NCERT Class 10 Political Science MCQs Chapter – 5 जन-संघर्ष और आंदोलन
1. इनमें से कौन सा राजा 2001 के रहस्यमयी कत्ले आम में मारा गया था ?
( a ) राजबहादुर
( b ) ज्ञानेंद्र
( c ) विरेन्द्र
( d ) कोई नहीं
उत्तर-( c )
2. लोकतंत्र को किस प्रकार दोबारा बहाल किया जा सकता है ?
( a ) लोकप्रिय संघर्ष के साथ
( b ) जनता को जागरुक करके
( c ) राजनीतिक संघठनों के साथ
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
3. उन संग्रहों को क्या कहते हैं, जो सरकारी नितियों को प्रभावित करने का प्रयास करते हैं ?
( a ) आंदोलनकारी संग्रह
( b ) दबाव समूहcorrect
( c ) लोक कल्याण
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( b )
4. नेपाल में लोकतंत्र कब लागू हुआ ?
( a ) 1990
( b ) 1989
( c ) 1970
( d ) 1979
उत्तर-( a )
5. औपचारिक का क्या अर्थ है ?
( a ) दिखाऊ
( b ) नियमों के अनुसार
( c ) a और b
( d ) कोई नहीं
उत्तर-( c )
6. नेपाल में संवैधानिक राजतंत्र को किसने स्वीकार किया ?
( a ) राजा वीरेंद्र
( b ) नरेन्द्र
( c ) वीरेन्द्र
( d ) कोई नहीं
उत्तर-( a )
7. राजा ज्ञानेंद्र ने राजा बनने के बाद क्या किया ?
( a ) राजा ज्ञानेंद्र लोकतांत्रिक शासन को स्वीकार करने को तैयार नहीं था
( b ) 2005 को फरवरी में राजा ज्ञानेंद्र ने प्रधानमंत्री को अपदस्त करके सरकार को भंग कर दिया
( c ) a और b
( d ) कोई नहीं
उत्तर-( c )
8. नेपाल की संसद ने कौन – सी बड़ी पार्टी बनाई ?
( a ) सेवेन पार्टी अलांयस
( b ) सप्तदलीय गंठबधन
( c ) एस. पी. ए.
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
9. नेपाल की राजधानी कौन – सी है ?
( a ) काठमांडू
( b ) ललितपुर
( c ) पशुपति
( d ) कोई नहीं
उत्तर-( a )
10. लोगों ने कर्फ्यू ( बंद ) के दौरान क्या किया ?
( a ) लोगों ने कर्फ्यू ( बंद ) तोड़ दिया
( b ) सड़को पर उतर आए
( c ) a और b
( d ) कोई नहीं
उत्तर-( c )
11. लोग आंदोलन क्यों कर रहे थे ?
( a ) लोकतंत्र की बहाली के लिए
( b ) लोकतंत्र की बंदिश के लिए
( c ) राजतंत्र के लिए
( d ) तानाशाह के लिए
उत्तर-( a )
12. आंदोलन की रूप रेखा कैसी थी ?
( a ) लोग एकता से आगे बढ़े
( b ) लोगों की एकता के आगे सुरक्षा बलों की एक न चली
( c ) 13 अप्रैल को आंदोलनकारियों की संख्या 3-5 लाख हो गई
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
13. आंदोलनकारियों ने राजा को क्या दिया ?
( a ) माँग पत्र
( b ) अल्टीमेटम
( c ) a और b
( d ) कोई नहीं
उत्तर-( c )
14. अल्टीमेटम में क्या लिखा था ?
( a ) संसद को बहाल किया जाए
( b ) सर्वदलीय सरकार बने
( c ) नयी संविधान सभा का गठन हो
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
15. अल्टीमेटम का आखरी दिन क्या था ?
( a ) 24 अप्रैल 2006
( b ) 23 अप्रैल 2005
( c ) 21 अप्रैल 2006
( d ) 20 अप्रैल 2003
उत्तर-( a )
16. इस दिन सरकार ने कितनी माँगे मानी ?
( a ) एक
( b ) दो
( c ) तीन
( d ) चार
उत्तर-( c )
17. नेपाल के लोगों का संघर्ष किसके लिए प्ररेणा का स्त्रोत है ?
( a ) पूरे विश्व के लिए
( b ) लोकतंत्र प्रेमियों के लिए
( c ) a और b
( d ) कोई नहीं
उत्तर-( c )
18. माओ की विचारधारा को मानने वाले को क्या कहते हैं ?
( a ) साम्यवादी
( b ) माओवादी
( c ) मजदूर
( d ) किसान
उत्तर-( a )
19. लोकतंत्र की कथाएँ कौन बताता हैं ?
( a ) नेपाल
( b ) पोलैंड
( c ) नेपाल + पोलैंड की कथाएँ
( d ) कोई नही
उत्तर-( c )
20. विश्व बैंक ने सरकार पर दबाव क्यों डाला ?
( a ) नगरपालिका के लिए
( b ) जलपूर्ति से अपना नियंत्रण हटाने के लिए
( c ) A और b
( d ) कोई नहीं
उत्तर-( c )
21. सरकार ने पानी के लिए क्या कदम उठाये ?
( a ) जलपूर्ति के अधिकार बेच दिये
( b ) कीमत चार गुणा हो गई
( c ) a और b
( d ) कोई नहीं
उत्तर-( c )
22. लोगों का मासिक बिल कितना आता था ?
( a ) 1000
( b ) 900
( c ) 950
( d ) 850
उत्तर-( c )
23. नेपाल ने कब नए संविधान को अपनाया ?
( a ) 2015
( b ) 2014
( c ) 2013
( d ) 2012
उत्तर-( a )
24. सन् 2000 के गठबंधन में कौन – कौन शामिल था ?
( a ) श्रमिक
( b ) मानवाधिकार कार्यकर्ता
( c ) सामुदायिक नेता
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
25. फरवरी आंदोलन में सरकार ने क्या कदम उठाए ?
( a ) जनता का साथ दिया
( b ) दमन किया
( c ) साथ नहीं दिया
( d ) कोई नहीं
उत्तर-( b )
26. माओवादी की विचारधारा क्या थी ?
( a ) मजदूरों + किसानो का शासन स्थापित करना
( b ) सरकार को उखाड़ फेंकना
( c ) a और b
( d ) कोई नहीं
उत्तर-( c )
27. राजा वीरेन्द्र की हत्या कैसे हुई ?
( a ) दुर्घटना में
( b ) कत्लेआम
( c ) मार पिटाई
( d ) कोई नहीं
उत्तर-( b )
28. दमन का क्या अर्थ है ?
( a ) विरोध करना
( b ) दबाव डालना
( c ) शमन
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( b )
29. अप्रैल में हुई हड़ताल में सरकार ने क्या किया ?
( a ) जनता का साथ दिया
( b ) विरोध किया
( c ) न साथ न विरोध
( d ) मार्शल ला लागू
उत्तर-( d )
30. माओवादी कौन थे ?
( a ) चीनी क्रान्ति के नेता
( b ) मजदूर
( c ) किसान
( d ) कोई नहीं
उत्तर-( a )
31. लोकतंत्र की जड़े मजबूत होने की क्या निशानी हैं ?
( a ) लोकतंत्र का जन संघर्ष के जरिए विकास होता है
( b ) सत्ताधारयों और सत्ता में हिस्सेदारी चाहने वालों में संघर्ष
( c ) कुछ फैसले आम सहमति में हो जाएँ
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
32. अल्टीमेटम की तीन माँग क्या थी ?
( a ) S.P.A. अंतरिम सरकार का प्रधानमंत्री बना
( b ) राजा की शक्तियाँ वापस ले ली गई
( c ) S.P.A. और माओवादियों के बीच सहमति बनी
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
33. जल युद्ध किसे कहते है ?
( a ) पानी के निजीकरण के खिलाफ संघर्ष
( b ) पानी के लिए युद्ध
( c ) रोटी – पानी के लिए युद्ध
( d ) कोई नहीं
उत्तर-( a )
34. नेपाल में राजतंत्र को कब खत्म किया गया ?
( a ) 2007
( b ) 2008
( c ) 2009
( d ) 2010
उत्तर-( b )
35. लोकतांत्रिक संघर्ष का समाधान कौन करता है ?
( a ) जनता
( b ) संसद
( c ) न्यायपालिका
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
36. बोलिविया कहाँ पर है ?
( a ) अमेरिका
( b ) इंग्लैंड
( c ) नेपाल
( d ) चीन
उत्तर-( a )
37. राजनीतिक के माध्यम में कौन – कौन शामिल है ?
( a ) राजनीतिक दल
( b ) दबाव समूह
( c ) आंदोलनकारी समूह
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
38. कर्नाटक पल्पवुड लिमिटेड कंपनी कब बनाई गई ?
( a ) 1984
( b ) 1983
( c ) 1982
( d ) 1980
उत्तर-( a )
39. इस कंपनी के लिए कितनी जमीन दी गई ?
( a ) 30,000 हेक्टेयर जमीन
( b ) 20,000 हेक्टेयर जमीन
( c ) 25,000 हेक्टेयर जमीन
( d ) 10,000 हेक्टेयर जमीन
उत्तर-( a )
40. इस जमीन पर कौन-से पेड़ लगाए गए ?
( a ) यूक्लिप्टस
( b ) चीड़
( c ) देवदार
( d ) सभी
उत्तर-( a )
41. जलयुद्ध कहाँ पर हुआ ?
( a ) बोलिविया
( b ) काठमांडू
( c ) असम
( d ) बिहार
उत्तर-( a )
42. किस वित्तीय एजेंसी / संगठन ने बोलीविया सरकार पर नगरपालिका जल आपूर्ति के नियंत्रण को छोड़ने के लिए दबाव डाला?
( a ) A.अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
( b ) B.विश्व बैंक
( c ) C.सेंट्रल बैंक ऑफ बोलीविया
( d ) D.इनमें से कोई नहीं
उत्तर-( b )
43. आमतौर पर लोकतांत्रिक संघर्षों को हल किया जाता है
( a ) जनता का लामबंद होना
( b ) संसद या न्यायपालिका जैसी संस्थाएँ
( c ) उपरोक्त दोनों
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-( a )
44. यूक्लिप्टस पेड़ का इस्तेमाल किस चीज के लिए किया जाना था ?
( a ) कागज की लुगदी तैयार करने के लिए
( b ) पेपर बनाने के लिए
( c ) जिलत्त के लिए
( d ) सभी
उत्तर-( a )
45. कर्नाटक सरकार ने कौन – सी कंपनी बनाई ?
( a ) कर्नाटक पल्पवुड लिमिटेड
( b ) पल्लवुड
( c ) कित्तको
( d ) हक्चिको
उत्तर-( a )
46. नेपाल में राजनीतिक सत्ता कैसे काम करती है ?
( a ) राजा औपचारिक रूप से राज्य का प्रधान बनता है
( b ) वास्तविक सत्ता का प्रयोग जनता के द्वारा चुने प्रतिनिधि के हाथों में था
( c ) a और b
( d ) कोई नहीं
उत्तर-( c )
47. राजा ज्ञानेंद्र ने तत्कालीन प्रधानमंत्री को कब बर्खास्त किया और संसद को भंग कर दिया?
( a ) फरवरी 2005 में
( b ) फरवरी 2006 में
( c ) मार्च 2006 में
( d ) अप्रैल 2006 में
उत्तर-( a )
48. जमीन का इस्तेमाल कैसे किया गया ?
( a ) किसान
( b ) पशुओ के लिए चरागाह
( c ) a और b
( d ) कोई नहीं
उत्तर-( c )
49.15. 1987 में कौन – सा आंदोलन शुरू हुआ ?
( a ) कित्तिको – हक्चिको
( b ) पेड़ काटो
( c ) पेड़ लगाओ
( d ) कोई नहीं
उत्तर-( a )
50. राजा बीरेंद्र शाही परिवार के एक रहस्यमय नरसंहार में कब मारे गए थे?
( a ) 2000
( b ) 2001
( c ) 2002
( d ) 2003
उत्तर-( b )
51. इनमें से कौन संगठित राजनीति की एजेंसियों में से एक नहीं है?
( a ) राजनीतिक दलों
( b ) दबाव समूह
( c ) आंदोलन समूह
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-( d )
52. 1987 में कर्नाटक में शुरू हुआ आंदोलन कित्तिको-हक्चिको ( अर्थात् तोड़ो और रोपो ) पर आधारित था
( a ) किसानों द्वारा अहिंसक विरोध
( b ) किसानों द्वारा हिंसक विरोध
( c ) कर्नाटक पल्पवुड लिमिटेड के श्रमिकों द्वारा हिंसक विरोध
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-( a )
53. 1987 में कर्नाटक में शुरू हुआ आंदोलन कित्तिको-हक्चिको ( अर्थात् तोड़ो और रोपो ) पर आधारित था
( a ) किसानों द्वारा अहिंसक विरोध
( b ) किसानों द्वारा हिंसक विरोध
( c ) कर्नाटक पल्पवुड लिमिटेड के श्रमिकों द्वारा हिंसक विरोध
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-( a )
54.अधिकांश समय लोकतंत्र किस माध्यम से विकसित होता है:
( a ) सर्वसम्मति
( b ) लोकप्रिय संघर्ष
( c ) उपरोक्त दोनों
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-( b )
55. बोलीविया का जल युद्ध किसने जीता था?
( a ) लोग
( b ) सरकार
( c ) एम.एन.सी.
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-( a )
56. नेपाल में कब जन आंदोलन खड़ा हुआ ?
( a ) अप्रैल 2006
( b ) मई 2006
( c ) मार्च 2007
( d ) जुलाई 2004
उत्तर-( a )
57. 2006 में बोलीविया में किस राजनीतिक दल ने विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया?
( a ) सोशलिस्ट पार्टी
( b ) कम्युनिस्ट पार्टी
( c ) बोलीविया की कांग्रेस पार्टी
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-( a )
58. गलत कथन चुनें।
( a ) एक हित समूह की तरह, एक आंदोलन चुनावी प्रतिस्पर्धा में भाग नहीं लेता है
( b ) एक हित समूह की तरह, एक आंदोलन राजनीति को प्रभावित करने का प्रयास करता है
( c ) हित समूह के विपरीत, आंदोलनों में एक ढीला संगठन होता है
( d ) हित समूहों की तरह, आंदोलनों में एक ढीला संगठन होता है
उत्तर-( d )
59.निम्नलिखित में से कौन सा वर्ग विशेष हित समूह नहीं है?
( a ) ट्रेड यूनियन
( b ) व्यापारिक संगठन
( c ) पेशेवर समूह
( d ) बोलिवियन संगठन, FEDECOR
उत्तर-( d )
60.आमतौर पर वर्ग विशेष हित समूह बढ़ावा देना चाहते हैं:
( a ) समाज के समूह के एक विशेष वर्ग के हित
( b ) सामान्य रूप से समाज के हित
( c ) उनके सदस्यों की भलाई और बेहतरी
( d ) ( a ) और ( c ) दोनों
उत्तर-( d )
61. जन सामान्य हित समूहों के बारे में इनमें से क्या सत्य नहीं है?
( a ) वे कुछ जन सामान्य हितों का प्रतिनिधित्व करते हैं
( b ) संगठन के सदस्य उसलसखी से लाभ नहीं उठा सकते हैं जिसे संगठन पाना चाहता है
( c ) वे वर्ग विशेष के हितों के बजाय सामूहिक हितों को बढ़ावा देते हैं
( d ) उनका लक्ष्य अपने ही सदस्यों की मदद करना है
उत्तर-( d )
62.निम्नलिखित में से कौन एक आंदोलन नहीं है?
( a ) नर्मदा बचाओ आंदोलन
( b ) लोकतंत्र के लिए नेपाल में संघर्ष
( c ) महिला आंदोलन
( d ) अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस
उत्तर-( d )
63. निम्नलिखित में से कौन एक सार्वभौम प्रकृति का आंदोलन नहीं है?
( a ) पर्यावरण आंदोलन
( b ) महिला आंदोलन
( c ) नर्मदा बचाओ आंदोलन
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-( c )
64. निम्नलिखित में से कौन एक सार्वभौम प्रकृति का आंदोलन नहीं है?
( a ) पर्यावरण आंदोलन
( b ) महिला आंदोलन
( c ) नर्मदा बचाओ आंदोलन
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-( c )
65. निम्नलिखित में से कौन एक दबाव समूह है?
( a ) नर्मदा बचाओ आंदोलन
( b ) शराब विरोधी आंदोलन
( c ) महिला आंदोलन
( d ) वर्कर्स ट्रेड यूनियन
उत्तर-( d )
66. नेपाल में अप्रैल 2006 के आंदोलन के परिणाम के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
( a ) गिरिजा प्रसाद कोईराला नए प्रधानमंत्री बने।
( b ) माओवादी स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आए।
( c ) संसद को बहाल किया गया।
( d ) नए कानूनों से राजा की शक्ति कम हो गई।
उत्तर-( b )
67. नेपाल में किस प्रकार की सरकार को वर्ष 1990 में अपनाया गया था?
( a ) राजतंत्र
( b ) तानाशाही
( c ) औपनिवेशिक
( d ) लोकतांत्रिक
उत्तर-( d )
68. उन संघगठनों को क्या कहते है, जो अपने हितों को बढ़ावा देने के लिए बने है ?
( a ) लोक कल्याण
( b ) आंदोलन कारी समूह
( c ) हित समूह
( d ) आंदोलन
उत्तर-( c )
69. बोलिविया कहाँ पर स्थित है ?
( a ) लातिन अमेरिका
( b ) उत्तरी अमेरिका
( c ) यूरोप
( d ) अफ्रीका
उत्तर-( a )
70.निम्नलिखित में से कौन सा दबाव समूहों के बारे में सत्य नहीं है?
( a ) वे सीधे पार्टी की राजनीति में लगे हुए हैं
( b ) वे राजनीतिक रुख अपनाते हैं
( c ) वे विरोध प्रदर्शन आयोजित करते हैं
( d ) वे जनता का समर्थन हासिल करने की कोशिश करते हैं
उत्तर-( a )
71. नेपाल का अंतिम राजा कौन था ?
( a ) विरेन्द्र
( b ) ज्ञानेंद्र
( c ) राजबहादुर
( d ) वीरप्रताप
उत्तर-( b )
72. नेपाल ने पहली बार लोकतंत्र कब आया?
( a ) 1985
( b ) 1995
( c ) 1990
( d ) 1965
उत्तर-( c )