NCERT Class 10 History MCQs Chapter – 5 औद्योगीकरण का युग
1. औद्योगिक क्रांति सर्वप्रथम किस देश में हुई?
( a ) इंगलैंड
( b ) जर्मनी
( c ) फ्रांस
( d ) अमेरिका
Ans:-( a )
2. शुरुआती कारखाने कहाँ और कब आए?
( a ) इंग्लैंड में 18वीं शताब्दी की शुरुआत में
( b ) 1730 के दशक में इंग्लैंड में
( c ) यूरोप में 18 वीं शताब्दी के अंत में
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:-( b )
3. निम्नलिखित में कौन औद्योगिक क्रांति का कारण नहीं था?
( a ) धर्मसुधार आंदोलन
( b ) राजकीय संरक्षण
( c ) कृषि क्रांति
( d ) वैज्ञानिक आविष्कार
Ans:-( a )
4. इंग्लैंड में सबसे पहले कारखाने कब खुले ?
( a ) 1720
( b ) 1730
( c ) 1735
( d ) 1740
Ans:-( b )
5. भारत में पहली जूट मिल कहाँ स्थापित की गई?
( a ) बंगाल
( b ) बंबई
( c ) मद्रास
( d ) बिहार
Ans:-( a )
6. कार्डिंग एक प्रक्रिया है:
( a ) कताई में
( b ) बुनाई में
( c ) जिसमें कपास या ऊन के रेशों को कताई के लिए तैयार किया जाता है
( d ) जिसमें कपड़े की फिनिशिंग की जाती है
Ans:-( c )
7. वैज्ञानिक समाजवाद का प्रतिपादन किसने किया?
( a ) रॉबर्ट ओवेन
( b ) लुई ब्लॉक
( c ) कार्ल मार्क्स
( d ) लाला लाजपत राय
Ans:-( c )
8. विश्व का सबसे बड़ा उद्योग कौन सा है?
( A ) सूती वस्त्र उद्योग
( B ) रसायन उद्योग
( C ) चीनी उद्योग
( D ) लोह इस्पात उद्योग
Ans:-( d )
9. “दो जादूगर” की तस्वीर क्या दिखाती है?
( a ) ओरिएंट के अलादीन की जिसने अपने जादुई चिराग से एक खूबसूरत महल बनवाया
( b ) एक आधुनिक मैकेनिक जो अपने जादूई उपकरण के साथ पुलों, जहाजों, टावरों और ऊंची इमारतों का निर्माण करता है
( c ) पूर्व और पश्चिम के बीच का अंतर, अलादीन पूर्व और अतीत का और मैकेनिक पश्चिम और आधुनिकता का प्रतिनिधित्व करता है
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:-( d )
10. निम्न में से कौन मानव जनित आपदा है?
( a ) साम्प्रदायिक दंगे
( b ) आतंकवाद
( c ) महामारी
( d ) इनमें से सभी
Ans:-( d )
11. स्टेपलर्स और फ़ुलर्ज किसे कहा जाता है?
( a ) फुलर ‘फुल’ या प्लटिंग करके कपड़ा इकट्ठा करता है
( b ) स्टेपलर्स स्टेपल ’या ऊन को उसके फाइबर के अनुसार काटता है
( c ) दोनों ( a ) और ( b )
( d ) स्टेपलर और फुलर खरीदार हैं
Ans:-( c )
12. हम यह कैसे साबित कर सकते हैं कि कारखाने प्रणाली का पहला प्रतीक कपास था?
( a ) 18वीं शताब्दी के अंत में इसका उत्पादन तेजी से बढ़ा
( b ) 1760 में, ब्रिटेन अपने कपास उद्योग के लिए 2.5 मिलियन पाउंड कच्चे कपास का आयात कर रहा था
( c ) 1787 तक, इसका आयात 22 मिलियन पाउंड तक बढ़ गया
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:-( d )
13. मुंबई में पहली कपड़ा मिल कब स्थापित हुई थी?
( a ) 1816 ई
( b ) 1854 ई
( c ) 1855 ई
( d ) 1856 ई
Ans:-( b )
14. पहले स्टीम इंजन का आविष्कार किसने किया और किसने इस पर सुधार किया?
( a ) जेम्स वाट ने पहले स्टीम इंजन का उत्पादन किया और न्यूकॉमेन ने इसमें सुधार किया
( b ) रिचर्ड अर्कराइट ने पहला स्टीम इंजन तैयार किया जिसे न्यूकॉमेन ने सुधारा
( c ) जेम्स वाट ने न्यूकॉमेन द्वारा उत्पादित स्टीम इंजन में सुधार किया
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:-( c )
15. सेफ्टी लैम्प का आविष्कार किसने किया?
( a ) जेम्स हारग्रीज
( b ) जॉन के
( c ) क्रॉम्पटन
( d ) हम्फ्री डेवी
Ans:-( d )
16.भाप इंजन का आविष्कार किसने किया था?
( A ) रदरफोर्ड
( a ) न्यूटन
( b ) जेम्स वाट
( c ) थॉमसन
Ans:-( c )
17. ऊनी उद्योग में महिलाओं ने स्पिनिंग जेनी की शुरूआत पर हमला किया क्योंकि
( a ) बेरोजगारी के डर ने महिला श्रमिकों को नए परिचय की ओर अग्रसर किया प्रौद्योगिकी
( b ) महिलाओं को पता नहीं था कि मशीन कैसे काम करती है
( c ) महिलाएं हाथ से कताई पर निर्भर थीं
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:-( d )
18. भारत का सबसे बड़ा उद्योग कौन सा माना जाता है?
( a ) सूती वस्त्र उद्योग
( b ) लोहा एवं इस्पात उद्योग
( c ) सीमेंट उद्योग
( d ) चीनी उद्योग
Ans:-( a )
19. बुनाई उद्योग का अंततः 19वीं शताब्दी के अंत तक पतन हो गया क्योंकि:
( a ) सभी कच्चे माल भारत से गायब हो गए
( b ) भारतीय बुनकर कच्चे माल की कीमत अधिक होने के कारण अन्य व्यवसायों में चले गए
( c ) भारतीय कारखाने आए और मशीन से बने सामानों से बाजार पट गया
( d ) अंग्रेजों ने कपड़ा व्यापार पर पूरी तरह से एकाधिकार कर लिया
Ans:-( c )
20. 1917 ई० में भारत में पहली जूट मिल किस शहर में स्थापित हुई?
( a ) कलकत्ता
( b ) दिल्ली
( c ) बम्बई
( d ) पटना
Ans:-( a )
21. विश्व में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक देश है?
( a ) ब्राजील
( b ) चीन
( c ) भारत
( d ) अमेरिका
Ans:-( a )
22. उस व्यक्ति का नाम बताइए जिसने इंग्लैंड में कपास मिल का निर्माण किया?
( a ) रिचर्ड आर्कराइट
( b ) जेम्स वाट
( c ) मैथ्यू बोल्टन
( d ) न्यूकमेन
Ans:-( a )
23. विश्व में रेशमी वस्त्र का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
(a) जापान
(b) भारत
(c) चीन
(d) अमेरिका
Ans:-( c )
24. इतिहासकारों के अनुसार, उन्नीसवीं सदी के मध्य में औसत मज़दूरकौन था?
( a ) एक मशीन ऑपरेटर
( b ) पारंपरिक शिल्पकार और मजदूर
( c ) अकुशल मजदूर
( d ) एक प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ कार्यकर्ता
Ans:-( b )
25. भारत का किस बंदरगाह से विदेशों के साथ व्यापार चलता है?
( a ) सूरत
( b ) मद्रास
( c ) कोलकाता
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans:-( a )
26. निम्नलिखित में से कौन गुमाश्तों से संबंधित है?
( a ) व्यापारी
( b ) बिजनेसमैन
( c ) अवैतनिक नौकर
( d ) कंपनी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक
Ans:-( d )
27. भारत में पहली कपड़ा मिल कब और कहां स्थापित हुई?
( a ) 1852, सूरत
( b ) 1850, कोलकाता
( c ) 1854, मुंबई
( d ) 1855, गुजरात
Ans:-( c )
28. भारत में पुराने व्यापार के केंद्र कौन से थे?
( a ) बम्बई, कलकत्ता
( b ) दिल्ली, बम्बई
( c ) सूरत, हुगली
( d ) कर्नाटक, चेन्नई
Ans:-( c )
29. “दो जादूगर” की तस्वीर क्या दिखाती है?
( a ) ओरिएंट के अलादीन की जिसने अपने जादुई चिराग से एक खूबसूरत महल बनवाया
( b ) एक आधुनिक मैकेनिक जो अपने जादूई उपकरण के साथ पुलों, जहाजों, टावरों और ऊंची इमारतों का निर्माण करता है
( c ) पूर्व और पश्चिम के बीच का अंतर, अलादीन पूर्व और अतीत का और मैकेनिक पश्चिम और आधुनिकता का प्रतिनिधित्व करता है
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:-( d )
30. पूर्व औद्योगीकरण के काल में व्यापारी कहाँ से सामान खरीदते थे?
( a ) शहर
( b ) गाँव
( c ) विदेश
( d ) दूसरे द्वीप
Ans:-( b )
31. इंगलैंड में औद्योगिक क्रांति किस उद्योग से आरंभ हुई?
( a ) वस्त्र उद्योग से
( b ) लौह उद्योग से
( c ) खान उद्योग से
( d ) परिवहन उद्योग से
Ans:-( a )
32. किस पूर्व-औपनिवेशिक बंदरगाह ने भारत को खाड़ी देशों और लाल सागर के बंदरगाहों से जोड़ा?
( a ) बॉम्बे
( b ) हुगली
( c ) सूरत
( d ) मछलीपट्टनम
Ans:-( c )
33. स्पिनिंग जेनी का आविष्कार किसने किया था?
( a ) हम्फ्री डेवी
( b ) जॉन के
( c ) जेम्स हारग्रीव्स
( d ) जेम्स वाट
Ans:-( c )
34. निम्नलिखित में से कौन भारत में औद्योगिक उत्पादन पर हावी यूरोपीय प्रबंध एजेंसी नहीं थी?
( a ) एंड्रयू यूल
( b ) बर्ड हेग्लर्स एंड कंपनी
( c ) जार्डाइन स्किनर एंड कंपनी
( d ) एल्गिन मिल
Ans:-( d )
35. ‘अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस’ की स्थापना कब हुई?
( a ) 1848
( b ) 1881
( c ) 1885
( d ) 1920
Ans:-( d )
36. निम्नलिखित में से कौन गुमाश्ता का कार्य था?
( a ) बुनकरों का पर्यवेक्षण करना
( b ) आपूर्ति लेना
( c ) कपड़े की गुणवत्ता की जांच करना
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:-( d )
37. जमशेद जी टाटा ने ‘टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी’ की स्थापना कब की?
( a ) 1854
( b ) 1907
( c ) 1915
( d ) 1923
Ans:-( b )
38. भारत में पहली कपास मिल कहाँ स्थापित की गई थी?
( a ) कानपुर
( b ) बॉम्बे
( c ) अहमदाबाद
( d ) मद्रास
Ans:-( b )
39. 20वीं शताब्दी में आयातित कपड़ों के मैनचेस्टर के लेबल पर किस प्रकार के चित्र छपे होते थे?
( a ) भारतीय नेताओं के
( b ) महाराजा रणजीत सिंह के
( c ) भारतीय पशु-पक्षियों के
( d ) भारतीय देवी-देवताओं के
Ans:-( b )
40. निम्नलिखित में से किस परिघटना में भारत में औद्योगिक परिवर्तन का आकार वातानुकूलित था?
( a ) औपनिवेशिक शासन
( b ) मुगल शासन की कमजोरी
( c ) ग्रामीण इलाकों की गरीबी
( d ) भारत को नियंत्रित करने के लिए यूरोपीय शक्तियों के बीच संघर्ष
Ans:-( a )
41. 1928 के ग्राइपवाटर के कैलेंडर पर किस भगवान का चित्र अंकित था?
( a ) बालकृष्ण
( b ) विद्या देवी सरस्वती
( c ) भगवान विष्णु
( d ) धन देवी लक्ष्मी
Ans:-( b )
42. द्वारकानाथ टैगोर कौन थे?
( a ) एक समाज सुधारक
( b ) संगीतकार
( c ) उद्योगपति
( d ) पेंटर
Ans:-( c )
43. 1907 में जे० एन० टाटा ने भारत का पहला लौह और इस्पात संयंत्र किस जगह स्थापित किया?
( a ) जमशेदपुर
( b ) बंबई
( c ) मद्रास
( d ) अहमदाबाद
Ans:-( a )
44. 19वीं शताब्दी की शुरुआत में निम्नलिखित में से कौन भारतीय बुनकरों की समस्या नहीं थी?
( a ) कच्चे माल की कमी
( b ) गुमाश्तों से टकराव
( c ) स्थानीय और विदेशी बाजार का पतन
( d ) नए कारखानों की स्थापना
Ans:-( b )
45. बंबई में पहला कपड़ा मिल कब खुला?
( a ) 1845
( b ) 1850
( c ) 1852
( d ) 1853
Ans:-( d )
46. 19वीं शताब्दी के दौरान ब्रिटेन में सबसे गतिशील उद्योग कौन से थे?
( a ) कपास और धातु
( b ) धातु और चीनी
( c ) जहाज और कपास
( d ) कपास और चीनी
Ans:-( a )
47. सन् 1853 में सर्वप्रथम कपड़ा मिल कहाँ खोला गया?
( a ) गुजरात
( b ) नोएडा
( c ) बम्बई
( d ) बिहार
Ans:-( c )
48. पहली भारतीय जूट मिल कहाँ स्थापित की गई थी?
( a ) बंगाल
( b ) बॉम्बे
( c ) मद्रास
( d ) बिहार
Ans:-( a )