Class 12th History Chapter - 15 संविधान का निर्माण (Constitution Making) Short and Long Question Answer NCERT CBSE

Chapter - 15

संविधान का निर्माण (Constitution Making)


 2 अंको के उत्तरों वाले प्रश्न 

 प्रश्न 1. 1947 ई ० में भारत के विभाजन के पश्चात् भारत सरकार को किन दो प्रमुख समस्याओं का के एकीकरण की समस्या का सामना करना पड़ा । 
उत्तर- 1947 ई ० में भारत के विभाजन के पश्चात् भारत सरकार को शरणार्थियों की समस्या एवं देशी रियासतों के एकीकरण की समस्या का सामना करना पड़ा ।

प्रश्न 2 : भारत में विभाजन के पश्चात् शरणार्थी पुनर्वास की कोई दो समस्याएँ बताओ ।  
उत्तर—(i)शरणार्थियों के लिए कैंपों की व्यवस्था करना ।
( ii ) बेसहारा औरतों तथा अनाथ बच्चों की देखभाल के लिए व्यवस्था करना । 
 
प्रश्न 3. 1947 ई ० में कौन - सी तीन प्रमुख रियासतें भारतीय संघ से बाहर रह गई थीं ? इन रियासतों में किसने प्रमुख भूमिका निभाई ?
उत्तर – ( i ) 1947 ई ० में जूनागढ़ , हैदराबाद तथा कश्मीर नामक तीन प्रमुख रियासतें भारतीय संघ से बाहर  रह गई थीं ।
( ii ) इन रियासतों के एकीकरण में सरदार वल्लभभाई पटेल ने प्रमुख भूमिका निभाई ।
 
प्रश्न 4. हैदराबाद को कब भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया था ? उस समय वहाँ का शासक कौन या ? 
उत्तर- ( i ) हैदराबाद को 23 नवंबर , 1949 ई ० को भारतीय संघ में शामिल किया गया था । 
( ii ) उस समय वहाँ का शासक मीर उस्मान अली खाँ था ।
 
प्रश्न 5. कश्मीर रियासत का शासक कौन था तथा उसने कब भारतीय संघ में शामिल होने की घोषणा कर दी थी ?
 उत्तर – ( i ) कश्मीर रियासत के शासक का नाम हरी सिंह था । 
( ii ) उसने 26 अक्तूबर , 1947 ई ० को भारतीय संघ में सम्मिलित होने की घोषणा कर दी थी ।
 
प्रश्न 5A . संविधान से आप क्या समझते हैं ? 
उत्तर- संविधान से अभिप्राय उन नियमों से है जिनके आधार पर सरकार चलाया जाता है । 
प्रश्न 6. भारतीय संविधान कब बन कर तैयार हो गया था तथा कब लागू किया गया ? 
 उत्तर- ( i ) भारतीय संविधान 26 नवंबर , 1949 ई ० को बन कर तैयार हो गया था ।
( ii ) इसे 26 जनवरी , 1950 ई ० को लागू किया गया । 

प्रश्न 7. भारतीय संविधान दुनिया का सबसे लंबा संविधान क्यों है ? 
उत्तर- भारत एक विशाल देश है । यहाँ विभिन्न धर्मों , जातियों एवं संस्कृतियों के लोग रहते हैं । अतः भारत एकजुटता एवं प्रगति के लिए एक लंबा संविधान जरूरी था ।

प्रश्न 8. भारतीय संविधान के महत्व के कोई दो बिंदु लिखें । 
उत्तर- ( i ) इसने विभिन्न धर्मों एवं जातियों के लोगों को एकजुट किया । 
( ii ) इसने लोकतंत्रीय संस्थाओं को सुदृढ़ किया ।
 
प्रश्न 9. भारतीय संविधान के निर्माण से पहले के कुछ वर्ष उथल - पुथल वाले क्यों थे ? 
उत्तर- ( i ) 1942 ई ० में चला भारत छोड़ो आंदोलन ।
 ( ii ) सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फ़ौज द्वारा की गई कार्यवाहियों ।
 ( iii ) मुस्लिम लीग द्वारा तीव्रता से फैलाया जा रहा सांप्रदायिकता का विष ।

प्रश्न 10. संविधान सभा का गठन कब हुआ ? उसके कितने सदस्य थे ? 
 उत्तर- ( i ) संविधान सभा का गठन जुलाई , 1946 ई ० में किया गया था । 
 ( ii ) इसके कुल सदस्य 389 थे ।
(iii) इसमें कांग्रेस के 82 % सदस्य थे । 

प्रश्न 11. संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कब बुलाया गया था ? इसका उद्देश्य क्या था ?
 उत्तर- ( i ) संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन 9 दिसंबर , 1946 ई ० को बुलाया गया था ।
 ( ii ) इसका उद्देश्य भारतीय संविधान का निर्माण करना था । 
प्रश्न 12. संविधान सभा का प्रथम अस्थायी एवं स्थायी अध्यक्ष कौन था ?
 उत्तर- ( 1 ) संविधान सभा का प्रथम अस्थायी अध्यक्ष डॉक्टर सच्चिदानंद सिन्हा था ।
 ( ii ) संविधान सभा का प्रथम स्थायी अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद था । 

प्रश्न 13. संविधान सभा के प्रमुख सदस्य कौन - से थे ? 
उत्तर- संविधान सभा के प्रमुख सदस्य डॉक्टर सच्चिदानंद सिन्हा, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद , जवाहरलाल नेहरू,  बी ० आर ० अंबेडकर , के ० एम ० मुंशी , अल्लादि कृष्णास्वामी  अय्यर , बी ० एन ० राव तथा एस ० एन ० मुखर्जी थे । 

