NCERT Class 10 Economics MCQs Chapter – 5 उपभोक्ता अधिकार
1. उपभोक्ता अधिकार क्या है ?
( a ) अपने अधिकार प्राप्त करना
( b ) अन्याय का रोकना
( c ) सुरक्षा
( d ) व्यवसायियों की मनमानी को रोकना
उत्तर-( a )
2. एक मेडिकल शॉप ने आपको एक्सपायरी डेट की एक दवा बेची जिसके तहत आप उपभोक्ता अदालत में संपर्क कर सकते हैं?
( a ) सुरक्षा का अधिकार
( b ) निवारण का अधिकार
( c ) शिक्षा का अधिकार
( d ) समानता का अधिकार
उत्तर-( a )
3. बाजार में उपभोक्ता की भागीदारी क्या है ?
( a ) उत्पादक और उपभोक्ता
( b ) जानकारी प्राप्त करना।
( c ) नई दिशा की ओर जाना
( d ) नियमों का पालन करना
उत्तर-( a )
4. संयुक्त राष्ट्र ने उपभोक्ता संरक्षण के लिए दिशा निर्देशों को कब अपनाया?
( a ) 1983
( b ) 1984
( c ) 1985
( d ) 1986
उत्तर-( C )
5. बाजार में शोषण किन रूप मे होता है ?
( a ) अनुचित व्यापार
( b ) कम वजन तौलना
( c ) शुल्कों का जोड़
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( D )
6. जिला स्तर की अदालतों में कितनी राशि तक के मुकदमों की सुनवाई होती है?
( a ) 10 लाख रूपये तक
( b ) 20 लाख रूपये तक
( c ) 1 करोड़ रूपये तक
( d ) 1 करोड़ रूपये से अधिक
उत्तर-( b )
7. उपभोक्ता आन्दोलन सामाजिक बल के रूप में किस प्रकार सहायक हुआ ?
( a ) हितो की रक्षा करने
( b ) अधिकारों के लिए
( c ) शोषण के विरूद्ध
( d ) सता के लिए
उत्तर-( a )
8. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम ( COPRA ) भारत सरकार द्वारा अधिनियमित किया गया था:
( a ) 1986
( b ) 1983
( c ) 1988
( d ) 1985
उत्तर-( a )
9. उपभोक्ता आन्दोलन का उदय कब हुआ ?
( a ) 1960
( b ) 1980
( c ) 1950
( d ) 1975
उत्तर-( a )
10. निम्नलिखित में से किस दिन हम राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाते हैं?
( a ) 24 अक्टूबर
( b ) 14 अक्टूबर
( c ) 24 दिसंबर
( d ) 14 दिसंबर
उत्तर-( c )
11. जागरूक उपभोक्ता बनने के लिए किन-2 बातों की आवश्यकता होती है ?
( a ) सक्षम होना
( b ) निपुणता
( c ) ज्ञान व संचेत
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
12. हॉलमार्क इनमें से किनपर चिन्हित होता है?
( a ) जेवर पर
( b ) सोने का आभूषण पर
( c ) बिजली के तार पर
( d ) हीटर
उत्तर-( a )
13. आई0 एस0 आई0 और एगमार्क से क्या अभिप्राय है ?
( a ) शब्द चिन्ह
( b ) प्रमाणक चिन्ह
( c ) प्रमाण पत्र
( d ) a और b दोनों
उत्तर-( d )
14. ISI शब्द चिन्ह ( लोगो ) देखा जा सकता है
( a ) सोने के आभूषणों पर
( b ) खाद्य तेलों पर
( c ) अनाजों पर
( d ) बिजली के सामान पर
उत्तर-( d )
15. उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है ?
( a ) 24-दिसम्बर
( b ) 24-नवम्बर
( c ) 15-दिसम्बर
( d ) 10-नवम्बर
उत्तर-( a )
16. निम्नलिखित में से कौन नियमों और विनियमों के माध्यम से बाजार में संरक्षित है?
( a ) दुकानदार
( b ) बनाती है
( c ) उपभोक्ता
( d ) आपूर्तिकर्ता
उत्तर-( c )
17. उपभोक्ता निवारण प्रक्रिया से क्या अभिप्राय है ?
( a ) जटिल व खर्चीली
( b ) सस्ती प्रक्रिया
( c ) सरल प्रक्रिया
( d ) कोई भी नहीं
उत्तर-( a )
18. निम्नलिखित में से कौन सार्वजनिक सेवाओं के अंतर्गत आता है?
( a ) डाक सेवाएं
( b ) मोबाइल मरम्मत सेवाएँ
( c ) वॉशिंग मशीन बिक्री के बाद सेवाओं
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-( a )
19. उपभोक्ता सुरक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र के दिशा-निर्देशो को कब अपनाया गया ?
( a ) 1986
( b ) 1990
( c ) 1985
( d ) 2000
उत्तर-( c )
20.वह प्रक्रिया जिसमें किसी खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता को किसी अन्य पदार्थ की मिलावट के माध्यम से कम किया जाता है:
( a ) दो पदार्थों का मिश्रण
( b ) मिलावट
( c ) उप-मानक गुणवत्ता
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( b )
21. पैकेट पर दी गई जानकारी किस प्रकार की जानकारी होती है ?
( a ) मूल्य की जानकारी
( b ) निर्माण की तारीख
( c ) खराब होने की जानकारी
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
22. उत्पादक के घटकों की विस्तृत जानकारी निम्न में से किस के द्वारा सुनिश्चित की जाती है।
( a ) सुरक्षा पाने का अधिकार
( b ) सूचना पाने का अधिकार
( c ) प्रतिनिधित्व का अधिकार
( d ) क्षतिपूर्ति निवारण का अधिकार
उत्तर-( a )
23. राईट टू इंफोर्मेशन एक्ट कब लागू किया गया ?
( a ) 5 अक्तूबर, 2005
( b ) 5 नवम्बर,2005
( c ) 5 दिसम्बर, 2005
( d ) 3 अक्तूबर, 2005
उत्तर-( a )
24. वह संगठन जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों के मानक तय करता है, उसे कहा जाता है:
( a ) ISI
( b ) ISRO
( c ) ISO
( d ) WCF
उत्तर-( c )
25. उपभोक्ता आन्दोलन से क्या अभिप्राय है ?
( a ) समझदार उपभोक्ता के रूप में जागरूक होना ।
( b ) नई दिशा प्रदान करना।
( c ) सक्रिय भागीदारी
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
26. उपभोक्ता को किन परिस्थितियों को झेलना पड़ता है ?
( a ) जो न्यायोचित नही होती ।
( b ) स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ।
( c ) कम वेतन के लिए काम करना ।
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर-( d )
27. शहद खरीदते समय हमें कौन सा निशान देखना चाहिए?
( a ) ISI
( b ) WCF
( c ) एगमार्क
( d ) ISO
उत्तर-( c )
28. कोपरा का अर्थ किससे है?
( a ) सभी के लिए समान कार्यक्रम
( b ) सभी उपभोक्ताओं का संरक्षण
( c ) उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम
( d ) भ्रष्टाचार रोकथाम करने वाला प्राधिकरण
उत्तर-( c )
29. उपभोक्ता विवाद निवारण समीति में कितने मुआवजे का दावा किया जा सकता है ?
( a ) 50,000
( b ) 1 लाख
( c ) 4 लाख
( d ) 1,50,000
उत्तर-( a )
30. खुद को बचाने के लिए उपभोक्ताओं को क्या चाहिए?
( a ) उपभोक्ता मंच
( b ) उपभोक्ता संरक्षण परिषदें
( c ) उपभोक्ता आंदोलन
( d ) उपभोक्ता जागरूकता
उत्तर-( d )
31. उपभोक्ता किस नाम से जाना जाता है ?
( a ) न्यायालय के नाम से
( b ) संरक्षण परिषद के नाम से
( c ) समीति संगठन के नाम से
( d ) स्वंय सेवी संगठन के नाम से
उत्तर-( b )
32. एक उत्पाद पर MRP का अर्थ है:
( a ) न्यूनतम खुदरा मूल्य
( b ) अधिकतम खुदरा मूल्य
( c ) सूक्ष्म खुदरा मूल्य
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-( b )
33. स्वयंसेवी संगठन से क्या अभिप्राय है ?
( a ) जागरूकता पैदा करना
( b ) अधिकारों पर बल देना
( c ) शोषण का प्रचार करना
( d ) स्वंय सेवा करना
उत्तर-( a )
34. आरटीआई अधिनियम, 2005 के तहत कौन जानकारी प्राप्त कर सकता है?
( a ) व्यक्तियों का समूह
( b ) एक नागरिक
( c ) एक पंजीकृत कंपनी
( d ) एक संघ / समाज
उत्तर-( b )
35. हमारे देश में कितने उपभोक्ता संगठन है ?
( a ) 700 से अधिक
( b ) 250 से कम
( c ) 650 से अधिक
( d ) 300 से कम
उत्तर-( a )
36. सूचना का अधिकार अधिनियम कब पारित किया गया था?
( a ) जनवरी 2002 में
( b ) मार्च 2004 में
( c ) अक्टूबर 2005 में
( d ) जुलाई 2007 में
उत्तर-( c )
37. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ था ?
( a ) 1986
( b ) 1960
( c ) 1947
( d ) 1976
उत्तर-( d )
38. वर्ष 2005 में भारत सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा कानून लागू किया गया था?
( a ) सूचना का अधिकार अधिनियम
( b ) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम
( c ) शिक्षा का अधिकार अधिनियम
( d ) संपत्ति का अधिकार अधिनियम
उत्तर-( a )
39. उपभोक्ता आन्दोलन का प्रारम्भ किस कारण हुआ ?
( a ) शोषण के कारण
( b ) फायदे के कारण
( c ) सहमति के कारण
( d ) अधिकारों के कारण
उत्तर-( a )