NCERT Class 10 Economics MCQs Chapter – 3 मुद्रा और साख

 NCERT Class 10 Economics MCQs Chapter – 3 मुद्रा और साख


 

1. वर्तमान में कागज के पैसे के अलावा किस रूप में धन का उपयोग बढ़ता जा रहा है?

( a ) वस्तु के पैसे

( b ) धातु पैसे

( c ) प्लास्टिक मनी

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर :- ( c )

 

2. सहकारी समितियां इनमें से किसके लिए ऋण प्रदान करती है?

( a ) व्यापार

( b ) उद्योग

( c ) कृषि

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर :- ( c )

 

3. किसान द्वारा उधार की अदायगी इनमें से किस पर निर्भर करता है?

( a ) जमीन की मात्रा पर

( b ) साख पर

( c ) फसल की बिक्री से होने वाली आय पर

( d ) उपर्युक्त सभी पर

उत्तर :- ( c )

 

4. क्रेडिट या ऋण में समझौते किसके बीच होता है:

( a ) ऋणदाता और उधारकर्ता

( b ) उपभोक्ता और निर्माता

( c ) सरकार और कर दाता

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर :- ( a )

 

5. आमतौर पर किसान कब बैंक से ऋण लेते हैं?

( a ) फसल की बुआई के समय

( b ) फसल की कटाई के समय

( c ) फसल के बिक्री के समय

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- ( a )

 

6. बैंक जमा राशि के बड़े भाग का उपयोग किसलिए करते हैं?

( a ) ऋण

( b ) मुद्रा

( c ) a तथा b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- ( a )

 

7. ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अधिकतर ऋण इनमें से कौन से क्षेत्रों से लेना होता है?

( a ) औपचारिक क्षेत्र

( b ) अनौपचारिक

( c ) दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- ( b )

 

8. सिक्कों के प्रयोग से पहले निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु का मुद्रा के रूप में प्रयोग किया जाता था?

( a ) अनाज

( b ) मकान

( c ) खेत

( d ) दुकान

उत्तर :- ( a )

 

9. विनिमय का माध्यम किसे कहा जाता है?

( a ) मुद्रा

( b ) कर्ज

( c ) ऋण

( d ) साख

उत्तर :- ( a )

 

10. किस प्रकार के ऋणों की ब्याज दर कम होती है?

( a ) अनौपचारिक ऋण

( b ) औपचारिक ऋण

( c ) दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- ( a )

 

11. धनी परिवारों के लिए साख का कौन-सा मुख्य स्रोत है?

( a ) अनौपचारिक क्षेत्रक

( b ) औपचारिक क्षेत्र

( c ) अनौपचारिक तथा औपचारिक क्षेत्रक

( d ) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर :- ( b )

 

12. भारत में करेंसी नोटों को कौन जारी करता है?

( a ) स्टेट बैंक

( b ) रिजर्व बैंक

( c ) पंजाब बैंक

( d ) सभी

उत्तर :- ( b )

 

13. धन के आधुनिक रूप क्या हैं?

( a ) मुद्रा

( b ) प्लास्टिक मनी

( c ) डिमांड डिपॉजिट

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर :- ( b )

 

14. रिजर्व बैंक किसकी तरफ से नोटों को जारी करता है?

( a ) राज्य सरकार

( b ) केंद्र सरकार

( c ) कंपनी

( d ) सभी

उत्तर :- ( b )

 

15. भारत में मुद्रा जारी कौन करता है:

( a ) वाणिज्यिक बैंकों द्वारा

( b ) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा

( c ) राष्ट्रीयकृत बैंक

( d ) भारतीय रिजर्व बैंक

उत्तर :- ( d )

 

16. चेक कहां से बनवाए जाते हैं?

( a ) कंपनी से

( b ) बैंकों से

( c ) सरकार से

( d ) सभी

उत्तर :- ( b )

 

17. नगद की बजाय भुगतान का अन्य साधन है?

( a ) ड्राफ्ट

( b ) चेक

( c ) पेय ऑर्डर

( d ) सभी

उत्तर :- ( d )

 

18. ऋण के औपचारिक स्रोतों के कामकाज की निगरानी कौन करता है?

( a ) भारतीय रिजर्व बैंक

( b ) केंद्र सरकार

( c ) राज्य सरकार

( d ) कोई नहीं

उत्तर :- ( a )

 

19. निम्नलिखित में से कौन धन का आधुनिक रूप नहीं है?

( a ) कागज के नोट

( b ) डिमांड डिपॉजिट

( c ) चाँदी के सिक्के

( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर :- ( c )

 

20. संपार्श्विक की कमी की समस्या को दूर करने के लिए उधारकर्ताओं की सहायता कौन करता है?

( a ) स्वयं सहायता समूह ( SHG )

( b ) राज्य सरकार

( c ) नियोक्ता

( d ) साहूकार

उत्तर :- ( a )

 

21. ऋण के औपचारिक स्रोत की पहचान करें:

( a ) सहकारी समितियाँ

( b ) साहूकार

( c ) व्यापारी

( d ) जमींदार

उत्तर :- ( a )

 

22. निम्नलिखित में बांग्लादेश के ग्रामीण बैंक से कर्ज लेने वाले अधिकांश कौन है?

( a ) पुरूष

( b ) महिलाएं

( c ) वरिष्ठ नागरिक

( d ) ये सभी

उत्तर :- ( b )

 

23. निम्नलिखित में साहूकार उधार राशि पर ब्याज लेता है?

( a ) बहुत अधिक

( b ) बहुत कम

( c ) सामान्य

( d ) कुछ नहीं

उत्तर :- ( a )

 

24. बैंक ऋण नहीं देते:

( a ) छोटे किसानों को

( b ) हाशिये के किसानों को

( c ) उद्योगों को

( d ) उचित संपार्श्विक और दस्तावेजों के बिना

उत्तर :- ( d )

 

25. निम्नलिखित में साख के औपचारिक साधनों में नही होते

( a ) बैंक

( b ) सहकारी समितियां

( c ) कर्मचारी

( d ) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर :- ( c )

 

26. भारत में विनिमय माध्यम के रूप में कौन-सी करेंसी का प्रयोग किया जाता है?

( a ) डॉलर

( b ) पौंड

( c ) यूरो

( d ) रूपया

उत्तर :- ( d )

 

27. मुद्रा को विनियम का माध्यम कहा जाता है क्योंकि

( a ) इसे किसी भी वस्तु या सेवा के लिए सरलता से बदला जा सकता है।

( b ) इसमे दोहरे संयोग की आवश्यकता से छुटकारा मिलता है।

( c ) यह विनिमय प्रक्रिया में मध्यस्थता का कार्य करती है।

( d ) उपर्युक्त सभी

उत्तर :- ( d )

 

28. वस्तु विनिमय प्रणाली में किसका उपयोग नहीं होता था?

( a ) साख

( b ) मुद्रा

( c ) ऋण

( d ) कर्ज

उत्तर :- ( b )

 

29. निम्नलिखित में करेंसी मुद्रा का रूप है?

( a ) सबसे पुराना

( b ) आधुनिक

( c ) दोनों क और ख

( d ) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर :- ( a )

 

30. चेक किस पर बनाया जाता है?

( a ) सिक्कों

( b ) कागज

( c ) गत्ते

( d ) सभी

उत्तर :- ( b )

 

31. ऋण की शर्तों में सम्मिलित हैं:

( a ) ब्याज दर

( b ) समर्थक ऋणधार

( c ) आवश्यक कागजात

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर :- ( d )

 

32. आवश्यकताओं के दोहरे संयोग को कौन समाप्त करती है?

( a ) साख

( b ) मुद्रा

( c ) ऋण

( d ) कर्ज

उत्तर :- ( b )

 

33. बैंकों एवं सहकारी समितियों से लिए जाने वाले ऋण को इनमें से क्या कहा जाता है?

( a ) औपचारिक ऋण

( b ) अनौपचारिक ऋण

( c ) दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- ( b )

 

34. लोग अपनी अतिरिक्त मुद्रा को बैंकों में क्यों रखते हैं?

( a ) सुरक्षा

( b ) लाभ

( c ) a तथा b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- ( c )

 

35. बैंक जमा राशि पर किसे ब्याज देता है?

( a ) उधारदाता

( b ) जमाकर्ता

( c ) प्राप्तकर्ता

( d ) सभी

उत्तर :- ( b )

 

36. आजकल भारत में बैंक कितना प्रतिशत नकद रखते हैं?

( a ) 10%

( b ) 15%

( c ) 20%

( d ) 25%

उत्तर :- ( b )

 

37. कुल जमा का वह हिस्सा जो एक बैंक अपने पास नकद में रखता है:

( a ) शून्य

( b ) एक छोटा अनुपात

( c ) एक बड़ा अनुपात

( d ) 100 प्रतिशत

उत्तर :- ( b )

 

38. बैंकों के बारे में विस्तृत जानकारी इनमें से किन से प्राप्त होती है?

( a ) भारतीय स्टेट बैंक

( b ) पंजाब नेशनल बैंक

( c ) यूनियन बैंक

( d ) भारतीय रिजर्व बैंक

उत्तर :- ( d )

 

39. चेक बनवाने के लिए क्या आवश्यक होता है?

( a ) धन

( b ) खाता

( c ) a तथा b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- ( b )

 

40. मुद्रा के आधुनिक रूपों में पहले की अपेक्षा किसका इस्तेमाल नहीं होता?

( a ) सोना

( b ) चांदी

( c ) तांबा

( d ) उपयुक्त सभी

उत्तर :- ( d )

 

 

41. मुद्रा का आधुनिक रूप में धातु का कौन सा चलन है?

( a ) साख

( b ) सिक्के

( c ) करेंसी नोट

( d ) सभी

उत्तर :- ( b )

 

42. आधुनिक समय में ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण का कौन सा नया प्रचलन शुरू हुआ है?

( a ) सहायता समूह

( b ) सहायता संगठन

( c ) NGO

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर :- ( a )

 

43. हमारे रोजाना के जीवन में किसका बहुत प्रयोग होता है?

( a ) साख

( b ) मुद्रा

( c ) व्यापार

( d ) सभी

उत्तर :- ( b )

 

44. वस्तु विनिमय को किस तत्व ने बहुत सरल बना दिया है?

( a ) साख

( b ) मुद्रा

( c ) ऋण

( d ) कर्ज

उत्तर :- ( b )

 

45. बैंकों में मुद्रा को लोग किस माध्यम से रखते हैं?

( a ) करों

( b ) खातों

( c ) a तथा b दोनों

( d ) सभी

उत्तर :- ( b )

 

46. सहायता समूह कहां से ऋण प्राप्त करते हैं?

( a ) साहूकारों से

( b ) व्यापारियों से

( c ) बैंकों से

( d ) महाजनों से

उत्तर :- ( c )

 

47. उन लोगों को क्या कहा जाता है जो बैंक से कर्ज लेते हैं?

( a ) उदारदाता

( b ) कर्जदार

( c ) प्राप्त कर्ता

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- ( b )

 

48. प्राचीन काल में मुद्रा के कौन- से अतिरिक्त रूपों का प्रयोग होता था?

( a ) अनाज

( b ) पशु

( c ) वस्तु

( d ) उपयुक्त सभी

उत्तर :- ( d )

 

 

49. बैंकों के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण लेने का अन्य स्रोत इनमें से क्या है?

( a ) साहुकार

( b ) महाजन

( c ) सहकारी समितियां

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर :- ( d )

 

50. ऋण की शर्त किस पर निर्भर करती है?

( a ) उधारदाता की प्रकृति पर

( b ) करदाता की प्रकृति पर

( c ) उपयुक्त दोनों पर

( d ) इनमें से किसी पर नहीं

उत्तर :- ( b )

 

51. बैंक की आय का प्रमुख साधन क्या है?

( a ) ऋण ब्याज

( b ) मुद्रा

( c ) साख

( d ) उपरोक्त सभी

उत्तर :- ( a )

 

52. ऐसी संपत्ति को क्या कहते हैं जिसका मालिक कर्जदार होता है?

( a ) समर्थक ऋणाधार

( b ) समर्थक कर्जदार

( c ) समर्थक प्राप्त करता

( d ) सभी

उत्तर :- ( a )

 

53. हर कोई किस रूप में भुगतान लेना पसंद करता है?

( a ) साख

( b ) मुद्रा

( c ) ऋण

( d ) कर्ज

उत्तर :- ( b )

 

54. मुद्रा के माध्यम से विनिमय प्रणाली को क्या कहा जाता है?

( a ) मुद्रा विनिमय प्रणाली

( b ) वस्तु विनिमय प्रणाली

( c ) a तथा b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- ( a )

 

55. लोग मुद्रा को निक्षेप में कहां रखते हैं?

( a ) घरों

( b ) बैंकों

( c ) a तथा b दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- ( b )

 

56. ग्रामीण क्षेत्रों में साख की मुख्य मांग किसके लिए होती है?

( a ) विवाह

( b ) फसल उगाने

( c ) A और B दोनों

( d ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर :- ( b )

 

57. जमाधन को मांग के जरिए निकालना क्या कहलाता है?

( a ) जमा मांग

( b ) मांग पुर्ती

( c ) पूर्ती जमा

( d ) सभी

उत्तर :- ( a )

 

58.क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को ____ में स्थापित किया गया था।

( a ) 1969

( b ) 1979

( c ) 1989

( d ) 1999

उत्तर :- ( a )

 

59. भारत का केंद्रीय बैंक कौन- सा है?

( a ) स्टेट बैंक

( b ) रिजर्व बैंक

( c ) पंजाब बैंक

( d ) सभी

उत्तर :- ( b )

 

60. ऋण हानिकारक या लाभकारी होना किस बात पर निर्भर होता है?

( a ) मुद्रा

( b ) फसल की उत्पादकता

( c ) आय

( d ) साख

उत्तर :- ( c )

0 comments: