Q.1 चुनाव किसे कहते है ?
Q.6 पृथक निर्वाचन मंडल और आरक्षित चुनाव क्षेत्र के बीच क्या अंतर है ? संविधान निर्माताओ
ने पृथक निर्वाचन मंडल को क्यों स्वीकार नही किया ?
Ans. पृथक निर्वाचन मंडल :- पृथक निर्वाचन मंडल का अभिप्राय है की किसी समुदाय के प्रतिनिधि के चुनाव में केवल उसी समुदाय के लोग वोट डालेंगे जिस समुदाय का व्यक्ति चुनाव में प्रत्याशी के रूप में है
आरक्षित निर्वाचन मंडल :- आरक्षित निर्वाचन मंडल का अभिप्राय है की किसी निर्वाचन क्षेत्र में सभी मतदाता वोट डालेंगे लेकिन प्रत्याशी उसी समुदाय या सामाजिक वर्ग का होगा जिसके लिए यह क्षेत्र आरक्षित होगा !
भारतीय संविधान निर्माताओं ने पृथक निर्वाचन मंडल की व्यवस्था को भारत के लिए अभिशाप माना क्योकि उनका मानना था की पृथक निर्वाचन मंडल के कारण केवल उसी समुदाय के लोग वोट कर पाएंगे जिससे भारत का विभाजन करने में सहयोग रहा है और इस व्यवस्था के लोग केवल अपने वर्ग के लोगो के हित के बारे में सोचेंगे और बाकि लोगो के हितो को नजरअंदाज कर दिया जायेगा इसलिए भारत के संविधान निर्मंताओ ने आरक्षित प्रणाली को अपनाया और पृथक प्रणाली को नकार दिया.