NCERT Class 10 Political Science MCQs Chapter – 6 राजनीतिक दल
1. एक दल को छोड़ कर दुसरे दल में चले जाने को क्या कहते हैं ?
( a ) दल बदलना
( b ) दल बदल
( c ) स्थानापन्न
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( b )
2. राजनीतिक दलों की सता और लोकतांत्रिक राजनीति में किस की तरफ से मोल-तोल करने वाले माध्यम की चर्चा की ?
( a ) नागरिक समूहों
( b ) सामाजिक समूहों
( c ) राजनीतिक समूहो
( d ) चुनावी राजनीति
उत्तर-( b )
3. ग्रामीण और कम पढ़े-लिखे लोगों को किस बात का ज्ञान नहीं होता ?
( a ) संविधान के स्वरूप का
( b ) सरकार के स्वरूप का
( c ) राजनीति के स्वरूप का
( d ) लोकतन्त्र के स्वरूप का
उत्तर-( a )
4. कितने साल पहले दुनिया के कुछ देशों या गिनती के राजनीतिक दल थे ?
( a ) करीब 90 साल
( b ) करीब 200 साल
( c ) करीब 100 साल
( d ) करीब 80 साल
उत्तर-( c )
5. जो चुनाव लड़ने और सरकार में राजनीतिक सता हासिल करने के उद्देश्य से काम करता है, उसे क्या कहते हैं ?
( a ) संगठन
( b ) राजनीतिक दल
( c ) लोकतांत्रिक दल
( d ) सरकार
उत्तर-( b )
6. पार्टियाँ अपने __ और __ को आगे रखते हैं और मतदाताओं उनका चुनाव करते हैं।
( a ) नीतियों, कार्यक्रमों
( b ) नियम, विनियम
( c ) विचार, राय
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( a )
7. राजनीतिक दलों का उत्थान किससे संबंधित है ?
( a ) प्रतिनिधित्व लोकतंत्रों के उत्थान से
( b ) बड़े होते समाजों से
( c ) सरकार समर्थन से तथा रोकने की मशीनरी से
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
8. लोकतांत्रिक देशो में राजनीतिक दल क्या हो गए है ?
( a ) लोकप्रिय
( b ) व्यापक
( c ) व्यस्थित
( d ) सर्वव्यापी
उत्तर-( d )
9. पार्टियाँ देश के किस निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाती है ?
( a ) शासन
( b ) दल
( c ) कानून
( d ) नीति
उत्तर-( c )
10. भारत में चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों का चयन कौन करता है?
( a ) राजनीतिक दल के सदस्य और समर्थक
( b ) शीर्ष पार्टी नेतृत्व
( c ) मौजूदा सरकार
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-( b )
11. सरकार किसकी राय के अनुरूप अपनी नीतियाँ तय करती है ?
( a ) शासन दल
( b ) शासक दल
( c ) नेताओं
( d ) जनता
उत्तर-( c )
12. कानूनों पर कैसी बहस होती है ?
( a ) औपचारिक
( b ) अनौपचारिक
( c ) उचित
( d ) अनुचित
उत्तर-( a )
13. दलों के क्या काम है ?
( a ) भेदभाव तथा फूट डालते हैं
( b ) लोगों को बाँटने का काम करते हैं
( c ) पक्षपाती होते हैं
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
14. इनमें से किस देश में एक दलीय व्यवस्था है ?
( a ) चीन
( b ) उत्तर कोरिया
( c ) क्यूबा
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
15. जिन पार्टियों को ’चुनाव चिन्ह’ और अन्य सुविधाओं का विशेष अधिकार दिया जाता है, उन्हें कहा जाता है:
( a ) चुनाव आयोग द्वारा ‘पहचान प्राप्त’
( b ) चुनाव आयोग द्वारा ‘मान्यता प्राप्त’
( c ) चुनाव आयोग द्वारा ‘संरक्षण’
( d ) चुनाव आयोग द्वारा ‘संलग्न’
उत्तर-( b )
16. कई दलो वाले देश की व्यवस्था को क्या कहते है ?
( a ) दो दलीय व्यवस्था
( b ) बहु दलीय व्यवस्था
( c ) एक दलीय व्यवस्था
( d ) कोई नहीं
उत्तर-( b )
17. कानूनों को कौन पास करवाता है ?
( a ) विधानपालिका
( b ) विधायिका
( c ) न्यायपालिका
( d ) विधानसभा
उत्तर-( b )
18. CPI ( M ) के बारे में इनमें से कौन सा कथन गलत है?
( a ) समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र का समर्थन करता है
( b ) साम्राज्यवाद और सांप्रदायिकता का विरोध करता है
( c ) भारत में सामाजिक-आर्थिक न्याय सुरक्षित करना चाहता है
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-( d )
19. अमेरिका जैसे कुछ देशों में उम्मीदवार का चुनाव कौन करता है ?
( a ) दल के सदस्य और समर्थक
( b ) जनता के समूह
( c ) नेताओं का समूह
( d ) दलों का समूह
उत्तर-( a )
20. नीतियों और बड़े फैसलों के मामले में निर्णय कौन लेता है ?
( a ) राजनेता
( b ) राजनीतिक दल
( c ) पार्टी
( d ) शासक दल
उत्तर-( a )
21. इनमें से किस देश में एकदलीय शासन व्यवस्था है?
( a ) भारत
( b ) चीन
( c ) अमेरिका
( d ) ब्रिटेन
उत्तर-( b )
22. पार्टियाँ क्या चुनती है ?
( a ) लोगों को
( b ) नेता को
( c ) राजनेता को
( d ) सदस्यों को
उत्तर-( b )
23. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को किस श्रेणी में रखा जा सकता है?
( a ) मध्यमार्गी पार्टी
( b ) दक्षिणपंथी पार्टी
( c ) वामपंथी दल
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-( a )
24. सामाजिक और राजनीतिक विभाजनों के लिए कौन दोषी माने गए है ?
( a ) जीवन
( b ) दलों
( c ) सरकार
( d ) व्यवस्था
उत्तर-( b )
25. मंत्री क्या करते हैं ?
( a ) पार्टी के सिद्धान्तों और कार्यक्रम के अनुसार फैसले करते हैं।
( b ) नेताओं को प्रशिक्षित करते हैं।
( c ) सिद्धान्तों को लागू करते हैं।
( d ) भाषण देते हैं।
उत्तर-( a )
26. 2006 में कितने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल थे?
( a ) 5
( b ) 6
( c ) 7
( d ) 8
उत्तर-( b )
27. दल अलग-अलग नीतियों और कार्यक्रमों को किसके सामने रखते हैं ?
( a ) नेताओं के
( b ) जनता के
( c ) नागरिकों के
( d ) मतदाताओं के
उत्तर-( d )
28. मंत्री सरकार को किस की इच्छा से चलाते हैं ?
( a ) पार्टी
( b ) लोगों
( c ) जनता
( d ) नागरिकों
उत्तर-( a )
29. इनमें से कौन सा विकल्प लोकतांत्रिक राज्य के लिए अच्छा नहीं है?
( a ) एकदलीय शासन व्यवस्था
( b ) दो दलीय शासन व्यवस्था
( c ) बहुदलीय शासन व्यवस्था
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-( a )
30. विरोधी पक्ष क्या करता है ?
( a ) सरकार की गलत नीतियों और असफलताओं की आलोचना।
( b ) अपनी अलग राय बनाना।
( c ) A और B दोनों
( d ) पार्टी बनाना
उत्तर-( c )
31. भाजपा की स्थापना कब हुई?
( a ) 1960
( b ) 1970
( c ) 1980
( d ) 1990
उत्तर-( c )
32. इनमें से कौन सी चुनौती राजनीतिक दल झेल रहा हैं ?
( a ) आंतरिक लोकतंत्र की कमी
( b ) वंशवाद का बढाना
( c ) धन तथा अपराध का बढ़ता महत्व
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
33. राजनीतिक दल का प्रमुख हिस्सा क्या है ?
( a ) नेता
( b ) सक्रिय सदस्य
( c ) अनुयायी
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
34. विपक्षी दल किसके खिलाफ जनता को गोलबंद करते हैं ?
( a ) सरकार
( b ) नेता
( c ) राजनेता
( d ) मंत्री
उत्तर-( a )
35. इनमें से कौन सा किसी भी देश की दलीय व्यवस्था के बारे में सही है?
( a ) दलीय व्यवस्था संविधान द्वारा तय किया जाता है
( b ) कोई भी देश अपनी दलीय व्यवस्था नहीं चुन सकता है
( c ) लोग अपनी दलीय व्यवस्था चुनते हैं
( d ) महत्वपूर्ण नेता अपनी दलीय व्यवस्था चुनते हैं
उत्तर-( b )
36. समाज के सामूहिक हित को ध्यान में रखकर राजनीतिक समूह क्या तैयार करते हैं ?
( a ) दल
( b ) नीतियाँ
( c ) कार्यक्रम
( d ) B और C दोनों
उत्तर-( d )
37. दल कहाँ पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ?
( a ) चुनाव में
( b ) लोक-कल्याण
( c ) जनमत-निर्माण
( d ) राजनीतिक दल
उत्तर-( c )
38. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को किस राज्य में बड़ा समर्थन प्राप्त है?
( a ) महाराष्ट्र
( b ) मेघालय
( c ) मणिपुर
( d ) असम
उत्तर-( a )
39. दल लोगों तक क्या पहुँचाते हैं ?
( a ) सरकारी मशीनरी
( b ) सरकार द्वारा चलाए जाने वाले कल्याण कार्यक्रम
( c ) लोगों की समस्याओं का समाधान
( d ) B और C दोनों
उत्तर-( b )
40. भाजपा ने 1998 में एक गठबंधन के नेता के रूप में सरकार बनाई। गठबंधन का नाम बताइए।
( a ) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन
( b ) संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन
( c ) राष्ट्रीय प्रगतिशील गठबंधन
( d ) यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस
उत्तर-( a )
41. एक साधारण नागरिक के लिए किसी सरकारी अधिकारी की तुलना में क्या करना आसान होता है ?
( a ) किसी राजनीतिक कार्यकर्ता से जान-पहचान बनाना
( b ) उनसे सम्पर्क साधना
( c ) उनसे बात करना
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( a )
42. बहुजन समाज पार्टी की स्थापना कब और किसने किया?
( a ) 1982, मायावती
( b ) 1984, कांशी राम
( c ) 1985, मुलायम सिंह यादव
( d ) 1986, भजनलाल
उत्तर-( b )
43. यदि कोई दल लोगों की माँगों और जरूरतों पर ध्यान नहीं देता तो क्या होगा ?
( a ) अगले चुनाव में लोग उन्हें धूल चटा सकते हैं।
( b ) लोग उनका बहिष्कार करेंगे।
( c ) लोग उन्हें वोट नहीं देंगे।
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
44. इन नेताओं में से किसके विचारों और शिक्षण से बसपा प्रेरणा लेती है?
( a ) साहू महाराज
( b ) महात्मा फुले और पेरियार रामास्वामी
( c ) बाबासाहेब अम्बेडकर
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
45. अगर दल न हो तो उम्मीदवार कैसे होंगे ?
( a ) स्वतंत्र या निर्दलीय
( b ) अपने कामों में लीन होगें
( c ) जनता का शोषण करेंगे
( d ) भलाई के कार्य करेंगे
उत्तर-( a )
46. सामूहिक हित कैसा विचार है ?
( a ) विवादास्पद
( b ) उचित
( c ) अनुचित
( d ) उपयोगी
उत्तर-( a )
47. निम्नलिखित में से कौन एक राजनीतिक पार्टी का घटक नहीं है?
( a ) नेताओं
( b ) अनुयायी
( c ) सक्रिय सदस्य
( d ) महिलाएँ
उत्तर-( d )
48. राजनीतिक दलों की क्या भूमिका होती है ?
( a ) लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था को बनाना
( b ) संविधान रचना
( c ) सरकार का गठन तथा संचालन करना
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
49. पंचायती चुनाव के अवसर पर पूरा गाँव किस में बँट जाता है ?
( a ) भागों
( b ) दलों
( c ) खेमों
( d ) पार्टी
उत्तर-( c )
50. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय राजनीतिक दल नहीं है?
( a ) भारतीय जनता पार्टी
( b ) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
( c ) बहुजन समाज पार्टी
( d ) समाजवादी पार्टी
उत्तर-( d )
51. हर खेमा सभी पदों के लिए अपने उम्मीदवारों का क्या उतारता है ?
( a ) पैनल
( b ) उम्मीद
( c ) रूप-रेखा
( d ) ठीक-ठाक
उत्तर-( a )
52. इनमें से किस देश में दो दलीय व्यवस्था है
( a ) भारत
( b ) ब्रिटेन
( c ) फ्रांस
( d ) पाकिस्तान
उत्तर-( b )
53. निम्नलिखित में से किस राजनीतिक दल ने धर्मनिरपेक्षता और कमजोर वर्गों और अल्पसंख्यकों के कल्याण को बढ़ावा दिया है?
( a ) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी )
( b ) बहुजन समाज पार्टी
( c ) भारतीय जनता पार्टी
( d ) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
उत्तर-( b )
54. भारत में चुनाव आयोग में नाम पंजीकृत कराने वाले दलों की संख्या कितनी है ?
( a ) 750 से ज्यादा
( b ) 750 से कम
( c ) 800 से ज्यादा
( d ) 800 से कम
उत्तर-( a )
55. बहुजन समाज पार्टी का मकसद है:
( a ) उत्पीड़ित लोगों के हित को सुरक्षित करना।
( b ) अभिजात्य वर्ग के हित को सुरक्षित करना।
( c ) पूंजीपति वर्ग के हित को सुरक्षित करना
( d ) शिक्षित वर्गों के हित को सुरक्षित करना।
उत्तर-( a )
56. ओड़िशा के संबलपुर से सांसद के लिए किशन जी को किस वर्ष चुना गया ?
( a ) 1962
( b ) 1963
( c ) 1964
( d ) 1965
उत्तर-( a )
57. इनमें से कौन बहुजन समाज पार्टी का संस्थापक है?
( a ) काशीराम
( b ) साहू महाराज
( c ) बी०आर० अंबेडकर
( d ) ज्योतिबा फुले
उत्तर-( a )
58. ओड़िशा में जन आंदोलन करने वाली महिलाओं के क्या नाम थे ?
( a ) सुधा
( b ) करूणा
( c ) शाहीन और ग्रेसी
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( a )
59. भारतीय जनता पार्टी का मुख्य प्रेरक सिद्धांत क्या है?
( a ) बहुजन समाज
( b ) क्रांतिकारी लोकतंत्र
( c ) सांस्कृतिक राष्ट्रवाद
( d ) आधुनिकता
उत्तर-( a )
60. किशनजी को देश भर की आंदोलनकारी जमाते क्या मानती थी ?
( a ) अपना मित्र
( b ) राजनीतिक दार्शनिक
( c ) नैतिक मार्गदर्शक
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( c )