NCERT Class 10 Political Science MCQs Chapter – 4 जाति, धर्म और लैंगिक मसले
1. प्राचीन समय में स्त्रियाँ ………….तक ही सीमित थी ।
( a ) घर की चारदीवारी
( b ) दफ्तर
( c ) खेत
( d ) कोई नहीं
Ans:-( a )
2. भारत में, राज्य का आधिकारिक धर्म है:
( a ) हिंदू धर्म
( b ) इस्लाम
( c ) ईसाई धर्म
( d ) कोई नहीं
Ans:-( d )
3. किस देश के सार्वजनिक जीवन में महिलाओं का प्रतिनिधित्व काफी कम है ?
( a ) भारत
( b ) स्वीडन
( c ) नार्वे
( d ) फिनलैड़
Ans:-( a )
4. भारत मे लिंग अनुपात 1000 मर्दों के पिछे ……….. स्त्रियों की है ।
( a ) 942
( b ) 940
( c ) 892
( d ) 882
Ans:-( b )
5. 1000 लड़को के पिछे लड़कियों की संख्या के अनुपात को क्या कहते हैं ?
( a ) लिंग अनुपात
( b ) लड़का -लड़की अनुपात
( c ) लैंगिक विभाजन
( d ) लैंगिक श्रम
Ans:-( a )
6. लोकसभा में महिलाओं का प्रतिनिधित्व कुल संख्या के ………. के ऊपर कभी नहीं हुआ है ।
( a ) 5%
( b ) 7%
( c ) 10%
( d ) 15%
Ans:-( c )
7. स्थानीय सरकारों में …………. स्थान स्त्रियों के लिए आरक्षित है ।
( a ) 1/3
( b ) 1/4
( c ) 1/10
( d ) 1/5
Ans:-( a )
8. इन देशों में से किसका आधिकारिक धर्म है?
( a ) श्रीलंका
( b ) पाकिस्तान
( c ) इंग्लैंड
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:-( d )
9. राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं के कम प्रतिनिधित्व की समस्या को कैसे हल किया जा सकता है ?
( a ) अपनी इच्छा से
( b ) कानूनी बंदिश से
( c ) प्रोत्साहन से
( d ) कोई नहीं
Ans:-( b )
10. एक ऐसी प्रणाली जो पुरुषों को अधिक महत्व देती है और उन्हें महिलाओं पर शक्ति प्रदान करती है?
( a ) नारीवादी
( b ) समाजवादी
( c ) पितृप्रधान
( d ) साम्यवाद
Ans:-( c )
11. भारत को धर्म -निरपेक्ष राज्य का दर्जा किसने दिया है ?
( a ) सरकार
( b ) प्रधानमंत्री
( c ) राष्ट्रपति
( d ) संविधान
Ans:-( b )
12. इनमें से कौन समाज सुधारक था ?
( a ) ज्योतिबा बाई फूले
( b ) अम्बेडकर
( c ) गाँधी जी
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:-( d )
13. नारीवादी वह पुरुष अथवा स्त्री जो ………… में विश्वास रखते हैं ।
( a ) पुरुष तथा स्त्री के अलग – अलग अधिकार
( b ) पुरुष तथा स्त्री के समान अधिकार
( c ) पुरुष तथा स्त्री के विभाजन
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:-( b )
14. औरतों के व्यक्तिगत एव पारिवारिक जीवन में पुरुषों के बराबरी की माँग उठाने वाले आंदोलनो को निम्न में से कौन-सा नाम दिया है ?
( a ) सामाजिक आंदोलन
( b ) नारीवाद आंदोलन
( c ) क्रांतिकारी आंदोलन
( d ) धार्मिक आंदोलन
Ans:-( c )
15. भारतीय समाज का स्वरुप कैसा है ?
( a ) मातृ प्रधान
( b ) पितृ प्रधान
( c ) मातृ – पितृ दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans:-( c )
16. भारत में महिलाओं की राजनीतिक प्रतिनिधित्व में निम्न स्थिति का कारण कौन-सा है ?
