NCERT Class 10 Geography MCQs Chapter - 4 कृषि
1. भारत के सकल राष्ट्रीय उत्पादन में कृषि का योगदान कितना प्रतिशत है?
(A) 13.7%
(B) 15.1%
(C) 19.5%
(D) 21.3%
Ans:-(A)
2. भारत की कितनी प्रतिशत आबादी प्रत्यक्ष याअप्रत्यक्ष रूप से कृषि कार्य में लगी हुई है?
(A) 45.6%
(B) 53.8%
(C) 61.4%
(D) 72.2%
Ans:-(B)
3. वर्तमान समय में कुल कृषि भूमि का कितना प्रतिशत भाग परती भूमि का है?
(A) 2%
(B) 5%
(C) 8%
(D) 11%
Ans:-(B)
4. भारत के कुल भू भाग का कितना प्रतिशत भाग मैदानी है?
(A)39%
(B) 43%
(C)49%
(D) 53%
Ans:-(B)
5. भारत में लगभग 2/3 (दो तिहाई) लोगों की जीविका का आधार है…
(A) कृषि
(B) उद्योग
(C) सेवा कार्य
(D) विदेश व्यापार
Ans:-(A)
6. ‘झूम कृषि’ किस प्रकार की कृषि है?
(A) गहन कृषि
(B) शुष्क कृषि
(C) स्थानांतरी कृषि
(D) रोपण कृषि
Ans:-(C)
7. भारत के किस राज्य में सोपानी ( सीढ़ीनुमा ) खेती प्रचलित है?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) उत्तराखंड
Ans:-(D)
8. झूम खेती भारत में किस भाग में की जाती है?
(A) उत्तरी भाग
(B) दक्षिणी भाग
(C) पूर्वोत्तर भाग
(D) पश्चिमी भाग
Ans:-(C)
9. निम्नलिखित में से कौन-सा उस कृषि प्रणाली को दर्शाता है जिसमें एक ही फसल लंबे-चौड़े क्षेत्र में उगाई जाती है?
(A) गहन कृषि
(B) स्थानांतरित कृषि
(C) रोपण कृषि
(D) बागवानी कृषि
Ans:-(C)
10. इनमें से कौन-सा यंत्र प्रारंभिक जीविका कृषिकार्य के लिए उपयोगी नहीं है?
(A) हल
(B) खुरपी
(C) दाल
(D) ट्रेक्टर
Ans:-(D)
11. निम्नलिखित में से किस फसल की खेती रोपण कृषि के अंतर्गत की जाती है?
(A) धान
(B) गेहूँ
(C) कपास
(D) चाय
Ans:-(D)
12. निम्न में कौन रोपण फसल नहीं है?
(A) गेहूँ
(B) गन्ना
(C) चाय
(D) रबड़
Ans:-(A)
13. रबी फसल की बुआई किस माह आरंभ की जाती है?
(A) जून-जुलाई
(B) मार्च-अप्रैल
(C) अगस्त-सितम्बर
(D) अक्टूबर-नवंबर
Ans:-(D)
14. जायद फसल का उत्पादन किस मौसम में होता है?
(A) गर्मी
(B) बरसात
(C) जाड़ा
(D) बसंत
Ans:-(A)
15. दुग्धोत्पादन में विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Ans:-(B)
16. ऑपरेशन फ्लड का दूसरा नाम क्या है?
(A) हरित क्रांति
(B) पीली क्रांति
(C) श्वेत क्रांति
(D) नीली क्रांति
Ans:-(C)
17. दुग्ध-उत्पादन से संबंधित ऑपरेशन फ्लड 2 नामक योजना कब प्रारंभ की गई?
(A) 1970 में
(B) 1985 में
(C) 1981 में
(D) 1999 में
Ans:-(C)
18. भारत में धान की खेती सबसे अधिक कहाँ होतीहै?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) राजस्थान
(C) हरियाणा
(D) पंजाब
Ans:-(A)
19. किस राज्य में धान के सिंचित क्षेत्र अधिकमिलते हैं?
(A) पश्चिम बंगाल में
(B) तमिलनाडु में
(C) आंध्रप्रदेश में
(D) उत्तरप्रदेश में
Ans:-(B)
20. गेहूँ फसल है:
(A) खरीफ
(B) रबी
(C) जायद
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:-(B)
21. इनमें कौन गेहूँ का प्रमुख उत्पादक नहीं है?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) मध्यप्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) राजस्थान
Ans:-(C)
22. गेहूँ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सस्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Ans:-(B)
23. निम्न में से कौन मोटे अनाज की फसल नहीं है
(A) ज्वार
(B) बाजरा
(C) गन्ना
(D) रागी
Ans:-(C)
24.भारत में ज्वार की सबसे अधिक खेती क होती है?
(A) महाराष्ट्र में
(B) गुजरात में
(C) उत्तरप्रदेश में
(D) तमिलनाडु में
Ans:-(A)
25. भारत में बाजरा की सर्वाधिक खेती कहाँ होती
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु
Ans:-(C)
26. भारतीय कृषि की असफलता का एक प्रमुख कारण है
(A) अनियमित मानसून
(B) सौर ऊर्जा का अभाव
(C) रसायनिक खादों की कमी
(D) बाजार का अभाव
Ans:-(A)
27. निम्न में से कौन दलहन की फसल नहीं है?
(A) चना
(B) बाजरा
(C) मसूर
(D) उड़द
Ans:-(B)
28. केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान कहाँ है?
(A) जोधपुर
(B) रायपुर
(C) शिलांग
(D) इंफाल
Ans:-(A)
29. तिलहन के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Ans:-(A)
30. मुंगफली का उत्पादन भारत के किस राज्य मेंसबसे ज्यादा होता है?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
Ans:-(D)
31.सरसों के उत्पादन में भारत का कौन-सा राज्य प्रथम स्थान रखता है?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) बिहार
Ans:-(A)
32.सरसों किस प्रकार की फसल है?
(A) दलहन
(B) तेलहन
(C) पेय फसल
(D) रेशेदार फसल
Ans:-(B)
33. चाय का सर्वप्रथम उत्पादक कहाँ आरंभ किया गया था?
(A) नर्मदा घाटी में
(B) सिन्धु घाटी में
(C) कोसी घाटी में
(D) ब्रह्मपुत्र घाटी में
Ans:-(D)
34.अधिक दिनों तक वर्षा का वियोग सहना किस फसल के लिए घातक सिद्ध होती है?
(A) धान
(B) गेहूँ
(C) चाय
(D) कपास
Ans:-(C)
35. हारवेस्टर और थ्रेसर का प्रयोग किस कार्य मेंकिया जाता है?
(A) चीनी उत्पादन में
(B) कृषि कार्य में
(C) पशुपालन में
(D) दूध-उत्पादन में
Ans:-(C)
36. अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?
(A) चेन्नई
(B) हैदराबाद
(C) नई दिल्ली
(D) पटना
Ans:-(A)
37. विश्व में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
(D) श्रीलंका
Ans:-(A)
38. भारत में सबसे अधिक चाय का निर्यात किस पतन से किया जाता है?
(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) पारादीप
(D) कान्डला
Ans:-(A)
39. निम्नलिखित में कौन-सी पेय फसल है?
(A) तंबाकू
(B) कॉफी
(C) चना
(D) मूंगफली
Ans:-(B)
40. निम्न में से कौन एक कॉफी की किस्म नहीं है?
(A) रोबस्ता
(B) यूरेबिका
(C) लिबेरिका
(D) अरेबिका
Ans:-(B)
41. पूर्वोत्तर भारत में कॉफी उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन है?
(A) मेघालय
(B) नागालैण्ड
(C) मिजोरम
(D) त्रिपुरा
Ans:-(D)
42. भारत में कहवा का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) आंध्रप्रदेश
Ans:-(A)
43. भारत में बगानी कृषि की शुरुआत हुई थी।
(A) 1885 में
(B) 1990 में
(C) 1857 में
(D) 1880 में
Ans:-(D)
44. निम्न में कौन-सी फसल बागबानी फसल नहीं है?
(A) आम
(B) संतरा
(C) केला
(D) कपास
Ans:-(D)
45. भारत में किस फल का उत्पादन सबसे अधिक होता है?
(A) आम
(B) सेब
(C) संतरा
(D) केला
Ans:-(D)
46. आम के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सास्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Ans:-(A)
47. जैम, जेल, स्क्वॉश इत्यादि का कच्चा माल क्या है?
(A) सब्जी
(B) गन्ना
(C) फल
(D) मकई
Ans:-(C)
48. भारत का सर्वाधिक काजू उत्पादक राज्य है।
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) आंध्रप्रदेश
(D) केरल
Ans:-(D)
49. भारत के किस क्षेत्र में गरम मसालों की खेती की जाती है?
(A) उत्तरी क्षेत्र
(B) पश्चिमी क्षेत्र
(C) दक्षिणी क्षेत्र
(D) पूर्वी क्षेत्र
Ans:-(C)
50. हरित क्रांति का दूसरा चरण कब प्रारंभ हुआ?
(A) 1983-84 में
(B) 1951-52 में
(C) 2000-01 में
(D) 1914-15 में
Ans:-(A)
51. इनमें कौन-सी फसल रेशेदार है?
(A) जूट
(B) मकई
(C) गेहूँ
(D) बाजरा
Ans:-(A)
52. इनमें से कौन रेशेदार फसल नहीं है?
(A) कपास
(B) जूट
(C) गन्ना
(D) सन
Ans:-(C)
53. कपास निम्न में से कौन-सी फसल है?
(A) खरीफ
(B) रबी
(C) जायद
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:-(A)
54. कपास का मूल स्थान किस देश को माना जाता है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) इग्लैंड
(D) अमेरिका
Ans:-(A)
55. कपास की खेती के लिए कौन-सी मिट्टी सर्वाधिक उपयुक्त होती है?
(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) मरुस्थलीय मिट्टी
Ans:-(C)
56. कपास के उत्पादन के लिए कितने दिन पालारहित होने चाहिए?
(A) 210 दिन
(B) 180 दिन
(C) 365 दिन
(D) 270 दिन
Ans:-(A)
57. उजला सोना किस पौधे को कहा जाता है?
(A) जूट
(B) कपास
(C) नारियल
(D) गन्ना
Ans:-(B)
58. सुनहरा रेशा किस फसल का अन्य नाम है?
(A) कपास
(B) सन
(C) नारियल
(D) जूट
Ans:-(D)
59. भारत में जुट की सबसे अधिक खेती कहाँ होतीहै?
(A) असम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) उड़ीसा
Ans:-(A)
60. निम्नलिखित में कौन खरीफ फसल है ?
( A ) गेंहूँ
( B ) सरसों
( C ) चावल
( D ) मटर
Ans-( C )
61. सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है ?
( A ) हरियाणा
( B ) पंजाब
( C ) बिहार
( D ) उत्तराखंड
Ans-( A )
62. निम्नलिखित में से कौन – सी रबी फसल है ?
( A ) धान
( B ) गेहूँ
( C ) केला
( D ) चाय
Ans-( B )
63. फसल बोने , बढ़ने और पकने के लिए उपयुक्त मौसम वाला समयक्या कहलाता है?
( A ) वर्धन काल
( B ) हरित क्रांति
( C ) रोपण कृषि
( D ) कृषि
Ans-( A )
64. इनमें से कौन – सी एक फलीदार फसल है ?
( A ) दालें
( B ) मोटे अनाज
( C ) ज्वार
( D ) तिल
Ans-( A )
65. निम्नलिखित में से कौन – सा उस कृषि प्रणाली को दर्शाता है जिसमें एक ही फसल लंबे चौड़े क्षेत्र में उगाई जाती है ?
( A ) स्थानांतरी कृषि
( B ) रोपण कृषि
( C ) बागवानी
( D ) गहन कृषि
Ans-( B )
66. सरकार निम्नलिखित में से कौन – सी घोषणा फसलों को सहायता देने के लिए करती है ।
( A ) अधिकतम सहायता मूल्य
( B ) गध्यम सहायता मूल्य
( C ) न्यूनतम सहायता मूल्य
( D ) प्रभावी सहायता मूल्य
Ans-( C )
67. भारत का ‘ नारियल प्रदेश किसे कहा जाता है ?
( A ) केरल
( B ) असम
( C ) कर्नाटक
( D ) पश्चिम बंगाल
Ans-( A )
68. हरी चाय का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है ?
( A ) हिमाचल प्रदेश
( B ) सिक्किम
( C ) असम
( D ) पश्चिम बंगाल
Ans-( B )
69. विश्व में तिलहन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?
( A ) भारत
( B ) चीन
( C ) रूस
( D ) कनाडा
Ans-( A )
70. हरित क्रांति की प्रमुख उपज क्या है ?
( A ) गेहूँ
( B ) धान
( C ) गन्ना
( D ) कहवा
Ans-( A )
71. चावल के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन – सा स्थान है ?
( A ) पहला
( B ) दूसरा
( D ) चौथा
Ans-( B )
72. दाल किस पौष्टिक अंश का सार है ?
( A ) प्रोटीन
( B ) वसा
( C ) कार्बोहाइड्रेट
( D ) क्षार
Ans-( A )
73. आम के उत्पादन में विश्व में कौन सा देश अग्रणी
( A ) पाकिस्तान
( B ) भारत
( C ) चीन
( D ) अफगानिस्तान
Ans-( B )
74. रागी का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है ?
( A ) बिहार
( B ) उत्तर प्रदेश
( C ) कर्नाटक
( D ) मध्य प्रदेश
Ans-( C )
75. निम्नलिखित में कौन – सा उद्योग कृषि से संबंधित है ?
( A ) जूट
( B ) सीमेंट
( C ) उर्वरक
( D ) लोहा – इस्पात
Ans-( A )
76. भारत में कितने प्रतिशत क्षेत्र पर वर्ष में दो से अधिक फसलें उगाई
( A ) 5 प्रतिशत
( B ) 10 प्रतिशत
( C ) 15 प्रतिशत
( D ) 20 प्रतिशत।
Ans-( C )
77. कर्नाटक में मुख्य रोपण फसल क्या है ?
( A ) धान
( B ) चाय
( C ) कॉफी
( D ) जुट।
Ans-( C )
78. दक्षिण भारत में सर्वाधिक गन्ना उत्पादन राज्य कौन है ?
( A ) कर्नाटक
( B ) महाराष्ट्र
( C ) आंध्र प्रदेश
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans-( B )
79. विश्व में सबसे अधिक फलों और सब्जियों का उत्पादन कौन – सा देश करता है ?
( A ) चीन
( B ) फ्रांस
( C ) भारत
( D ) जर्मनी
Ans-( C )
80. किस प्रदेश में बाल एक जीविका फसल है ?
( A ) उत्तर प्रदेश
( B ) मध्य प्रदेश
( C ) झारखंड
( D ) बिहार
Ans-( D )
81. खरीफ फसलें किस किस महीने में काट ली जाती है
( A ) मई – जून
( B ) जुलाई – अगस्त
( C ) सितम्बर – अक्टूबर
( D ) नवम्बर – दिसम्बर
Ans-( D )
82 .ज्वार का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है ?
( A ) राजस्थान
( B ) कर्नाटक
( C ) महाराष्ट्र
( D ) उत्तर प्रदेश
Ans-( C )
83. किसे सुनहरा रेशा कहा जाता है ?
( A ) जुट
( B ) सन
( C ) प्राकृतिक रेशम
( D ) सभी गलत
Ans-( A )
84. भारत की कितनी संख्या कृषि कार्य संलग्न ?
( A ) एक – चौथाई
( B ) दो – तिहाई
( C ) एक – तिहाई
( D ) तीन – चौथाई
Ans-( B )
85. ‘ ऑपरेशन फ्लड ‘ योजना किस वर्ष आरंभ ‘ की गई ?
( A ) 1950 में
( B ) 1960 में
( C ) 1970 में
( D ) 1980 में
Ans-( A )
85. अनन्नास उत्पादन में कौन – सा राज्य अग्रणी है ?
( A ) असम
( B ) नागालैण्ड
( C ) मेघालय
( D ) मणिपुर
Ans-( C )
86. रेशम के कोकून के क्या प्राप्त होता है ?
( A ) धागा
( B ) रूई
( C ) रेशम
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans-( C )
87. भारत में कितना प्रतिशत आय कृषि से प्राप्त होती है ?
( A ) 20 %
( B ) 22 %
( C ) 23 %
( D ) 24 %
Ans-( D )
88. भारत में हरित क्रांति कब आई
( A ) 1964 में
( B ) 1965 में
( C ) 1966 में
( D ) 1967 में
Ans-( C )
89. चावल किस प्रकार को कृषि की उपज है ?
( A ) जीवन निर्वाह कृषि
( B ) व्यापारिक कृषि
( C ) स्थानांतरीय कृषि
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans-( A )
90. निम्नलिखित में किस फसल को खेती के लिए बालू भूमि आवश्यक
( A ) धान
( B ) कहवा
( C ) गन्ना
( D ) रागी।
Ans-( B )
91. कौन – सी ऐसी फसल है जो खाद्यान और चारा दोनों रूप में प्रयोग होती है ?
( A ) मक्का
( B ) गेंहूँ
( C ) ज्वार
( D ) बाजरा
Ans-( A )
92. कर्तन – बहन प्रणाली कृषि को किस राज्य में दीपा ‘ कहा जाता
( A ) मेघालय
( B ) असम
( C ) अंडमान – निकोबार द्विप समूह
( D ) मेघालय
Ans-( C )
93. तमिलनाडु की गौलगिरी पहाड़ी पर किस चीज की खेती की
( A ) चाय एवं कॉफी
( B ) दलहन
( C ) कपास
( D ) तेलहन
Ans-( A )
94. दूध में लाई गयी क्रांति को कौन – सी क्रांति कहते हैं ?
( A ) हरित क्रांति
( B ) नीली क्रांति
( C ) सफेद काति
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans-( C )
95. समुद्री मछलियों को उत्पादन एवं उपयोग में किस राज्य का स्थान प्रथम है ?
( A ) केरल
( B ) तमिलनाडु
( C ) महाराष्ट्र
( D ) पश्चिम बंगाल
Ans-( A )
96. गहन आजीविका कृषि किन क्षेत्रों में की जाती है
( A ) जहाँ भूमि पर जनसंख्या का दबाव अधिक होता है ।
( B ) जहाँ भूमि पर जनसंख्या का दबाव कम होता है
( C ) जहाँ जनसंख्या का दबाव नाम मात्र का होता है
( D ) इनमें से कोई नहीं
Ans-( A )
97. दीपा , अम , फालमू आदि किस कृषि के नाम है
( A ) वाणिज्यिक
( B ) गहन आजीविका
( C ) कर्तन – दहन प्रणाली
( D ) सभी
Ans-( C )
98. भारत विश्व में निम्नलिखित में किसका अग्रणी उत्पादक और नियातक है ?
( A ) गेहूं
( B ) मक्का
( C ) तेलहन
( D ) चाय
Ans-( D )
99. भारत को निम्नलिखित में किस पौधे का मूल स्थान माना जाता है
( A ) तम्बाकू
( B ) जूट
( C ) कपास
( D ) रबड़
Ans-( C )
100. भारत में किस किस्म की कॉफी उगाई जाती है ?
( A ) चीनी
( B ) ब्राजीलिन
( C ) अरेविका
( D ) अमेरिकन।
Ans-( C )
101. गने की फसल तैयार होने में लगभग कितना समय लगता है ?
( A ) तीन महीना
( B ) छह महीना
( C ) आठ महीना
( D ) दस महीना
Ans-( D )
102. भारत में उगाया जानेवाला मोटा अनाज निम्नलिखित में कौन – सा है ?
( A ) गेहूँ
( B ) चावल
( C ) ज्वार
( D ) इनमें से कोई नहीं।
Ans-( C )
103. भारत की दूसरी मुख्य फसल कौन – सी है ?
( A ) चावल
( B ) गेंहूँ
( C ) ज्वार
( D ) बाजरा
Ans-( B )
104. रबी की फसल का बोई जाती है ?
( A ) वर्षा ऋतु में
( B ) ग्रीष्म ऋतु में
( C ) शीत ऋतु में
( D ) वसंत ऋतु में।
Ans-( C )
105. जूट के उत्पादन में कौन राज्य अग्रणी है ?
( A ) बिहार
( B ) पश्चिम बंगाल
( C ) असम
( D ) उड़ीसा
Ans-( C )
106. गेहूँ उत्पादन में कौन – सा राज्य अग्रणी है ?
( A ) मध्य प्रदेश
( B ) उत्तर प्रदेश
( C ) महाराष्ट्र
( D ) बिहार
Ans-( B )
107. निम्नलिखित में शीतकालीन फसल कौन है ?
( A ) चावल
( B ) गेंहूँ
( C ) ज्वार
( D ) मडुआ
Ans-( B )
108. मुंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है ?
( A ) बिहार
( B ) महाराष्ट्र
( C ) गुजरात
( D ) पंजाब
Ans-( C )
109. धान का प्रति हेक्टेयर उत्पादन सबसे अधिक किस राज्य में है ?
( A ) बिहार
( B ) पश्चिम बंगाल
( C ) उत्तर प्रदेश
( D ) पंजाब
Ans-( D )
110. वर्षाऋतु की फसल को क्या कहा जाता है ?
( A ) रबी
( B ) खरीफ
( C ) अगहनी
( D ) जायद।
Ans-( B )
111. ‘ भारत का क्यूबा ‘ किस क्षेत्र को कहा जाता है ?
( A ) गोरखपुर – मथुरा
( B ) गोरखपुर – देवगढ़
( C ) गोरखपुर – देवरिया
( D ) भटनी – देवरिया।
Ans-( C )
112. रेशम कीड़ा पालन क्या कहलाता है ?
( A ) सेरी कल्चर
( B ) रेशम कल्चर
( C ) पीसी कल्चर
( D ) तीसी कल्चर।
Ans-( A )
113. भारत की अर्थव्यवस्था का मूल आधार क्या है ?
( A ) उद्योग
( B ) कृषि
( C ) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
( D ) खनन।
Ans-( B )