NCERT Class 10 Geography MCQs Chapter – 5 खनिज और ऊर्जा संसाधन

 NCERT Class 10 Geography MCQs Chapter – 5 खनिज और ऊर्जा संसाधन


1. कच्ची कपास इंग्लैंड को निर्यात करने के लिए कहाँ से लाई जाती थी ?

( a ) मुंबई पतन

( b ) कोलकाता पतन

( c ) चेन्नई पतन

( d ) सूरत पतन

उत्तर-(  a  )

 

2. भारत में जैव रसायनों की मांग इतनी तेजी से कब बढ़ी कि इसको पूरा करना कठिन हो गया ?

( a ) 1960

( b ) 1954

( c ) 1961

( d ) 1975

उत्तर-(  a  )

 

3. भारत में पवन ऊर्जा का विशाल फार्म कहाँ स्थित है?

( a ) तमिलनाडु

( b ) उत्तराखण्ड

( c ) हिमाचल प्रदेश

( d ) जम्मू और कश्मीर

उत्तर-(  a  )

 

4. टाटा लौह-इस्पात संयंत्र को पानी किस नदी से मिलता है ?

( a ) सुवर्ण रेखा

( b ) खारकोई नदी

( c ) यमुना नदी

( d ) a तथा b दोनों

उत्तर-(  d  )

 

5. 1937 में भारतीय लोहा और इस्पात कम्पनी के साहचर्य से किस कम्पनी की स्थापना की गई ?

( a ) बंगाल स्टील कारपोरेशन

( b ) बर्नपुर लोहा और इस्पात उत्पादन

( c ) कोलकाता-आसनसोल के निकट लोहा-इस्पात उत्पाद

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर-(  d  )

 

6. निम्न में से कौन सा खनिज ब्लीचिंग पाउडर, पेन्ट, कीटनाशक बनाने में उपयोग होता है।

( a ) मैंगनीज

( b ) बाक्साइट

( c ) चूना पत्थर

( d ) जिंक

उत्तर-(  a  )

 

7. भारतीय लोहा और इस्पात कम्पनियां भारत सरकार द्वारा कब अधिग्रहित कर ली गई ?

( a ) 1972-79

( b ) 1972-73

( c ) 1972-75

( d ) 1972-78

उत्तर-(  b  )

 

8. द्वितीय पंचवर्षीय योजना 1956-57 में विदेशी सहयोग से कौन-से नए एकीकृत इस्पात संयंत्रों की स्थापना की गई है ?

( a ) राउरकेला ( ओडिशा )

( b ) भिलाई ( छत्तीसगढ़ )

( c ) दुर्गापुर ( पश्चिम बंगाल )

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर-(  d  )

 

9. कठोर कोयले की उच्चतम गुणवत्ता है:

( a ) लिग्नाइट

( b ) बिटुमिनस

( c ) पीट

( d ) एन्थ्रेसाइट

उत्तर-(  d  )

 

10. राउरकेला इस्पात संयंत्र जर्मनी के सहयोग से 1959 में कहाँ स्थापित किया गया था ?

( a ) ओडिशा के सुन्दरगढ़ जिले में

( b ) छत्तीसगढ़ की भिलाई में

( c ) दुर्गापुर पश्चिम बंगाल में

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(  a  )

 

11. भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना छत्तीसगढ़ के दुर्गापुर जिले में किस देश की सहायता से की गई ?

( a ) अमेरिका

( b ) जर्मनी

( c ) रूस

( d ) जापान

उत्तर-(  c  )

 

12. इनमें से कौन चुंबकीय गुणों के साथ लौह अयस्क की सबसे अच्छी गुणवत्ता है?

( a ) मैग्नेटाइट

( b ) हेमाटाइट

( c ) साइडराइट

( d ) लिमोनाइट

उत्तर-(  a  )

 

13. स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की स्थापना कब हुई थी ?

( a ) 1971

( b ) 1972

( c ) 1975

( d ) 1973

उत्तर-(  d  )

 

14. पेट्रो रसायन उद्योग को किन उपवर्गों में विभाजित किया गया है ?

( a ) कृत्रिम रेशे

( b ) पालीमर

( c ) इलैस्टोमर्स

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर-(  d  )

 

15. भारत में कुल विश्व के कितने प्रतिशत चीनी का उत्पादन होता है ?

( a ) 5%

( b ) 3%

( c ) 8%

( d ) 6%

उत्तर-(  c  )

 

16. कौन –सा उद्योग भारत के अर्थव्यवस्था में सबसे तेजी से विकसित सेक्टरो में से एक हैं ?

( a ) कोयला उद्योग

( b ) सूती वस्त्र उद्योग

( c ) सॉफ्टवेयर उद्योग

( d ) चीनी उद्योग

उत्तर-(  c  )

 

17. कौन –सा उद्योग भारत के सकल घरेलु उत्पाद के लगभग २ प्रतिशत हैं ?

( a ) आई टी सॉफ्टवेयर

( b ) सेवा उद्योग

( c ) सूती वस्त्र उद्योग

( d ) a और b दोनों

उत्तर-(  d  )

 

18. बोकारो इस्पात संयंत्र की स्थापना किस साधन लागत न्यूनीकरण सिद्धांत के आधार पर की गई है ?

( a ) संचार

( b ) सिंचाई

( c ) परिवहन

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर-(  c  )

 

19. हेबन ने सड़क पर चलती कौन-सी अजीब चीजों को देखा ?

( a ) बस/गाड़ियाँ

( b ) घर

( c ) अस्पताल

( d ) स्कूल

उत्तर-(  a  )

 

20. इंजन किसके द्वारा चलाया जाता है ?

( a ) उर्जा

( b ) जल

( c ) वायु

( d ) इनमे से की नहीं

उत्तर-(  a  )

 

21. 1854 में पहली बार सूती मिल की स्थापना कहाँ की गई थी ?

( a ) गोवा

( b ) कोलकाता

( c ) मुम्बई

( d ) चेन्नई

उत्तर-(  c  )

 

22. खनिजों से तैैयार वस्तुएंं कौन-कौन-सी है ?

( a ) कारें/बसें

( b ) रेलगाड़ियाँ

( c ) हवाई जहाज

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर-(  d  )

 

23. उर्जा किन-किन संस्थानों के लिए आवश्यक है ?

( a ) खाना पकाने के लिए

( b ) रोशनी के लिए

( c ) मशीनों के लिए

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर-(  d  )

 

24. खनिज पदार्थों का इस्तेमाल हमारे जीवन में कहाँ तक अनिवार्य है ?

( a ) सुई से ईमारत बनाने तक

( b ) बड़े जहाजों में

( c ) रेलवे लाइन में

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर-(  d  )

 

25. हमारे कुल उपभोग में, पौष्टिक खनिज कितने प्रतिशत पाया जाता है ?

( a ) 0.3

( b ) 0.5

( c ) 0.

( d ) 0.7

उत्तर-(  a  )

 

26. इनमें से कौन सा चट्टान एक ही खनिज से बना होता है?

( a ) ग्रेनाइट

( b ) बेसाल्ट

( c ) चूना पत्थर

( d ) बलुआ पत्थर

उत्तर-(  c  )

 

27. अपघर्षक खनिज का प्रयोग किस के लिए किया जाता है ?

( a ) दंत मंजन बनाने के लिएt

( b ) नहाने के लिए

( c ) कपडे धोने के लिए

( d ) इनमे से कोई नहीं

उत्तर-(  a  )

 

28. सबसे नर्म खनिज कौन-सा है ?

( a ) चूना

( b ) सीमेंट

( c ) पत्थर

( d ) लोहा

उत्तर-(  a  )

 

29. खनिज क्या है ?

( a ) समरूप तत्व

( b ) प्राक्रतिक तत्व

( c ) वनस्पति

( d ) इनमे से कोई नहीं

उत्तर-(  a  )

 

30. निम्नलिखित में से लौह अयस्क की सर्वोत्तम किस्म कौन सी है?

( a ) हेमेटाइट

( b ) लिमोनाइट

( c ) मेग्नेटाइट

( d ) सिडेराइट

उत्तर-(  a  )

 

31. खनिजों की पहचान किस-किस प्रकार से की जाती है ?

