NCERT Class 10 Economics MCQs Chapter - 1 विकास

 NCERT Class 10 Economics MCQs Chapter - 1 विकास


1. निम्नलिखित में से सर्वाधिक मानव विकास सूचकांक वाला राज्य कौन-सा है?

(A)  केरल

(A)  पंजाब

(C )  उत्तर प्रदेश

(D )  पश्चिम बंगाल

Ans ( A )

 

2. एक अमीर परिवार की लड़की के लिए विकासात्मक लक्ष्य है:

(A)  अधिक दिनों का काम पाना

(B)  उसके भाई को जितनी आजादी मिले उतनी ही स्वतंत्रता पाना

(C )  बिजली प्राप्त करना

(D )  बेहतर मजदूरी पाना

Ans ( B )

 

3. आर्थिक विकास के अंतर्गत सम्मिलित लक्ष्य है?

(A)  नियमित रोजगार

(A)  स्वतंत्रता

(C )  निर्मित व बेहतर मजदूरी

(D )  उपयुक्त सभी

Ans ( D )

 

4. विकास का लक्षण है?

(A)  आय में वृद्धि करना

(A)  स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार

(C )  नियमित रोजगार एवं बेहतर मजदूरी

(D )  उपयुक्त सभी

Ans ( D )

 

5. निर्धनता का सर्वाधिक प्रकोप वाला राज्य है?

(A)  बिहार व मध्य प्रदेश

(A)  बिहार व झारखंड

(C )  बिहार व उड़ीसा

(D )  बिहार व उत्तर प्रदेश

Ans ( C )

 

6. भारत के किस राज्य में गरीबी का प्रतिशत सबसे अधिक है?

(A)  छत्तीसगढ़

(A)  बिहार

(C )  उड़ीसा

(D )  झारखंड

Ans ( A )

 

7.सार्वजनिक सुविधाओं का उदाहरण है?

(A)  सरकार द्वारा चिकित्सालय खोलना

(A)  सरकार द्वारा स्कूल खोलना

(C )  सरकार द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र खोलना

(D )  उपयुक्त सभी

Ans ( D )

 

8. मानव विकास के लिए साक्षरता क्यों अनिवार्य है?

(A)  शैक्षिक विकास के लिए

(A)  राजनीतिक विकास के लिए

(C )  सामाजिक विकास के लिए

(D )  उपयुक्त सभी के लिए

Ans ( D )

 

9. मानव विकास का अर्थ है?

(A)  मानव की सोच में वृद्धि करना

(A)  मानव में गुणात्मक सुधार नहीं करना

(C )  मानव में गुणात्मक सुधार करना

(D )  उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans ( C )

 

10.भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्रोत है?

(A)  सेवा क्षेत्र

(A)  कृषि क्षेत्र

(C )  उद्योग क्षेत्र

(D )  व्यापार क्षेत्र

Ans ( A )

 

11. सामान्यता किसी देश का विकास किस आधार पर निर्धारित किया जा सकता है?

(A)  प्रति व्यक्ति आय

(A)  औसत साक्षरता स्तर

(C )  लोगों के स्वास्थ्य स्थिति

(D )  उपयुक्त सभी

Ans ( D )

 

12.. विकास को मापने हेतु आई के अतिरिक्त अन्य कौनसा मापदंड है?

(A)  स्वास्थ्य

(A)  प्रति व्यक्ति आय

(C )  साक्षरता दर

(D )  उपयुक्त सभी

Ans ( D )

 

 14. निम्नलिखित में से कौन सा गैर नवीनीकरण संसाधन है?

(A)  वन

(A)  जल

(C )  खनिज तेल

(D )  वायु ऊर्जा

Ans ( C )

 

15. मानव विकास रिपोर्ट किसके द्वारा पेश की जाती है?

(A)  एम.एन.डी.पी

(A)  यू.एन.डी.सी

(C )  यू.एम.डी.पी

(D )  यू.एन.डी.पी

Ans ( A )

 

16. भारत के किस राज्य में साक्षरता दर सबसे ज्यादा है?

(A)  केरल

(A)  बिहार

(C )  उत्तर प्रदेश

(D )  पंजाब

Ans ( A )

 

17. निम्नलिखित में से कौन उद्योगपतियों के लिए एक विकासात्मक लक्ष्य है?

(A)  अधिक दिनों का काम पाना

(A)  बेहतर मजदूरी पाना

(C )  अधिक बिजली प्राप्त करना

(D )  उपरोक्त सभी

Ans ( A )

 

18. सामान्यता किसी देश का विकास किस आधार पर निर्धारित किया जा सकता है?

(A)  प्रति व्यक्ति आय

(A)  औसत साक्षरता स्तर

(C )  लोगों के स्वास्थ्य स्थिति

(D )  उपयुक्त सभी

Ans ( D )

 

19.विकास को मापने हेतु आई के अतिरिक्त अन्य कौनसा मापदंड है?

(A)  स्वास्थ्य

(A)  प्रति व्यक्ति आय

(C )  साक्षरता दर

(D )  उपयुक्त सभी

Ans ( D )

 

20. जिस देश का राष्ट्रीय आय अधिक होता है वह देश कहलाता है-

(A) अविकसित

(A)  विकसित

(C) अर्द्ध-विकसित

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Ans ( B )

 

21. “गरीबी कैंसर रोग की तरह है”किसने कहा है ?

(A) अर्थशास्त्री कुजनेठ

(A) अर्थशास्त्री मैड्डीसन

(C) प्रो० लेविस

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ( A )

 

22. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है ?

(A)   सेवा

(A)  कषि

(C) उद्योग

(D) कोई नहीं

Ans ( C )

 

23.ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है ?

(A) 2008-2013

(A) 2006-2011

(C) 2009-2014

(D) 2007-2012

Ans ( D )

 

24. आर्थिक विकास का गैर-आर्थिक कारक कौन हैं ?

(A)   प्राकृतिक संसाधन

(A)  सामाजिक संस्थाएँ

(C) तकनीकी विकास

(D) मानवीय संसाधन

Ans ( B )

 

25. आर्थिक विकास के अंतर्गत सम्मिलित लक्ष्य है?

(A)  नियमित रोजगार

(A)  स्वतंत्रता

(C )  निर्मित व बेहतर मजदूरी

(D )  उपयुक्त सभी

Ans ( D )

 

26. विकास का लक्षण है?

(A)  आय में वृद्धि करना

(A)  स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार

(C )  नियमित रोजगार एवं बेहतर मजदूरी

(D )  उपयुक्त सभी

Ans ( D )

 

27. निर्धनता का सर्वाधिक प्रकोप वाला राज्य है?

(A)  बिहार व मध्य प्रदेश

(A)  बिहार व झारखंड

(C )  बिहार व उड़ीसा

(D )  बिहार व उत्तर प्रदेश

Ans ( C )  

28. जीवन की भौतिक गुणवत्ता का सूचक है-

(A) जीवन-प्रत्याशा

(A) शिशु मृत्यु-दर

(C) मौलिक साक्षरता

(D) ये सभी

Ans ( D )

 

29. अत्यधिक जनसंख्या-वृद्धि से आर्थिक विकास की गति –

(A) तीव्र हो जाती है

(A) सामान्य रहती है

(C) मन्द हो जाती है

(D) कुछ भी नहीं होता

Ans ( C )

 

30. एक अर्थव्यवस्था का सृजन होता है –

(A)   प्राकृतिक संसाधनों से

(A)  भौतिक संसाधनों से

(C) मानवीय संसाधनों से

(D) इनमें सभी संसाधनों से

Ans ( D )

 

31. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन हुआ था ?

(A)   1951 में

(A)  1952 में

(C) 1954 में

(D) 1956 में

Ans ( B )

 

32. किस अर्थव्यवस्था में उत्पादन के साधनों पर किसी व्यक्ति या निजी संस्था का अधिकार रहता है ?

(A) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था में

(A)  समाजवादी अर्थव्यवस्था में

(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था में

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ( A )

 

33. भारत की प्रथम पचवर्षीय योजना का कार्यकाल था ?

(A) 1950-55

(A)  1951-56

(C) 1952-57

(D) 1954-59

Ans ( B )

 

34. एक समाजवादी अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक बल दिया जाता है ?

(A) आर्थिक स्वतंत्रता पर

(A) अधिकतम लाभ अर्जित करने पर

(C) उत्पादन-कुशलता पर

(D) लोककल्याण पर

Ans ( D )

 

35. निम्नलिखित में कौन मिश्रित अर्थव्यवस्था की विशेषता है ?

(A)   निजी क्षेत्र

(A)  सार्वजनिक क्षेत्र

(C) A एवं B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ( C )

 

36. बिहार एक राज्य है ?

(A)  उद्योग प्रधान

(A) पशुपालन प्रधान

(C) खनिज प्रधान

(D) कृषि प्रधान

Ans ( D )

 

37. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत का मुख्य आर्थिक उद्देश्य है-

(A)   तीव्र आर्थिक विकास

(A)  उत्पादक रोजगार सृजन

(C) निर्धनता निवारण

(D) उपर्युक्त सभी

Ans ( D )

 

38. मानव विकास की दृष्टि से भारत के पड़ोसी देशों में किस देश की  आर्थिक स्थिति इससे बेहतर है ?

(A)  बांग्लादेश

(B)  नेपाल

(C )  म्यांमार

(D )  श्रीलंका 

Ans ( D )

 

39.निम्नांकित में किस राज्य को एक पिछड़ा राज्य कहा जाता है?

(A)  पंजाब

(B)  हरियाणा

(C )  गजरात

(D )  बिहार

Ans ( D )

 

40. अर्थव्यवस्थाओं के मुख्य प्रकार हैं-

( A )  दो

( B )  तीन

( C )  चार

( D )  अनेक

Ans ( B )

 

41. इनमें से कौन से देश में समाजवादी अर्थव्यवस्था है ?

(A) जापान

(B) रूस

(C ) भारत

(D ) अमेरिका

Ans ( B )

 

42. “सम्यक् विकास’ की प्रक्रिया संबंधित है ?

(A) उच्च वर्ग से

(A) निम्न वर्ग से

(C) सभी वर्ग से

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ( C )

 

43. भारत में नीति आयोग की स्थापना हुई-

(A) 1950

(A) 1951

(C) 2005

(D) 2015

Ans ( D )

 

44. इनमें से कौन आर्थिक क्रिया नहीं है ?

(A) कृषि

(A) बेरोजगारी

(C) बीमा

(D) परिवहन

Ans ( C )

 

45. किस क्षेत्र को तृतीयक क्षेत्र कहा जाता है ?

(A)   सेवा क्षेत्र

(A)  कृषि क्षेत्र

(C) औद्योगिक क्षेत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ( A )

 

46. भारत की आर्थिक व्यवस्था है-

(A) समाजवादी

(A) पूँजीवादी

(C) मिश्रित

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ( C )

 

47. इनमें कौन-से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?

(A) अमेरिका

(A)  रूस

(C) भारत

(D) कोई नहीं

Ans ( C )

 

48. इनमें से कौन योजना आयोग के पदेन अध्यक्ष होते हैं ?

(A) प्रधानमंत्री

(A) योजना मंत्री

(C) राष्ट्रपति

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ( A )

 

49. “डेविट कार्ड” संबंधित है-

(A)   ए. टी० एम० प्रणाली से

(A)  कोर बैकिंग प्रणाली से

(C) बैकिंग प्रणाली से

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ( A )

 

50. निम्नांकित में कौन नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन है ?

(A) कोयला

(A) पेट्रोलियम

(C) गैस

(D) भूमिगत जल

Ans ( D )

 

51. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?

(A)   15 मार्च, 1950

(A)  15 सितम्बर, 1950

(C) 15 अक्टूबर, 1951

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ( A )

 

52. बिहार में जीवनयापन का मुख्य साधन है

(A)   कृषि

(A)  उद्योग

(C) व्यापार

(D) उपर्युक्त सभी

Ans ( A )

 

53. देश में सब्जी के उत्पादन में बिहार का स्थान है

(A)   पहला

(A)  दूसरा

(C) तीसरा

(D) चौथा

 

Ans ( B )

 

54. भारत के पड़ोसी देशों में किस देश की प्रतिव्यक्ति आय संबसे अधिक है?

(A)   पाकिस्तान

(A)  बांग्लादेश

(C) श्रीलंका

(D) नेपाल

Ans ( C )

 

55. निम्न को प्राथमिक क्षेत्र भी कहा जाता है-

(A)   सेवा क्षेत्र

(A)  कृषि क्षेत्र

(C) औद्योगिक क्षेत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ( B )

 

56. बिहार के आर्थिक पिछड़ेपन का प्रमुख कारण है-

(A)   जनसंख्या में तीव्र वृद्धि

(A)  कृषि पर अत्यधिक जनभार

(C) बाढ़ एवं सूखा का प्रकोप

(D) उपर्युक्त सभी

Ans ( D )

 

57. आर्थिक विकास की माप के लिए सबसे उपयुक्त सूचकांक है।

(A)   राजकीय आय

(A)  प्रतिव्यक्ति आय

(C) राजनैतिक स्थायित्व

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ( B )

 

58. बिहार के जमशेदपुर में लोहा एवं इस्पात के कारखाने की स्थापना हुई थी ?

(A)   1901 में

(A)  1905 में

(C) 1907 में

(D) 1912 में

Ans ( C )

 

59. निम्नांकित में कौन-सा देश विकसित अर्थव्यवस्था का उदाहरण है ?

(A)   अमेरिका

(A)  श्रीलंका

(C) भारत

(D) इंडोनेशिया

Ans ( A )

 

60. अविकसित देशों की कार्यशील जनसंख्या का अधिकांश भाग संलग्न है ?

(A)   प्राथमिक क्षेत्र में

(A)  औद्योगिक क्षेत्र में

(C) सेवा क्षेत्र में

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ( A )

 

61. बिहार में किस प्रकार की फसलों का उत्पादन होता है ?

(A)   खाद्य फसलें

(A)  व्यावसायिक फसलें

(C) A एवं B दोनों

(D) इनमें से काई नहीं

Ans ( C )

 

62.निम्नांकित में किस क्षेत्र को प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है ?

(A)   औद्योगिक क्षेत्र

(A)  कृषि क्षेत्र

(C) सेवा क्षेत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ( B )

 

63. आर्थिक संरचना का एक मुख्य अंग है-

(A)   शिक्षा

(A)  स्वास्थ्य-सेवाएँ

(C) यातायात एवं संचार

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ( C )

 

64. आर्थिक क्रियाओं का उद्देश्य होता है

(A)   जीविकोपार्जन

(A)  मनोरंजन

(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Ans ( A )

 

65. पशुपालन एवं मत्स्य पालन किस क्षेत्र का अंग है ?

(A)   प्राथमिक क्षेत्र

(A)  द्वितीयक क्षेत्र

(C) तृतीयक क्षेत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ( A )

 

66. निम्नांकित में कौन सामाजिक संरचना का अंग है ?

(A)   शिक्षा एवं प्रशिक्षण

(A)  स्वास्थ्य सेवाएँ

(C) आवास

(D) उपर्युक्त सभी

Ans ( D )

 

67. सामान्यत: किसी देश के विकास का स्तर किस आधार पर निर्धारित किया जाता है ?

(A)   प्रतिव्यक्ति आय

(A)  साक्षरता दर

(C) स्वास्थ्य की स्थिति

(D) इनमें से सभी

Ans ( D )

 

68. निम्नांकित में किस क्षेत्र को प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है ?

(A)   औद्योगिक क्षेत्र

(A)  कृषि क्षेत्र

(C) सेवा क्षेत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ( B )

 

69. विश्व पर्यावरण एवं विकास आयोग की स्थापना हुई ?

(A) 1980 में

(A) 1983 में

(C) 1985 में

(D) 1990 में

Ans ( B )

 

70. आर्थिक संवृद्धि का संबंध है ?

(A)   अल्पकाल से

(A)  दीर्घकाल से

(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों से

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans ( B )

 

71. प्रति वर्ष US $955 (2017) या उससे कम प्रति व्यक्ति आय वाले देशों को क्या कहा जाता है?

(A)  निम्न आय वाले देश

(A)  विकासशील देश

(C )  विकसित देश

(D )  अमीर देश

Ans ( A )

 

72. केरल का शिशु मृत्यु दर कम है क्योंकि

(A)  यहाँ की जलवायविक स्थितियाँ अच्छी है।

(A)  यहाँ पर्याप्त आधारभूत संरचना है।

(C )  यहाँ मूल स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधाओं का प्रावधान है।

(D )  यहाँ निवल नामांकन अनुपात कम है।

Ans ( B )

 

73. देश की प्रति व्यक्ति आय उसकी गणना करके निकाली जा सकती है?

(A)  व्यक्ति की कुल आय

(A)  देश की कुल जनसंख्या में से राष्ट्रीय आय को विभाजित करके

(C )  वस्तुओं और सेवाओं की कुल कीमत

(D )  देश का कुल निर्यात

Ans ( B )

 

74. शिशु मृत्यु दर क्या सूचित करता है?

(A)  7 वर्ष और उससे आयु के लोगों में साक्षर जनसंख्या

(A)  किसी वर्ष में पैदा हुए 1000 जीवित बच्चों में से एक वर्ष की आयु से पहले मर जाने वाले बच्चों का अनुपात।

(C )  स्कूल जाने वाले कुल बच्चों की संख्या

(D )  एक वर्ष में जन्म लेने वाले कुल बच्चों की संख्या

Ans ( B )

 

75. प्रति वर्ष US $12,056 और उससे अधिक (2017 में) प्रति व्यक्ति आय वाले देशों को क्या कहा जाता है?

(A)  अमीर देश

(A)  निम्न-आय वाले देश

(C )  विकासशील देश

(D )  उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans ( A )

 

76. निम्नलिखित में से कौन सा पड़ोसी देश भारत की तुलना में मानव विकास क्रमांक के मामले में बेहतर है

( A )  श्रीलंका

( B )  भूटान

( C ) बांग्लादेश

 ( D) पाकिस्तान

Ans ( A )

 

77. लोगों के बीच एक सामान्य विकास लक्ष्य है:

(A)  परिवार

(A)  स्वतंत्रता

(C )  आय

(D )  सुरक्षा

Ans ( C )

 

78. हम किसी देश की प्रति व्यक्ति आय की गणना कैसे कर सकते हैं?

(A)  किसी व्यक्ति की कुल आय

(A)  किसी देश की कुल जनसंख्या द्वारा राष्ट्रीय आय को विभाजित करके

(C )  सभी वस्तुओं और सेवाओं का कुल मूल्य

(D )  देश का कुल निर्यात।

Ans ( B )

 

79. जी. डी. पी. का क्या अर्थ है?

(A)  सकल डेयरी उत्पाद

(A)  सकल घरेलू उत्पाद

(C )  बड़ी विकास परियोजना

(D )  बड़े घरेलू उत्पाद

Ans ( B )

 

80. हमारे समाज में विभिन्न वर्गों के विकास के लक्ष्य के द्वारा प्राप्त किए जा सकते है

(A)  शक्ति

(A)  लोकतांत्रिक राजनैतिक प्रक्रिया

(C )  हिंसक प्रदर्शन

(D )  आंतकवाद

Ans ( B )

 

81. देशो के विकास की तुलना करने का सबसे महत्वपूर्ण आधार क्या है?

(A)  संसाधन

(A)  जनसंख्या

(C )  औसत आय

(D )  उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans ( C )

 

82. किसी देश के विकास को प्रायः निम्नलिखित में से किस आधार पर निर्धारित किया जाता है?

(A)  प्रति व्यक्ति आय

(A)  औसत साक्षरता दर

(C )  लोगो का स्वास्थ्य स्तर

(D )  इनमें से कोई नहीं

Ans ( A )

 

83. किसी देश की राष्ट्रीय आय को उसकी कुल जनसंख्या से भाग देने पर निम्नलिखित में से क्या प्राप्त

होता है?

(A)  प्रति व्यक्ति आय

(A)  सकल घरेलू उत्पाद

(C )  मानव विकास सूचकांक

(D )  उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans ( A )

 

84. यू एन डी पी के अनुसार किसी देश के विकास को आँकने का आधार निम्नलिखित में से कौन सा है?

(A)  प्रति व्यक्ति आय

(A)  लोगों की शिक्षा का स्तर

(C )  लोगों का स्वास्थ्य स्तर

(D )  उपरोक्त सभी

Ans ( D )

 

85. निम्नलिखित में से सर्वाधिक मानव विकास सूचकांक वाला राज्य कौन-सा है?

(A)  केरल

(A)  पंजाब

(C )  उत्तर प्रदेश

(D )  पश्चिम बंगाल

Ans ( A )

0 comments: