NCERT Class 10 Political Science MCQs Chapter – 7 लोकतंत्र के परिणाम
1. संसार में किस प्रकार की सरकार मौजूद है ?
( a ) राजतंत्र
( b ) लोकतंत्र
( c ) तानाशाही
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
2. लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के संदर्भ में इनमें से कौन-सा विचार सही है-लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं ने सफलतापूर्वक
( a ) लोगों के बीच टकराव को समाप्त कर दिया है।
( b ) लोगों के बीच की आर्थिक असमानताएँ समाप्त कर दी हैं।
( c ) हाशिए के समूहों में कैसा व्यवहार हो, इस बारे में सारे मतभेद मिटा दिए गए हैं।
( d ) राजनीतिक गैर बराबरी के विचार को समाप्त कर दिया है।
उत्तर-( a )
3. जनता के शासन को क्या कहते हैं ?
( a ) लोकतंत्र
( b ) तानाशाही
( c ) राजतंत्र
( d ) कोई नहीं
उत्तर-( a )
4. लोकतंत्र के मूल्यांकन के लिहाज से इनमें कोई एक चीज लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनुरूप नहीं है। उसे चुनें
( a ) स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव
( b ) व्यक्ति की गरिमा
( c ) बहुसंख्यकों का शासन
( d ) कानून से समक्ष समानता
उत्तर-( a )
5. उस प्रक्रिया को क्या कहते है, जिसमें लोकतंत्र के निर्णय एक सही प्रक्रिया के अनुसार लिए जाते हैं ?
( a ) लोकतंत्र
( b ) तानाशाही
( c ) पारदर्शिता
( d ) सही प्रक्रिया
उत्तर-( c )
6. लोकतांत्रिक व्यवस्था के राजनीतिक और सामाजिक असमानताओं के बारे में किए गए अध्ययन बताते हैं कि
( a ) लोकतंत्र और विकास साथ ही लगते हैं।
( b ) लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में असमानताएँ बनी रहती हैं।
( c ) तानाशाही में असमानताएँ नहीं होती।
( d ) तानाशाही लोकतंत्र से बेहतर साबित हुई हैं।
उत्तर-( b )
7. लोकतंत्र में किस प्रकार का चुनाव होना चाहिए ?
( a ) साफ
( b ) निष्पक्ष
( c ) लगातार
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
8. इनमें से कौन-सा संसार के लिए ठीक है ?
( a ) लोकतंत्र
( b ) तानाशाही
( c ) दोनों
( d ) कोई नहीं
उत्तर-( a )
9. लोकतंत्र में किस परिणाम की आशा की जाती है ?
( a ) गुणवत्ता भरपूर सरकार
( b ) आर्थिक विकास
( c ) स्वतंत्रता तथा गौरव
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
10. लोकतंत्र अच्छा है, क्योंकि………….. |
( a ) यह नागरिको को समानता देता है
( b ) व्यक्ति का गौरव बढाता है
( c ) निर्णय लेने की गुणवत्ता
( d ) उपरोक्त सभ
उत्तर-( d )
11. लोकतंत्र में निर्णय लेने और क्रियान्वयन में देरी क्यों होती है?
( a ) सरकार फैसले लेने से डरती है
( b ) सरकार निर्णय लेने में हिचकिचाती है
( c ) लोकतंत्र विचार-विमर्श और बातचीत के विचार पर आधारित है
( d ) एक लोकतांत्रिक सरकार त्वरित निर्णय लेने में रूचि नहीं रखती है
उत्तर-( c )
12. निम्नलिखित में से किसकी आर्थिक वृद्धि और विकास की दर अधिक है?
( a ) लोकतंत्र
( b ) तानाशाही
( c ) सभी गैर-लोकतांत्रिक शासन
( d ) राजशाही
उत्तर-( c )
13.लोकतंत्र में राजनीतिक और सामाजिक असमानताओं पर अध्ययन से पता चलता है कि:
( a ) लोकतंत्र और विकास साथ-साथ चलते हैं
( b ) लोकतंत्रों में असमानताएँ मौजूद हैं
( c ) तानाशाही में असमानताएं मौजूद नहीं हैं
( d ) तानाशाही लोकतंत्र से बेहतर है
उत्तर-( B )
14. निम्नलिखित में से कौन सा कथन लोकतंत्र में आर्थिक लाभ के वितरण के संबंध में सत्य है?
( a ) अमीर और गरीब दोनों की आय बढ़ रही है
( b ) अमीर और गरीब दोनों की आय घट रही है
( c ) अमीरों की संपत्ति लगातार बढ़ रही है और गरीबों की आय घट रही है
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-( c )
15.इनमें से किस देश में आधी आबादी गरीबी में रहती है?
( a ) .भारत
( b ) श्रीलंका
( c ) बांग्लादेश
( d ) पाकिस्तान
उत्तर-( c )
16. इन मूल्यों में से किसका लोकतंत्र में नैतिक और कानूनी प्रतिबंध है?
( a ) लिंग समानता
( b ) जाति-आधारित समानता
( c ) आर्थिक समानता
( d ) ( a ) और ( b )
उत्तर-( a )
17.निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
( a ) अधिकांश लोकतंत्रों में संविधान है, वे चुनाव करते हैं, दल होते हैं और वे नागरिकों को अधिकारों की गारंटी देते हैं
( b ) लोकांतर अपनी सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों के मामले में एक दूसरे से बहुत अलग हैं
( c ) जहां तक सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक स्थितियों का संबंध है, सभी लोकतंत्र समान हैं
( d ) ( a ) और ( b ) दोनों
उत्तर-( d )
18. निम्नलिखित देशों में से कौन सा सामाजिक विवधताओं में सामंजस्य का एक आदर्श उदाहरण है?
( a ) श्रीलंका
( b ) बेल्जियम
( c ) सऊदी अरब
( d ) पाकिस्तान
उत्तर-( b )
19. कौन सा शासन व्यवस्था आमतौर पर सामाजिक प्रतिद्वंदिता को कम करने और सामाजिक तनाव की संभावना को कम करने के लिए एक प्रक्रिया विकसित करती है?
( a ) लोकतांत्रिक शासन
( b ) तानाशाही शासन
( c ) गैर-लोकतांत्रिक शासन
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-( A )
20.. लोकतान्त्रिक सरकार किसी अन्य शासन व्यवस्था से बेहतर है चूँकि यह इनमें से किसको बढ़ावा देती है?
( a ) आर्थिक वृद्धि
( b ) व्यक्ति की गरिमा और स्वतंत्रता
( c ) आर्थिक समानता
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-( b )
21.लोकतंत्र सरकार का बेहतर रूप है क्योंकि यह:
( a ) A.नागरिकों के बीच समानता को बढ़ावा देता है
( b ) B.व्यक्ति की गरिमा को बढ़ाता है
( c ) C.संघर्षों को हल करने के लिए एक विधि प्रदान करता है
( d ) D.उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
22. लोकतंत्र के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है? लोकतंत्र ने सफलतापूर्वक:
( a ) लोगों के बीच संघर्ष को समाप्त किया है
( b ) लोगों में आर्थिक असमानताओं को समाप्त किया है
( c ) हाशिए के वर्गों के साथ कैसे व्यवहार किया जाना है, इससे जुड़े मतभेदों को समाप्त किया है
( d ) राजनीतिक असमानता के विचार को खारिज किया है
उत्तर-( d )