( a ) सार्वजानिक जीवन में महिलाओं की सक्रियता का अभाव
( b ) महिलओं में साक्षरता का निम्न अनुपात
( c ) महिलाओं की सुनिश्चित भागीदारी के प्रति राजनितिक दलों की उदासीनता
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:-( d )
17. 2001 में भारत में हिन्दुओं की आबादी कितने % थी ?
( a ) 80.5
( b ) 79.8
( c ) 68.8
( d ) 85.5
Ans:-( a )
18. 2001 में भारत में मुसलमानो की आबादी कितने % थी ?
( a ) 15.4
( b ) 13.4
( c ) 20
( d ) 12.8
Ans:-( b )
19. भारतीय समाज का स्वरुप कैसा है ?
( a ) पुरुष प्रधान
( b ) नारी प्रधान
( c ) पुरुष तथा स्त्री के
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:-( a )
20. भारत का राजधर्म कौन-सा है ?
( a ) हिन्दू
( b ) सिख
( c ) इसाई
( d ) कोई नहीं
Ans:-( d )
21. भारतीय समाज का स्वरुप निम्न में से कौन-सा है ?
( a ) मातृ प्रधान
( b ) पितृ प्रधान
( c ) मातृ – पितृ दोनों
( d ) कोई नहीं
Ans:-( c )
22. इनमें से किस देश में महिलाओं की भागीदारी बहुत ज़्यादा नहीं है?
( a ) स्वीडन
( b ) नॉर्वे
( c ) भारत
( d ) फिनलैंड
Ans:-( c )
23. राज्य विधानसभाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व निम्न से है:
( a ) 2%
( b ) 5%
( c ) 6%
( d ) 3%
Ans:-( c )
24. लैंगिक विभाजन किस पर आधारित है ?
( a ) जैविक
( b ) सामाजिक अपेक्षाओं
( c ) दोनों पर
( d ) कोई नहीं
Ans:-( b )
25. लिंग विभाजन की राजनीतिक अभिव्यक्ति का परिणाम क्या है?
( a ) A.इसने सार्वजनिक जीवन में महिलाओं की भूमिका को बेहतर बनाने में मदद की है✓
( b ) B.इसने महिलाओं को एक श्रेष्ठ दर्जा प्रदान किया है
( c ) C.स्थिति वैसी ही बनी हुई है, जैसी वह थी
( d ) D.उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:-( a )
26. ‘सांप्रदायिक राजनीति’ से क्या अभिप्राय है?
( a ) राजनीति में विभिन्न समुदायों की भागीदारी
( b ) जब राज्य शक्ति का उपयोग बाकी समूहों में एक धार्मिक समूह के वर्चस्व को स्थापित करने के लिए किया जाता है
( c ) साम्यवादी सरकार
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:-( b )
27.’नारीवादी’ शब्द का क्या अर्थ है?
( a ).महिलाओं के विशिष्ट माने जाने वाले गुण।
( b ) एक व्यक्ति जो महिलाओं और पुरुषों के लिए समान अधिकारों और अवसरों में विश्वास करता है।
( c ) यह मान्यता कि पुरुष और महिला समान हैं।
( d ) वे पुरुष जो महिलाओं की तरह दिखते है
Ans:-( b )
28. आंशिक रूप से सुधारकों के प्रयासों के कारण तथा आंशिक रूप से अन्य ____ परिवर्तनों के कारण, आधुनिक भारत में जाति व्यवस्था में काफी परिवर्तन हुए हैं।
( a ) मौलिक
( b ) सामाजिक-आर्थिक
( c ) सांस्कृतिक
( d ) पेशेवर
Ans:-( b )
29. धर्मनिरपेक्ष राज्य के रूप में भारत के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
( a ) किसी भी धर्म को मानने की स्वतंत्रता देता है
( b ) कोई आधिकारिक धर्म नहीं है
( c ) धार्मिक आधार पर भेदभाव का निषेध करता है
( d ) यह धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए सीटें आरक्षित करता है
Ans:-( d )
30. पंचायतों और नगर पालिकाओं में महिलाओं को प्रतिनिधित्व प्रदान करने के लिए, निम्नलिखित कदम उठाए गए हैं:
( a ) महिलाओं के लिए आधी सीटों पर चुनाव के लिए आरक्षण
( b ) 1/3 महिला सदस्यों की नियुक्ति
( c ) महिलाओं के लिए 1/3 सीटों पर चुनाव के लिए आरक्षण
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:-( a )
31. इनमें से कौन सा मामला ‘पारिवारिक कानून’ से संबंधित है?
( a ) विवाह और तलाक
( b ) दत्तक ग्रहण
( c ) वंशानुक्रम
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:-( d )
32. इनमें से कौन सा कथन नारीवादी आंदोलन का उल्लेख नहीं करता है?
( a ) महिलाओं के लिए शैक्षिक और कैरियर के अवसरों में सुधार
( b ) महिलाओं को मतदान का अधिकार देना
( c ) उन्हें घरेलू नौकरियों में प्रशिक्षित करना
( d ) उनकी राजनीतिक और कानूनी स्थिति में सुधार
Ans:-( c )
33. लैंगिक श्रम विभाजन के मर्द ………..कार्य करते हैं ।
( a ) घर के अंदर
( b ) घर के बाहरcorrect
( c ) दोनों पर
( d ) कोई नहीं
Ans:-( b )
34. जाति व्यवस्था के टूटने के लिए इनमें से कौन से कारण जिम्मेवार हैं?
( a ) बड़े पैमाने पर शहरीकरण
( b ) साक्षरता और शिक्षा का विकास
( c ) व्यावसायिक गतिशीलता
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:-( d )
35. इनमें से कौन सा अधिनियम पुरुषों और महिलाओं दोनों को समान काम के लिए समान वेतन का भुगतान करने की गारंटी प्रदान करता है?
( a ) समान मजदूरी से संबंधित अधिनियम
( b ) समान काम से संबंधित अधिनियम
( c ) समान लिंग से संबंधित अधिनियम
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:-( a )
36. ‘लैंगिक विभाजन’ से क्या अभिप्राय है?
( a ) अमीर और गरीब के बीच विभाजन
( b ) पुरुषों और महिलाओं के बीच विभाजन
( a ) शिक्षित और अशिक्षित के बीच विभाजन
( c ) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:-( b )
37. धर्म को राजनीतिक में प्रयोग करने को क्या कहते हैं ?
( a ) सांप्रदायिकता
( b ) सांप्रदायिकता राजनीति
( c ) सांप्रदायिकता हिंसा
( d ) राजनीति का सांप्रदायिकरण
Ans:-( b )
38. भारतीय समाज माना जाता है
( a ) एक मातृ प्रधान समाज
( b ) एक पितृ प्रधान समाज
( c ) एक भ्रातृ प्रधान समाज
( d ) इनमें से कोई नही
Ans:-( b )
39. इनमें से कौन सा सांप्रदायिकता के कुरूप रूप के बारे में सत्य है?
( a ) सांप्रदायिक हिंसा
( b ) दंगे
( c ) नरसंहार
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:-( d )
40. भारत एक ………….देश है ।
( a ) धर्म -निरपेक्ष
( b ) धार्मिक
( c ) अर्ध धर्म -निरपेक्ष
( d ) कोई नहीं
Ans:-( a )
41. भारत में कुछ स्थानों पर लिंगानुपात किस स्तर तक गिर गया है:
( a ) 927
( b ) 840
( c ) 820
( d ) 800
Ans:-( d )
42. भारत में स्त्रियों की साक्षरता दर कितने % है ?
( a ) 52
( b ) 42
( c ) 56
( d ) 65
Ans:-( d )