NCERT Class 10 Geography MCQs Chapter – 2 वन और वन्य जीव संसाधन
1. भारत में कितनी पादप जातियाँ लुप्त होने का खतरा है ?
( a ) 1200
( b ) 1300
( c ) 1400
( d ) 1500
उत्तर- ( d )
2. उड़ीसा और बिहार की जनजातियाँ शादी के दौरान किस वृक्ष की पूजा करती है
( a ) इमली और आम
( b ) आम और नीम
( c ) पीपल और कदम्ब
( d ) शीशम और कीकर
उत्तर- ( a )
3. स्टेट ऑफ फोरेस्ट रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 1997 से सघन वनों के क्षेत्र मे कितने किलोमीटर वृद्धि हुई ?
( a ) 12,098 वर्ग
( b ) 10,098 वर्ग
( c ) 11,098 वर्ग
( d ) 13,098 वर्ग
उत्तर- ( b )
4. निम्न मे से सुमेध जातियाँ कौन-सी है ?
( a ) नीली भेड़
( b ) एशियाई हाथी
( c ) गंगा नदी की डॉल्फिन
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर- ( d )
5. सुंदरवन राष्ट्रीय पार्क किस राज्य में स्थित है?
( a ) पश्चिम बंगाल
( b ) असम
( c ) गुजरात
( d ) त्रिपुरा
उत्तर- ( a )
6. सबसे तेज़ स्तनधारी प्राणी कितने किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ते है ?
( a ) 112 किलोमीटर
( b ) 110 किलोमीटर
( c ) 111 किलोमीटर
( d ) 113 किलोमीटर
उत्तर- ( a )
7. भारत में 1951और 1980 के बीच में कितने वर्ग किलोमीटर को वन क्षेत्र कृषि भूमि में परिवर्तित किया गया?
( a ) 26,000 वर्ग किलोमीटर
( b ) 26,200 वर्ग किलोमीटर
( c ) 26,000 वर्ग किलोमीटर
( d ) 26,300 वर्ग किलोमीटर
उत्तर- ( b )
8. सरिस्का वन्यजीव अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है?
( a ) राजस्थान
( b ) उत्तर प्रदेश
( c ) गुजरात
( d ) पश्चिम बंगाल
उत्तर- ( a )
9. 1952 में नदी घाटी परियोजनाओ के कारण कितने वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्रों को साफ करना पड़ा ?
( a ) 4000 वर्ग किलोमीटर
( b ) 3000 वर्ग किलोमीटर
( c ) 5000 वर्ग किलोमीटर
( d ) 2000 वर्ग किलोमीटर
उत्तर- ( c )
10. भारत में जैव उपजातियों की कितने प्रतिशत संख्या पाई जाती है ?
( a ) 10 %
( b ) 12 %
( c ) 8 %
( d ) 5 %
उत्तर- ( c )
11. दुनिया का सबसे तेज़ स्तनधारी प्राणी कौन –सा है ?
( a ) चीता
( b ) बिल्ली
( c ) A और B दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( c )
12. सामान्य जातियों से क्या अभिप्राय है ?
( a ) जिनकी संख्या जीवित रहने के लिए सामान्य मानी जाती है
( b ) जिनके लुप्त होने का खतरा बना हुआ है
( c ) A और B दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( a )
13. एशियाई चीता और गुलाबी सिर वाली बतख किन उपजातियों में शामिल है ?
( a ) सामान्य जातियों में
( b ) संकटग्रस्त जातियों में
( c ) स्थानिक जातियों में
( d ) लुप्त जातियों में
उत्तर- ( d )
14. दक्षिण भारत में प्राकृतिक वनों की संख्या धीरे-धीरे समाप्त किस कारण हुई ?
( a ) सागवान एकल रोपण
( b ) सेवर्दुन वृक्षारोपण
( c ) एकल वृक्ष जाती
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( a )
15. किन-किन परियोजनाओं से वनों को नुकसान हुआ ?
( a ) चिड़-पाइन रोपण
( b ) हिमालयन ओक
( c ) बड़ी विकास परियोजनाएं
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर- ( a )
16. घाटी परियोजनाओं के कारण कितने वर्ग किलोमीटर क्षेत्रो को साफ करना पड़ा ?
( a ) 4000 किलोमीटर
( b ) 2000 किलोमीटर
( c ) 5000 किलोमीटर
( d ) 1000 किलोमीटर
उत्तर- ( c )
17. औषधीयां पौधा कौन-कौन से क्षेत्रो में पाया जाता है ?
( a ) हिमाचल-प्रदेश
( b ) अरुणाचल प्रदेश
( c ) A और B दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( c )
18. टकसोल नामक रसायन किस बीमारी के उपचार के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?
( a ) कैंसर
( b ) टाइफाइड
( c ) मलेरिया
( d ) डेंगू
उत्तर- ( a )
19. शोत घाटी के मुखली नर्सरी में आदिवासी युवतियों द्वारा किस प्रकार के पौधे लगाए जाते है ?
( a ) बांस की पौधे
( b ) धान की पौधे
( c ) जौ की पौधे
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( a )
20. पर्यावरण विनाश के मुख्य कारक कौन-कौन से हैं ?
( a ) संसाधनों का असमान बटवारा
( b ) असमान उपयोग
( c ) रख-रखाव की जिम्मेदारी में असमानता
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर- ( d )
21. भारत में लगभग कितने प्राकृतिक वन समाप्त हो चुके है ?
1 तिहाई
2 तिहाई
3 तिहाई
½ से अधिक
उत्तर- ( d )
22. मैंग्रोव क्षेत्र कितने प्रतिशत लुप्त हो चुका है ?
( a ) 30 %
( b ) 25 %
( c ) 40 %
( d ) 10 %
उत्तर- ( c )
23. वन और वन्य-जीव संसाधनों के प्रकार बताइए ?
( a ) आरक्षित वन
( b ) राक्षित वन
( c ) अवगीकृत वन
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर- ( d )
24. ‘चिपको आंदोलन’ क्या है ?
( a ) पेड़ों की कटाई रोकना
( b ) अधिक से अधिक पेड़ लगाना
( c ) पेड़ों की सुरक्षा
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( a )
25. दुर्लभ जातियाँ कौन-सी होती है ?
( a ) इनकी संख्या बहुत कम होती है
( b ) विषक परिस्थितियों के अनुसार परिवर्तन नही होता, तो संकटग्रस्त बन जाती है
( c ) A और B दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( c )
26. एशियाई चीता की जाति को भारत में कब लुप्त घोषित कर दिया गया था ?
( a ) 1949
( b ) 1940
( c ) 2000
उत्तर- ( a )
27. काला हिरण निम्नलिखित में से किस श्रेणी के जीवों का है?
( a ) विलुप्त प्रजाति
( b ) दुर्लभ प्रजातियाँ
( c ) स्थानिक प्रजातियाँ
( d ) लुप्त प्रजातियाँ
उत्तर- ( d )
28. भारत में कितने प्रतिशत स्तनधारियों के लुप्त होने का खतरा है ?
( a ) 25 %
( b ) 10 %
( c ) 20 %
( d ) 50 %
उत्तर- ( c )
29. विभिन्न प्रकार के पौधे और प्राणियों को विभिन्न श्रेणियों में निर्धारण कौन सी एजेंसी करता है?
( a ) राज्य के वन विभाग
( b ) अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक संरक्षण और प्राकृतिक संसाधन संरक्षण संघ ( IUCN ) ।
( c ) भारत का वन सर्वेक्षण
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( b )
30. विश्व की बेहतरीन वन्य जीव परियोजना का नाम बताइए ?
( a ) प्रोजेक्ट टाइगर
( b ) घड़ियाल
( c ) एशियाई शेर
( d ) कश्मीरी हिरण
उत्तर- ( a )
31. 1952 में भारत निम्न में से किस प्रजाति को विलुप्त घोषित कर चुका है?
( a ) तेंदुआ
( b ) गंगा नदी की डॉल्फिन
( c ) काला हिरन
( d ) एशियाई चीता
उत्तर- ( d )
32. टकसोल नामक रसायन पेड़ों के किस भाग से प्राप्त होता है ?
( a ) पेड़ों की छाल
( b ) पत्तियाँ
( c ) टहनियाँ
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर- ( d )
33. निम्नलिखित में से कौन भारत के वनों और वन्यजीव संसाधनों के प्रबंधन का प्रभारी है?
( a ) विश्व वन्यजीव फाउंडेशन
( b ) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण
( c ) वन विभाग
( d ) गैर-सरकारी संगठन
उत्तर- ( c )
34. हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में कौन सी प्रजाति के पेड़ सूख गए है ?
( a ) चिड़ के पेड़
( b ) साल के वृक्ष
( c ) यव के वृक्ष
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( c )
35. निम्नलिखित में से किस वर्ष में ‘बाघ परियोजना’ शुरू किया गया था?
( a ) 1951
( b ) 1973
( c ) 1993
( d ) 2009
उत्तर- ( b )
36. भारत में जैव विविधता को कम करने वाले कारक कौन-कौन से है ?
( a ) जीव के आवास का विनास
( b ) जंगली जानवरों को मारना
( c ) पर्यावरण प्रदूषण
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर- ( d )
37. निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थायी जंगलों के तहत सबसे बड़ा क्षेत्र है?
( a ) जम्मू और कश्मीर
( b ) मध्य प्रदेश
( c ) उत्तराखंड
( d ) महाराष्ट्र
उत्तर- ( b )
38. धरातलीय जल क्षेत्र कितने प्रतिशत प्रदूषित है ?
( a ) 50 %
( b ) 40 %
( c ) 70 %
( d ) 90 %
उत्तर- ( c )
39. हिमालयन यव क्या है?
( a ) एक प्रकार का हिरण
( b ) एक औषधीय पौधा
( c ) पक्षी की एक प्रजाति
( d ) हिमालय में उगाई जाने वाली खाद्य फसल
उत्तर- ( b )
40. पेड़-पौधों की कटाई से सबसे अधिक नुकसान किन प्रजातियों को हुआ है ?
( a ) वनस्पति
( b ) वन्य जीव-जातियाँ
( c ) A और B दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- ( c )
41. 1991 में संरक्षित प्रजातियों की सूची में पहली बार किस प्रजाति को शामिल किया गया था?
( a ) कीड़े
( b ) मछलियाँ
( c ) पौधे
( d ) सरीसृप
उत्तर- ( c )
42. वर्ष 1997 के अनुसार सघन वन क्षेत्रो में कितने वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है ?
( a ) 10,000
( b ) 10,098
( c ) 50,000
( d ) 15,000
उत्तर- ( b )
43. वन और बंजर भूमि जो सरकार, व्यक्तियों और समुदायों के स्वामित्व में होते हैं, उन्हें क्या कहते है?
( a ) पवित्र पेड़ों के झुरमट
( b ) आरक्षित वन
( c ) संरक्षित वन
( d ) अवर्गीकृत वन
उत्तर- ( d )
44. राजस्थान के अलवर जिले के लोगों ने किस प्रकार ( संचुरी ) घोषित किया गया ?
( a ) 1200 हेक्टेयर वन
( b ) 1000 हेक्टेयर वन
( c ) 900 हेक्टेयर वन
( d ) 800 हेक्टेयर वन
उत्तर- ( a )
45. निम्नलिखित में से कौन एक विलुप्त प्रजाति है?
( a ) नीली भेड़
( b ) एशियाई चीता
( c ) काला हिरण
( d ) एशियाई हाथी
उत्तर- ( b )
46. निम्नलिखित में से कौन सा पक्षी the क्रिटिकल ’प्रजाति की श्रेणी में नहीं आता है?
( a ) गुलाबी सिर वाली बत्तख
( b ) मोर
( c ) पर्वतीय बटेर
( d ) जंगली चित्तीदार उल्लू
उत्तर- ( b )
47. निम्नलिखित में से कौन, स्थानिक जाति का उदाहरण है?
( a ) एशियाई हाथी
( b ) निकोबारी कबूतर
( c ) हार्नबिल
( d ) एशियाई चीता
उत्तर- ( b )
48. भारत में कितनी वनस्पति उपजातियां भारतीय मूल की है ?
( a ) लगभग 15,000
( b ) लगभग 10,000
( c ) लगभग 12,000
( d ) लगभग 25,000
उत्तर- ( a )
49. चिपको आंदोलन का उद्देश्य क्या था?
( a ) मानव अधिकार
( b ) राजनीतिक अधिकार
( c ) कृषि विस्तार
( d ) वन संरक्षण
उत्तर- ( d )
50. उपनिवेश काल में भारत में वनों का सबसे बड़ा नुकसान किस काल से हुआ है ?
( a ) रेललाइन
( b ) व्यवसाय
( c ) वाणिज्य वानिकी
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर- ( d )
51. भारत में वनस्पतियों की कितनी प्रजातियाँ पाई जाती हैं?
( a ) 81000
( b ) 47000
( c ) 15000
( d ) 41000
उत्तर- ( b )
52. निम्न मे से संकटग्रस्त जातियाँ कौन-सी है ?
( a ) काला हिरण
( b ) गैंडा, शेर
( c ) मणिपुरी हिरण
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर- ( d )
53. बीज बचाओं आंदोलन क्या था?
( a ) रसायनिक खादों से अधिक उत्पादन
( b ) टिहरी के किसानों द्वारा बिना रासायनिक खाद के फसलों का उत्पादन
( c ) हरित क्रान्ति
( d ) पेड़ो को उगाना
उत्तर- ( b )
54. भारत में सरीसृपों और जलस्थलचरों की कितनी जातियाँ लुप्त होने का खतरा बना हुआ है ?
( a ) 15 और 3 जातियाँ
( b ) 14 और 4 जातियाँ
( c ) 16 और 2 जातियाँ
( d ) 12 और 2 जातियाँ
उत्तर- ( a )
55. राजस्थान के अलवर जिले के पांच गावों के लोगों ने 1200 हेक्टेयर वन भूमि भैरो देव डाकव सोंचरी घोषित कर दी। इसका क्या उद्देश है?
( a ) खेती करना
( b ) वृक्षारोपण करना
( c ) शिकार पर रोक और बाहरी लोगों की घुसपैठ से वन्य जीवन को बचाना
( d ) बांध बनाना
उत्तर- ( c )
56.निम्नलिखित में से किस जीव के लिए जैव विविधता बहुत महत्वपूर्ण है?
( a ) पौधे
( b ) केंचुआ
( c ) मनुष्य
( d ) एलियन
उत्तर- ( c )