प्रश्न 14. ऑल इंडिया वर्णाश्रम स्वराज्य संघ की स्थापना कहाँ की गई थी ? इसने संविधान सभा को कौन - से दो सझाव दिए ? 
उत्तर- ( i ) ऑल इंडिया वर्णाश्रम स्वराज्य संघ की स्थापना कलकत्ता में की गई थी ।
 ( ii ) भारतीय संविधान प्राचीन हिंदू पुस्तकों में दिए गए सिद्धांतों पर आधारित होना चाहिए । 
( iii ) इसने भारत में गौ - हत्या एवं बूचड़खानों पर प्रतिबंध लगाने की माँग की । 

प्रश्न 15 निचली जातियों के समूहों ने संविधान में कौन - सी दो माँगें की ?
 उत्तर- ( i ) उच्च जाति के लोगों द्वारा उन पर किए जा रहे अत्याचार बंद हों ।
 ( ii ) उनके लिए विधायिका , सरकारी महकमों तथा स्थानीय निकायों में सीटें आरक्षित की जाएँ ।
 
प्रश्न 16. संविधान सभा में भाषायी अल्पसंख्यकों ने कौन सी दो माँगें कीं ? 
उत्तर- ( i ) उन्हें मातृभाषा में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मिले । 
( ii ) भाषाओं के आधार पर प्रांतों का पुनर्गठन किया जाए । 

प्रश्न 17. संविधान सभा में कितने सदस्यों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई ? इनमें से किन्हीं दो सदस्यों के नाम लिखें । 
उत्तर- ( i ) संविधान सभा में 6 सदस्यों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई । 
( ii ) इनमें से दो सदस्यों के नाम जवाहरलाल नेहरू एवं बी ० आर ० अंबेडकर थे ।
 
प्रश्न 18. संविधान सभा में प्रमुख भूमिका निभाने वाले कांग्रेस के तीन सदस्य कौन थे ?  
उत्तर- संविधान सभा में प्रमुख भूमिका निभाने वाले कांग्रेस के तीन सदस्य जवाहरलाल नेहरू , वल्लभभाई पटेल एवं डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद थे ।

प्रश्न 19. प्रारूप समिति का अध्यक्ष कौन था ? उनकी सहायता के लिए किन दो प्रसिद्ध वकीलों को अथवा प्रारूप समिति का अध्यक्ष कौन था ? 
उत्तर- ( i ) प्रारूप समिति का अध्यक्ष बी ० आर ० अंबेडकर थे ।
वकीलों को नियुक्त किया गया था ।
 ( ii ) उनका सहायता के लिए के ० एम ० मुंशी तथा अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर नामक दो प्रसिद्ध वकीलों को नियुक्त किया गया था।
 
प्रश्न 20. भारतीय संविधान का प्रारूप तैयार करने में किन दो प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रमुख भूमिका निभाई।
 उत्तर— भारतीय संविधान का प्रारूप तैयार करने में एस ० एन ० मुखर्जी तथा बी ० एन ० राव नामक दो प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रमुख भूमिका निभाई ।
 
प्रश्न 21. जवाहरलाल नेहरू ने उद्देश्य प्रस्ताव को कब संविधान सभा में प्रस्तुत किया था ? 
उत्तर—(i)जवाहरलाल नेहरू ने उद्देश्य प्रस्ताव को 13 दिसंबर , 1946 ई ० को संविधान सभा में प्रस्तुत किया था।
(ii)इसे ऐतिहासिक प्रस्ताव क्यों कहा गया है क्योंकि इसमें भारतीय संविधान के मूल आदर्शों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई थी ।

 प्रश्न 22. उद्देश्य प्रस्ताव के कोई दो आदर्श लिखें।
उत्तर- ( i ) भारत एक स्वतंत्र प्रभुसत्ता संपन्न गणतंत्र होगा ।
 ( ii ) सभी भारतीयों को न्याय , समानता तथा स्वतंत्रता का आश्वासन दिया गया । 

प्रश्न 23 : हम सिर्फ नकल करने वाले नहीं हैं ये शब्द किसने , कब तथा कहाँ कहे थे ?
 उत्तर- " हम सिर्फ नकल करने वाले नहीं हैं । ये शब्द जवाहरलाल नेहरू ने 13 दिसंबर , 1946 ई ० को संविधान सभा में कहे थे । 

प्रश्न 24. सोमनाथ लाहिड़ी कान था ? उसके संविधान सभा के बारे में क्या विचार थे ? 
उत्तर- ( 1 ) सोमनाथ लाहिड़ी संविधान सभा में एक कम्युनिस्ट सदस्य था । 
( ii ) उसका विचार था कि संविधान सभा वास्तव में अंग्रेजों द्वारा बनाई गई है एवं यह अंग्रेजों की योजना को साकार करने का कार्य कर रही है ।
 
प्रश्न 25. 19 वीं शताब्दी में समाज सुधारकों ने किस प्रकार सामाजिक न्याय को प्रोत्साहित किया ? 
उत्तर – ( i ) उन्होंने बाल विवाह , सती प्रथा एवं पर्दा प्रथा का विरोध किया ।
 ( ii ) उन्होंने दमित जातियों एवं स्त्रियों के उत्थान के लिए अनेक पग उठाए । 

प्रश्न 26 अंग्रेजी सरकार ने प्रांतीय सरकारों में भारतीयों की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए कौन से संवैधानिक सुधार पारित किए ? 
उत्तर- अंग्रेजी सरकार ने प्रांतीय सरकारों में भारतीयों की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए 1909 ई ० , 1919 ई ० तथा 1935 ई ० के संवैधानिक सुधार पारित किए ।
 
प्रश्न 27. ब्रिटिश शासनकाल में भारत में प्रथम बार प्रांतीय चुनाव कब हुए ? इसमें कांग्रेस की क्या स्थिति रही ?
 उत्तर – ( i ) ब्रिटिश शासनकाल में प्रथम बार प्रांतीय चुनाव 1937 ई ० में हुए ।
(ii)इसमें कांग्रेस 11 प्राँतों में से 8 प्राँतों में अपनी सरकार बनाने में सफल रही ।

प्रश्न 28 .   पृथक निर्वाचिका का समर्थन करने वाले किन्हीं दो नेताओं के नाम लिखें । 
उत्तर—पृथक् निर्वाचिका का समर्थन करने वाले किन्हीं दो नेताओं के नाम बी ० पोकर बहादुर एवं बी ० आर ० अंबेडकर थे ।
 प्रश्न 29. बी ० पोकर बहादुर ने मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचिका का समर्थन क्यों किया ?
उत्तर – ( i ) मुसलमानों की आवश्यकताओं को गैर - मुसलमान अच्छी प्रकार नहीं समझ सकते । 
 ( ii ) मुसलमानों की शासन में सार्थक हिस्सेदारी के लिए । 

प्रश्न 30. बी ० पोकर बहादुर की मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचिका की मांग से अधिकाँश राष्ट्रवादी क्या भड़क उठे ? 
उत्तर- ( 1 ) वे इसे लोगों को बाँटने की एक चाल समझते थे । 
( ii ) वे इसे एक ऐसा विष समझते थे जिसने संपूर्ण राजनीति को विषैला कर दिया है ।
  
प्रश्न 31. गोविंद वल्लभ पंत ने बी ० पोकर बहादुर द्वारा की गई पृथक् निर्वाचिका की मांग की क्यों आलोचना की ?
 उत्तर- ( 1 ) वह इसे एक आत्मघाती माँग समझते थे । 
( 2 ) इस कारण अल्पसंख्यक स्थायी रूप से अलग थलग हो जाएंगे ।
 
प्रश्न 32. उन्हें सहारों की जरूरत है । उन्हें एक सीढ़ी चाहिए । " ये शब्द किसने तथा किनके लिए कहे ? 
उत्तर- ये शब्द एन ० जी ० रंगा ने गरीबों एवं दबे - कुचले लोगों के लिए कहे । 

प्रश्न 33 : आदिवासियों का प्रसिद्ध वक्ता कौन था ? उसने किस बात पर बल दिया ?
 उत्तर- ( 1 ) आदिवासियों का प्रसिद्ध वक्ता जयपाल सिंह था ।
उत्तर— उसनेआदिवासियों की सुरक्षा तथा आम जनता के स्तर पर लाने के लिए आवश्यक परिस्थितियों की रचना करने पर बल दिया ।
 
प्रश्न 34. जयपाल सिंह आदिवासियों के लिए सीटों का आरक्षण क्यों जरूरी मानते थे ?
 उत्तर- ( i ) जयपाल सिंह आदिवासियों एवं शेष समाज के मध्य भावनात्मक एवं भौतिक अंतर को कम करना चाहते थे 
( ii ) वह चाहते थे कि आदिवासियों की आवाज अन्य लोग भी सुने ।

 प्रश्न 35. दमित जातियों पर समाज द्वारा कौन से प्रतिबंध लगाए गए थे ? 
उत्तर – ( i ) उन्हें मंदिरों में जाने की अनुमति नहीं थी । 
( ii ) वे उच्च जातियों के साथ खाना नहीं खा सकते थे ।
 ( iii ) वे शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते थे । 

प्रश्न 36. दमित जातियों के दो मुख्य समर्थक नेता कौन थे ? 
उत्तर – दमित जातियों के दो मुख्य समर्थक नेता बी ० आर ० अंबेडकर एवं जे ० नागप्पा थे । 

प्रश्न 37. संविधान सभा अछूतों की समस्या का समाधान किस प्रकार करना चाहती थी ?
 उत्तर- ( i ) अस्पृश्यता का उन्मूलन किया जाए ।
 ( ii ) हिंदू मंदिरों के द्वार सभी जातियों के लिए खोल दिए जाएँ । 
( iii ) निचली जातियों को विधायिकाओं और सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया जाए । 

प्रश्न 38. संविधान में केंद्र को अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए क्या प्रावधान किए गए ? कोई दो लिखिए । 
 उत्तर – ( i ) केंद्रीय सूची में सभी महत्त्वपूर्ण विषय रखे गए ।
 ( ii ) अनुच्छेद 356 के अधीन गवर्नर की सिफारिश पर केंद्र सरकार राज्य सरकार के सभी अधिकारों को अपने हाथ में ले सकती है ।
 
प्रश्न 39. राज्यों को केंद्र की अपेक्षा अधिक शक्तिशाली बनाए जाने के पक्ष में जो सदस्य थे उनमें सबसे उल्लेखनीय कौन थे ? 
 उत्तर —राज्यों को केंद्र की अपेक्षा अधिक शक्तिशाली बनाए जाने के पक्ष में जो सदस्य थे उनमें उल्लेखनीय मद्रास के के ० संतनम थे ।
 
प्रश्न 40. संविधान सभा की भाषा समिति ने राष्ट्रभाषा के प्रश्न पर हिंदी के बारे में क्या सुझाव दिए ? 
उत्तर- ( i ) देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी भारत की राजकीय भाषा होगी । 
(ii ) प्रथम 15 वर्षों तक सरकारी कामों में अंग्रेज़ी का प्रयोग जारी रहेगा । प्रत्येक प्राँत को एक क्षेत्रीय को भाषा चुनने का अधिकार होगा । 

प्रश्न 41. हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाए जाने के विरोध में क्या तक दिया गया ? 
 उत्तर- ( 1 ) अनेक लोग सोचते थे कि हिंदी को उन पर जबरदस्ती थोपा जा रहा है ।
 ( 2) दक्षिण भारत के लोग हिंदी भाषा को नहीं समझते थे ।

 प्रश्न 42. भारतीय संविधान के किन दो अभिलक्षणों पर काफी हद तक सहमति थी ?
 उत्तर— ( 1 ) प्रत्येक वयस्क भारतीय को मताधिकार देना ।
(2) धर्मनिरपेक्षता की नीति पर बल देना । 

प्रश्न 43. भारतीय संविधान में दिए गए कोई दो मौलिक अधिकार बताए । 
उत्तर- ( 1 ) समानता का अधिकार । 
( ii ) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार । 

प्रश्न 44. केंद्रीय सूची के विषय में आप क्या जानते हैं?
 उत्तर- भारतीय संविधान की केंद्रीय अथवा संघ सूची में राष्ट्रीय महत्त्व के विषय दिए गए हैं । इन पर कानून बनाने का अधिकार केवल केंद्र को है । इनमें 97 विषय सम्मिलित हैं । इनमें प्रमुख हैं विदेश नीति , राष्ट्रीय सुरक्षा एवम मुद्रा आदि।

प्रश्न 45. राज्य सूची के विषय में आप क्या जानते हैं ?
 उत्तर —भारतीय संविधान की राज्य सूची में कुल 47 विषय सम्मिलित किए गए हैं । इन पर कानून बनाने का अधिकार केवल राज्य सरकारों के पास हैं । इनमें महत्त्वपूर्ण हैं स्थानीय स्वशासन , पुलिस एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य । 

 प्रश्न 46. समवर्ती सूची पर प्रकाश डालिए । 
उत्तर —भारतीय संविधान की समवर्ती सूची में 66 विषय सम्मिलित हैं । इन पर केंद्र एवं राज्य सरकारें दोनों हो कानून बना सकती हैं टकराव की स्थिति में केंद्रीय सरकार को प्राथमिकता दी जाती है ।

 प्रश्न 47. वयस्क मताधिकार क्या है ?
 उत्तर- वयस्क मताधिकार का अर्थ है कि प्रत्येक स्त्री - पुरुष जिसकी आयु 18 वर्ष अथवा इससे अधिक है । बिना किसी भेदभाव के मत देना है । 

प्रश्न 48. भारतीय संविधान में दिए गए कोई दो राज्यनीति के निर्देशक सिद्धांत बताएं । 
उत्तर- ( i ) आजीविका के लिए पर्याप्त साधनों की व्यवस्था करना । 
( ii ) 14 वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देना ।
 
प्रश्न 49. क्या भारत एक संपूर्ण प्रभुसत्ता संपन्न , समाजवादी , धर्मनिरपेक्ष और प्रजातंत्रीय गणराज्य है ?
उत्तर – ( i ) भारत एक संपूर्ण प्रभुसत्ता संपन्न राज्य है क्योंकि भारत अपनी आंतरिक एवं बाह्य नीति का निर्माण करने में स्वतंत्र है ।
 ( ii ) भारत एक समाजवादी राज्य है क्योंकि यहाँ के नागरिकों को अपनी उन्नति एवं विकास के समान अवसर प्राप्त हैं । 
(iii)भारत एक धर्म - निरपेक्ष राज्य है , क्योंकि सभी भारतीय अपने धर्म को अपनाने में स्वतंत्र हैं । 
(iv)भारत एक प्रजातंत्रीय गणराज्य है क्योंकि यहाँ चुनाव वयस्क मताधिका एवं यहाँ का मुखिया राष्ट्रपति है ।

 प्रश्न 50. क्या भारत का संविधान कठोर एवं लचीला है ? 
उत्तर- ( i ) भारतीय संविधान के एक भाग में संशोधन करने के लिए दोनों सदनों के कुल सदस्यों की संख्या का स्पष्ट तथा उपस्थित एवं मतदान करने वालों का दो तिहाई बहुमत आवश्यक है । यह भारतीय संविधान की कठोरता का प्रमाण है । 
( ii ) भारतीय संविधान का एक भाग वह है जिसमें संसद केवल साधारण बहुमत से परिवर्तन कर सकती है । यह संविधान के लचीले होने का प्रमाण है । 

प्रश्न 51. क्या भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है ?
उत्तर—भारतीय संविधान में भारत को एक धर्मनिरपेक्ष राज्य घोषित किया गया है । इससे अभिप्राय है कि भारत सरकार ने किसी भी विशेष धर्म की राज्य धर्म घोषित नहीं किया है । सभी भारतीय नागरिकों को अपने अपने धर्म संंबंधी पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्त है । 

3 अंकों के उत्तरों वाले प्रश्न ।

प्रश्न 1. भारत में विभाजन के पश्चात् शरणार्थी पनवास की कोई तीन समस्याएं बताओ । 
उत्तर- ( i ) शरणार्थियों के लिए कैपों की व्यवस्था करना । 
(ii)बेसहारा औरतों तथा अनाथ बच्चों की देखभाल के लिए व्यवस्था करना ।
 ( iii ) अपहरण की गई स्त्रियों एवं बच्चों को निकालना । किए गए कोई तीन कार्य बताएं ।

 प्रश्न 2. 1947 ई ० में भारत विभाजन के पश्चात शरणार्थियों के पुनर्वास के लिए क्या पग उठाए गए ?  
उत्तर- ( i ) शरणार्थियों की देखभाल के लिए अनेक स्थानों पर शरणार्थी कैंप खोले गए ।
 ( ii ) अनाथ बच्चों तथा बेसहारा स्त्रियों के पुनर्वास के लिए विशेष प्रबंध किए गए । 
( iii ) मुआवजा तथा पुनर्वास अधिनियम 1954 ई ० को पारित किया गया । 

प्रश्न 3. देशी रियासतों के एकीकरण के लिए क्या कदम उठाए गए ? 
उत्तर – ( i ) देशी रियासतों के एकीकरण के लिए 25 जून , 1947 ई ० को एक अलग मंत्रालय बनाया गया । 
 ( ii ) सरदार वल्लभभाई पटेल ने अनेक रियासतों का भ्रमण किया । उनके जादुई व्यक्तित्व के कारण अधिकाँश रियासतों ने भारत में सम्मिलित होना मान लिया ।
 ( iii ) जूनागढ़ , हैदराबाद एवं कश्मीर रियासतों को सैनिक कार्यवाही के पश्चात् भारतीय संघ में सम्मिलित किया ।

प्रश्न 4. जूनागढ़ को भारत में कैसे मिलाया गया ?
उत्तर- जूनागढ़ की अधिकाँश जनसंख्या हिंदू थी । परंतु इसका नवाब मुसलमान था । नवाब ने जूनागढ़ के पाकिस्तान में सम्मिलित होने की घोषणा कर दी । भारत सरकार ने इसका उचित उत्तर देने का निश्चय किया । शीघ्र ही ब्रिगेडियर गुरदियाल सिंह के नेतृत्व में एक सेना भेजी गई । काठियावाड़ के आस - पास की छोटी रियासतों ने भी इस सेना की सहायता के लिए अपने सैनिक भेज दिए । इधर नवाब के आतंक के कारण लाखों लोग जूनागढ़ से पलायन कर चुके थे । सेना के पहुँचने पर नवाब ने पाकिस्तान से मदद की गुहार की । परंतु कोई आशा न देख कर नवाब ने जूनागढ़ से भाग जाने में ही अपनी भलाई समझी । 20 फरवरी , 1948 ई ० को वहाँ पर जनमत संग्रह कराया गया । इस जनमत संग्रह में लगभग 99 % मत भारत के पक्ष में उड़े । इस प्रकार जूनागढ़ को भारतीय संघ में मिला लिया गया । 

प्रश्न 5. हैदराबाद को भारत में कैसे मिलाया गया ? 
उत्तर- हैदराबाद भारत की सर्वाधिक विशाल रियासतों में से एक थी । 1947 ई ० में हैदराबाद का शासक मीर उस्मान अली खाँ था । इस रियासत की अधिकाँश जनसंख्या हिंदू थी । जून , 1947 ई ० में वहाँ के शासक ने इस बात की घोषणा कर दी कि उसकी रियासत एक स्वतंत्र प्रदेश होगा । उसने घोषणा करके हैदराबाद से बाहर जाने वाली मूल्यवान धातुओं पर प्रतिबंध लगा दिया । इसके अतिरिक्त उसने अपनी रियासत में भारतीय सिक्कों को अवैध घोषित कर दिया । हैदराबाद में कट्टरपंथियों ने ' रजाकार ' ( Rajakar ) नामक संगठन स्थापित कर लिया और ग़ैर - मुस्लिम जनता पर भारत सरकार को विवश होकर सैनिक कार्रवाई का आश्रय लेना पड़ा । 13 सितंबर , 1948 ई ० को मेजर जनरल जे ० एन ० बौधरी के अधीन एक सेना हैदराबाद में प्रवेश कर गई । हैदराबाद की सेना तथा रजाकार उनके सामने टिक न सके और परास्त हो गए । 18 सितंबर को भारतीय सेना ने हैदराबाद पर अधिकार कर लिया तथा एक घोषणा द्वारा भारत सरकार ने हैदराबाद का भारत में विलय कर लिया ।

 प्रश्न 6. कश्मीर को भारत में कैसे मिलाया गया ? 
 उत्तर- कश्मीर भी हैदराबाद की तरह एक बहुत बड़ी रियासत थी । यहाँ का शासक हरी सिंह हिंदू था , परंतु रियासत की अधिकांश जनता मुसलमान थी । कश्मीर का शासक अपना स्वतंत्र अस्तित्व बनाए रखना चाहता था । 22 अक्टूबर को पाकिस्तान ने कश्मीर पर कबाइली हमला करवा दिया । रियासत के मुसलमान सैनिक भी उनके साथ मिल गये । कबाइलियों ने कश्मीर के कई प्रदेशों पर अधिकार कर लिया । इन परिस्थितियों में 26 अक्तूबर , 1947 ई ० को हरी सिंह ने भारत से सैनिक सहायता की अपील की और अपनी रियासत को भारतीय संघ में शामिल करना मान लिया । अतः भारत पाकिस्तान में युद्ध छिड़ गया । यह युद्ध । जनवरी , 1949 ई ० को संयुक्त राष्ट्र के हस्तक्षेप पर बंद हुआ । इससे कश्मीर का कुछ भाग पाकिस्तान के पास चला गया और शेष भाग भारत के पास रह गया । परिणामस्वरूप यह मामला आज तक दोनों देशों के बीच झगड़े को जड़ बना हुआ है । 

प्रश्न 7. भारतीय संविधान के निर्माण से पहले के कुछ वर्ष उथल - पुथल वाले क्यों थे ? 
उत्तर- ( 1 ) 1942 ई ० में चला भारत छोड़ो आंदोलन ।
 ( ii ) सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फ़ौज द्वारा की गई कार्यवाहियाँ । 
( iii ) मुस्लिम लीग द्वारा तीव्रता से फैलाया जा रहा सांप्रदायिकता का विष।
 ( iv ) भारत के विभिन्न भागों में चल रहे मजदूर एवं किसान आंदोलन । 
( v ) 1946 ई ० में बंबई में आरंभ किया गया रॉयल इंडियन नेवी का विद्रोह ।

प्रश्न 8. संविधान सभा के गठन पर टिप्पणी लिखिए । 
उत्तर– संविधान सभा जिसका उद्देश्य भारतीय संविधान का निर्माण करना था , का गठन जुलाई , 1946 ई ० में किया गया था । इसके कुल सदस्यों की संख्या 389 थी । इनमें से प्रांतीय चुनाव के आधार पर 296 सदस्यों का चुनाव होना था । 1946 ई ० में संविधान सभा के लिए हुए चुनावों में कांग्रेस ने 211 स्थानों पर मुस्लिम लोग ने 73 स्थानों तथा अन्य दलों ने 12 स्थानों पर विजय प्राप्त की । इन सदस्यों के अतिरिक्त भारतीय संविधान सभा में 93 रियासतों पर के प्रतिनिधि भी सम्मिलित थे । इन सदस्यों का चुनाव नहीं हुआ था अपितु उन्हें रजवाड़ों द्वारा स्वयं नियुक्त करके भेजा गया था । संविधान सभा में कांग्रेस के 82 % सदस्य थे । संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन 9 दिसंबर , 1946 को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद संविधान सभा के प्रथम स्थायी अध्यक्ष नियुक्त हुए । 11 दिसंबर , 1946ई ० को बुलाया गया था । डॉक्टर सच्चिदानंद सिन्हा को अस्थायी अध्यक्ष बनाया गया था । 

प्रश्न 9. संविधान सभा में कांग्रेस अपने आप में एक व्यापक मोर्चा थी ।
उत्तर – ( i ) संविधान सभा में कांग्रेस के 82 % सदस्य थे।
( ii ) इनमें से कुछ सदस्य नास्तिक थे तथा कुछ धर्म निरपेक्ष थे । 
( iii ) इनमें से कुछ सदस्य समाजवादी विचारधारा के थे जबकि कुछ जमींदारों के समर्थक थे ।

प्रश्न 10. उद्देश्य प्रस्ताव में किन आदर्शों पर जोर दिया गया था  ?
उत्तर – ( 1 ) भारत एक पूर्ण स्वतंत्र संप्रभु गणराज्य होगा ।
 ( ii ) भारतीय नागरिकों को न्याय , समानता तथा स्वतंत्रता का आश्वासन दिया गया ।
( iii ) अल्पसंख्यक वर्गों , पिछड़ी जातियों एवं जनजातियों के हितों की रक्षा की समुचित व्यवस्था की जाएगी । 
( iv ) भारत विश्व शांति तथा मानव के कल्याण में अपना पूर्ण योगदान देता रहेगा । 

प्रश्न 11. बी ० आर ० अंबेडकर पर संक्षिप्त नोट लिखिए ।
 उत्तर — बी ० आर ० अंबेडकर दमितों के एक महान नेता थे । भारतीय संविधान के निर्माण में उन्होंने उल्लेखनीय भूमिका निभाई । बी ० आर ० अंबेडकर ने भारत की स्वतंत्रता के पश्चात् दमित जातियों के लिए पृथक् निर्वाचिका को माँग को छोड़ दिया । संविधान सभा ने अंततः यह सुझाव दिया कि अस्पृश्यता का उन्मूलन किया जाए । हिंदू मंदिरों के द्वार सभी जातियों के लिए खोल दिए जाएँ । निचली जातियों को विधायिकाओं और सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया जाए । अनेक लोगों का यह विचार था कि केवल इन उपायों से दमित जातियों की सभी समस्याएँ हल नहीं हो सकेंगी । सामाजिक भेदभाव को केवल संवैधानिक कानून पारित करके खत्म नहीं किया जा सकता । इसके लिए लोगों की सोच में बदलाव लाना आवश्यक है । 

प्रश्न 12. दमित जातियों पर समाज द्वारा कौन से प्रतिबंध लगाए गए थे ?
 उत्तर – ( i ) उन्हें मंदिरों में जाने की अनुमति नहीं थी ।
 ( ii ) वे उच्च जातियों के साथ खाना नहीं खा सकते थे । 
( iii ) वे शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते थे । 
( iv ) उन्हें वेदों के अध्ययन की अनुमति नहीं थी । 
( v ) वे उच्च जातियों के साथ वैवाहिक संबंध स्थापित नहीं कर सकते थे । 

प्रश्न 13. संविधान सभा अछूतों की समस्या का समाधान किस प्रकार करना चाहती थी ?
 उत्तर– ( i ) अस्पृश्यता का उन्मूलन किया जाए । 
( ii ) हिंदू मंदिरों के द्वार सभी जातियों के लिए खोल दिए जाएँ । 
( iiii ) दमित जातियों को विधायिकाओं और सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया जाए । 
( iv ) लोगों की सोच में बदलाव लाया जाए ।

 प्रश्न 14. संविधान में केंद्र को अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए क्या प्रावधान किए गए ? कोई तीन लिखिए । 
उत्तर – ( i ) केंद्रीय सूची में सभी महत्त्वपूर्ण विषय रखे गए । 
( ii ) अनुच्छेद 356 के अधीन गवर्नर की सिफ़ारिश पर केंद्र सरकार राज्य सरकार के सभी अधिकारों को अपने हाथ में ले सकती है ।
 ( iii ) खनिज पदार्थों तथा प्रमुख उद्योगों को केंद्रीय सरकार के नियंत्रण में किया गया । 

प्रश्न 15. प्रांतों के लिए अधिक शक्तियों के पक्ष में क्या तर्क दिए गए ? 
उत्तर– ( i ) केंद्र के पास अधिक शक्तियाँ होने से वह प्रभावी ढंग से काम नहीं कर पाएगा । 
( ii ) धन के बिना प्राँतों के लिए विकास करना संभव नहीं है ।
 ( iii ) केंद्र के अधिक शक्तिशाली होने से वह बिखर जाएगा । 
( iv ) केंद्र के शक्तिशाली होने से हमारा भविष्य अंधकारमयी हो जाएगा तथा राज्यों को केंद्र के विरुद्ध विद्रोह करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा । 

प्रश्न 16. केंद्र को शक्तिशाली बनाए जाने के पक्ष में तर्क दीजिए । 
उत्तर – ( i ) शक्तिशाली केंद्र सांप्रदायिक हिंसा को रोकने में सक्षम है ।
 ( ii ) एक शक्तिशाली केंद्र ही देश के हित में योजना बना सकता है । 
( iii ) वह एक उचित शासन व्यवस्था स्थापित कर सकता है । 
( iv ) यह उपलब्ध आर्थिक साधनों को जुटा सकता है ।
 ( v ) एक शक्तिशाली केंद्र ही देश को विदेशी आक्रमण से बचा सकता है ।

प्रश्न 17. महात्मा गाँधी को ऐसा क्यों लगता था कि हिंदुस्तानी राष्ट्रीय भाषा होनी चाहिए । 
उत्तर- ( i ) इसे लोग सुगमता से समझ सकते थे ।
 ( ii ) इसे भारत की जनसंख्या का एक बहुत बड़ा भाग बोलता एवं समझता था ।
 ( iii ) यह हिंदी एवं उर्दू के सुमेल से बनी थी । 
( iv) इसने विभिन्न संस्कृतियों को एकजुट करने में उल्लेखनीय योगदान दिया था । 

प्रश्न 18. भारत के संविधान की प्रस्तावना का क्या महत्त्व है ? 
 उत्तर —भारत के संविधान की प्रस्तावना का विशेष महत्त्व है । इसमें संविधान के मूल उद्देश्यों एवं लक्ष्यों को स्पष्ट जनता की इच्छा का परिणाम है । किया गया है । इसमें इस बात पर बल दिया गया है कि अंतिम सत्ता जनता में निहित है तथा भारतीय संविधान भारतीय  जनता की इच्छा का परिणाम है।

प्रश्न 19. भारत के संविधान को 26 जनवरी के दिन क्यों लागू किया गया ? 
उत्तर- भारत के संविधान को 26 जनवरी के दिन इसलिए लागू किया गया था क्योंकि कांग्रेस ने 26 जनवरी , 1930 ई ० को भारत की स्वतंत्रता की घोषणा की थी ।

 प्रश्न 20. भारतीय संविधान की मुख्य विशेषताएं लिखिए।
उत्तर- ( i ) भारतीय संविधान एक लिखित तथा विस्तृत संविधान है ।
 ( ii ) भारतीय संविधान एक लचीला तथा कठोर संविधान है । 
( iii ) भारतीय संविधान के अनुसार भारत को संपूर्ण प्रभुता संपन्न , समाजवादी , धर्म निरपेक्ष तथा प्रजातंत्रीय गणतंत्र घोषित किया गया है ।
 ( iv ) इस संविधान द्वारा भारत में संसदीय शासन प्रणाली की व्यवस्था की गई है ।
 ( v ) भारतीय संविधान के अनुसार सभी वयस्क नागरिकों को मत देने का अधिकार दिया गया है ।

 प्रश्न 21. भारतीय संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों का वर्णन कीजिए । 
उत्तर - भारतीय संविधान के तृतीय प्रकरण में अनुच्छेद 14 से 32 तक , भारतीयों को मौलिक अधिकार प्रदान किये गए हैं । इन मौलिक अधिकारों को 6 श्रेणियों में विभाजित किया गया है । ये अधिकार हैं :-( 1 ) समानता का अधिकार ( ii ) स्वतंत्रता का अधिकार ( iii ) शोषण के विरुद्ध अधिकार ( iv ) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार ( v ) सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक अधिकार ( vi ) संवैधानिक उपचारों का अधिकार ।

 प्रश्न 22. भारतीय संविधान में दिए गए कोई तीन मौलिक कर्त्तव्य लिखें । 
उत्तर- ( i ) संविधान का पालन करना तथा इसके आदर्शों , इसकी संस्थाओं , राष्ट्रीय ध्वज एवं राष्ट्रीय गीत का सम्मान करना ।
 ( ii ) उन सभी आदर्शों का सम्मान एवं पालन करना , जिन शुभ आदशों ने स्वतंत्रता की प्राप्ति के लिए हमारे राष्ट्रीय संघर्ष को प्रोत्साहित किया था ।
 ( iii ) धार्मिक , भाषायी , प्रादेशिक एवं वर्गीय विभिन्नताओं से ऊपर उठ कर भारत के समस्त लोगों में सह - वधुत्व एवं समानता की भावना विकसित करना तथा स्त्रियों की प्रतिष्ठा का अपमान करने वाली प्रथाओं का त्याग करना ।

प्रश्न 23. भारतीय संविधान में दिए गए मौलिक कर्त्तव्यों का वर्णन कीजिए । 
 उत्तर- 1976 ई ० में 42 वें संवैधानिक संशोधन द्वारा भारतीय संविधान में भारतीय नागरिकों के निम्नलिखित दस मौलिक कर्तव्य अंकित किए गए थे ( 1 ) संविधान का पालन करना तथा इसके आदर्शों , इसकी संस्थाओं , राष्ट्रीय ध्वज एवं राष्ट्रीय गीत का सम्मान करना । ( ii ) उन सभी आदर्शों का सम्मान एवं पालन करना , जिन शुभ आदर्शी ने स्वतंत्रता को प्राप्ति के लिए हमारे राष्ट्रीय संघर्ष को प्रोत्साहित किया था । ( iii ) देश की सुरक्षा एवं अखंडता का समर्थन एवं सुरक्षा करना । ( iv ) देश की सुरक्षा एवं अखंडता के लिए राष्ट्रीय सेवा करना । ( v ) धार्मिक , भाषायी , प्रादेशिक एवं वर्गीय विभिन्नताओं से ऊपर उठ कर भारत के समस्त लोगों में बंधुत्व एवं समानता की भावना विकसित करना । ( v ) संयुक्त संस्कृति को अभूतपूर्व विरासत का सम्मान करना तथा उसको स्थापित एवं सुरक्षित करना । ( vii ) वनों , झीलों , नदियों एवं वन्य जीवन सहित प्राकृतिक वातावरण की रक्षा एवं सुधार तथा जंतुओं के प्रति उन का व्यवहार करना । ( viii ) वैज्ञानिक स्वभाव , मानववाद तथा निरीक्षण एवं सुधार करने की प्रवृत्ति विकसित करना ( ix ) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा तथा हिंसा को त्यागने का प्रण करना । ( x ) व्यक्तिगत तथा सामूहिक गतिविधि के प्रत्येक क्षेत्र में श्रेष्ठता प्राप्त करना ताकि राष्ट्र प्रगति के उच्च स्तर की ओर निरंतर बढ़ता रहे ।

 प्रश्न 24. राज्यनीति के निर्देशक सिद्धांतों का वर्णन कीजिए ।
 उत्तर —भारतीय संविधान के अनुच्छेद 36 से 51 तक राज्यनीति के निर्देशक सिद्धांतों का वर्णन किया गया है । राज्यनीति के ये निर्देशक सिद्धांत शासन का मार्गदर्शन करने तथा सामाजिक एवं आर्थिक लोकतंत्र की स्थापना के लिए संविधान में अंकित किये गए हैं । प्रमुख निर्देशक सिद्धांत ये हैं- ( i ) आजीविका के लिए पर्याप्त साधनों को व्यवस्था करना । ( ii ) पुरुषों एवं स्त्रियों के लिए समान कार्य करने पर समान वेतन देना । ( iii ) 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा देना । ( iv ) ऐतिहासिक भवनों की सुरक्षा का प्रबंध करना । ( v ) ग्राम पंचायतों की स्थापना करना । ( vi ) कुटीर उद्योगों , कृषि तथा पशु पालन को प्रोत्साहन देना ( vii ) हरिजनों , पिछड़ी जातियों एवं जनजातियों के उत्थान के लिए कानून बनाना । ( vii ) वृद्धों तथा विकलांगों की सहायता करना । ( iv ) नशाबंदी को लागू करवाना । ( x ) कार्यपालिका व न्यायपालिका को अलग करना । 

प्रश्न 25. भारतीय संविधान न तो अधिक कठोर है और न ही अधिक लचीला अपितु दोनों का मिश्रण है । सिद्ध कीजिए । 
उत्तर- संविधान में संशोधन करने के उद्देश्य के लिए भारतीय संविधान को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है —
( 1 ) एक भाग वह है जिसमें संसद् केवल साधारण बहुमत से परिवर्तन कर सकती है । यह भाग संविधान के लचीले होने की पुष्टि करता है । 
( 2 ) दूसरा भाग वह है जिसमें संशोधन करने के लिए संसद के दोनों सदनों के कुल सदस्यों की संख्या का स्पष्ट तथा उपस्थित एवं मतदान करने वालों का दो - तिहाई बहुमत आवश्यक है । यह भाग संविधान की कठोरता का प्रत्यक्ष प्रमाण है ।
 ( 3 ) तीसरा भाग वह है जिसमें संशोधन करने के लिए संसद के दोनों सदनों की कुल संख्या के स्पष्ट बहुमत उपस्थित तथा मतदान करने वाले सदस्यों के दो - तिहाई बहुमत के अतिरिक्त कम - से - कम आधी ( 1/2 ) राज्य विधानसभाओं की पुष्टि अनिवार्य है । यह भाग संविधान के अत्यंत कठोर होने का प्रमाण है । इस प्रकार स्पष्ट है कि भारतीय संविधान तो अधिक कठोर है और न ही अधिक लचीला है , अपितु वह कठोर और लचीलेपन का मिश्रण है ।

 प्रश्न 26. क्या भारतीय न्यायपालिका स्वतंत्र है ? 
उत्तर- सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की व्यवस्था करते समय संविधान निर्माताओं ने वे सभी सिद्धांत अपनाने का प्रयत्न किया है जो सिद्धांत स्वतंत्र न्यायपालिका के लिए अनिवार्य है । न्यायाधीशों की नियुक्ति का अधिकार केवल राष्ट्रपति को सौंपा गया है , जो मुख्य न्यायाधीश तथा उसके परामर्श से अन्य न्यायाधीशों को नियुक्ति करता है न्यायाधीशों का कार्यकाल भी निश्चित है । सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश 65 वर्ष की आयु तथा राज्यों के उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश 62 वर्ष की आयु पूरी होने के पश्चात् सेवा निवृत्त होते हैं । न्यायाधीशों के वेतन एवं भत्ते भी अत्यधिक हैं ।
प्रश्न 27. क्या भारत एक धर्म निरपेक्ष राज्य है ?
उत्तर—संविधान की प्रस्तावना में भारत को धर्म निरपेक्ष गणराज्य घोषित किया गया है । संविधान ने ऐसी व्यवस्थाएँ की हैं जो धर्म निरपेक्ष राज्य की आवश्यक विशेषताएँ होती हैं । संविधान ने किसी विशेष धर्म को राज्य धर्म का दर्जा नहीं दिया है तथा सभी धर्मों के लोगों को समान माना है । भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 से 28 धार्मिक स्वतंत्रता प्रदान करते हैं । प्रत्येक व्यक्ति को अपनी स्वेच्छा से किसी भी धर्म को अपनाने तथा उसके प्रचार की स्वतंत्रता है । धार्मिक संस्थाओं को धार्मिक प्रचार के लिए संपत्ति आदि रखने तथा उसका प्रबंध करने को स्वतंत्रता प्राप्त है । सरकारी पदों पर नियुक्ति करते समय किसी नागरिक के साथ धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता । धर्म व्यक्ति का एक व्यक्तिगत विषय है और राज्य उसमें कोई हस्तक्षेप नहीं करता ।

प्रश्न 28. भारतीय संविधान के महत्व के कोई चार बिंदु लिखो। 
उत्तर- ( i )इसमें नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं कर्त्तव्य दिए गए हैं ।
 ( ii ) इसके द्वारा भारत को संपूर्ण प्रभुसत्ता संपन्न , समाजवादी , धर्मनिरपेक्ष तथा प्रजातंत्रीय गणराज्य घोषित किया गया है । 
( iii ) इसने लोकतंत्रीय संस्थाओं को सुदृढ़ किया है ।
 ( iv ) इसने विभिन्न धर्मों एवं जातियों को एकजुट किया है ।

0 comments: