1. मौलिक अधिकार से आप क्या समझते है ?
Ans. मौलिक अधिकार वह अधिकार होते है जो किसी भी नागरिक को संविधान द्वारा प्राप्त होते है !
2. भारतीय संविधान में कौन-कौन से मौलिक अधिकार प्रदान किय गए है ?
Ans. भारतीय संविधान में छ: मौलिक अधिकार की व्याख्या की गई है :-
I. समता का अधिकार अनुच्छेद 14 से 18 तक
II. स्वंतन्त्रता का अधिकार अनुच्छेद 19 से 22 तक
III. शोषण के विरुद्ध अधिकार अनुच्छेद 23 और 24
IV. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार अनुच्छेद 25 से 28 तक
V. संस्कृति और शैक्षिक अधिकार अनुच्छेद 29 और 30
VI. संवैधानिक उपचारों का अधिकार अनुच्छेद 32
3. समता के अधिकार से आप क्या समझते है ?
Ans. समता के अधिकार से अभिप्राय है की सभी लोगो को कानून के समझ समानता, धर्म, जाति,लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव की मनाही और रोजगार में अवसर की समानता तथा पदवियो का अंत और छुआछुत की मनही से है !
4. स्वतंत्रता के अधिकार से आप क्या समझते है ?
· भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
· शांतिपूर्ण ढंग से जमा होने और सभा करने की स्वतंत्रता
· भारत में कही भी आने जाने की स्वतंत्रता
· भारत के किसी भी भाग में बसने और रहने की स्वतंत्रता
· कोई भी पेशा चुनने और व्यापार करने की स्वतंत्रता
5. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार से आप क्या समझते है ?
Ans. धार्मिक स्वतंत्रता का अर्थ है की आस्था और प्रार्थना करने के आजादी, धर्म का प्रचार प्रसार करने की स्वतंत्रता, तथा किसी भी धर्म को अपनाने की स्वतंत्रता और धार्मिक मामलो के प्रबन्धन और धार्मिक संस्थाओ में धार्मिक निर्देश देने की स्वतंत्रता है !
6. राज्य के नीति निर्देशक तत्वों को परिभाषित कीजिये ?
Ans. वह अधिकार जो नागरिको को मौलिक अधिकार के अलावा प्राप्त है तथा यह अधिकार राज्यों द्वारा दिया गया है जिस राज्य के नीति निर्देशक तत्व कहा जाता है जिसके लागु न होने पर न्यायालय में अपील नहीं की जा सकती ! जैसे न्यूतम मजदूरी
📷📷
Q.8 मौलिक अधिकार तथा राज्य के निति निर्देशक तत्व के मध्य अंतर को लिखिए? ANS. मौलिक अधिकार तथा राज्य के निति निर्देशक तत्व में निम्नलिखित अंतर है