NCERT Class 10 Economics MCQs Chapter - 2 भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक

 NCERT Class 10 Economics MCQs Chapter - 2 भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक


1. इस क्षेत्र के श्रमिक माल का उत्पादन नहीं करते हैं:

(a) तृतीयक क्षेत्र

(b) द्वितीयक क्षेत्र

(c) प्राथमिक क्षेत्र

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans ( a )

 

2. संगठित क्षेत्र का सही अर्थ चुनें:

(a) यह उन उद्यमों को शामिल करता है जहां रोजगार की शर्तें नियमित नहीं हैं।

(b) यह सरकार के नियंत्रण से बाहर है।

(c) नौकरियां नियमित नहीं हैं।

(d) यह कम वेतन प्रदान करता है।

Ans ( a )

 

3. नरेगा 2005 (राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005) के अनुसार सरकार द्वारा गारंटीकृत  रोजगार के दिनों की संख्या है

(a) 100 दिन

(b) 80 दिन

(c) 150 दिन

(d) 120 दिन

Ans ( a )

 

4. सेवा क्षेत्र में इनमें से किस तरह की गतिविधियाँ शामिल हैं?

(a) कृषि, डेयरी, मछली पकड़ने और वानिकी

(b) चीनी, गुड़ और ईंटें बनाना

(c) परिवहन, संचार और बैंकिंग

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans ( c )

 

5. प्रच्छन्न बेरोजगारी का मतलब ऐसी स्थिति से है जहाँ लोग:

(a) बेरोजगार हैं

(b) नियोजित हैं लेकिन कम वेतन अर्जित करते हैं

(c) नियोजित हैं लेकिन उत्पादकता शून्य है

(d) थोड़े समय के लिए बेरोजगार हैं

Ans ( c )

 

6. सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों का मकसद है:

(a) मुनाफा कमाना

(b) मनोरंजन

(c) सामाजिक कल्याण और सुरक्षा

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans ( c )

 

7. निम्नलिखित में से कौन सा अधिनियम TISCO जैसी कंपनी पर लागू नहीं होगा?

(a) न्यूनतम मजदूरी अधिनियम

(b) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम

(c) कारखानों का अधिनियम

(d) ग्रेच्युटी अधिनियम का भुगतान

Ans ( b )

 

9. सार्वजनिक उद्यम का स्वामित्व निम्नलिखित में से किसके पास होता है?

(a) निजी स्वामी

(b) सरकार

(c) सरकार और निजी हाथो में

(d) उपरोक्त में से किसी के पास नहीं

Ans ( c )

 

10. निम्न में कौन-सी क्रियाकलाप द्वितीयक क्षेत्रक के अंतर्गत आता है?

(a) यह वस्तुओं के स्थान पर सेवाएं उत्पन्न करता है

(b) प्राकृतिक उत्पादों को विनिर्माण द्वारा बदला जाता है।

(c) वस्तुओं को प्राकृतिक संसाधन के दोहन द्वारा उत्पादित किया जाता है।

(d) इसके अंतर्गत कृषि, वन तथा डेयरी आते है।

Ans ( b )

 

11. निम्नलिखित में से कौन सी आर्थिक गतिविधियाँ तृतीयक क्षेत्रक में नही आती?

(a)  बैकिंग

(b) मधुमक्खी पालन

(c) अध्यापन

(d) किसी कॉल सेन्टर में काम करना

Ans ( b )

 

12. सार्वजनिक क्षेत्र के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

(a) बड़ी कंपनियों के पास सबसे अधिक संपत्ति है

(b) सरकार के पास संपत्ति है

(c) लोगों का एक समूह अधिकांश संपत्ति का मालिक है

(d) एक व्यक्ति के पास अधिकांश संपत्ति है

Ans ( b )

 

13. जीडीपी का मतलब क्या है?

(a) सकल डेयरी उत्पाद

(b) सकल घरेलू उत्पाद

(c) महान विकास परियोजना

(d) महान घरेलू उत्पाद

Ans ( b )

 

14. इनमें से किस देश दुनिया में निरक्षर आबादी का सबसे बड़ा आकार है?

(a) भारत

(b) जापान

(c) फ्रांस

(d) जर्मनी

Ans ( a )

 

14…………. क्षेत्रक के श्रमिक वस्तुओं का उत्पादन नहीं करते हैं।

(a)  संगठित

(b)  असंगठित

(c)  द्वितीय

(d)  तृतीय

Ans ( c )

 

15. कपास एक ……… उत्पाद है।

(a)  मानव निर्मित

(b)  विनिर्मित

(c)  प्राकृतिक

(d)  महंगा

Ans ( c )

 

16. कपास की खेती के लिए पूर्णता प्राकृतिक कारक पर निर्भर है–

(a)  सूर्य का प्रकाश

(b)  वर्षा

(c)  जलवायु

(d)  सभी

Ans ( d )

 

17. रोजगार गारंटी अधिनियम वर्ष __ लागू किया गया ?

(a)  2012 में

(b)  2005 में

(c)  2006 में

(d)  2010 में

Ans ( b )

 

18. प्राथमिक, द्वितीय, तृतीय क्षेत्रक की गतिविधियां ………. हैं।

(a)  संगठित

(b)  असंगठित

(c)  मानव निर्मित

(d)  परस्पर निर्भर

Ans ( d )

 

18. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 का उद्देश्य क्या हैं?

(a)  ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की अवसर बढ़ाना

(b)  श्रमिकों की साधारण अवस्था को सुधारना

(c)  उपर के दोनो

(d)  कोई भी नहीं

Ans ( c )

 

19. अर्थव्यवस्था में प्रत्येक क्षेत्र के अंतिम उत्पाद की ही गणना क्यो की जाती है?

(a)  बेरोजगारी से बचने के लिए

(b)  दोहरी गणना कि समस्या से बचने के लिए

(c)  अधिक लागत की समस्या से बचने के लिए

(d)  इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

 

20. प्राकृतिक संसाधनों के प्रत्यक्ष उपयोग पर आधारित अनेक गतिविधियां है –

(a)  कपास की खेती

(b)  पशु पालन

(c)  भंडारण

(d)  परिवहन

Ans ( a )

 

21. सेवा क्षेत्रक में शामिल गतिविधियों के उदाहरण हैं–

(a)  परिवहन

(b)  भंडारण व व्यापार

(c)  संचार व बैंकिंग

(d)  सभी।

Ans ( d )

 

22. प्राकृतिक संसाधनों के द्वारा उत्पादन करने वाली गतिविधि कहलाती हैं–

(a)  प्राथमिक सेवाएं

(b)  सेवा क्षेत्रक

(c)  औद्योगिक क्षेत्र

(d)  व्यक्तिगत सेवाएं

Ans ( a )

 

23. भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यता दिखाई देती है?

(a)  कृषि क्षेत्र में

(b)  फैक्ट्रियों क्षेत्र में

(c)  सेवा क्षेत्र में

(d)  इन सभी क्षेत्रों में

Ans ( a )

 

24. जब एक काम पर आवश्यकता से अधिक श्रमिक लगे हों उसे ……… कहा जाता है।

(a)  बेरोजगारी

(b)  मौसमी बेरोजगारी

(c)  प्रच्छन्न बेरोजगारी

(d)  बेरोजगारी, मौसमी बेरोजगारी और प्रच्छन्न बेरोजगारी

Ans ( c )

 

25. वह गतिविधियां जो स्वयं वस्तु का उत्पादन नहीं करती बल्कि उत्पादन प्रक्रिया में सहयोग देती है ………. क्षेत्रक में आती है।

(a)  प्रथम

(b)  द्वितीय

(c)  तृतीय

(d)  चतुर्थ

Ans ( b )

 

25. अर्थव्यवस्था को सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है?

(a)  रोजगार की स्थिति

(b)  आर्थिक गतिविधि की प्रकृति

(c)  उद्यमों का स्वामित्व

(d)  उद्यम में कार्यरत श्रमिकों की संख्या

Ans ( c )

 

26. प्राथमिक क्षेत्र से संबंधित है

(a)  कृषि

(b)  डेयरी, वानिकी

(c)  मछली पकड़ना, खनन करना

(d)  उपरोक्त सभी

Ans ( d )

 

27. विनिर्माण क्षेत्र से संबद्ध है

(a)  प्राथमिक क्षेत्र

(b)  द्वितीयक क्षेत्र

(c)  तृतीयक क्षेत्र

(d)  निजी क्षेत्र

Ans ( b )

 

28. लाभ के उद्देश्य से किस क्षेत्र में गतिविधियाँ निर्देशित नहीं की जाती हैं?

(a) संगठित क्षेत्र

(b) सार्वजनिक क्षेत्र

(c) निजी क्षेत्र

(d) असंगठित क्षेत्र

Ans ( b )

 

29. किसी अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों को सार्वजनिक और निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है?

(a)  रोजगार की शर्तें

(b)  आर्थिक गतिविधियों का स्वरूप

(c)  उद्यमों का स्वामित्व

(d)  कच्ची सामग्रियों का प्रयोग

  Ans ( c )

 

30. भारत के कितने प्रतिशत लोग रोजगार की दृष्टि से प्राथमिक क्षेत्र पर निर्भर है?

(a)  50%

(b)  55%

(c)  61%

(d)  70%

 Ans ( c )

 

31. सार्वजनिक व निजी क्षेत्रक को किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है?

(a)  द्वितीय क्षेत्रक के आधार पर

(b)  सेवा क्षेत्रक के आधार पर

(c)  उद्यमों के स्वामित्व के आधार पर

(d)  इनमें से कोई नहीं

Ans ( c )

 

32. प्राथमिक, द्वितीयक, और तृतीयक को …………….. की दृष्टि से उत्पादन कार्यों को इन तीनों क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है–

(a)  वितरण

(b)  परिवर्तन

(c)  महाजन

(d)  उत्पादन

Ans ( d )

 

33. प्रच्छन्न बेरोजगारी का अन्य नाम है–

(a)  अल्प बेरोजगारी

(b)  छिपी हुई बेरोजगारी

(c)  दोनों

(d)  दोनों में से कोई नहीं

Ans ( c )

 

34. भारत में जी. डी. पी. ज्ञात करना जैसा कठिन कार्य ___ द्वारा किया जाता है।

(a)  केंद्र सरकार के मंत्रालय द्वारा

(b)  महाजनों द्वारा

(c)  महात्मा गांधी द्वारा

(d)  इनमें से कोई नहीं

Ans ( a )

 

35. प्राथमिक क्षेत्र में सम्मिलित आर्थिक गतिविधि है?

(a)  डेयरी

(b)  मतस्यन

(c)  कृषि

(d)  उपयुक्त सभी

Ans ( d )

 

36. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान किस क्षेत्र का है?

(a)  प्राथमिक

(b)  द्वितीयक

(c)  तृतीयक

(d)  उपयुक्त सभी

Ans ( c )

 

37. भारत की राष्ट्रीय आय में सबसे कम योगदान किस क्षेत्र का है?

(a)  प्राथमिक

(b)  द्वितीयक

(c)  तृतीयक

(d)  उपयुक्त सभी

Ans ( b )

 

38. मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है?

(a)  सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र का अस्तित्व

(b)  औद्योगिक विकास में विदेशों का सहयोग

(c)  वृहत एवं कुटीर उद्योग का सह – अस्तित्व

(d)  उपयुक्त में से कोई नहीं

Ans ( d )

 

39. आर्थिक कार्यों के आधार पर किसी देश की अर्थव्यवस्था को विभाजित किया जा सकता है?

(a)  प्राथमिक क्षेत्र

(b)  द्वितीय क्षेत्र

(c)  तृतीय क्षेत्र

(d)  उपयुक्त सभी

 Ans ( d )

 

40. उद्योग को किस क्षेत्र में सम्मिलित किया जाता है?

(a)  प्राथमिक क्षेत्र

(b)  द्वितीय क्षेत्र

(c)  तृतीय क्षेत्र

(d)  बाहरी क्षेत्र

Ans ( b )

 

41. किसी बैंक में कार्यरत मैनेजर को किस क्षेत्र में शामिल किया जाएगा।

(a)  प्राथमिक क्षेत्र

(b)  द्वितीय क्षेत्र

(c)  तृतीय क्षेत्र

(d)  उपयुक्त सभी

Ans ( c )

 

42. निम्नलिखित में से किसे प्रच्छन बेरोजगारी के नाम से जाना जाता है?

(a) अति रोजगार

(b) कारखाना

(c) अल्प रोजगार

(d) बेरोजगार

Ans ( c )

 

43. कृषिगत क्षेत्र के श्रमिक होते है

(a) अल्प रोजगार

(b) अति रोजगार

(c) बेरोजगार

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans ( a )

 

44. निम्नलिखित में से कौन सा व्यवसाय तृतीयक क्षेत्रक के अन्तर्गत आता है?

(a) कृषि

(b) दुग्ध उत्पादन

(c) संचार

(d) वानिकी

Ans ( c )

 

45. सवेतन छुट्टी का प्रावधान किस क्षेत्रक में होता है?

(a) असंगठित क्षेत्रक

(b) संगठित क्षेत्रक

(c) ग्रामीण क्षेत्रक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans ( b )

 

46. जी.डी.पी. का अर्थ है: एकल घरेलू उत्पाद।

(a)  सही

(b)  गलत

Ans ( a )

 

0 comments: