NCERT Class 10 Economics MCQs Chapter – 4 वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
1. वैश्वीकरण की नीति से किस क्षेत्र को लाभ नहीं हुआ है?
( a ) कृषि क्षेत्र
( b ) विनिर्माण क्षेत्र
( c ) सेवा क्षेत्र
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर :- ( a )
2.‘बुक बिल्डिंग’ क्या है?
( a ) किसी कंपनी के आय-व्यय खाते तैयार करना
( b ) किसी कंपनी के लाभ और हानि विवरणों की परिचालन ( मैनिफलेशन ) करना
( c ) विशेषतः निविदाओं के माध्यम से प्रतिभूतियों के सार्वजनिक प्रस्ताव ( आफर ) के लिए अभिदान आमंत्रित करना
( d ) प्रकाशकों की गतिविधि
उत्तर :- ( c )
3. निम्नलिखित में से किस कारक ने वैश्वीकरण को नहीं बढ़ाया है?
( a ) प्रौद्योगिकी
( b ) व्यापार का उदारीकरण
( c ) डब्ल्यू.टी.ओ
( d ) बैंकों का राष्ट्रीयकरण
उत्तर :- ( d )
4. कीमतों में परिवर्तन के कारण अपने व्यवसाय या परिसम्पत्तियों की रक्षा करने के लिए किसी क्रेता या विक्रेता द्वारा की गई कार्यवाही को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
( a ) प्रतिरक्षा
( b ) सट्टा
( c ) अंतर-पणन
( d ) बंधक ( रेहन )
उत्तर :- ( a )
5. बहुराष्ट्रीय कम्पनियां विदेशों में निवेश क्यों करती है?
( a ) अपने अधिक लाभ के लिए
( b ) अपने देश के लोगों को बेहतरी के लिए
( c ) दूसरे देशों की बेहतरी के लिए
( d ) गरीब लोगों की बेहतरी के लिए
उत्तर :- ( a )
6. व्यावसायिक समस्याओं में इष्टतम समाधान खोजने के लिए सभी विकल्पों का मूल्यांकन करना एक अंतःशास्त्रीय गतिविधि ( interdisciplinary activities ) है. इसे निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
( a ) व्यवसाय अनुसंधान
( b ) प्रबंध अनुसंधान
( c ) प्रचालन अनुसधान
( d ) वाणिज्यिक अनुसंधान
उत्तर :- ( c )
7. फोर्ड ने 1700 करोड़ लागत से अपना संयंत्र कहां स्थापित किया?
( a ) मुम्बई
( b ) कोलकाता
( c ) कानपुर
( d ) चैन्नई
उत्तर :- ( d )
8. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई थी?
( a ) 1985
( b ) 1995
( c ) 2000
( d ) 2005
उत्तर :- ( b )
8. किसी राष्ट्र की राष्ट्रीय आय निम्नलिखित में से क्या होती है?
( a ) सरकार का वार्षिक राजस्व
( b ) कुल उपदान आय
( c ) सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का अधिशेष
( d ) निर्यात-( ऋण ) आयात
उत्तर :- ( b )
9. उदारीकरण का अर्थ है:
( a ) अर्थव्यवस्था को प्रत्यक्ष नियंत्रण से मुक्त करना
( b ) विभिन्न प्रतिबंधों को समाप्त करना
( c ) अर्थव्यवस्था को खोलना
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर :- ( d )
10. भारत सरकार ने सभी वाणिज्यिक बैंकों के लिए यह बाध्यकारी कर दिया है कि वे सरकारी प्रतिभूतियाँ खरीदने के लिए अपनी नकदी का कुछ अंश खर्च करें. इसको निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
( a ) सांविधिक नकदी अनुपात
( b ) नकदी रिजर्व अनुपात
( c ) न्यूनतम रिजर्व अनुपात
( d ) परिवर्ती रिजर्व अनुपात
उत्तर :- ( a )
11. निम्नलिखित में से उन करों/शुल्कों को ज्ञात कीजिए, जिनकी प्राप्ति को राज्यों के साथ बाँटने की जरूरत नहीं हैः
( a ) कृषि आय को छोड़कर अन्य आय पर कर
( b ) निगम कर
( c ) आयकर पर अधिभार
( d ) पूँजीगत अभिलाभ कर
उत्तर :- ( c )
12. बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने वैश्विक बाजारों में प्रवेश करने में किसके द्वारा सफलता प्राप्त की है
( a ) डब्ल्यू.टी.ओ
( b ) यू.एन.ओ.
( c ) यूनेस्को
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- ( a )
13. निम्नलिखित में से वह विषय कौन-सा है जो भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति का लक्ष्य नहीं है?
( a ) आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना
( b ) वस्तुनिष्ठ मानदण्ड सहित प्रत्यक्ष क्रेडिट
( c ) मुद्रा-स्फीति के दबाव को नियन्त्रित करना
( d ) सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना
उत्तर :- ( d )
14. बहुराष्ट्रीय कंपनियों को क्या आकर्षित करती है?
( a ) सस्ता श्रम
( b ) उत्पाद के लिए तैयार मांग
( c ) ( a ) और ( b ) दोनों
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- ( c )
15. निम्नलिखित में से कौन वैश्वीकरण में योगदान देता है?
( a ) आंतरिक व्यापार
( b ) बाहरी व्यापार
( c ) बड़े पैमाने पर व्यापार
( d ) छोटे पैमाने पर व्यापार
उत्तर :- ( b )
16. बाजारों का एकीकरण मतलब है
( a ) घरेलू बाजारों से परे परिचालन
( b ) माल की व्यापक पसंद
( c ) प्रतिस्पर्धी मूल्य
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर :- ( d )
17. औपनिवेशिक काल के दौरान, निम्नलिखित में से वह क्षेत्र कौन सा था, जिसमें मुख्यतः ब्रिटिश पूँजी का निवेश किया जाता था?
( a ) आधार-संरचना
( b ) उद्योग
( c ) कृषि
( d ) सेवाएं
उत्तर :- ( c )
18. निम्नलिखित में से कौन सी वैश्वीकरण की विशेषता नही?
( a ) देशों के बीच तीव्र तालमेल
( b ) देशों के बीच अधिक वस्तुओं और सेवाओं का आदान प्रदान
( c ) आयात पर कर बढ़ाना
( d ) देशों के बीच नौकरी, शिक्षा आदि के लिए लोगों का आना जाना वैश्वीकरण के द्वारा लोगों को आपस में जोड़ने का परिणाम होगा।
उत्तर :- ( c )
19. अर्थतंत्र में ज्ञान, तकनीकी कुशलता, शिक्षा आदि को माना जाता हैः
( a ) सामाजिक बंधी पूंजी
( b ) मानव पूंजी
( c ) मूर्त भौतिक पूंजी
( d ) कार्यशील पूंजी
उत्तर :- ( b )
20. वैश्वीकरण के द्वारा लोगों को आपस में जोड़ने का परिणाम होगा
( a ) उत्पादकों में पहले से कम प्रतियोगिता
( b ) उत्पादकों में पहले से अधिक प्रतियोगिता
( c ) उत्पादकों में काई प्रतियोगिता नहीं
( d ) उच्च शक्ति का एकाधिकार
उत्तर :- ( b )
21. ब्याज से सम्बंधित समापन अधिमान्य सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था
( a ) एडम स्मिथ
( b ) डैविड रिकार्डो
( c ) जे एम कैन्स
( d ) एल्फ्रेड मार्शल
उत्तर :- ( c )
22. घरेलू बाजार में बहुराष्ट्रीय कंपनियों का प्रवेश किनके लिए हानिकारक साबित हो सकता है:
( a ) सभी बड़े पैमाने पर निर्माता।
( b ) सभी घरेलू उत्पादक।
( c ) सभी घटिया घरेलू उत्पादकों।
( d ) सभी छोटे पैमाने पर उत्पादक।
उत्तर :- ( d )
23. भारत में नोट जारी करने की कौन-सी प्रणाली अपनाई जाती है?
( a ) अधिकतम प्रत्ययी प्रणाली
( b ) न्यूनतम आरक्षण प्रणाली
( c ) आनुपातिक प्रत्ययी प्रणाली
( d ) नियत प्रत्ययी प्रणाली
उत्तर :- ( b )
24. भारत में सिक्के जारी करने के लिए कौन प्राधिकृत है?
( a ) भारतीय रिजर्व बैंक
( b ) वित्त मंत्रालय
( c ) भारतीय स्टेट बैंक
( d ) इण्डियन ओवरसीज बैंक
उत्तर :- ( b )
25. सार्वजनिक क्षेत्र में विनिवेश को कहते हैं
( a ) उदारीकरण
( b ) वैश्वीकरण
( c ) औद्योगीकरण
( d ) निजीकरण
उत्तर :- ( d )
26. वैश्वीकरण से देशों के बीच निम्नलिखित की तीव्र गति होती है:
( a ) माल और सेवाएं
( b ) निवेश
( c ) लोग
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर :- ( d )
27. अर्थशास्त्र में आधार-संरचनात्मक सुविधाओं को निम्नलिखित में से किस रूप मे माना जाता है?
( a ) मानव पूँजी
( b ) भौतिक पूँजी
( c ) सामाजिक उपरिलागत पूँजी
( d ) कार्यशील पूँजी
उत्तर :- ( c )
28. कीमत सिद्धांत को यह भी कहा जाता है-
( a ) समष्टि अर्थशास्त्र
( b ) विकास अर्थशास्त्र
( c ) लोक अर्थशास्त्र
( d ) व्यष्टि अर्थशास्त्र
उत्तर :- ( d )
29. भारत की राष्ट्रीय आय के बारे में कौन-सा कथन सही है?
( a ) सेवाओं की अपेक्षा कृषि का प्रतिशत हिस्सा अधिक है
( b ) कृषि की अपेक्षा उद्योग का प्रतिशत हिस्सा अधिक है
( c ) उद्योग की अपेक्षा सेवाओं का प्रतिशत हिस्सा अधिक है
( d ) संयुक्त रूप से कृषि और उद्योग की अपेक्षा सेवाओं का प्रतिशत हिस्सा अधिक है
उत्तर :- ( d )
30. 2006 तक, विश्व व्यापार संगठन के सदस्य कितने देश थे?
( a ) 139
( b ) 149
( c ) 159
( d ) 169
उत्तर :- ( b )
31. एन्जेल का नियम किसके बीच सम्बंध बताता है?
( a ) किसी वस्तु की माँग की मात्रा और कीमत
( b ) स्थानापान्न वस्तुओं की माँग की मात्रा की कीमत
( c ) माँग की मात्रा और उपभोक्ताओं की रुचि
( d ) माँग की मात्रा और उपभोक्ताओं की आय
उत्तर :- ( d )
32. जब पूर्ण उत्पाद वर्धमान दर से बढ़ता है, तोः
( a ) सीमान्त उत्पाद शून्य होता है
( b ) सीमान्त उत्पाद में वृद्धि होती है
( c ) सीमान्त उत्पाद में गिरावट आती है
( d ) सीमान्त उत्पाद स्थिर रहता है
उत्तर :- ( b )
33. निम्नलिखित में से वह राज्य कौन सा है, जिसका वित्तीय लेनदेन भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से नहीं किया जाता है?
( a ) सिक्किम
( b ) अरुणाचल प्रदेश
( c ) मिजोरम
( d ) मुद्रा के अवमूल्यन से अभिप्राय हैः
उत्तर :- ( a )
34. निम्नलिखित में से क्या भारत की विदेशी मुद्रा प्रारक्षित पूँजी का अंग नहीं है?
( a ) स्वर्ण
( b ) एसडीआर
( c ) विदेशी मुद्रा परिसम्पत्तियाँ
( d ) बैंकों और काॅर्पोरेट संस्थाओं द्वारा धारित विदेशी मुद्रा और प्रतिभूतियाँ
उत्तर :- ( d )
35. मुद्रास्फीति किस कारण से होती है?
( a ) वस्तुओं की आपूर्ति में वृद्धि से
( b ) सरकार के पास रोकड़ में वृद्धि से
( c ) मुद्रा पूर्ति में कमी से
( d ) मुद्रा पूर्ति में वृद्धि से
उत्तर :- ( d )
36. भारत में मुद्रा को जारी करने और उसके विनियमन पर लागू होने वाली पद्धति को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?
( a ) आनुपातिक रिजर्व पद्धति
( b ) नियत रिजर्व पद्धति
( c ) न्यूनतम रिजर्व पद्धति
( d ) परिवर्ती रिजर्व पद्धति
उत्तर :- ( c )
37. निम्नलिखित में से मूल्यांकन के कौन से यूनिट को ‘पेपर गोल्ड’ कहा जाता है?
( a ) यूरो डाॅलर
( b ) पेट्रो डाॅलर
( c ) जी.डी.आर.
( d ) एस.डी.आर.
उत्तर :- ( d )
38. निम्नलिखित में से कौन सी एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी की विशेषता नहीं है?
( a ) यह एक से अधिक देशों में उत्पादन पर नियंत्रण रखती है।
( b ) यह बाजार के समीप फैक्ट्रियाँ स्थापित करती है।
( c ) यह उत्पादन प्रक्रिया जटिल ढंग से करती है।
( d ) यह केवल अपने देश के श्रमिकों को काम पर लगाती है।
उत्तर :- ( d )
39. किसी वस्तु की माँग मुख्यतः किस पर निर्भर करती है?
( b ) खरीदने की इच्छा
( c ) खरीदने की शक्ति
( d ) कर-नीति
( e ) विज्ञापन
उत्तर :- ( b )
40. किसी अर्थव्यवस्था की सामाजिक आधारिक संरचना के घटकों में क्या आते हैं?
( a ) शिक्षा, उद्योग और कृषि
( b ) शिक्षा, स्वास्थ्य और बैंक
( c ) यातायात, स्वास्थ्य और बैंक
( d ) उद्योग, व्यापार और यातायात
उत्तर :- ( b )
41. कोई फर्म ₹1000 मूल्य के नए शेयर सीधे व्यक्तियों को बेचती है. इसका क्या प्रभाव होगा?
( a ) सकल राष्ट्रीय उत्पाद में ₹1000 की वृद्धि होगी
( b ) सकल घरेलू उत्पाद में ₹1000 की वृद्धि होगी
( c ) राष्ट्रीय आय में ₹1000 की वृद्धि होगी
( d ) सकल राष्ट्रीय उत्पाद पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
उत्तर :- ( d )
42. भारत में नई आर्थिक नीति कब लागू की गई?
( a ) 1991 में
( b ) 2000 में
( c ) 2008 में
( d ) 1989 में
उत्तर :- ( a )
43. भारत में वैश्वीकरण द्वारा आकर्षित एफडीआई ( प्रत्यक्ष विदेशी निवेश ) से संबंधित है:
( a ) विश्व बैंक
( b ) बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ
( c ) विदेशी सरकारें
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- ( b )
44. वास्तु और सेवा कर ( जीएसटी ) का भार निम्नलिखित में से किस पर पड़ता है?
( a ) उपभोक्ताओं पर
( b ) थोक व्यापारियों पर
( c ) खुदरा व्यापारियों पर
( d ) उत्पादकों पर
उत्तर :- ( a )
45. वैश्वीकरण को फैलाने में किसने बड़ी भूमिका निभाई है?
( a ) सूचना प्रौद्योगिकी ( आईटी )
( b ) परिवहन तकनीक
( c ) ( a ) और ( b ) दोनों
( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- ( c )
46. उत्पाद-विधि द्वारा राष्ट्रीय आय का परिकलन करने की विधि को यह भी कहा जाता है:
( a ) आय-विधि
( b ) मूल्यवर्धित विधि
( c ) व्यय विधि
( d ) निवल उत्पाद विधि
उत्तर :- ( b )
47. ‘परिमाणमूलक सुलाभ’ का अर्थ हैः:
( a ) उपभोक्ताओं के लिए विकल्प
( b ) वस्तुओं और सेवाओं की गुणवत्ता
( c ) विदेशी निवेश
( d ) उपरोक्त सभी
उत्तर :- ( d )
48. न्यूनतम आरक्षण प्रणाली के अन्तर्गत, नोट जारी करने वाले एकमात्र प्राधिकारी के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक को कम से कम कितने मूल्य की परिसम्पत्तियाँ रखनी होती हैं?
( a ) 115 करोड़ रुपये
( b ) 85 करोड़ रुपये
( c ) 200 करोड़ रुपये
( d ) 210 करोड़ रुपये
उत्तर :- ( c )