( a ) रंग

( b ) कठोरता

( c ) चमक

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर-(  d  )

 

32. खनिज का निष्कर्षण किसकी अनुमति के पश्चात ही सम्भव है ?

( a ) गैर-सरकारी संस्थानों की

( b ) सरकार की

( c ) कानून की

( d ) गैर-क़ानूनी संगठनों की

उत्तर-(  b  )

 

33. निम्न में से कौन-सा खनिज महासागरीय जल से प्राप्त किया जाता है?

( a ) ऐलुमिनियम

( b ) सल्फर

( c ) मैग्नीशियम

( d ) हीरा

उत्तर-(  c  )

 

34. खनिज कहाँ पाए जाते हैं ?

( a ) अयस्कों में

( b ) रेत में

( c ) लोहे में

( d ) पत्थर में

उत्तर-(  a  )

 

35. लौह अयस्क में सर्वोतम श्रेणी कौन-सी है ?

( a ) मैगनेटाईट

( b ) मैगनेमाईट

( c ) चुम्बक

( d ) A और b दोनों

उत्तर-(  d  )

 

36. मैग्नेटाइट में कितने प्रतिशत लोहांश पाया जाता है?

( a ) 40%

( b ) 60%

( c ) 70%

( d ) 80%

उत्तर-(  b  )

 

37. भारत में लौह खनिज का कुल कितना उत्पादन मूल्य में कितना योगदान है ?

( a ) 4 चौथाई

( b ) 3 चौथाई

( c ) 5 चौथाई

( d ) 6 चौथाई

उत्तर-(  b  )

 

38. चूना पत्थर किस्में पाया जाता है ?

( a ) कैल्सियम कार्बोनेट में

( b ) मैग्नेशियम कार्बोनेट में

( c ) कोयले में

( d ) a और b दोनों में

उत्तर-(  d  )

 

39. राउरकेला इस्पात संयंत्र लोहा कहाँ से प्राप्त करता है ?

( a ) झरिया

( b ) राउरकेला

( c ) भिलाई

( d ) दुर्गापुर

उत्तर-(  a  )

 

40. हेबन अपने पिता के साथ गाँव से कहाँ आया था ?

( a ) असम

( b ) भूटान

( c ) गुवाहाटी

( d ) नेपाल

उत्तर-(  c  )

 

41. निम्न में से कौन सा खनिज महासागरीय जल से प्राप्त किया जाता है?

( a ) ऐलुमिनियम

( b ) सल्फर

( c ) मैगनीशियम

( d ) हीरा

उत्तर-(  c  )

 

42. अभी तक कितने खनिजों की पहचान की जा चुकी है ?

( a ) 1000 से अधिक

( b ) 3000 से अधिक

( c ) 2000 से अधिक

( d ) 1500 से अधिक

उत्तर-(  c  )

 

43. निम्न में से कौन सा खनिज सबसे कठोर है?

( a ) लोहा

( b ) सेलखाड़ी

( c ) बाक्साइट

( d ) हीरा

उत्तर-(  d  )

 

44. गाड़ियां किसकी सहायता से चलती है ?

( a ) मानव

( b ) इंजन

( c ) जल

( d ) a और b

उत्तर-(  d  )

 

45.  मयूरभंज और क्योंझर लौह अयस्क की खाने कहाँ स्थित हैं?

( a ) छत्तीसगढ़

( b ) महाराष्ट्र

( c ) कर्नाटक

( d ) उड़ीसा

उत्तर-(  d  )

 

46. धातुएं कैसे बनती हैं ?

( a ) विभिन्न खनिजों के संयोग से

( b ) जहाजों से

( c ) रेल गाड़ियों से

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(  a  )

 

47. प्लेसर निक्षेप किन खनिजों को कहते हैं?

( a ) सोना

( b ) चांदी

( c ) टिन

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर-(  d  )

 

48. भारत में सबसे कम मात्रा में पाए जाने वाले खनिज कौन-कौन से हैं ?

( a ) तांबा

( b ) सोना

( c ) सीसा

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर-(  d  )

 

49. निम्नलिखित में से जीवाश्म खनिज कौन-सा है?

( a ) बेरियम

( b ) कोयला

( c ) जिरकोन

( d ) यूरेनियम

उत्तर-(  b  )

 

50. मैगनीज का प्रयोग मुख्य रूप से सबसे अधिक किस में किया जाता है ?

( a ) इस्पात के विनिर्माण में

( b ) निर्माण के रूप में

( c ) धातु शोधन में

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(  a  )

 

51. निम्नलिखित में से कौन सा एक ईंधन खनिज है?

( a ) जल विद्युत

( b ) सौर ऊर्जा

( c ) थोरियम

( d ) बायोगैस

उत्तर-(  c  )

 

52. परम्परागत साधन कौन- से हैं ?

( a ) लकड़ी

( b ) कोयल

( c ) पेट्रोलियम

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर-(  d  )

 

53. इनमें से कौन सा जीवाश्म ईंधन भारत में सबसे अधिक उपलब्ध  है?

( a ) पेट्रोलियम

( b ) कोयला

( c ) जलने वाली लकड़ी

( d ) बायोगैस

उत्तर-(  b  )

 

54. परिस्थापन क्या है ?

( a ) धातुओं का पुन चक्रण

( b ) रद्दी धातुओं का प्रयोग

( c ) a और b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-(  c  )

 

55. निम्नलिखित में से कौन से उद्योग प्राकृतिक गैस के प्रमुख उपयोगकर्ता हैं?

( a ) कपास और जूट वस्त्र

( b ) उर्वरक उद्योग

( c ) लोहा और इस्पात उद्योग

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर-(  b  )

 

56. चूना-पत्थर निम्नलिखित उद्योगों में से किस एक उद्योग का आधार भूत कच्चामाल है।

( a ) लोहा इस्पात उद्योग

( b ) उर्वरक

( c ) सीमेंट उद्योग

( d ) मोटरगाड़ी

उत्तर-(  c  )

 

57 . मैगनीज का प्रयोग किन-किन चीजों को बनाने में किया जाता है ?

( a ) ब्लीचिंग

( b ) कीटनाशक

( c ) पेंट बनाने के लिए

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर-(  d  )

 

58. निम्नलिखित में से कौन सा एक उद्योगों के स्थान को प्रभावित नहीं करता है?

( a ) कच्चे माल और बिजली की उपलब्धता।

( b ) बाजारों और पूंजी की उपलब्धता।

( c ) कच्चे माल और श्रम की उपलब्धता।

( d ) शैक्षिक और चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता।

उत्तर-(  d  )

 

59. सबसे कठोर कौन-सा है ?

( a ) हीरा

( b ) पत्थर

( c ) लोहा

( d ) इनमे से कोई नहीं

उत्तर-(  a  )

 

60. भारत में प्रायोगिक भू-तापीय ऊर्जा परियोजना कहाँ स्थित है?

( a ) कच्छ की खाड़ी – गुजरात

( b ) पूगा घाटी – लद्दाख

( c ) गंगा घाटी – हिमाचल प्रदेश

( d ) नागरकोइल – तमिलनाडु

उत्तर-(  b  )

 

 

61. विश्वेश्वरैया आयरन एवं स्टील वर्कस को पहले किस नाम से जाना जाता है ?

( a ) जोधपुर लोहा और इस्पात वर्कस

( b ) मैसूर लोहा और इस्पात वर्कस

( c ) कानपुर लोहा और इस्पात वर्कस

( d ) बर्नपुर लोहा और इस्पात वर्कस

उत्तर-(  b  )

 

62. भारतीय लोहा और इस्पात कम्पनी ने अपना पहला कारखाना कहाँ स्थापित किया ?

( a ) हीरापुर

( b ) कुट्टी

( c ) जमशेदपुर

( d ) छत्तीसगढ़

उत्तर-(  a  )

 

63. उड़ीसा निम्नलिखित खनिजों में से किसका अग्रणी उत्पादक है?

( a ) तांबा

( b ) लौह अयस्क

( c ) मैंगनीज अयस्क

( d ) अभ्रक

उत्तर-(  a  )

0 comments: