Class 12th History Chapter - 7 एक साम्राज्य की राजधानी : विजयनगर (Capital of an Empire: Vijayanagar) Short and Long Question Answer NCERT CBSE

 Chapter - 7

एक साम्राज्य की राजधानी : विजयनगर (Capital of an Empire: Vijayanagar)



2 अंकों के उत्तरों वाले प्रश्न

प्रश्न 1. कर्नल कॉलिन मैकेंजी कौन था ? 

उत्तर- कर्नल कॉलिन मैकेंज़ी ईस्ट इंडिया कंपनी में कार्यरत था । वह एक प्रसिद्ध इंजीनियर , सर्वेक्षक एवं मानचित्रकार था । उसने 1800 ई ० में हंपी का प्रथम सर्वेक्षण मानचित्र तैयार किया था । वह 1815 ई ० में भारत का प्रथम सर्वेयर जनरल बना था । 1821 ई ० में उसकी मृत्यु हो गई ।

 प्रश्न 2. हंपी का सर्वप्रथम सर्वेक्षण मानचित्र किसने तथा कब तैयार किया ? इसे तैयार करने में उसे किसने योगदान दिया ? उत्तर- ( i )हंपी का सर्वप्रथम सर्वेक्षण मानचित्र कर्नल कॉलिन मैकेंजी ने 1800 ई ० में तैयार किया । 

(ii)इसे तैयार करने में उसे विरुपाक्ष एवं पंपादेवी के पुरोहितों ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया ।

प्रश्न 3. भारत का प्रथम सर्वेयर जनरल कौन तथा कब बना ? वह इस पद पर कब तक रहा ? 

उत्तर—(i)भारत का प्रथम सर्वेयर जनरल कॉलिन मैकेंजी 1815 ई ० में बना ।

(ii)वह इस पद पर 1821 ई ० तक रहा ।

प्रश्न 4.हंपी के पुरातात्विक अवशेषों के प्रथम विस्तृत चित्र किसने तथा कब लिए ? 

उत्तर—हंपी के पुरातात्विक अवशेषों के प्रथम विस्तृत चित्र अलेक्जेंडर ग्रीनलो ने 1856 ई ० में लिए ।

 प्रश्न 5. किसने तथा कब हंपी स्थित दीवारों के अभिलेखों का संकलन आरंभ किया ? 

उत्तर- जे ० एफ ० फ्लीट ने 1876 ई ० में हंपी स्थित दीवारों के अभिलेखों का संकलन आरंभ किया ।

प्रश्न 6. हॅपी में संरक्षण कार्य करता किसके अधीन आरंभ हुआ ? 

उत्तर- हॅपी में संरक्षण कार्य 1902 ई ० में जॉन मार्शल के अधीन आरंभ हुआ ।

 प्रश्न 7. हंपी को राष्ट्रीय महत्व के स्थल के रूप में मान्यता मिली तथा यूनस्का ने इस विषय स्थल कब घोषित किया ?

 उत्तर —( 1 ) हंपी को राष्ट्रीय महत्व के स्थल के रूप में 1976 ई ० में मान्यता मिला ।

 ( ii ) इसे यूनेस्को द्वारा 1986 ई ० में विश्व पुरातत्व स्थल घोषित किया गया । 

प्रश्न 8. कर्नाटक साम्राज्यम से आपका क्या अभिप्राय है ?

उत्तर कर्नाटक साम्राज्यम से अभिप्राय विजयनगर साम्राज्य से है । समकालीन लोग विजयनगर साम्राज्य को नाम से संबोधित करते थे ।

 प्रश्न 9. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब और किस ने की थी?

 उत्तर— विजयनगर साम्राज्य की स्थापना 1336 ई ० में हरिहर और बुक्का नामक दो भाइयों ने की थी । 

प्रश्न 10. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब की गई थी ? इसकी राजधानी का क्या नाम था?

 उत्तर- ( 1 ) विजयनगर साम्राज्य की स्थापना 1336 ई ० में की गई थी । 

( ii ) इसकी राजधानी का नाम हंपी था ।

 प्रश्न 11. विजयनगर साम्राज्य एवं दक्कन के शासक क्या कहलाते थे ? 

उत्तर- ( i ) विजयनगर साम्राज्य के शासक राय कहलाते थे । 

( ii ) दक्कन के शासक सुल्तान कहलाते थे । 

प्रश्न 12. विजयनगर साम्राज्य की राजधानी क्या थी और इस पर किन राजवंशों ने शासन किया है ।

 उत्तर- ( i ) विजयनगर साम्राज्य की राजधानी का नाम हंपी था ।

( ii ) विजयनगर साम्राज्य पर संगम वंश , सलुव वंश , तुलुव वंश एवं अराविदु वंश ने शासन किया । 

प्रश्न 13. विजयनगर साम्राज्य के विकास में हरिहर प्रथम का क्या योगदान रहा ?

उत्तर- ( i ) हरिहर प्रथम ने 1336 ई ० में विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की।

 ( ii ) उसने अपनी सैनिक शक्ति को शक्तिशाली बनाया । 

( iii ) उसने मदुरा , होयसल एवं बनवासी पर अधिकार किया । 

प्रश्न 14. निकोलो दे काँती कौन था ? उसने कब तथा किस के शासनकाल में विजयनगर साम्राज्य का यात्रा की थी ?

 उत्तर- ( i ) निकोलो दे काँती एक इतालवी यात्री था । 

( ii ) उसने 1420 ई ० में देवराय प्रथम के शासनकाल में विजयनगर साम्राज्य की यात्रा की थी । 

 प्रश्न 15. संगम वंश का सबसे महान शासक कौन था ? उसका शासनकाल क्या था ? 

उत्तर—(i) निकोलो दे कांति एक इतालवी यात्री था।

( ii ) उसने 1422 ई ० से 1446 ई ० तक शासन किया ।

 प्रश्न 16. विजयनगर साम्राज्य में संगम वंश की स्थापना कब हुई ? इसका अंत कब हुआ ? 

उत्तर- ( i ) विजयनगर साम्राज्य में संगम वंश की स्थापना 1336 ई ० में हुई ।

(ii) इसका अंत 1485 ई o हुआ।

 प्रश्न 17. विजयनगर साम्राज्य के विकास में नरसिंह का क्या योगदान था ?

उत्तर- विजयनगर साम्राज्य के विकास में नरसिंह का योगदान उल्लेखनीय था । उसने 1485 ई ० में सलुव वंश की स्थापना की थी। उसने विद्रोहाें का दमन करके विजयनगर साम्राज्य को सुरक्षित रखा।

 प्रश्न 18. अब्दुर रज्जाक कौन था ?

उत्तर- ( i ) अब्दुर रज्जाक एक ईरानी यात्री था ।

 (ii) वह देवराय द्वितीय के शासनकाल में भारत आया था ।

प्रश्न 19. विजयनगर राज्य के दो शक्तिशाली शासक कौन थे?

उत्तर- विजयनगर राज्य के दो शक्तिशाली शासक देवराय द्वितीय एवं कृष्णदेव राय थे । 

प्रश्न 20. विजयनगर साम्राज्य का सबसे शक्तिशाली शासक कौन थी तथा उसने कब से कब तक शासन किया?

उत्तर – ( i ) विजयनगर साम्राज्य का सबसे महान् शासक कृष्णदेव राय था । 

(ii)उसने 1509 ई ० से 1529 ई ० तक शासन किया ।

 प्रश्न 21 . रायचूर दोआब कहाँ स्थित था ? कृष्णदेव राय ने इस पर कब अधिकार किया ? 

उत्तर – (i) रायचूर दोआब तुंगभद्रा एवम कृष्णा नदियों के मध्य स्थित था।

( ii ) कृष्णदेव राय ने पर 1512 ई ० में अधिकार किया ।

प्रश्न 22. कृष्णदेव राय उडीसा एवं बीजापुर के सुल्तानों को कब पराजित किया ?

उत्तर—(i) उड़ीसा के शासक को 1514 ई ० में पराजित किया ।

 ( ii ) कृष्णदेव राय ने बीजापुर के सुल्तान को 1520 ई ० में पराजित किया । 

प्रश्न 23. कृष्णदेव राय के शासनकाल में विजयनगर साम्राज्य में आने वाले कोई दो विदेशी यात्रियों के नाम बताएं । 

उत्तर- कृष्णदेव राय के शासनकाल में विजयनगर साम्राज्य में आने वाले दो विदेशी यात्री दुआर्ते बरबोसा एवं डोमिंगो पेस थे । 

प्रश्न 24. कृष्णदेव राय की कोई दो उपलब्धियाँ बताएं ।

उत्तर- ( i ) उसने विजयनगर राज्य को एक क्या योगदान था ? साम्राज्य में परिवर्तित किया ।

 ( ii ) उसने सभी धर्मों के प्रति सहनशीलता की नीति अपनाई । 

प्रश्न 25. तालीकोटा की लड़ाई कब और किस - किस के मध्य हुई थी ? 

उत्तर - ( i ) तालीकोटा की लड़ाई जनवरी , 1565 ई ० को विजयनगर एवं दक्षिण के चार राज्यों ( अहमदनगर , बिदर, गोलकुंडा एवं बीजापुर )के मध्य हुई ।

प्रश्न 26.तालिकोटा लड़ाई के कोई दो परिणाम लिखें ।

उत्तर—(i) इस लड़ाई में विजयनगर साम्राज्य की पराजय हुई । परिणामस्वरूप उसके गौरव को भारी धक्का पहुंचा ।

 ( ii ) इस लड़ाई के दौरान आक्रमणकारियों ने समस्त विजयनगर शहर को नष्ट कर दिया । 

प्रश्न 27. विजयनगर साम्राज्य के पतन के कोई दो कारण लिखो । 

उत्तर- ( i ) विजयनगर साम्राज्य की केंद्रीय सरकार बहुत निबल थी ।

 ( ii ) कृष्णदेव राय के उत्तराधिकारी बहुत निर्बल और निकम्मे निकले ।

 प्रश्न 28 मंडलम शब्द का अर्थ स्पष्ट कीजिए । 

उत्तर—विजयनगर साम्राज्य के प्रांत को मंडलम कहा जाता था। मंडलम के प्रमुख शासक को मंडलेश्वर कहा जाता था। मंडलेश्वर प्रायः शाही परिवार से संबंधित होते थे । उसे असीम अधिकार प्राप्त थे । 

प्रश्न 29. विजयनगर साम्राज्य में मंडलेश्वर को प्राप्त कोई दो अधिकार बताए । 

उत्तर—( 1 ) वह अपने नाम के सिक्के जारी कर सकता था ।

( ii) वह नए कर लगा सकता था अथवा पुराने करो को हटा सकता था ।

 प्रश्न 30. विजयनगर साम्राज्य में नायक कौन था ?

 उत्तर- विजयनगर साम्राज्य में नायक सेना प्रमुख होते थे । वे सामान्यतः दुर्गा पर नियंत्रण रखते थे । उनके अधीन अनेक सैनिक होते थे । वे तेलुगु अथवा कन्नड़ भाषा का प्रयोग करते थे । 

प्रश्न 31. विजयनगर साम्राज्य में अमर नायक कौन थे ?

 उत्तर- विजयनगर साम्राज्य में अमर - नायक सैनिक कमांडर थे । वे सामान्यतः किलों पर नियंत्रण रखते थे । उन्हें शासक द्वारा प्रशासन के लिए राज्य क्षेत्र दिए जाते थे । उन्हें भू - राजस्व तथा अन्य कर वसूलने प्राप्त था । वे वर्ष में एक बार शासक की भेंट भेजा करते थे ।

 प्रश्न 32. विजयनगर साम्राज्य का प्रशासन क्यों प्रसिद्ध था ? 

उत्तर- ( i ) विजयनगर प्रशासन का मुख्य आधार प्रजा की इच्छा थी ।

 ( ii ) राज्य के प्रशासनिक अधिकारी योग्य एवं ईमानदार थे । 

( iii ) विजयनगर शासक धार्मिक सहिष्णुता की नीति का पालन करते थे ।

 प्रश्न 33. विजयनगर के सम्राटों द्वारा बनाए गए दो मंदिरों के नाम लिखिए ।

 उत्तर —विजयनगर सम्राटों द्वारा बनाए गए दो प्रसिद्ध मंदिरों के नाम हजार राम तथा विट्ठल मंदिर थे ।

प्रश्न 34 . कुदिरई चेट्टी कौन थे ? 

उत्तर—कुदिरई चेट्टी विजयनगर साम्राज्य में घोड़ों के व्यापारी थे । वे अरब तथा मध्य एशिया से घोड़ों काआयात करते थे । 

प्रश्न 35. विजयनगर की जल आवश्यकताओं को किस प्रकार पूरा किया जाता था ?

उत्तर- विजयनगर की जल आवश्यकताओं को तुंगभद्रा नदी द्वारा निर्मित एक प्राकृतिक कुंड से पूरा किया जाता था । 

प्रश्न 36. विजयनगर साम्राज्य में निर्मित सबसे महत्वपूर्ण जलाशय कौन था ?

 उत्तर – विजयनगर साम्राज्य में निर्मित सबसे महत्त्वपूर्ण जलाशय कमलपुरम् जलाशय था ।

 प्रश्न 37. विजयनगर साम्राज्य में जिन जलसंरचनाओं का निर्माण हुआ उनमें सर्वाधिक प्रसिद्ध कौन - सी थी ? इसका निर्माण किसने किया था ? 

उत्तर – ( i ) विजयनगर साम्राज्य में जिन जलसंरचनाओं का निर्माण हुआ उनमें सर्वाधिक प्रसिद्ध हिरिया नहर थी ।

 ( ii ) इसका निर्माण संगम वंश के शासकों ने किया था । 

प्रश्न 38. किस विदेशी यात्री ने विजयनगर साम्राज्य की किलेबंदियों की बहुत प्रशंसा की है ? 

उत्तर- अब्दुर रज्जाक ने विजयनगर साम्राज्य की किलेबंदियों की बहुत प्रशंसा की है । 

प्रश्न 39. विजयनगर साम्राज्य की सड़कों की कोई दो विशेषताएँ लिखिए । 

उत्तर—(i)ये सड़कें बहुत पक्की थीं । 

( ii ) इन सड़कों को सामान्यतः घाटी क्षेत्र में बनाया जाता था । 

प्रश्न 40.शाही केंद्र ' शब्द शहर के किस भाग के लिए प्रयोग किया जाता था ? यहाँ स्थित दो प्रसिद्ध भवन बताएँ ।

 उत्तर – ( i ) शाही केंद्र शब्द शहर के दक्षिण - पश्चिम भाग के लिए प्रयोग किया जाता था । 

( ii ) यहाँ स्थित दो प्रसिद्ध भवन महानवमी डिब्बा एवं कमल महल हैं ।

 प्रश्न 41. विजयनगर साम्राज्य में राजा का भवन कहाँ स्थित था ? इसके दो प्रसिद्ध भवन कौन - से थे ? 

उत्तर—(i) विजयनगर साम्राज्य में राजा का भवन हंपी में स्थित था।

( ii ) इसके दो प्रसिद्ध भवन - सभा भवन एवं महानवमी डिब्बा थे । 

प्रश्न 42. विजयनगर साम्राज्य में महानवमी डिब्बा कहाँ स्थित था ? इसका प्रयोग किस लिए किया जाता था?

 उत्तर —(i ) विजयनगर साम्राज्य में महानवमी डिब्बा हंपी में स्थित था । 

( ii ) इसका प्रयोग हिंदुओं द्वारा महानवमी के त्योहार के लिए किया जाता था ।

 प्रश्न 43. लोटस महल कहाँ स्थित है ? इसे यह नाम किसने तथा कब दिया था ? 

उत्तर—(i) लोटस महल हपी में स्थित है।

(ii) इसे यह नाम अंग्रेज यात्रियों द्वारा 19 वी शताब्दी में दिया गया।

प्रश्न 44 लोटस महल की कोई दो विशेषताएँ लिखिए । 

 उत्तर – ( i ) इसके स्तंभ एवं मेहराब मुस्लिम शैली के अनुसार निर्मित थे ।

 ( ii ) इस भवन की दीवारों एवं छतों भारतीय शैली के अनुसार बनाया गया था ।

 प्रश्न 45. हजार राम मंदिर कहाँ स्थित है ? इसका निर्माण किसने तथा कब किया था ?

 उत्तर- ( i ) हजार राम मंदिर हंपी में स्थित हैं । 

( ii ) इसका निर्माण कृष्णदेव राय ने 1520 ई ० में किया था।

( iii ) यह एक शाही प्रार्थना स्थल था ।

 प्रश्न 46. ' धार्मिक केंद्र ' किस भाग को कहा जाता था ? यहाँ स्थित किसी एक मंदिर का नाम बताएँ ।

 उत्तर – ( i ) धार्मिक केंद्र तुंगभद्रा नदी के तट के चट्टानी उत्तरी भाग को कहा जाता था । 

( ii ) यहाँ विरुपाक्ष का मंदिर स्थित था ।

 प्रश्न 47. पंपादेवी कौन थी ? 

उत्तर- पंपादेवी विजयनगर साम्राज्य की स्थानीय मातृ देवी थी । उसने हंपी की पहाड़ियों में विरुपाक्ष जो राज्य का संरक्षक देवता तथा शिव का एक रूप था से विवाह के लिए घोर तप किया था । 

प्रश्न 48. विजयनगर के शासकों ने किन शासकों की मंदिर निर्माण की परंपरा को आगे बढ़ाया एवं क्यों?

 उत्तर- ( i ) विजयनगर के शासकों ने पल्लव , चालुक्य होयसाल एवं चोल शासकों की परंपरा को आगे बढ़ाया ।

 ( ii ) ऐसा शासकों द्वारा अपना संबंध ईश्वर से जोड़ने के लिए किया गया था । 

प्रश्न 49. विजयनगर साम्राज्य की राज्य भाषा कौन - सी थी ? 

उत्तर- विजयनगर साम्राज्य की राज्य भाषा कन्नड़ थी । 

प्रश्न 50. विजयनगर शासक किसके नाम पर अपना शासन चलाते थे ?

 उत्तर- विजयनगर शासक विरुपाक्ष के नाम पर अपना शासन चलाते थे ।


3 अंकों के उत्तरों वाले प्रश्न

प्रश्न 1. कर्नल कॉलिन मैकेंजी कौन था? हंपी की खोज में उसने क्या योगदान दिया ?

उत्तर— हंपी विजयनगर साम्राज्य की राजधानी का नाम था । इसकी खोज में कर्नल कॉलिन मैकंजी ने उल्लेखनीय योगदान दिया । वह ईस्ट इंडिया कंपनी में नौकरी करता था । उसने एक इंजीनियर सर्वेक्षक एवं मानचित्रकार के रूप में ख्याति अर्जित की । उसने 18000 में विजयनगर साम्राज्य की यात्रा की । उसने हपी का प्रथम की । उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए उन्हें 18150 में भारत का प्रथम सर्वधर जनरल बनाया गया । सर्वेक्षण मानचित्र तैयार किया । इसे तैयार करने में विरुपाक्ष एवं पंपादेवी के पुरोहितों ने महत्त्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।

प्रश्न 2.विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किस प्रकार हुई?

उत्तर—हरिहर तथा बुक्का का नाम के दो भाई कांपिली के शासक के पास नौकरी करते थे । 1327 ई ० में मुहम्मद बिन तुगलक ने जब दक्षिण पर आक्रमण किया तो इन दोनों भाइयों को बंदी बना कर दिल्ली लाया गया । कापिली में हिंदुओं में मुसलमानों के विरुद्ध विद्रोह कर दिया । स्थिति पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से मुहम्मद बिन तुगलक ने हरिहर तथा बुक्का के अधीन एक भारी सेना कोपिली भेजी । कापिली पहुंचने पर इन दोनों ने अपने गुरु विद्याराणा के कहने पर इस्लाम धर्म छोड़ दिया तथा पुन : हिंदू बन गए । विद्याराणा की प्रेरणा से उन्होंने 1336 ई ० में सुगभद्रा नदी के किनारे पर विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की । 

प्रश्न 3. संगम वंश पर नोट लिखो । 

उत्तर- विजयनगर साम्राज्य में संगम वंश की स्थापना 1336 ई ० में हरिहर एवं बुक्का प्रथम नामक दो भाइया ने की थी । इस वंश का नाम संगम इसलिए पड़ा क्योंकि उनका पिता संगम वंश से संबंधित था । संगम वंश के विस्तार एवं उसको सुदृढ़ करने में देवराय प्रथम एवं देवराय द्वितीय ने उल्लेखनीय योगदान दिया । इस वंश का अंतिम शासक विरुपाक्ष द्वितीय था । 

प्रश्न 4. देवराय द्वितीय क्यों प्रसिद्ध था ?

 उत्तर- ( i ) वह संगम देश का सबसे महान शासक था । 

( ii) उसने बहमनी राज्य से रायचूर दोआब छीन लिया , श्रीलंका के शासक को पराजित किया । 

(iii)उसने सभी धर्मों के प्रति धार्मिक सहिष्णुता की नीति अपनाई ।

( iv ) उसने कला एवं साहित्य को प्रोत्साहन दिया ।

 ( v) उसने प्रशासन प्रबंध में अनेक महत्त्वपूर्ण सुधार किए । 

प्रश्न 5. बहमनी और विजयनगर के राजाओं के मध्य संघर्ष के मुख्य कारण क्या थे ? उनके संघर्ष का क्या परिणाम हुआ ?

उत्तर – ( क ) संघर्ष के कारण विजयनगर के शासकों तथा बहमनी सुल्तानों में , तुंगभद्रा दोआब ( रायचूर दोआब ) , कृष्णा - कावेरी घाटी और मराठवाड़ा के कोंकण प्रदेश पर आधिपत्य करने के लिए दीर्घकालीन संघर्ष चलता पर अपना नियंत्रण करना चाहते थे । रहा । ये तीनों प्रदेश अपनी आर्थिक संपदाओं के कारण प्रसिद्ध थे । अतः विजयनगर एवं बहमनी दोनों साम्राज्य इन पर अपना नियंत्रण करना चाहते थे।

( ख ) परिणाम – विजयनगर और बहमनी राज्यों में चलने वाला संघर्ष दोनों राज्यों के लिए विनाशकारी सिद्ध हुआ । बड़ी संख्या में लोग इस संघर्ष में मृत्यु को प्राप्त हुए । अनेकों को दास बना लिया गया । अर्थव्यवस्था को भी गहरा धक्का लगा ।

 प्रश्न 6. कृष्णदेव राय को विजयनगर साम्राज्य का सबसे महान शासक क्यों माना जाता है ?

 उत्तर – ( i ) उसने बहमनी , बीजापुर , उमातूर , उड़ीसा एवं गोलकुंडा के शासकों को पराजित कर उनके अनेक महत्वपूर्ण प्रदेशों पर आधिपत्य किया।

 ( ii ) उसने प्रशासन प्रबंध में अनेक प्रशंसनीय सुधार किए । 

( iii ) उसने कृषि और व्यापार को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष उपाय किए ।

 ( iv ) उसने सभी धर्मों के प्रति सहिष्णुता की नीति अपनाई ।

( v ) वह स्वयं एक प्रसिद्ध विद्वान् था तथा उसने अपने दरबार में अनेक विद्वानों को संरक्षण प्रदान किया था ।

 प्रश्न 7 तालीकोटा की लड़ाई पर टिप्पणी लिखिए ।

उत्तर- रामराय जो विजयनगर शासक सदाशिव राय का मंत्री था बहुत महत्त्वाकांक्षी व्यक्ति था । उसने विजयनगर साम्राज्य का विस्तार करने के उद्देश्य से स्थित मुस्लिम प्रदेशों पर आक्रमण करने आरंभ कर दिए । इन आक्रमणों के दौरान उसने मुसलमानों पर बहुत अत्याचार किए । परिणामस्वरूप अहमदनगर , बीजापुर , गोलकुंडा तथा बीदर के शासकों ने एक संघ बना कर विजयनगर साम्राज्य पर आक्रमण कर दिया । 23 जनवरी , 1565 ई ० को तालीकोटा में हुई लड़ाई में विजयनगर की सेना की कड़ी पराजय हुई । रामराय को पकड़ कर उसका वध कर दिया गया । इसके पश्चात् मुसलमानों ने विजयनगर साम्राज्य में भारी विनाश लीला की वास्तव में इस लड़ाई ने विजयनगर साम्राज्य के पतन का डंका बजा दिया । 

प्रश्न 8. विजयनगर साम्राज्य के पतन के क्या कारण थे ? विजयनगर साम्राज्य के पतन के तीन कारणों की व्याख्या कीजिए ।

 उत्तर- ( i ) विजयनगर साम्राज्य के दक्षिण के मुस्लिम राज्यों के साथ निरंतर युद्ध चलते रहे जिस कारण उसको शक्ति को बहुत क्षति पहुँची ।

 ( ii) विजयनगर साम्राज्य में प्रतिपतियों को अपेक्षाकृत अधिक स्वतंत्रता प्राप्त थी । इस कारण केंद्रीय सरकार निर्बल हो गई । ( iii ) धन की बहुलता के कारण विजयनगर साम्राज्य के लोग अपना अधिकतर समय रंगरलियों में व्यतीत करते थे । ऐसे साम्राज्य का पतन निश्चित था ।

( iv ) कृष्णदेव राय के अधिकांश उत्तराधिकारी दुर्बल और अयोग्य प्रमाणित हुए ।

( v ) तालीकोटा की लड़ाई ने लड़खड़ाते विजयनगर साम्राज्य पर भीषण आघात किया तथा वह रे के महल की तरह टूट कर बिखर गया । 

प्रश्न 9. विजयनगर साम्राज्य के प्रशासन की क्या मुख्य विशेषताएं थी ? 

 उत्तर- (i) राजा केंद्रीय शासन का प्रधान था । उसे असीम शक्तियां प्राप्त थी । उसकी सहायता के लिए एक मंत्रिपरिषद् होती थी । 

( ii ) विजयनगर साम्राज्य अनेक प्रांतों अथवा मंडलों में विभाजित था । प्रांत का मुखिया मंडलेश्वर कहलाता था । उसे बहुत से अधिकार प्राप्त थे तथा वह स्वतंत्र रूप से शासन करता था । 

(iii)प्रशासन की सबसे छोटी इकाई गाँव थी । गाँव का मुखिया गाँव की सभा के साथ मिलकर शासन चलाता था ।

 प्रश्न 10. विजयनगर प्रशासन में अमर - नायकों की क्या भूमिका थी ? 

उत्तर- विजयनगर प्रशासन में अमर - नायकों की उल्लेखनीय भूमिका थी । वे सेना प्रमुख होते थे । वे सामान्यत पर नियंत्रण रखते थे । वे अपने अधीन क्षेत्रों के आंतरिक प्रबंध में स्वतंत्र होते थे । वे किसानों , शिल्पकर्मियों व्यापारियों से भू - राजस्व तथा अन्य कर वसूल करते थे । वे राजस्व का कुछ भाग अपने व्यक्तिगत उपयोग तथा घोड़ों एवं हाथियों की देखभाल के लिए अपने पास रख लेते थे । वे कुछ राजस्व मंदिरों की देखभाल एवं सिंचाई के साधनों के विकास पर खर्च करते थे । वे राजा की प्रभुसत्ता को स्वीकार करते थे । वे उसे वार्षिक कर देते थे । उसे सैनिक सहायता भी भेजते थे । 

प्रश्नः 11. विजयनगर साम्राज्य का प्रांतीय शासन प्रबंध कैसा था ? 

उत्तर- विजयनगर साम्राज्य कई प्राँतों में विभाजित था । इनकी संख्या निश्चित नहीं थी । प्राँत को मंडलम कहा जाता था । प्राँत का मुखिया प्राँतपति कहलाता था । उसकी नियुक्ति राजा द्वारा की जाती थी । प्रायः राजकुमारों को ही इस पद पर नियुक्त किया जाता था । उन्हें अपनी सेना रखने , दरबार लगाने , सिक्के जारी करने , कर लगाने पुराने करों को हटाने आदि अनेक अधिकार प्राप्त थे । अतः प्राँतों का शासन केंद्र का प्रतिरूप होता था । प्रांतपा को राजा को आवश्यकता पड़ने पर सैनिक भेजने पड़ते थे तथा निश्चित वार्षिक कर देना पड़ता था । 

प्रश्न 12. विजयनगर साम्राज्य का वित्तीय प्रबंध कैसा था?

उत्तर- विजयनगर साम्राज्य का वित्तीय प्रबंध काफ़ी अच्छा था । राज्य की आय का मुख्य स्रोत भू - राजस्व इसे रया रेखा कहा जाता था । यह भूमि की उपजाऊ शक्ति तथा सिंचाई साधनों के आधार पर अलग - अलग होत था । यह कुल उपज का 1/3 से 1/6 भाग होता था । सरकार कृषि को प्रोत्साहन देने के लिए किसानों को विशेष सुविधाएँ उपलब्ध करवाती थी । व्यवसाय कर , संपत्ति कर चुंगी कर , विवाह कर आदि राज्य की आय के अन्य साधन थे । राज्य की आय का एक बड़ा भाग राजा , सेना , मंदिरों एवं जन - कल्याण के कार्यों पर खर्च किया था ।

 प्रश्न 13. विजयनगर साम्राज्य के लोगों के सामाजिक जीवन की मुख्य विशेषताएँ क्या थी ?

उत्तर- विजयनगर साम्राज्य में लोगों का सामाजिक जीवन बहुत अच्छा था । उस समय विजयनगर समाज में कई जातियाँ एवं उपजातियाँ प्रचलित थीं । ब्राह्मणों को समाज में विशेष सम्मान दिया जाता था । उस समय समाज में छुआछूत की भावना विकसित नहीं हुई थी । उस समय के समाज में स्त्रियों का बहुत सम्मान किया जाता था । उन समय के लोग शाकाहारी एवं माँसाहारी दोनों प्रकार का भोजन करते थे । उस समय के लोग विभिन्न साधनों से अपन मनोरंजन करते थे । 

प्रश्न 14. विजयनगर समाज में स्त्रियों की दशा कैसी थी ? 

उत्तर- विजयनगर समाज में स्त्रियों की दशा कुल मिलाकर अच्छी थी । वे साम्राज्य के राजनीतिक , सामाजिक आर्थिक एवं धार्मिक जीवन में सक्रिय भाग लेती थीं । वे प्रायः सुशिक्षित होती थीं । उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में उन्नति करने का अवसर प्राप्त था । वे संगीत व अन्य कलाओं में निपुण होती थीं । दूसरी ओर लड़कियों का अल्प - आयु में अपमानजनक जीवन व्यतीत करना पड़ता था । विवाह कर दिया जाता था । बहु - विवाह , सती प्रथा , दहेज प्रथा तथा वेश्यावृत्ति आदि कुप्रथाओं के कारण उन्हें अपमानजनक जीवन व्यतीत करना पड़ता था। 

प्रश्न 15. विजयनगर साम्राज्य के विभिन्न वर्गों के लोगों का जीवन स्तर किस प्रकार का था ? 

उत्तर- विजयनगर साम्राज्य के विभिन्न वर्गों के लोगों के जीवन में बहुत अंतर था । उच्च वर्ग के लोग बहुत शान - शौकत एवं विलासिता का जीवन व्यतीत करते थे । वे भव्य महलों में रहते थे । वे बहुमुल्य वस्त्र धारण करते थे तथा विभिन्न प्रकार का स्वादिष्ट भोजन खाते थे । उनकी सेवा के लिए बड़ी संख्या में नौकर होते थे । मध्य वर्ग के लोगों का जीवन यापन भी अच्छी प्रकार से हो जाता था । इसका कारण यह था कि उस समय वस्तुओं के भाव बहुत कम थे । निम्न वर्ग के लोग जिसमें किसान , दास , मज़दूर आदि सम्मिलित थे बहुत दरिद्रता का जीवन व्यतीत करते थे । वे प्रायः नंगे रहते थे तथा चूहे , बिल्लियां आदि खा कर अपना निर्वाह करते थे ।

 प्रश्न 16. विजयनगर साम्राज्य की किलेबंदियों की कोई तीन विशेषताएँ लिखिए ।

उत्तर- ( i ) किलेबंदियों की दीवारों के निर्माण में गारे अथवा जोड़ने के लिए किसी भी वस्तु का प्रयोग नहीं किया गया था।

 ( ii ) इनमें फानाकार पत्थर के टुकड़ों का प्रयोग किया गया था । 

( iii ) दीवारों का आंतरिक भाग मिट्टी और मलबे के मिश्रण से बनाया गया था ।

 प्रश्न 17. शहर के किलेबंद क्षेत्र में कृषि क्षेत्र को रखने के आपके विचार में क्या फायदे थे ?

उत्तर- ( i) इन खेतों में आस - पास साधारण लोगों के आवास थे । अतः किसानों के लिए इन खेतों की रखवाली करना सुगम था । (ii)इन खेतों की सिंचाई के लिए व्यापक नहरें बनाई गई थीं ।

(iii) इन खेतों को जंगली जानवरों द्वारा उजाड़े जाने का कोई खतरा नहीं था ।

 प्रश्न 18.शहर के किलेबंद क्षेत्र में कृषि को रखने के आपके विचार में क्या नुकसान थे ?

 उत्तर- ( i ) इस कारण किलेबंदी से बाहर रहने वाले किसानों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था ।

(ii) यह नीति सरकार के लिए बहुत खर्चीली थी । 

( iii ) शत्रु द्वारा आक्रमण किए जाने के कारण खेती को व्यापक स्तर पर नुकसान होता था । 

प्रश्न 19. विजयनगर साम्राज्य में स्थित महानवमी डिब्बा के बारे में आप क्या जानते हैं ?

 उत्तर—महानवमी डिब्बा विजयनगर साम्राज्य की राजधानी हंपी में स्थित था । यह एक विशालकाय मंच था । इसका आधार 11000 वर्ग फीट तथा ऊँचाई 40 फीट थी । यहाँ हिंदुओं के त्योहार महानवमी अथवा नवरात्रों को बहुत धूम धाम से मनाया जाता था । इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे । इस अवसर पर विजयनगर शासक अपने वैभव एवं शक्ति का प्रदर्शन करता था एवं एक विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाती थी । 

प्रश्न 20. लोटस महल पर प्रकाश डालिए । 

उत्तर- लोटस ( कमल ) महल राजकीय केंद्र में स्थित भवनों में सर्वाधिक सुंदर एवं भव्य है । इसका यह नामकरण 19 वीं शताब्दी में अंग्रेज़ यात्रियों द्वारा किया गया था । इस भवन को किस उद्देश्य के साथ बनाया गया था इस बारे में इतिहासकारों में मतभेद हैं । कुछ के विचारानुसार यह एक परिषदीय सदन था जहाँ राजा अपने परामर्शदाताओं से मिलता था । इस संबंध में वे कर्नल कॉलिन मैकेंजी द्वारा बनाए गए मानचित्र का साक्ष्य देते हैं । इस निवन का निर्माण भारतीय मुस्लिम शैली के अनुसार किया गया था । इसके स्तंभ एवं मेहराब मुस्लिम शैली के अनुसार निर्मित थे । इस भवन की दीवारों एवं छतों को भारतीय शैली के अनुसार बनाया गया था । इस भवन की सजावट में भी भारतीय शैली का प्रयोग किया गया था । इस भवन के स्तंभों एवं दीवारों को पत्थर एवं लकड़ी की मूर्तियों द्वारा सजाया गया था ।

प्रश्न 21 हप्तार राम मंदिर का वर्णन कीजिए।

उत्तर- हजार राम मंदिर की गणना विजयनगर साम्राज्य के भव्य मंदिरों में की जाती है । इसका निर्माण हंपी में कृष्णदेव राय ने 1520 ई ० में करवाया था । इसका निर्माण राज परिवार के प्रयोग के लिए किया गया था । यह एक प्रकार से शाही प्रार्थनास्थल था । इस मंदिर के निर्माण में पत्थर एवं ईटा दोनों का प्रयोग किया गया था । इस मंदिर का गर्भगृह मुख्य देवता का पूजागृह ) , कल्याण मंडप ( देवी - देवता के विवाह को समर्पित भवन ) तथा विमान । इस मंदिर के महामंडप ( अनेक स्तंभों वाला हाल ) के चार केंद्रीय स्तंभों की चमकदार ( शिखर ) बहुत प्रभावशाली । है । पर उत्कृष्ट मूर्तियों बनाई गई है । ये मूर्तियाँ रामायण के दृश्यों को प्रदर्शित करती है । इस मंदिर की बाहरी दीवारों काले रंग की पॉलिश की गई है , जबकि अन्य स्तंभ भूर ( gryaish ) रंग के हैं । इस मंदिर की दीवारों एवं स्तंभी संबंधित दृश्यों को दर्शाया गया है ।

 प्रश्न 22. मंदिरों के कोई तीन प्रमुख पर महानवमी कार्य लिखें ।

 उत्तर – ( 1 ) मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से उनमें आपसी तालमेल एवं भाईचारे की भावना उत्पन्न होती थी । 

(2)मंदिरों द्वारा लोक भलाई के कार्य किए जाते थे । 

(3)मंदिरों द्वारा विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा दी जाती थी । 

प्रश्न 23. द्रविड़ शैली की कोई तीन विशेषताएं लिखिए । 

उत्तर- ( i ) मंदिर का विमान पिरामिड आकार का होता था ।

(ii) मंदिर में कई मंजिलें होती थी और प्रत्येक अपने नीचे वाली से छोटी होती थी । 

(iii) मंदिर में प्रायः एक खुला प्रांगण होता था।

प्रश्न 24. विरुपाक्ष मंदिर के बारे में आप क्या जानते हैं ? 

उत्तर- विरुपाक्ष मंदिर हंपी में स्थित था । इसका निर्माण कई शताब्दियों में हुआ था । अनेक शासकों ने इस मंदिर , के निर्माण में अपना योगदान दिया था विजयनगर शासक कृष्णदेव राय ने इस मंदिर में एक विशाल मंडप एवं गोपुरम का निर्माण करवाया था । इस मंदिर की दीवारों एवं छतों पर महाभारत के दृश्यों को दर्शाया गया है । इस मंदिर में बनाई गई मूर्तियों एवं चित्रकला को देखकर व्यक्ति चकित रह जाता है ।

 प्रश्न 25. विठ्ठल मंदिर क्यों प्रसिद्ध था ?

उत्तर- विठ्ठल मंदिर विजयनगर साम्राज्य में स्थापित सभी मंदिरों में सबसे अलंकृत है । इसका निर्माण कार्य हंपी में विजयनगर के शासक कृष्णदेव राय ने 1513 ई ० में आरंभ करवाया था । इसका निर्माण कार्य उसके उत्तराधिकारियों के समय भी जारी रहा , परंतु यह पूर्ण न हो सका । यह मंदिर विठ्ठल भाव विष्णु देवता को समर्पित है । यह मंदिर 152 x 94 मीटर अहाते में बना हुआ है । इस मंदिर के तीन गोपुरम ( प्रवेश द्वार ) हैं । ये बहुत अलंकृत हैं । इस मंदिर के कल्याण मंडप में 48 तथा मंडप में 56 अति सुंदर स्तंभ बने हुए हैं । इन स्तंभों को चट्टानों को काट कर बनाया गया है । इन पर जो मूर्तियाँ बनाई गई है उनकी कला को देख कर व्यक्ति चकित रह जाता है । इस मंदिर के सामने एक रथ बनाया गया है । इस पर की गई शिल्पकारी मुख्य मंदिर के सौंदर्य को चार चाँद लगा देती है ।

0 comments: