NCERT Class 10 History MCQs Chapter – 4 भूमंडलीकृत विश्व का बनना
1. 1923 में विश्व को पूँजी देने वाला और विश्व का सबसे बड़ा कर्जदाता राष्ट्र कौन था ?
( a ) अमेरिका
( b ) अफ्रीका
( c ) इंग्लैण्ड
( d ) फ्रांस
Ans:-( a )
2. ‘वैश्वीकरण’ आज मुख्य रूप से संदर्भित करता है:
( a ) व्यापार, काम की तलाश में लोगों का प्रवास
( b ) पूंजी का संचालन
( c ) एक आर्थिक प्रणाली जो पिछले 50 वर्षों में उभरी है
( d ) वैश्विक समाजों के बीच सांस्कृतिक संबंध
Ans:-( c )
3. कॉन लॉ किस देश में पारित किया गया था?
( a ) फ्रांस
( b ) जर्मनी
( c ) रूस
( d ) ब्रिटेन
Ans:-( d )
4. हैदराबादी सिंधी व्यापारियों ने किस दशक में दुनिया भर के बंदरगाहों पर अपने बड़े-बड़े एम्पोरियम खोल दिए ?
( a ) 1790 के दशक में
( b ) 1820 के दशक में
( c ) 1860 के दशक में
( d ) 1910 के दशक में
Ans:-( c )
5. सन् 1800 के आस-पास निर्यात में सूती कपड़े का प्रतिशत था ?
( a ) 30 प्रतिशत
( b ) 15 प्रतिशत
( c ) 10 प्रतिशत
( d ) 3 प्रतिशत
Ans:-( a )
6. इनमें से मित्र राष्ट्र कौन थे?
( a ) ब्रिटेन, फ्रांस, रूस
( b ) ब्रिटेन, जापान, रूस,
( c ) ब्रिटेन, भारत, रूस
( d ) जापान, रूस, इटली
Ans:-( a )
7. भारत में केनाल कॉलोनी’ किस प्रांत में बनाई गई?
( a ) पंजाब अदा
( b ) उत्तर प्रदेश प्रमाणिक
( c ) मध्य प्रदेश
( d ) राजस्थान
Ans:-( a )
8. प्रथम विश्व युद्ध शुरू हुआ था-
( a ) 1905 में
( b ) 1907 में
( c ) 1912 में
( d ) 1914 में
Ans:-( d )
9. एशिया को यूरोप और उत्तरी अफ्रीका से जोड़ने वाले मार्ग को क्या कहा जाता है:
( a ) एशियन मार्ग
( b ) सिल्क मार्ग
( c ) व्यापार मार्ग
( d ) अफ्रीकी मार्ग
Ans:-( b )
10. भूमंडलीकरण की शुरुआत किस दशक में हुई?
( a ) 1990 के दशक में
( b ) 1970 के दशक में
( c ) 1960 के दशक में
( d ) 1890 के दशक में
Ans:-( a )
11. 1928 से 1934 के बीच भारत में गेहूँ की कीमत कितने प्रतिशत गिर गई ?
( a ) 50 प्रतिशत
( b ) 60 प्रतिशत
( C ) 40 प्रतिशत
( D ) 25 प्रतिशत
Ans:-( a )
12. प्राचीन काल में दुनिया को जोड़ने वाले पहले लोग कौन थे और क्यों?
( a ) पुजारी और तीर्थयात्रियों ने ज्ञान और आध्यात्मिक पूर्ति के लिए विशाल दूरी तय की
( b ) यात्रियों, व्यापारियों, पुजारियों और तीर्थयात्रियों ने ज्ञान, अवसर, आध्यात्मिक पूर्ति के लिए या उत्पीड़न से बचने के लिए विशाल दूरी तय की
( c ) व्यापारी
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:-( b )
13. निम्नलिखित में से किस फसल की शुरूआत से यूरोपीय गरीब बेहतर खाने और अधिक समय तक जीवित रहने में सफल हुए?
( a ) आलू
( b ) स्पेगेटी
( c ) टमाटर
( d ) सोया
Ans:-( a )
14. 1970 के दशक के अंत में बहुराष्ट्रीय कंपनियों को कम मजदूरी वाले एशियाई देशों में उत्पादन संचालन को स्थानांतरित करना क्यों शुरू हुआ?
( a ) 1970 के दशक के मध्य से 1990 के दशक के मध्य तक औद्योगिक दुनिया बेरोजगारी की चपेट में थी
( b ) चीन जैसे देशों में कम मजदूरी ने निवेश की लागत कम की और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए विश्व बाजारों पर कब्जा करना आसान बना दिया
( c ) ( a ) और ( b ) दोनों
( d ) चीन में नई आर्थिक नीतियां और सोवियत संघ का पतन
Ans:-( c )
15. होसे मेला का आयोजन कहाँ किया जाता था ?
( a ) गुयाना
( b ) मॉरीशस
( c ) त्रिनिदाद
( d ) सूरीनाम
Ans:-( c )
16. इनमें से कौन ब्रेटन वुड्स के जुड़वाँ संतानें हैं:
( a ) संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत रूस
( b ) दो अंतर्राष्ट्रीय बैंक – IMF और वर्ल्ड बैंक
( c ) संयुक्त राष्ट्र के मौद्रिक और वित्तीय सम्मेलन द्वारा रूपरेखा पर सहमति
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:-( b )
17. ईस्ट इंडिया कंपनी अफीम किस देश में भेजती थी?
( a ) अफगानिस्तान
( b ) अमेरिका
( c ) जापान
( d ) चीन
Ans:-( d )
18. सबसे शक्तिशाली हथियार, जिसने अमेरिका को जीतने में फ्रांस की मदद की:
( a ) पारंपरिक हथियारों में श्रेष्ठता
( b ) छोटे चेचक के कीटाणु एक जानलेवा हत्यारे साबित हुए और विजय का मार्ग प्रशस्त किया
( c ) अमेरिका के मूल निवासियों में यूरोप से आने वाली बीमारियों के प्रति कोई प्रतिरोधक क्षमता नहीं थी
( d ) दोनों ( b ) और ( c )
Ans:-( d )
19. वृहत उत्पादन व्यवस्था किस देश में आरंभ की गई?
( a ) ब्रिटेन
( b ) रूस
( c ) अमेरिका
( d ) जर्मनी
Ans:-( c )
20. रिंडरपेस्ट क्या है?
( a ) एक व्यक्ति
( b ) एक बीमारी
( c ) एक जगह
( d ) स्मारक
Ans:-( b )
21. अमेरिकी मुद्रा का नाम क्या है?
( a ) पौंड
( b ) डॉलर
( c ) मार्क
( d ) रूबल
Ans:-( b )
22. निम्नलिखित में से किसने पूर्व-आधुनिक दुनिया में रेशम मार्गों के द्वारा यात्रा नहीं की?
( a ) ईसाई मिशनरियों
( b ) व्यापारी
( c ) पर्यटक
( d ) मुस्लिम प्रचारक
Ans:-( c )
23. ‘गिरमिटिया मजदूर’ बिहार के किस क्षेत्र से भेजे जाते थे?
( a ) पूर्वी क्षेत्र
( b ) पश्चिमी क्षेत्र
( c ) उत्तरी क्षेत्र
( d ) दक्षिणी क्षेत्र
Ans:-( b )
24. ऑटोमोबाइल्स का उत्पादन करने के लिए असेंबली लाइन की अवधारणा को किसने अपनाया?
( a ) टी. कुपोला
( b ) वी.एस. नायपॉल
( c ) हेनरी फोर्ड
( d ) रमेश सरवन
Ans:-( c )
25. एशिया को यूरोप और उत्तरी अफ्रीका से जोड़ने वाले मार्ग को क्या कहा जाता है:
( a ) एशियन मार्ग
( b ) सिल्क मार्ग
( c ) व्यापार मार्ग
( d ) अफ्रीकी मार्ग
Ans:-( b )
26. निम्नलिखित में से कौन सा कथन 1960 के दशक में निश्चित विनिमय दर की प्रणाली की विफलता के कारण हैं?
( a ) विदेशों में अपनी गतिविधियों की भारी लागत ने अमेरिका की वित्तीय और प्रतिस्पर्धी क्षमता को कमजोर कर दिया था।
( b ) अमेरिकी डॉलर अब दुनिया की प्रधान मुद्रा के रूप में पहले जितना सम्मानित और निर्विवाद नहीं रह गया था।
( c ) सोने की तुलना में अमेरिकी डॉलर की कीमत गिरने लगी थी।
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:-( d )
27. निम्नलिखत में मिस्र का निवासी कौन था?
( a ) डलहौजी
( b ) सिकन्दर
( c ) अब्राहम
( d ) लोदी
Ans:-( b )
28. ब्रेटन वुड सम्मेलन में निम्नलिखित में से किस संस्थान की स्थापना की गई थी?
( a ) अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा कोष
( b ) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
( c ) भारतीय मुद्रा कोष
( d ) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
Ans:-( b )
29. रेशम मार्ग कहाँ होता था?
( a ) भारत
( b ) चीन
( c ) इराक
( d ) अफगानिस्तान
Ans:-( b )
30. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान निम्नलिखित देशों में से किसे धुरी शक्तियाँ माना गया ?
( a ) नात्सी जर्मनी, जापान, इटली
( b ) ब्रिटेन, जर्मनी, रूस
( c ) फ्रांस, जर्मनी, इटली
( d ) ब्रिटेन, फ्रांस, रूस और अमेरिका
Ans:-( a )
31. ‘सिल्क रूट’ का अर्थ है:
( a ) चीन और रोम को जोड़ने वाले मार्गों का नेटवर्क
( b ) भारत और रोम को जोड़ने वाले मार्गों का नेटवर्क
( c ) चीन और भारत को जोड़ने वाले मार्गों का नेटवर्क
( d ) एशिया को यूरोप और उत्तरी अफ्रीका से जोड़ने वाले मार्गों का नेटवर्क
Ans:-( d )
32. निम्नलिखित में से कौन सा कथन बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए सत्य नहीं है?
( a ) माल की कम लागत और कीमतें
( b ) तनाव मुक्त काम करना
( c ) प्रति श्रमिक उत्पादन में वृद्धि
( d ) असेंबली लाइन प्रोडक्शन
Ans:-( b )
33. उन्नीसवीं सदी के ‘गिरमिटिया’ को अक्सर वर्णित किया गया है:
( a ) जबरन अभिवादन
( b ) गुलामी की नई प्रणाली
( c ) सरफान
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans:-( b )
34. दक्षिण अमेरिका में एल डोराडो क्या है?
( a ) वह स्थान जहाँ कोलंबस उतरा था
( b ) जहाँ चांदी की खदानें थीं
( c ) सोने का एक सक्षम शहर
( d ) एक प्रसिद्ध दास बाज़ार
Ans:-( c )
35. पास्ता सिसली ( इटली ) में किनके द्वारा ले जाया गया?
( a ) चीनियों द्वारा
( b ) अरबों द्वारा
( c ) भारतीयों द्वारा
( d ) पुर्तगालियों द्वारा
Ans:-( b )
36. निम्नलिखित में से किस शहर में 1885 में यूरोपीय शक्तियां अफ्रीका को आपस में बाँटने के लिए मिली थीं?
( a ) लंदन
( b ) न्यूयॉर्क
( c ) बर्लिन
( d ) एम्स्टर्डम
Ans:-( c )
37. ‘आलू अकाल’ किस देश में हुआ था?
( a ) इंगलैंड
( b ) आयरलैंड
( c ) स्पेन
( d ) अमेरिका
Ans:-( b )
38. निम्नलिखित में से किस फसल की शुरूआत से यूरोपीय गरीब बेहतर खाने और अधिक समय तक जीवित रहने में सफल हुए?
( a ) आलू
( b ) स्पेगेटी
( c ) टमाटर
( d ) सोया
Ans:-( a )
39. ‘गिरमिटिया’ किसे कहा जाता है?
( a ) अनुबंधित मजदूर को
( b ) रोगियों को
( c ) छिपकली को
( d ) अंग्रेजों को
Ans:-( a )
40. ‘सिल्क रूट’ का अर्थ है:
( a ) चीन और रोम को जोड़ने वाले मार्गों का नेटवर्क
( b ) भारत और रोम को जोड़ने वाले मार्गों का नेटवर्क
( c ) चीन और भारत को जोड़ने वाले मार्गों का नेटवर्क
( d ) एशिया को यूरोप और उत्तरी अफ्रीका से जोड़ने वाले मार्गों का नेटवर्क
Ans:-( d )
41. ब्रेटन वुड्स सम्मेलन किस वर्ष हुआ?
( a ) 1945
( b ) 1947
( c ) 1944
( d ) 1952
Ans:-( c )
42. उन्नीसवीं सदी के ‘गिरमिटिया’ को अक्सर वर्णित किया गया है:
( a ) जबरन अभिवादन
( b ) गुलामी की नई प्रणाली
( c ) सरफान
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans:-( c )
43. आलू सोया मूंगफली मक्का टमाटर मिर्च शकरकंद जैसे खाद्य पदार्थ लगभग कितने साल पहले हमारे पूर्वजों के पास नहीं थे ?
( a ) 500 वर्ष पहले
( b ) 400 वर्ष पहले
( c ) 300 वर्ष पहले
( d ) 200 वर्ष पहले
Ans:-( a )
44. निम्नलिखित में से किस कानून ने ब्रिटिश सरकार को मकई के आयात को प्रतिबंधित करने की अनुमति दी थी?
( a ) खाद्य अधिनियम
( b ) मकई अधिनियम
( c ) मकई कानून
( d ) आयात अधिनियम
Ans:-( c )
45. नूडल्स किस राष्ट्र से पश्चिम में पहुँचे ?
( a ) अरब
( b ) इटली
( c ) चीन
( d ) जापान
Ans:-( c )
46. अधिकांश भारतीय गिरमिटिया मजदूर तत्कालिक क्षेत्रों से आए थे:
( a ) उत्तर प्रदेश
( b ) बिहार
( c ) तमिलनाडु के शुष्क जिले
( d ) उपरोक्त सभी
Ans:-( d )
47. उन्नीसवीं सदी में यूरोप के लगभग कितने लोग अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में जाकर बस गए ?
( a ) एक करोड़
( b ) तीन करोड़
( c ) चार करोड़
( d ) पाँच करोड़
Ans:-( d )
48. किस सदी से चीन ने विदेशी संपर्कों को प्रतिबंधित कर दिया है और अलगाव में वापस चला गया?
( a ) 14वीं
( b ) 15वीं
( c ) 16वीं
( d ) 17वीं
Ans:-( b )
49. 1890 के दशक में रिंडरपेस्ट नामक बीमारी किस देश में फैली?
( a ) न्यूजीलैण्ड
( b ) अफ्रीका
( c ) अमेरिका
( d ) जर्मनी
Ans:-( b )