NCERT Class 10 Geography MCQs Chapter – 7 राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ

 NCERT Class 10 Geography MCQs Chapter – 7 राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ


1. इनमें से किसको भारतीय डाक संचार तंत्र में प्रथम श्रेणी की डाक समझा जाता है।

( a ) कार्ड व लिफाफे

( b ) रजिस्टर्ड पत्र

( c ) पैकेट

( d ) रजिस्टर्ड अखबार

उत्तर :- ( a )

 

2. निम्न में से परिवहन के प्रकार कौन-कौन-से है ?

( a ) स्थल परिवहन

( b ) जल परिवहन

( c ) वायु परिवहन

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर :- ( d )

 

3. निम्नलिखित में से कौन सा समुद्री पत्तन लौह अयस्क के निर्यात के सन्दर्भ में प्रमुख पत्तन है?

( a ) मंगलौर

( b ) मार्मागाओ

( c ) पारादीप

( d ) विशाखापट्नम

उत्तर :- ( b )

 

4. भारत में प्रकाशित समाचार पत्रों की सबसे बड़ी संख्या निम्नलिखित में से किस भाषा में है?

( a ) हिंदी

( b ) अंग्रेजी

( c ) उर्दू

( d ) मराठी

उत्तर :- ( a )

 

5. निम्न में से स्थल परिवहन का प्रकार कौन- सा है ?

( a ) रेल परिवहन

( b ) सड़क परिवहन

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- ( c )

 

6. निम्नलिखित में से परिवहन का कौन-सा साधन वाहनांतरण हानियों तथा देरी को घटाता है?

( a ) रेल परिवहन

( b ) सड़क परिवहन

( c ) पाइपलाइन

( d ) जल परिवहन

उत्तर :- ( c )

 

7. वर्ष 2014 -2015 के अनुसार भारत में सड़क जाल कितने कि० मी० है ?

( a ) 64 .3 लाख की० मी०

( b ) 64 लाख की० मी०

( c ) 62 लाख की० मी०

( d ) 64.3 लाख की० मी०

उत्तर :- ( b )

 

8. भारत में सड़को की सक्षमता के आधार पर कितने वर्गो में बांटा गया है ?

( a ) 2

( b ) 4

( c ) 6

( d ) 8

उत्तर :- ( c )

 

9. सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है ?

( a ) राष्ट्रीय राजमार्ग – 5

( b ) राष्ट्रीय राजमार्ग -7

( c ) राष्ट्रीय राजमार्ग -1

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- ( b )

 

10. राज्यों की राजधानियों को जिला मुख्यालयो से जोड़ने वाली सड़क क्या कहलाती है ?

( a ) राज्य राजमार्ग

( b ) महाराजमार्ग

( c ) राष्ट्रीय राजमार्ग

( d ) जिला मार्ग

उत्तर :- ( b )

 

11. निम्न में से कौन-सा परिवहन साधन भारत में प्रमुख साधन है?

( a ) पाइपलाइन

( b ) रेल परिवहन

( c ) सड़क परिवहन

( d ) वायु परिवहन

उत्तर :- ( c )

 

12. दिल्ली और अमृतसर किस राजमार्ग को आपस में जोड़ते है?

( a ) राजमार्ग सं० – 3

( b ) राजमार्ग सं० – 2

( c ) राजमार्ग सं० -1

( d ) राजमार्ग संख्या – 7

उत्तर :- ( c )

 

13. ग्रामीण क्षेत्रो तथा गाव को शहर से जोड़ने वाली सड़के किस वर्ग के अंतगर्त आती है ?

( a ) जिला मार्ग

( b ) राष्ट्रीय मार्ग

( c ) राज्य मार्ग

( d ) अन्य सड़के

उत्तर :- ( d )

 

14. निम्न में से किस प्रकार की सड़कों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत विशेष प्रोत्साहन मिला?

( a ) राष्ट्रीय राजमार्ग

( b ) राज्य राजमार्ग

( c ) ग्रामीण सड़कें

( d ) जिला सड़कें

उत्तर :- ( c )

 

15. सीमा सड़क संगठन कब बनाया गया है ?

( a ) 1960

( b ) 1961

( c ) 1962

( d ) 1963

उत्तर :- ( a )

 

16. निम्न में से बारहमासी सड़के कौन-सी है ?

( a ) पक्की सड़के

( b ) कच्ची सड़के

( c ) a और b

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- ( c )

 

17. रेल परिवहन किन – किन कार्यो में सहायक है ?

( a ) व्यापार

( b ) भ्रमण तथा तीर्थ यात्राए

( c ) लम्बी दूरी तक सामान का पारिवहन

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर :- ( d )

 

18. भारत में निम्नलिखित में से किस प्रकार की संचार सेवा दुनिया में सबसे बड़ी है?

( a ) डाक संचार

( b ) टेलीविजन नेटवर्क

( c ) इंटरनेट सेवाएं

( d ) रेडियो प्रसारण

उत्तर :- ( a )

 

19. मुम्बई से थाने के मध्य चलाई गई रेलगाड़ी ने कितने कि० मी० की दूरी तय की ?

( a ) 31 कि० मी०

( b ) 32 कि० मी०

( c ) 33 कि० मी०

( d ) 34 कि० मी०

उत्तर :- ( d )

 

20. निम्न में से कौन से दो दूरस्थ स्थित स्थान पूर्वी-पश्चिमी गलियारे को आपस में जोड़ते है।

( a ) मुंबई-नागपुर

( b ) सिलचर-पोरबंदर

( c ) मुबंई कोलकाता

( d ) नागपुर-हैदराबाद

उत्तर :- ( b )

 

21. 31मार्च 2016 तक भारतीय रेल परिवहन की मार्गीय लम्बाई कितनी थी ?

( a ) 66687 कि० मी०

( b ) 62327 कि० मी०

( c ) 51000 कि० मी०

( d ) 55402 कि० मी०

उत्तर :- ( a )

 

22. निम्न में कौन सा पत्तन पूर्वी तट पर स्थित है जो अतः स्थलीय तथा अधिकांश गहराई का पत्तन है तथा पूर्ण सुरक्षित है?

( a ) चैन्नई

( b ) पारादीप

( c ) तूतीकोरिन

( d ) विशाखापट्नम

उत्तर :- ( d )

 

23. रेल परिवहन के वितरण को प्रभावित करने के कारक कौन-कौन-से हैं ?

( a ) भू – आकृतिक कारक

( b ) आर्थिक कारक

( c ) प्रशासकीय कारक

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर :- ( d )

 

24. देश में पाईलाइन परिवहन के कितने प्रमुख साधन है?

( a ) 1

( b ) 5

( c ) 3

( d ) 6

उत्तर :- ( a )

 

25. निम्न में से कौन-सा परिवहन साधन तेज व आरामदायक है?

( a ) वायु परिवहन

( b ) जल परिवहन

( c ) सड़क परिवहन

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- ( a )

 

26. राष्ट्रीय जल मार्ग संख्या -1 निम्न में से किन स्थानों के बीच नौका गम्य है?

( a ) इलाहाबाद एवं हल्दिया

( b ) कोट्टापुरम एवं कोम्मन

( c ) कोलकाता से इलाहाबाद

( d ) सदिया एवं धुबरी

उत्तर :- ( a )

 

27. देश के प्रमुख संचार साधन कौन-से है ?

( a ) दूरदर्शन

( b ) रेडियो

( c ) प्रेस तथा सीनेमा

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर :- ( d )

 

28. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार किसके द्वारा हो सकता है ?

( a ) समुद्री मार्ग दवारा

( b ) हवाई मार्ग दवारा

( c ) स्थलीय मार्ग दवारा

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर :- ( d )

 

29. जल परिवहन के कितने प्रकार है ?

( a ) 2

( b ) 3

( c ) 4

( d ) 8

उत्तर :- ( a )

 

30. निम्न में से कौन-से दो दूरस्थ स्थित स्थान पूर्वी-पश्चिमी गलियारे से जुड़े हैं?

( a ) मुंबई तथा नागपुर

( b ) सिलचर तथा पोरबंदर

( c ) मुंबई और कोलकाता

( d ) नागपुर तथा सिलिगुड़ी

उत्तर :- ( b )

 

31. रेल परिवहन की अपेक्षा सड़क परिवहन की महत्वता के क्या कारण है ?

( a ) सड़को की निर्माण लागत बहुत कम है

( b ) उबड़-खाबड़ भू-भागों पर भी सड़क बनाई जा सकती है

( c ) पहाड़ी क्षेत्रों में भी सड़के बनाई जा सकती है

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर :- ( d )

 

32. निम्न में से कौन-सा राज्य हजीरा-विजयपुर-जगदीशपुर पाइपलाइन से नहीं जुड़ा है?

( a ) मध्य प्रदेश

( b ) महाराष्ट्र

( c ) गुजरात

( d ) उत्तर प्रदेश

उत्तर :- ( b )

 

33. उत्तर दक्षिण गलियारा किसे जोड़ता है ?

( a ) श्रीनगर को कन्याकुमारी से

( b ) श्रीनगर

( c ) दिल्ली को कन्याकुमारी

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- ( a )

 

34. इनमें से कौन-सा पत्तन पूर्वी तट पर स्थित है जो अंतः स्थानीय तथा अधिकतम गहराई का पत्तन है तथा पूर्ण सुरक्षित है?

( a ) चेन्नई

( b ) पारादीप

( c ) तूतीकोरिन

( d ) विशाखापट्टनम

उत्तर :- ( d )

 

35. राष्ट्रीय राजमार्ग – 7 की ल० कितनी है ?

( a ) 2465 कि०मी०

( b ) 3000 कि०मी०

( c ) 2369 कि०मी०

( d ) 2567 की०मी०

उत्तर :- ( c )

 

36. निम्न में से कौन-सा शब्द दो या अधिक देशों के व्यापार को दर्शाता है-

( a ) आंतरिक व्यापार

( b ) अंतरराष्ट्रीय व्यापार

( c ) बाहरी व्यापार

( d ) स्थानीय व्यापार

उत्तर :- ( b )

 

37. किस क्षेत्र में विशेष प्रावधान के माध्यम से वायु-यात्रा को आम जनता तक पहुचाया गया है?

( a ) उत्तरी पूर्वी राज्य

( b ) उत्तर राज्य

( c ) दक्षिणी राज्य

( d ) दक्षिणी पश्चिमी राज्य

उत्तर :- ( a )

 

38. जिला मार्ग की व्यवस्था का उत्तरदायीत्व किसका है ?

( a ) राष्ट्रपति

( b ) प्रधानमंत्री

( c ) जिला परिषद्

( d ) मुख्यमंत्री

उत्तर :- ( c )

 

39. भारत की पहली ट्रेन कब और किन दो स्टेशनों के बीच शुरू हुई थी?

( a ) कोलकाता से रानीगंज, 1874

( b ) मुंबई से ठाणे, 1853

( c ) मुंबई से अहमदाबाद, 1854

( d ) चेन्नई से अरकोनम, 1856

उत्तर :- ( b )

 

40. भारत में पहली रेलगाड़ी कब चलाई गई ?

( a ) 1851

( b ) 1852

( c ) 1853

( d ) 1854

उत्तर :- ( c )

 

41. इन में से कौन उत्तरी भारत का सबसे व्यस्त रेलवे जंक्शन है?

( a ) अंबाला

( b ) नई दिल्ली

( c ) लखन

( d ) अमृतसर

उत्तर :- ( b )

 

42. इनमें से नया परिवहन का साधन कौन-सा है ?

( a ) पाईपालाइन से

( b ) रेलगाड़ी से

( c ) ट्रको से

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- ( a )

 

43. इनमें से कौन सी हमारे देश की प्राथमिक सड़क प्रणाली हैं?

( a ) राष्ट्रीय राजमार्ग

( b ) राज्य राजमार्ग

( c ) जिला सड़कें

( d ) सीमा सड़कें

उत्तर :- ( a )

 

44. राष्ट्र का आर्थिक बैरोमीटर किसे कहते है?

( a ) आंतरिक व्यापार को

( b ) राज्यस्तरीय व्यापार को

( c ) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार को

( d ) क्षेत्त्रीय व्यापार को

उत्तर :- ( c )

 

45. एसटीडी किसे कहते है?

( a ) सब्सक्राइवर ट्रंक डायलिंग

( b ) स्पीड टेलीफोन डायलिंग

( c ) स्पीड पोस्ट

( d ) सब टी डायलिंग

उत्तर :- ( a )

 

46. सबसे सस्ता परिवहन का साधन कौन-सा है?

( a ) वायु परिवहन

( b ) जल परिवहन

( c ) सड़क परिवहन

( d ) पाईपलाइन

उत्तर :- ( b )

 

47. उत्तरी रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

( a ) श्रीनगर

( b ) भोपाल

( c ) दिल्ली

( d ) बैंगलोर

उत्तर :- ( c )

 

48. भारतीय व विदेशी फिल्मो को प्रमाणित करने का अधिकार किसे है ?

( a ) फिल्मो के निर्देशको को

( b ) केन्द्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड

( c ) अभिनेता

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- ( b )

 

49.इनमें से कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग देश में सबसे लंबा है?

( a ) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8

( b ) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7

( c ) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 4

( d ) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2

Ans: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7

उत्तर :- ( b )

 

50. उत्तर दक्षिण गलिद्वारा किन दो अंतिम सिरों के नगरों को जोड़ता है?

( a ) अमृतसर और कन्याकुमारी

( b ) श्रीनगर और कन्याकुमारी

( c ) श्रीनगर और तिरूवन्तपुरम

( d ) श्रीनगर और तुतीकोरिन

उत्तर :- ( c )

 

51. पवन हंस हेलीकाप्टर लिमिटेड किनको अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है?

( a ) तेल और प्राकृतिक गैस आयोग

( b ) रक्षा मंत्रालय

( c ) सेना

( d ) पड़ोसी देश

उत्तर :- ( a )

 

52.निम्नलिखित में से कौन परिवहन का सबसे सस्ता साधन है?

( a ) रोडवेज

( b ) रेलवे

( c ) जलमार्ग

( d ) एयरवेज

उत्तर :- ( c )

 

53. पक्की सड़के किसके द्वारा निर्मित होती है ?

( a ) सीमेंट

( b ) कंकरीट

( c ) तारकोल

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर :- ( d )

 

54. हाल के वर्षों में, भारत इनमें से किस के निर्यात के माध्यम से सबसे ज़्यादा विदेशी मुद्रा अर्जित कर रहा है?

( a ) अयस्कों और खनिजों

( b ) सूचना प्रौद्योगिकी

( c ) कृषि उत्पाद

( d ) इलेक्ट्रिकल सामान

उत्तर :- ( b )

0 comments: