NCERT Class 10 Geography MCQs Chapter – 6 विनिर्माण उद्योग
1. भारत में सबसे पहले स्थापित की गई लौह-इस्पात कम्पनी-निम्नलिखित में से कौन-सी है ?
( a ) भारतीय लौह एवं इस्पात कारखाना
( b ) टाटा लौह एवं इस्पात कारखाना
( c ) विश्वेश्वैया लौह तथा इस्पात कारखाना
( d ) मैसूर लोहा तथा इस्पात कारखाना
उत्तर-( b )
2. निम्नलिखित में से कौन-सा चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है ?
( a ) महाराष्ट्र
( b ) पंजाब
( c ) उत्तर प्रदेश
( d ) तमिलनाडु
उत्तर-( c )
3. निम्नलिखित में से कौन-सा देश विश्व में जूट और कच्चे जूट से बनी वस्तुओं का सबसे बड़ा उत्पादक है?
( a ) बांग्लादेश
( b ) भारत
( c ) ब्राजील
( d ) मिस्र
उत्तर-( b )
4. निम्नलिखित में से किसने उर्वरक उद्योग को सफल बनाया है?
( a ) उदारीकरण और विदेशी प्रत्यक्ष निवेश
( b ) बहुराष्ट्रीय कंपनिययाँ
( c ) हरित क्रांति
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( c )
5. स्वामित्व के आधार पर उधोग को कितने भागों में विभक्त किया गया है ?
( a ) सार्वजानिक क्षेत्र
( b ) व्यक्तिगत क्षेत्र
( c ) मिश्रित क्षेत्र
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
6. कच्चे माल और उद्योग में कैसा सम्बन्ध है ?
( a ) कच्चा
( b ) घनिष्ठ
( c ) निम्न
( d ) मध्यम
उत्तर-( b )
7. कौन-से राज्य में लौह-इस्पात उद्योग नही है ?
( a ) हरियाणा
( b ) बिहार
( c ) झारखंड
( d ) कोलकाता
उत्तर-( a )
8. निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग निजी क्षेत्र में है?
( a ) डाबर
( b ) भेल
( c ) सेल
( d ) HINDALCO
उत्तर-( a )
9. इनमें से कौन सा उद्योग रसायनों का सबसे कम उपभोग करता है?
( a ) उर्वरक
( b ) कपड़ा
( c ) रसायन
( d ) कागज़
उत्तर-( c )
10. कच्चे माल के स्त्रोतों के आधार पर उद्योगों के प्रकार बताइए ?
( a ) कृषि आधरित
( b ) खनिज आधरित
( c ) उपभोक्ता उद्योग
( d ) A और b दोनों
उत्तर-( d )
11. उधोग की स्थिति किस के द्वारा प्रभावित होती है ?
( a ) बाजार,पूंजी
( b ) कच्चे माल की उपलब्धता
( c ) श्रम, यातायात
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
12. भार ह्रास वाले कच्चे माल का उपयोग करने वाले उधोग कौन-से है ?
( a ) लोह-इस्पात
( b ) वस्त्र उद्योग
( c ) जूट उद्योग
( d ) प्रौधोगिकी उद्योग
उत्तर-( a )
13. निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में दो सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क है?
( a ) गुजरात
( b ) केरल
( c ) महाराष्ट्र
( d ) उड़ीसा
उत्तर-( c )
14. निम्न में से कृषि पर आधारित उद्योग कौन-कौन-से हैं ?
( a ) सूती उद्योग
( b ) पटसन उद्योग
( c ) रेशम उद्योग
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
15. पहला सफल सूती उद्योग मुंबई में कब लगाया गया ?
( a ) 1850
( b ) 1840
( c ) 1854
( d ) 1860
उत्तर-( c )
16. भारत का कौन-सा लोहा इस्पात संयंत्र जर्मन के सहयोग से स्थापित किया गया है?
( a ) भिलाई
( b ) बोकारो
( c ) दुर्गापुर
( d ) राउरकेला
उत्तर-( c )
17. व्यवसायों की कितनी श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है ?
( a ) तीन में
( b ) पांच में
( c ) चार में
( d ) दो में
उत्तर-( a )
18. निम्नलिखित में से कौन सा नगर लोहा और इस्पात उद्योग के अतिरिक्त वाहन निर्माण उद्योग का केन्द्र है?
( a ) मुम्बई
( b ) दिल्ली
( c ) बंगलौर
( d ) जमशेदपुर
उत्तर-( d )
19. कारखानों द्वारा निष्कासित एक लीटर अपशिष्ट से कितना गुना स्वच्छजल दूषित होता है ?
( a ) आठ गुना
( b ) चार गुना
( c ) दो गुना
( d ) तीन गुना
उत्तर-( a )
20. तृतीयक श्रेणी में कौन-कौन-सी क्रियाएं शामिल हैं ?
( a ) परिवहन
( b ) संचार
( c ) प्रशासन तथा सेवाएं
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
21. ऑयल इंडिया लिमिटेड ( OIL ) निम्नलिखित में से किस प्रकार के उद्योगों से संबंधित है?
( a ) सार्वजनिक क्षेत्र
( b ) निजी क्षेत्र
( c ) संयुक्त क्षेत्र
( d ) सहकारी क्षेत्र
उत्तर-( c )
22. निम्न में से विनिर्माण उद्योग कौन-कौन-से है ?
( a ) लकड़ी से कागज बनाना
( b ) बॉक्साइट से एल्युमिनियम बनाना
( c ) गन्ने से चीनी बनाना
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
23. कच्चे पदार्थ को मूल्यवान उत्पाद में परिवर्तित क्र अधिक मात्रा में वस्तुओं के उत्पादन को कहा जाता है ?
( a ) विनिर्माण
( b ) वस्तु निर्माण
( c ) प्राथमिक उद्योग
( d ) a और b दोनों
उत्तर-( d )
24. कच्चे माल तथा निर्मित उत्पादों की प्रकृति का मूल्य बड़ी सीमा तक किस पर निर्भर है ?
( a ) घरेलू उत्पाद
( b ) कारखानों पर
( c ) परिवहन
( d ) संचार
उत्तर-( c )
25. भारत की कुल जनसंख्या का कितने प्रतिशत लोग केवल कृषि कार्य करते हैं ?
( a ) 64 प्रतिशत
( b ) 50 प्रतिशत
( c ) 95 प्रतिशत
( d ) 60 प्रतिशत
उत्तर-( a )
26. पिछले दो दशकों से सकल घरेलू उत्पाद में, विनिर्माण उद्योग का योगदान कितना रहा है ?
( a ) 20 प्रतिशत
( b ) 17 प्रतिशत
( c ) 10 प्रतिशत
( d ) 25 प्रतिशत
उत्तर-( b )
27. आर्थिक दृष्टि से निर्माण निर्माण उद्योग को ऐसे स्थान पर स्थापित करना चाहिए जहाँ उत्पादन मूल्य और निर्मित वस्तुओं का मूल्य निम्न में से कितना होना चाहिए ?
( a ) न्यूनतम
( b ) अधिकतम
( c ) उच्चतम
( d ) मध्यम
उत्तर-( a )
28. आर्थिक विकास की रीढ़ किसे समझा जाता है ?
( a ) विनिर्माण उद्योगों को
( b ) खनन उद्योगों को
( c ) कृषि को
( d ) मत्स्य पालन को
उत्तर-( a )
29. विजयनगर इस्पात संयंत्र होसपेटे में किस प्रकार की तकनीकी का उपयोग किया जा रहा है ?
( a ) केरल
( b ) कर्नाटक
( c ) तामिलनाडू
( d ) गोवा
उत्तर-( b )
30. भारत में पहला सफल उद्योग कहाँ पर लगाया गया ?
( a ) मुंबई
( b ) अहमदाबाद
( c ) दिल्ली
( d ) उतर प्रदेश
उत्तर-( a )
31. भारत किस प्रकार की गुणवत्ता वाले सूती कपड़ों के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध था ?
( a ) मलमल
( b ) कैलिको
( c ) छींट
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
32. सूती वस्त्र उद्योगों के स्थानीयकरण को किन-किन कारकों ने बढ़ावा दिया है ?
( a ) कपास की उपलब्धता
( b ) बाज़ार, परिवहन
( c ) श्रम, नमीयुक्त जलवायु
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
33. प्राथमिक श्रेणी में कौन-कौन-सी क्रियाएँ शमिल हैं ?
( a ) कृषि
( b ) पशु पालन
( c ) मछली पालन
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
34. नबम्बर 2011 तक देश में लगभग कितनी सूती तथा कृत्रिम रेशे के कपड़े मिले थे ?
( a ) 1946
( b ) 1950
( c ) 1846
( d ) 1850
उत्तर-( a )
35. भारत में बने सूती वस्त्र के आयातक देश कौन-कौन-से हैं
( a ) इंग्लैंड
( b ) रूस
( c ) फ्रांस
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
36. उद्योगों द्वारा होने वाले प्रदूषण कौन-से हैं ?
( a ) वायु प्रदूषण
( b ) जल प्रदूषण
( c ) भूमि तथा ध्वनि प्रदूषण
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
37. सूती वस्त्र उद्योगों के कारण किन उद्योगों की मांग बढती है ?
( a ) रसायन रंजक मिल स्टोर
( b ) इंजीनियरिंग उद्योग
( c ) प्लास्टिक उद्योग
( d ) A और b दोनों
उत्तर-( d )
38. द्वितीय श्रेणी में कौन-कौन-सी क्रियाएं शामिल है ?
( a ) उद्योग
( b ) निर्माण कार्य
( c ) कृषि
( d ) a और b दोनों
उत्तर-( d )
39. निम्नलिखित में से कौन सा नगर भारत की इलैक्ट्रानिक राजधानी के रूप में जाना जाता है?
( a ) बंगलौर
( b ) दिल्ली
( c ) लखनऊ
( d ) पुणे
उत्तर-( a )
40. पटसन उद्योग में भारत जका निर्यातक देशों में कौन-सा स्थान है ?
( a ) पहला
( b ) दूसरा
( c ) चौथा
( d ) पाचवां
उत्तर-( b )
41. वर्ष 2010-11 में भारत में लगभग कितने पटसन उद्योग थे ?
( a ) 80
( b ) 50
( c ) 40
( d ) 90
उत्तर-( a )
42. विदेशी मुद्रा लाने में औद्योगीकरण कैसे सहायक है?
( a ) कृषि का आधुनिकीकरण
( b ) वैकल्पिक रोजगार प्रदान करके कृषि पर निर्भरता को दूर कर
( c ) विनिर्मित वस्तुओं का निर्यात
( d ) निर्मित वस्तुओं का आयात
उत्तर-( c )
43. भारत में पहली सफल कपड़ा मिल कब और कहाँ स्थापित की गई?
( a ) 1858 में अहमदाबाद में
( b ) 1954 में चेन्नई में
( c ) 1816 में कोलकाता में
( d ) 1854 में मुंबई में
उत्तर-( b )
44. भारत में राष्ट्रीय पटसन नीति कब अपनाई गयी ?
( a ) 2005
( b ) 2002
( c ) 2010
( d ) 2000
उत्तर-( a )
45. चीनी उद्योगों की प्रमुख चुनोतियां कौन-कौन सी हैं ?
( a ) उद्योगों का अप्ल्प्कलीन होना
( b ) पुरानी व असक्षम तकनीक का इस्तेमाल
( c ) परिवहन असक्षमता का होना
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
46. भारत में पहला पटसन उद्योग कहाँ स्थापित किया गया ?
( a ) गुजरात में
( b ) उतर प्रदेश में
( c ) कोलकोता के निकट रिशरा
( d ) पंजाब में
उत्तर-( c )
47. महाराष्ट्र में चीनी उद्योग की मीलों की संख्या में वृद्धि के क्या कारण हैं ?
( a ) गन्ने में सूक्रोज की मात्रा का अधिक होना
( b ) ठडी जलवायु का होना
( c ) सहकारी समितियों की सफलता
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
48. रास्ट्रीय पटसन नीति के क्या-क्या उदेश्य थे ?
( a ) पटसन उत्पादन को बढ़ाना
( b ) पटसन उत्पादन किसानों को अच्छा मूल्य दिलाना
( c ) गुणवत्ता
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
49. निम्नलिखित राज्य समूहों में से किस राज्य समूहों में सबसे अधिक चीनी मीलें है?
( a ) तमिलनाडु व आन्ध्रप्रदेश
( b ) महाराष्ट्र व कर्नाटक
( c ) उत्तर प्रदेश व बिहार
( d ) गुजरात और पंजाब
उत्तर-( c )
50. कुल चीनी मीलों का कितना प्रतिशत भाग उतर प्रदेश तथा बिहार में होता है ?
( a ) 60 प्रतिशत
( b ) 30 प्रतिशत
( c ) 50 प्रतिशत
( d ) 70 प्रतिशत
उत्तर-( a )
51. भारत में पहला सीमेंट उद्योग कहाँ लगाया गया ?
( a ) हरियाणा में
( b ) पंजाब में
( c ) चेन्नई में
( d ) गुजरात में
उत्तर-( c )
52. एल्यूमिनियम का प्रयोग किसके विकल्प के रूप में बढ़ा है ?
( a ) इस्पात
( b ) ताम्बे के
( c ) जस्ते सीसे के
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
53. किसी देश की आर्थिक ताकत इनमें से किसके विकास से मापी जाती है?
( a ) कृषि
( b ) ढाँचागत सुविधाएँ
( c ) विनिर्माण उद्योग
( d ) निर्यात व्यापार
उत्तर-( c )
54. इस्पात की सबसे ज्यादा खपत किस देश में है ?
( a ) चीन
( b ) भारत
( c ) जापान
( d ) जर्मनी
उत्तर-( a )
55. निम्नलिखित में से कौन सा विकास आमतौर पर औद्योगिक गतिविधि का अनुसरण करता है?
( a ) कृषि
( b ) नगरीकरण
( c ) विद्युतीकरण
( d ) खनन
उत्तर-( b )
56. इलैैक्ट्रोनिक सामान के अन्य महत्वपूर्ण उत्पादक केंद्र कौन-कौन-से है ?
( a ) कोलकाता
( b ) लखनऊ
( c ) मुंबई
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
57. इनमें से कौन उत्पादन का कारक नहीं है?
( a ) भूमि
( b ) कच्चा माल
( c ) पूंजी
( d ) एंटरप्राइज
उत्तर-( b )
58. भारत की इलैैक्ट्रोनिक राजधानी कौन-सी है
( a ) दिल्ली
( b ) पुणेे
( c ) बैंंगलुरु
( d ) लखनऊ
उत्तर-( c )
59. कच्चे माल को मूल्यवान उत्पाद में परिवर्तित कर अधिक मात्रा में वस्तुओं के उत्पादन की निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया है?
( a ) प्राथमिक कार्य
( b ) द्वितीयक कार्य
( c ) तृतीयक कार्य
( d ) सूचना प्रौद्योगिकी कार्य
उत्तर-( b )
60. इस्पात को कठोर बनाने के लिए किसकी आवश्यकता होती है ?
( a ) मैंंगनीज
( b ) ताम्बा
( c ) सोना
( d ) पीतल
उत्तर-( a )
61. इनमें से कौन सा कारक किसी उद्योग की अवस्थिति में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है?
( a ) कच्चे माल और शक्ति की उपलब्धता
( b ) श्रमिक शक्ति की उपलब्धता
( c ) परिवहन एवं बाजार की उपलब्धता
( d ) पूँजी और न्यूनतम उत्पादन लागत
उत्तर-( d )
62. देश के एल्युमीनियम प्रलगन संयंत्र किन-किन राज्यों में स्थित है ?
( a ) उड़ीसा,पश्चिम बंगाल
( b ) उत्तर प्रदेश, छतीसगढ
( c ) हरियाणा,पंजाब
( d ) a और b
उत्तर-( d )
63. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग अन्य तीनों से प्रयुक्त कच्चे माल के स्रोत के आधार पर भिन्न है?
( a ) पेट्रो रसायन उद्योग
( b ) सूती वस्त्र उद्योग
( c ) चीनी उद्योग
( d ) वनस्पति तेल उद्योग
उत्तर-( a )
64. सूती वस्त्र पहला कारखाना मुंबई में ही क्यों स्थापित किया गया ?
( a ) मुंबई एक पत्तन है
( b ) मुंबई एक वित्तीय केंद्र है
( c ) यह कपास उत्पादक क्षेत्र के निकट स्थित है
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
65. निम्न में से कौन-सा उद्योग चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप मे प्रयुक्त करता है?
( a ) एल्यूमिनियिम
( b ) सीमेंट
( c ) चीनी
( d ) पटसन
उत्तर-( b )
66. उधोग की स्थिति किन कारकों पर निर्भर करती है ?
( a ) बाज़ार
( b ) पूंजी
( c ) यातायात
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )