Class 12th History Chapter - 14 विभाजन को समझना (Understanding Division) Short and Long Question Answer NCERT CBSE

Chapter - 14 

विभाजन को समझना (Understanding Division) 


2 अंकों के उत्तरों वाले प्रश्न

प्रश्न 1. सांप्रदायिकता से आपका क्या अभिप्राय है ?
उत्तर – सांप्रदायिकता से अभिप्राय अंग्रेजों की उस राजनीति से है जिसके अधीन उन्होंने भारत के विभिन्न ध एवं जातियों के लोगों में फूट डालने का प्रयास किया । ऐसा करके वे भारत में ब्रिटिश साम्राज्य को सुरक्षित बनाए रखना चाहते थे । अंग्रेजों की इस नीति के भयंकर परिणाम निकले ।

प्रश्न 2. भारत में सांप्रदायिकता के उदय के कोई दो कारण लिखें ।
उत्तर- ( i ) अंग्रेजों की फूट डालो और शासन करो की नीति ।
( ii ) मुस्लिम लीग की स्थापना ।

प्रश्न 3. वहाबी आंदोलन का संस्थापक कौन था ? इसकी स्थापना कब और कहाँ की गई थी ?
उत्तर – ( i ) वहाबी आंदोलन का संस्थापक सैय्यद अहमद बरेलवी था ।
( ii ) इसकी स्थापना 1820 ई ० में रायबरेली में की गई थी ।

प्रश्न 4. वहाबी आंदोलन के कोई दो उद्देश्य बताएं ।
उत्तर- ( i ) भारत में मुस्लिम शासन की पुनः स्थापना करना ।
( ii ) पंजाब में सिखों के शासन का अंत करना ।

प्रश्न 5. वहाबी आंदोलन के कोई दो प्रसिद्ध नेताओं के नाम लिखें ।
उत्तर- वहाबी आंदोलन के दो प्रसिद्ध नेताओं के नाम सैय्यद अहमद बरेलवी एवं टीटू मोर थे ।

प्रश्न 6. अंग्रेजों ने 1857 ई ० के विद्रोह के लिए किसे उत्तरदायी ठहराया तथा इसका क्या परिणाम निकला ?
उत्तर – ( i ) अंग्रेजों ने 1857 ई ० के विद्रोह के लिए मुसलमानों को उत्तरदायी ठहराया ।
( ii ) इसके परिणामस्वरूप अंग्रेज़ मुसलमानों के विरुद्ध हो गए ।

प्रश्न 7. लॉयल मोहम्मडनस ऑफ़ इंडिया का लेखक कौन था ? इसका प्रकाशन कब किया गया । था ?
उत्तर - ( i ) लॉयल मोहम्मडनस ऑफ़ इंडिया का लेखक सर सैय्यद अहमद खाँ था ।
(ii)इसका प्रकाशन 1860 ई ० में किया गया था ।

प्रश्न 8. सर सैय्यद अहमद खाँ ने कब तथा कहाँ मोहम्मडन ऐंग्लो - ओरियंटल कॉलेज की स्थापना की थी ? इसका उद्देश्य क्या था ?
उत्तर- ( i ) सर सैय्यद अहमद खाँ ने 1875 ई ० में अलीगढ़ में मोहम्मडन ऐंग्लो - ओरियंटल कॉलेज की स्थापना की थी ।
( ii ) इसका उद्देश्य मुसलमानों को पश्चिमी शिक्षा का ज्ञान देना था ।

प्रश्न 9. बाल , पाल एवं लाल कौन थे ?
उत्तर- बाल गंगाधर तिलक , लाला लाजपत राय एवं विपिन चंद्र पाल तीन प्रसिद्ध झा राष्ट्रवादी थे ।

प्रश्न 10. जुझारू राष्ट्रवादियों की कोई दो गतिविधियां बताएं , जिस कारण मुसलमान उनके विरुद्ध हो गए।
उत्तर- ( 1 ) जुझारू राष्ट्रवादी भारत की प्राचीन संस्कृति पर बल देते थे ।
( ii ) उन्होंने शिवाजी तथा गणपति उत्सवों को नवीन रूपों में मनाना आरंभ किया ।

प्रश्न 11. आर्य समाज की स्थापना किसन , कब तथा कहाँ की थी ? 
उत्तर—आर्य समाज की स्थापना स्वामी दयानंद सरस्वती ने 1875 ई ० में बंबई में की थी ।

प्रश्न 12. शुद्धि प्रथा से क्या अभिप्राय है ?
उत्तर—शुद्धि प्रथा का आरंभ स्वामी दयानंद सरस्वती ने किया था । इसके अनुसार हिंदू धर्म छोड़ कर इस्लाम में सम्मिलित हुए हिंदुओं को पुनः हिंदू धर्म में सम्मिलित करना था ।

प्रश्न 13. बंगाल का विभाजन कब और किसने किया ?
उत्तर- बंगाल का विभाजन 1905 ई ० में लॉर्ड कर्जन ने किया ।

प्रश्न 14. 1905 ई ० में ब्रिटिश सरकार ने बंगाल का विभाजन क्यों किया ?
उत्तर- लॉर्ड कर्जन ने 1905 ई ० के विभाजन को यह कह कर उचित ठहराने का प्रयत्न किया कि ऐसा प्रशासनिक कठिनाइयों के कारणों से किया गया है । उसके अनुसार बंगाल क्योंकि एक बहुत विस्तृत प्र इसलिए किसी एक सरकार द्वारा इसका प्रशासन चलाना असंभव था । परंतु इस विभाजन का वास्तविक उद्देश्य सरकार द्वारा हिंदुओं तथा मुसलमानों में फूट डालना था ।

प्रश्न 15. बंगाल के विभाजन ने राष्ट्रीय आंदोलन को कैसे प्रभावित किया ? कोई दो उदाहरण लिखिए।
उत्तर- ( i ) भारतीय स्त्रियाँ जो शताब्दियों से घर की चार दीवारी तथा पर्दे में रहती थीं , पहली बार निकलों तथा उन्होंने आंदोलन में बढ़ - चढ़ कर भाग लिया ।
( ii ) इस आंदोलन की सफलता ने भारतीयों को यह स्पष्ट बता दिया कि यदि वे इकट्ठे हों तो अंग्रेज़ों जैसी ज़ालिम सरकार को भी झुकाया जा सकता है ।

प्रश्न 16. स्वदेशी एवं बहिष्कार आंदोलन कब और क्यों शुरू किया गया ?
उत्तर- स्वदेशी एवं बहिष्कार आंदोलन 1905 ई ० में बंगाल विभाजन के विरुद्ध शुरू किया गया था ।

प्रश्न 17. थियोडोर बैंक कौन था ?
उत्तर- वह एक अंग्रेज अधिकारी था । वह 1883 ई ० से 1899 ई ० तक अलीगढ़ में मोहम्मडन ऍग्लो - ओरियंटल कॉलेज के प्रिंसीपल रहे । उसने मुस्लिम सांप्रदायिकता को प्रोत्साहित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

प्रश्न 18. मुस्लिम लीग की स्थापना के दो कारणों का वर्णन कीजिए।
उत्तर- ( 1 ) अंग्रेजी सरकार की फूट डालो तथा शासन करो की नीति ।
( ii ) सर सैयद अहमद खाँ की भूमिका ।

प्रश्न 19. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई और इसके संस्थापक कौन थे ? इसका एक प्रमुख प्रमुख बताएँ ।
उत्तर ( 1 ) मुस्लिम लीग की स्थापना 30 दिसंबर , 1906 ई ० में हुई ।
( ii ) इसके संस्थापक नवाब सलीमउल्ला खाँ एवं नवाब वकारुल मुल्क थे ।
( iii ) इसका प्रमुख उद्देश्य था भारतीय मुसलमानों में ब्रिटिश सरकार के प्रति वफादारी की भावना को सुदृढ़ करना ।

प्रश्न 20 मुस्लिम लीग की स्थापना कब और कहाँ हुई ?
उत्तर मुस्लिम लीग की स्थापना 30 दिसंबर , 1906 ई ० में ढाका में हुई ।

प्रश्न 21. मुस्लिम लीग के कोई दो उद्देश्य बताएं ।
उत्तर ( 1 ) भारतीय मुसलमानों में ब्रिटिश सरकार के प्रति वफ़ादारी की भावना को सुदृढ़ करना ।
( ii ) भारतीय मुसलमानों के राजनीतिक एवं दूसरे अधिकारों की रक्षा करना ।

प्रश्न 22. मुस्लिम लीग की स्थापना ने राष्ट्रीय आंदोलन को कैसे प्रभावित किया ?
उत्तर- 1906 ई ० में मुस्लिम लीग की स्थापना से राष्ट्रीय भावना के प्रोत्साहन पर दूरगामी प्रभाव पड़े मांग की । परिणामस्वरूप 15 अगस्त , 1947 ई ० को भारत का विभाजन हुआ तथा भारत तथा पाकिस्तान नामक दो सांप्रदायिक भावना को प्रोत्साहन दिया । इसने देश भर में दंगे भड़काए । इसने 1940 ई ० में स्वतंत्र पाकिस्तान को स्वतंत्र राष्ट्र अस्तित्व में आए ।

प्रश्न 23. ' लखनऊ पैक्ट ' पर कब तथा किनके मध्य हस्ताक्षर हुए ?
उत्तर- लखनऊ पैक्ट पर 1916 ई ० में कांग्रेस एवं मुस्लिम लीग के मध्य हस्ताक्षर हुए ।

प्रश्न 24. मुसलमानों के कोई दो प्रमुख सांप्रदायिक संगठनों के नाम बताएँ ।
उत्तर- मुसलमानों के दो प्रमुख सांप्रदायिक संगठनों के नाम ( i ) मुस्लिम लीग एवं ( ii ) तबलीग थे ।

प्रश्न 25.ढ़वादी मुसलमान मस्जिद के सामने हिंदुओं द्वारा बजाए जाने वाले संगीत के विरुद्ध क्यों थे ?
उत्तर- रूढ़िवादी मुसलमान मस्जिद के सामने हिंदुओं द्वारा धार्मिक जुलूसों के समय बजाए जाने वाले संगीत के विरुद्ध इसलिए थे क्योंकि वे इसे अपनी नमाज या इबादत में ख़लल मानते थे ।

प्रश्न 26. हिंदू महासभा की स्थापना कब तथा कहाँ की गई थी ?
उत्तर - हिंदू महासभा की स्थापना 1915 ई ० में हरिद्वार में की गई थी ।

प्रश्न 27. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना कब तथा कहाँ हुई ?
 उत्तर- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना 1925 ई ० में नागपुर में हुई ।

प्रश्न 28. 1922 ई ० में मोपला में हुए दंगों के बारे में आप क्या जानते हैं ?
उत्तर- 1922 ई ० में मोपला में मुसलमानों ने हिंदू जमादारों को न केवल लूटा अपितु बड़ी संख्या में उन्हें इस घटना के कारण भारत के अनेक भागों में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे । मौत के घाट भी उतार दिया । मुसलमान अपनी दयनीय स्थिति के लिए हिंदू जमीदारों को उत्तरदायी ठहराते थे ।

प्रश्न 29. जिन्ना ने अपना चौदह सूत्री कार्यक्रम कब तथा कहाँ प्रस्तुत किया ?
उत्तर – जिन्ना ने अपना चौदह सूत्री कार्यक्रम 1929 ई ० में दिल्ली में प्रस्तुत किया ।

प्रश्न 30. जिन्ना के कोई तीन सूत्र बताएं ।
उत्तर – ( i )भारत का भावी संविधान संघात्मक हो जिसकी अवशिष्ट शक्तियाँ प्राँतों को प्राप्त हों ।
( ii ) सभी प्राँतों को समान रूप से स्वायत्तता प्राप्त हो ।
( iii ) केंद्रीय व्यवस्थापिका में मुसलमानों का कम से कम एक प्रतिनिधि हो ।

प्रश्न 31. प्रांतीय विधानमंडलों के प्रथम बार चुनाव कब करवाए गए ? इनमें कांग्रेस की स्थिति क्या की ?
उत्तर- ( i ) प्राँतीय विधानमंडलों के प्रथम बार चुनाव 1937 ई ० में करवाए गए ।
( ii ) इनमें कांग्रेस 11 प्राँतों में से 8 प्रांतों में सत्ता में आई ।

प्रश्न 32. डॉक्टर मोहम्मद इकबाल कौन था ?
उत्तर – ( i ) डॉक्टर मोहम्मद इकबाल उर्दू के एक प्रसिद्ध कवि थे ।
( ii ) उन्होंने ' सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्ताँ हमारा ' नामक प्रसिद्ध गीत की रचना की थी ।

प्रश्न 33. पाकिस्तान शब्द का प्रथम बार प्रयोग कब , किसने तथा कहाँ किया था ?
उत्तर- पाकिस्तान शब्द का प्रथम बार प्रयोग 1933 ई ० में चौधरी रहमत अली ने लंदन में किया था ।

प्रश्न 34. मुस्लिम लीग ने स्वतंत्र माकिस्तान का प्रस्ताव कब तथा कहाँ पारित किया था ?
उत्तर- मुस्लिम लीग ने स्वतंत्र पाकिस्तान का प्रस्ताव 23 मार्च , 1940 ई ० में लाहौर में पारित किया था ।

प्रश्न 35. 1940 के प्रस्ताव के ज़रिए मुस्लिम लीग ने क्या मांग की ?
उत्तर- 1940 के प्रस्ताव के ज़रिए जो कि मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन में पारित हुआ था में स्वतंत्र पकिस्तान की माँग की गई थी ।

प्रश्न 36. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई ? इसने पाकिस्तान का प्रस्ताव कब पारित किया ?
उत्तर- ( i ) मुस्लिम लीग की स्थापना 30 दिसंबर , 1906 ई ० को हुई ।
( ii ) इसने पाकिस्तान का प्रस्ताव 23 मार्च , 1940 ई ० को पारित किया ।

प्रश्न 37. फ्रंटियर गाँधी के नाम से किसे जाना जाता था ? क्या वह विभाजन के पक्ष में थे ?
उत्तर- ( 1 ) फ्रंटियर गाँधी के नाम से उत्तर - पश्चिमी सीमा प्रांत के नेता खान अब्दुल गफ्फार खाँ को जाना जाता था ।
( ii ) वह विभाजन के पक्ष में नहीं थे ।

प्रश्न 38. मुस्लिम लीग ने प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस मनाने का निर्णय कब किया ? उस दिन भारत में कहाँ दंगे भड़के ?
उत्तर- ( 1 ) मुस्लिम लोग ने प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस मनाने का निर्णय 16 अगस्त , 1946 ई ० को किया ।
( ii ) उस दिन भारत में कलकत्ता ( कोलकाता ) में दंगे भड़के ।

प्रश्न 39. शाहिद अहमद देहलवी कौन था ?
उत्तर- शाहिद अहमद देहलवी दिल्ली का एक मुसलमान था । उसने बंटवारे के दौरान अपनी जान बचाने के लिए पुराने किले में बने शिविर में पनाह ली । उसने 9 सितंबर , 1947 ई ० को दिल्ली में गाँधी जी के आगमन को ‘ ‘ बड़ी लंबी और कठोर गर्मी के बाद बरसात की फुहारों के आने " जैसा महसूस किया ।

प्रश्न 40. पंजाब तथा बंगाल विभाजन के लिए किसकी अध्यक्षता में दो सीमा आयोग गठित किए गए ?
उत्तर– पंजाब तथा बंगाल विभाजन के लिए साइरल रेडक्लिफ की अध्यक्षता में दो सीमा आयोग गठित किए गए थे ।

प्रश्न 41. कुछ लोगों को ऐसा क्यों लगता था कि बंटवारा बहुत अचानक हुआ ?
उत्तर – ( i ) प्रारंभ में मुस्लिम लीग के नेता स्वयं स्वतंत्र पाकिस्तान की माँग के पक्ष में नहीं थे ।
( ii ) 1940 ई ० से 1947 ई ० के मध्य जो घटनाएँ हुईं उन्होंने भारत के बँटवारे को अनिवार्य बना दिया ।

प्रश्न 42. 1947 ई ० के भारत विभाजन के कोई दो प्रमुख प्रभाव बताएँ ।
उत्तर – ( i ) भारत विभाजन के कारण विशेष रूप से पंजाब एवं बंगाल में भयंकर लूटमार की घटनाएँ हुईं ।
( ii ) इस समय के दौरान बड़ी संख्या में स्त्रियों का अपहरण कर लिया गया । उनका घोर अपमान किया गया ।

प्रश्न 43. उर्वशी बुटालिया कौन था ?
उत्तर – उर्वशी बुटालिया एक प्रसिद्ध लेखक था । उसने दि अदर साइड ऑफ़ साइलेंस नामक प्रसिद्ध पुस्तक की रचना की । इसमें उसने थोआ खालसा गाँव के दर्दनाक हादसे का वर्णन किया है ।

प्रश्न 44. भारत के बँटवारे का सबसे भयानक रूप किन दो स्थानों में देखने को मिला ?
उत्तर —भारत के बँटवारे का सबसे भयानक रूप पंजाब एवं बंगाल में देखने को मिला ।

प्रश्न 45. सआदत हसन मंटो कौन था ?
उत्तर- सआदत हसन मंटो उर्दू का महान् कहानीकार था । उसने सियाह हाशिये ( Siyah Hashiye ) नामक प्रसिद्ध पुस्तक की रचना की । इसमें उसने भारत के बँटवारे के नतीजों पर विस्तृत प्रकाश डाला है।

प्रश्न 46. बँटवारे से संबंधित किन्हीं दो फिल्मों एवं उनके निर्देशकों के नाम लिखें ।
उत्तर- ( i ) बँटवारे से संबंधित दो फिल्मों के नाम गर्म हवा और तमस हैं ।
( ii ) इनके निर्देशकों के नाम क्रमशः एम ० एस ० सथ्यू और गोविंद निहलानी थे ।

प्रश्न 47. हबीब तनवीर कौन था ?
उत्तर- हबीब तनवीर एक प्रसिद्ध नाटककार था । उसने जिस लाहौर नहीं देख्या , ओ जम्या - ई - नई ' नामक प्रसिद्ध नाटक की रचना की । यह नाटक बहुत लोकप्रिय हुआ । यह नाटक विभाजन से संबंधित था ।

प्रश्न 48. आम लोग विभाजन को किस तरह देखते थे ?
उत्तर- आम लोग विभाजन को स्थायी नहीं समझते थे । उनका विचार था कि शांति एवं कानून व्यवस्था के बहाल होने के पश्चात् वे अपने मूल स्थान को वापस लौट आएँगे । वे यह मानने को तैयार नहीं थे कि दोनों देशों के लोग पूरी तरह सदैव के लिए जुदा हो जाएँगे ।

प्रश्न 49. विभाजन के खिलाफ महात्मा गाँधी की दलील क्या थी ?
उत्तर- महात्मा गाँधी ने अंत तक विभाजन का घोर विरोध किया । उनका कथन था कि विभाजन उनके शव पर होगा । उनका विचार था कि हिंदू एवं मुसलमान शीघ्र ही आपसी घृणा भूल जाएँगे और वे पहले की तरह एक - दूसरे के सुख दुःख में हिस्सा लेंगे।

प्रश्न 50. अंग्रेजों की ' फूट डालो तथा राज करो की नीति क्या थी ?
उत्तर- अंग्रेजों ने भारत में अपने शासन को से फूट डालो तथा राज करो को नीति को अपनाया । इस नीति के अनुसार अंग्रेजों ने विभिन्न समुदाय एवं प्रांतों में अपने स्वार्थी हितों के अपनाया । सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य धर्मों के लोगों , अनुसार फूट डालो तथा राज करो की नीति को अपनाया।

प्रश्न 51. विभाजन को दक्षिणी एशिया के इतिहास में एक ऐतिहासिक मोड़ क्यों माना जाता है ?
उत्तर— भारत के विभाजन को दक्षिणी एशिया के इतिहास में एक ऐतिहासिक मोड़ इसलिए माना जाता है गए तथा जो बच गए वे नए सिरे से जिंदगी शुरू करने के लिए विवश हुए । क्योंकि यह विभाजन बहुत व्यापक एवं खून - खराबे वाला था ।

प्रश्न 52. खुशदेव सिंह कौन था ?
उत्तर- खुशदेव सिंह धर्मपुर में तैनात एक सिख डॉक्टर थे । वह तपेदिक के विशेषज्ञ थे । उन्होंने बँटवारे के समय बिना किसी मतभेद के मुसलमानों , सिखों एवं हिंदुओं की सेवा की । उन्होंने बँटवारे से संबंधित लव इज स्ट्राँगर देन हेट : ए रिमेबेरेंस ऑफ़ 1947 नामक प्रसिद्ध पुस्तक की रचना की ।

प्रश्न 53. थोआ खालसा गाँव की दर्दनाक घटना क्या थी ?
उत्तर- थोआ खालसा गाँव रावलपिंडी ( पाकिस्तान ) के जिले में स्थित था । विभाजन के समय इस गाँव की 90 सिख औरतों ने दुश्मनों के हाथों अपमानित होने की अपेक्षा कुएँ में कूद कर अपनी जान दे दी थी । प्रत्येक वर्ष 13 मार्च को दिल्ली में इन बहादुर औरतों की स्मृति में एक गुरुद्वारे में आयोजन किया जाता है ।

प्रश्न 54. अब्दुल लतीफ़ कौन था ?
उत्तर- अब्दुल लतीफ़ पंजाब यूनिवर्सिटी लाहौर के इतिहास विभाग के पुस्तकालय में कार्यरत था । वह एक धर्मनिष्ठ अधेड़ सज्जन था । उसने 1992-93 ई ० में शोधकर्ता की बहुत सहायता की । शोधकर्ता ने जब उससे इसका कारण पूछा था तो उसका कथन था कि " मैं तो सिर्फ अपने अब्बा पर चढ़ा हुआ कर्ज चुका रहा हूँ ।


3 अंकों के उत्तरों वाले प्रश्न। 

प्रश्न 1. भारत में सांप्रदायिकता के उदय के प्रमुख कारण कौन - से थे ? 

उत्तर - ( i ) वहाबी आंदोलन की स्थापना ।

 ( ii ) अंग्रेजों की फूट डालो एवं शासन करो की नीति । 

( iii ) सर सैय्यद अहमद खाँ की भूमिका ।

 ( iv ) जुझारू राष्ट्रवादियों की विचारधारा । 

( v ) मुस्लिम लीग की स्थापना । 

प्रश्न 2. अंग्रेजों की ' फूट डालो और राज करो ' की नीति से क्या अभिप्राय है ?

 उत्तर —भारत में ब्रिटिश शासन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से अंग्रेजों ने फूट डालो और राज करो को उन्होंने एक प्रति को दूसरे प्रांत , एक जाति को दूसरी जाति , हिंदुओं को मुसलमानों के विरुद्ध भड़का कर फूट डालो और राज करो की नीति को प्रोत्साहित किया । निस्संदेह यह नीति भारत को विरुद्ध मुसलमानों को हिंदुओं के विरुद्ध शिक्षित भारतीयों को अशिक्षित भारतीयों के विरुद्ध राजाओं को जन्म के मार्ग में एक बड़ी आधा सिद्ध हुई । 

प्रश्न 3. रंग - विभाजन के विरुद्ध आंदोलनों की व्याख्या करें ।

उत्तर- 1905 ई ० में बंगाल विभाजन के विरुद्ध स्वदेशी तथा बहिष्कार आंदोलन चलाया गया । स्वदेशी से अभिप्राय देश में उत्पादित वस्तुओं का प्रयोग करना था ताकि देश को उन्नत किया जा सके । बहिष्कार से अभिप्राय बर्तानिया के उद्योगों द्वारा तैयार की गई वस्तुओं का प्रयोग करने से इंकार करना था । स्वदेशी तथा बहिष्कार दोनों परस्पर संबंधित थे यह आंदोलन 1971 ई ० तक चला जब अंग्रेजी सरकार ने बंग विभाजन को रद्द कर दिया । 

प्रश्न 4. मुस्लिम लीग के आरंभिक उद्देश्य क्या थे ?

उत्तर- ( i ) भारतीय मुसलमानों में ब्रिटिश सरकार के प्रति वफ़ादारी की भावना को सुदृढ़ करना तथा सरकार द्वारा उठाये गए पगों के संबंध में फैले संदेहों को दूर करना । 1916 के लखनऊ पैक्ट का महत्त्व बताइए ।

 ( ii ) भारतीय मुसलमानों के राजनीतिक तथा दूसरे अधिकारों की रक्षा करना तथा उनको इच्छाओं आवश्यकताओं को सरकार के समक्ष पेश करना ।

 ( iii ) उपर्युक्त उद्देश्यों के विरुद्ध न जाते हुए जहाँ तक संभव हो सके मुसलमानों तथा देश के दूसरे संप्रदायों में मैत्री भावना में वृद्धि करना । 

 प्रश्न 5. लखनऊ समझौता क्या था ?

उत्तर- 1916 के लखनऊ समझौता का आधुनिक इतिहास में विशेष महत्त्व है । यह समझौता हिंदू - मुस्लिम सरकार के विरुद्ध अपने आंदोलन में अधिक तीव्रता ला सकती है । हिंदुओं एवं मुसलमानों में स्थापित हुई एकता के की तरफ उठाया गया एक शानदार पग था । कांग्रेस का यह विचार था कि वह मुसलमानों को अपने साथ मिलाकर ब्रिटिश कारण भारतीयों को प्रोत्साहन बहुत बढ़ गया । अतः उन्होंने ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध अपना आंदोलन तीव्र कर दिया । 

प्रश्न 6. पाकिस्तान प्रस्ताव क्या था ? 

उत्तर- 23 मार्च , 1940 ई ० को मुस्लिम लीग ने लाहौर में किए गए अपने एक अधिवेशन में स्वतंत्र पाकिस्तान का प्रस्ताव पारित किया । स्वतंत्र पाकिस्तान की मांग का प्रस्ताव दो राष्ट्रों के सिद्धांत पर आधारित था।इससे अभिप्राय था कि हिंदू तथा मुसलमान दो अलग - अलग राष्ट्र हैं तथा उनका एक साथ रह सकना असंभव है।मुस्लिम लीग की इस घोषणा के कारण कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग में फूट की खाई और बढ़ गई । मुस्लिम लीग की पाकिस्तान की माँग का कांग्रेस के अतिरिक्त कुछ मुस्लिम संस्थाओं है ।

प्रश्न 7. 1947 ई ० के भारत विभाजन के कोई तीन प्रमुख प्रभाव बताएं।

उत्तर – ( i ) भारत विभाजन के कारण विशेष रूप से पंजाब एवं बंगाल में भयंकर लूटमार की घटनाएँ हुई । 

(ii)इस समय के दौरान बड़ी संख्या में स्त्रियों का अपहरण कर लिया गया । उनका घोर अपमान किया गया । 

( iiii ) बड़ी संख्या में लोग शरणार्थियों के रूप में एक देश से दूसरे देश में पहुँचे ।

 प्रश्न 8. बँटवारे के समय अराजकता क्यों फैली ? 

उत्तर- ( i ) बँटवारे के समय पश्चिमी एवं पूर्वी पंजाब में लूटपाट की भयानक घटनाएँ हुईं । 

(ii)बड़ी संख्या में पुरुषों , स्त्रियों एवं बच्चों की हत्या की गई । 

(iii)अंग्रेज अफ़सर बहुत असमंजस में थे । वे समझ नहीं पा रहे थे कि स्थिति से किस प्रकार निपटा जाए । वास्तव में प्रशासनिक व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गई थी । 

प्रश्न 9. बँटवारे के समय औरतों के क्या अनुभव रहे?

 उत्तर- ( i ) उन्हें बड़ी संख्या में अगवा किया गया । 

( ii ) उनका बार - बार बलात्कार किया गया । 

( iii ) उन्हें बार - बार खरीदा एवं बेचा गया । 

( iv ) उनका जबरन विवाह किया गया ।

 ( v ) उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए बाध्य किया गया ।

 प्रश्न 10. मौखिक इतिहास के प्रमुख गुण लिखें ।

 उत्तर - ( i ) इससे हमें अनुभवों एवं स्मृतियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त होती है ।

 ( ii ) इससे इतिहासकारों को बँटवारे के दौरान लोगों पर हुए घोर अत्याचारों की जानकारी प्राप्त होती हैं । 

( iii ) इससे हमें जनसाधारण के बारे में जानकारी प्राप्त होती है । 

( iv ) इससे अंग्रेजी सरकार तथा प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के मध्य भारत के भविष्य के बारे में चलने वाली वार्ताओं का पता चलता है ।

 प्रश्न 11. अनेक इतिहासकार मौखिक इतिहास को महत्त्वपूर्ण स्रोत नहीं समझते । क्यों ?

 उत्तर- ( i ) उनके विचारानुसार मौखिक इतिहास में सटीकता नहीं होती ।

 ( ii ) इसमें घटनाओं का क्रम ठीक नहीं होता । 

( iii ) निजी अनुभवों से किसी नतीजे पर पहुँचना कठिन होता है ।

 ( iv ) छोटे - छोटे अनुभव इतिहास की वृहतर प्रक्रियाओं का कारण नहीं ढूंढ सकते । 

प्रश्न 12. इतिहासकारों को मौखिक स्रोतों के संबंध में किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ?

 उत्तर- ( 1 ) ये स्रोत सुगमता से उपलब्ध नहीं होते । 

( ii ) याददाश्त की समस्या एक प्रमुख बाधा होती है । 

( iii ) तथ्य को मिथिहास से अलग करना कठिन होता है ।

 ( iv ) अनेक लोग बँटवारे के अपने कड़े अनुभवों को बताने के लिए सहमत नहीं होते ।

0 comments: