Class 12th History Chapter - 12 औपनिवेशक शहर (Colonial City) Short and Long Question Answer NCERT CBSE

Chapter - 12
औपनिवेशक शहर (Colonial City)


2 अंकों के उत्तरों वाले प्रश्न

प्रश्न 1. ईस्ट इंडिया कंपनी के एजेंट मद्रास तथा कलकत्ता में कब बसे ? बंबई कंपनी को कैसे तथा कब प्राप्त हुआ ?
उत्तर- ( i ) इस्ट इंडिया कंपनी के एजेंट मद्रास में 1639 ई ० में तथा कलकत्ता में 1690 ई ० में बस गए ।
( ii ) बंबई कंपनी को ब्रिटेन के शासक से 1668 ई ० में प्राप्त हुआ ।

प्रश्न 2. 19 वीं शताब्दी के मध्य तक भारत के तीन बड़े शहर कौन से थे।
उत्तर- 19 वीं शताब्दी के मध्य तक भारत के तीन बड़े शहर मद्रास , कलकत्ता एवं बंबई थे ।

प्रश्न 3. क़स्बे से क्या अभिप्राय है ? यह क्यों प्रसिद्ध थे ?
उत्तर- ( i ) क़स्बा देहाती क्षेत्र में स्थित एक छोटे से शहर को कहा जाता था ।
( ii ) यह आर्थिक गतिविधियों एवं संस्कृतियों के प्रसिद्ध केंद्र थे । 1

प्रश्न 4. देहातों एवं क़स्बों की कोई दो भिन्नताएँ लिखिए ।
उत्तर- ( i ) देहातों के लोग खेती करते थे एवं पशु पालन का कार्य करते थे । क़स्बों में लोग शिल्पकारी , व्यापार एवं प्रशासन का कार्य करते थे ।
( ii ) क़स्बों की प्रायः किलेबंदी की जाती थी जबकि देहातों की नहीं ।

प्रश्न 5. कस्बों एवं गांवों के बीच पृथकता अनिश्चित होती थी । कैसे ?
उत्तर—(i)गाँवों के किसान तीर्थ यात्रा के लिए अनेक कस्बों से होकर गुजरते थे ।
(ii) गाँवों के लोग अकाल के समय कस्बों में आ जाते थे ।
(iii)कस्बों के व्यापारी अपना माल बेचने के लिए गाँवों में जाते थे ।

प्रश्न 6. मुगलकालीन किन्हीं चार राजधानियों के नाम लिखें ।
उत्तर - मुगलकालीन किन्हीं चार राजधानियों के नाम आगरा , दिल्ली , फतेहपुर सीकरी एवं लाहौर थे ।

प्रश्न 7. मुगलकालीन शहर क्यों प्रसिद्ध थे ? कोई दो कारण बताएँ ।
उत्तर — ( 1 ) वे सत्ता एवं प्रशासन के महत्वपूर्ण केंद्र थे ।
( ii ) इनमें जनसंख्या का केंद्रीकरण होता था ।

प्रश्न 8,दक्षिण भारत के कोई दो प्रसिद्ध नगरों के नाम लिखें ।
उत्तर- दक्षिण भारत के दो प्रसिद्ध नगरों के नाम मदुरई एवं काँचीपुरम थे ।

प्रश्न 9. दक्षिण भारत के नगरों की कोई दो विशेषताएं बताएँ । 

उत्तर- ( 1 ) नगरों के केंद्र में एक भव्य एवं विशाल मंदिर होता था ।
( ii ) ये नगर प्रसिद्ध व्यापारिक केंद्र भी थे ।

प्रश्न 10. कोतवाल के कोई दो कार्य लिखिए ।
उत्तर ( i ) वह नगर में कानून - व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तरदायी था ।
(ii)वह नगर की सुरक्षा के लिए प्रबंध करता था ।

प्रश्न 11. 18 वीं शताब्दी की कोई दो क्षेत्रीय राजधानियों के नाम लिखें । इनके महत्त्व का कोई एक कारण लिखें ।
उत्तर - ( i ) 18 वीं शताब्दी की कोई दो क्षेत्रीय राजधानियों के नाम लखनऊ एवं हैदराबाद थे ।
(ii) इनके महत्त्व का कारण यह था कि अनेक लोग मुगल नगरों से यहाँ रोजगार की तलाश में आ गए थे ।

प्रश्न 12. क़स्बे एवं गंज से क्या अभिप्राय है ?
उत्तर- ( 1 ) क़स्बा देहाती क्षेत्र में स्थित एक छोटा नगर होता था । ( ii ) गंज एक छोटे स्थायी बाजार को कहा जाता था ।

प्रश्न 13. किस यूरोपीय कंपनी ने कब पणजी में अपना व्यापारिक केंद्र स्थापित किया था ?
उत्तर- पुर्तगालियों ने 1510 ई ० में पणजी में अपना व्यापारिक केंद्र स्थापित किया था ।

प्रश्न 14. ईस्ट इंडिया कंपनी के भारत में तीन प्रसिद्ध व्यापारिक केंद्र कौन - से थे ? इनकी स्थापना कब की गई थी ?
उत्तर- ( 1 )ईस्ट इंडिया कंपनी के भारत में तीन प्रसिद्ध व्यापारिक केंद्र मद्रास , बंबई एवं कलकत्ता थे ।
( ii ) इनकी स्थापना क्रमश : 1639 ई ० 1668 ई ० तथा 1690 ई ० में की गई थी ।

प्रश्न 15. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंबई को कैसे प्राप्त किया ?
उत्तर – ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंबई को 1668 ई ० में इंग्लैंड के सम्राट् से प्राप्त किया था ।

प्रश्न 16. 18 वीं शताब्दी में 17 वीं शताब्दी में विकसित हुए कौन से तीन प्रसिद्ध नगर पतनोन्मुख हो गए ?
उत्तर- 18 वीं शताब्दी में 17 वीं शताब्दी में विकसित हुए सूरत , मछलीपट्नम एवं ढाका नामक नगर पतनोन्मुख हो गए थे।

प्रश्न 17. सर्वे ऑफ़ इंडिया का गठन कब किया गया था ? इसका उद्देश्य क्या था ?
उत्तर – ( i ) सर्वे ऑफ़ इंडिया का गठन 1878 ई ० में किया गया था ।
( ii ) इसका उद्देश्य सावधानीपूर्वक मानचित्रों को तैयार करवाना था ।

प्रश्न 18. भारत में प्रथम दससाला जनगणना कब हुई ?
उत्तर—भारत में प्रथम दससाला जनगणना 1881 ई ० में हुई ।

प्रश्न 19. औपनिवेशिक शहरों में जनगणना का क्या महत्त्व है ? 

उत्तर—( i) इससे लोगों के शिक्षा के स्तर का पता चलता है ।
( ii ) इससे लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिलती है ।

प्रश्न 20. अधिकांश लोग को संदेह की दृष्टि से क्यों देखते थे ?
उत्तर—(i)लोग यह सोचते थे कि सरकार उन पर नए कर लगाने के उद्देश्य से जाँच करवा रही है ।
( ii ) कुछ लोग अपनी घर की औरतों के बारे में जानकारी देना पसंद नहीं करते थे ।

प्रश्न21. इतिहासकारों का जनगणना जैसे लोगों का प्रयोग करने के लिए सावधानी क्यों बरतनी चाहिए?
उत्तर— ( 1 ) जनगणना के आँकड़े किसी पूर्वाग्रह से प्रेरित हो सकते हैं ।
( ii) ये आँकड़े कई महत्वपूर्ण तथ्यों की सही जानकारी नहीं देते ।

प्रश्न 22. नगरपालिका के रिकार्डस को क्यों महत्त्वपूर्ण माना जाता है ?
उत्तर— ( 1 ) लोगों पर कर लगाने के लिए ।
( ii ) शहरों की विकास योजनाओं के लिए।

प्रश्न 23. भारत में रेलवे का आरंभ कब हुआ ? रेलवे के आगमन से किस शहर ने अपना महत्त्व खो दिया ?
उत्तर— ( 1 ) भारत में रेलवे का आरंभ 1853 ई ० में हुआ ।
( ii ) रेलवे के आगमन से मिर्जापुर शहर ने अपना महत्त्व खो दिया ।

प्रश्न 24. भारत में रेल सेवा किसने तथा कब शुरू की ?
उत्तर—भारत में रेल सेवा लॉर्ड डलहौजी ने 1853 ई ० में आरंभ की ।

प्रश्न 25. औपनिवेशिक शहरों में रेलवे का क्या महत्त्व था ?
उत्तर ( 1 ) इससे भारत में शहरीकरण को एक नई दिशा मिली ।
( ii ) इससे भारत में आधुनिक उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहन मिला ।

प्रश्न 26. 18 वीं शताब्दी में ब्रिटेन में आई औद्योगिक क्रांति के भारत पर कौन से दो महत्त्वपूर्ण प्रभाव पड़े।
उत्तर- ( i ) ब्रिटेन के कारखानों में निर्मित माल विशाल मात्रा में भारत आने लगा ।
( ii ) भारत एक कच्चे माल का निर्यातक देश बन कर रह गया ।
प्रश्न 27. 18 वीं शताब्दी में भारत की तीन प्रसिद्ध बंदरगाहें कौन - सी थी ?
उत्तर- 18 वीं शताब्दी में भारत की तीन प्रसिद्ध बंदरगाहें बंबई , मद्रास एवं कलकत्ता थीं ।

प्रश्न 28. औपनिवेशिक शहरों में बंदरगाहों का क्या महत्व था ?
उत्तर- ( i ) बंदरगाहों की स्थापना के कारण कंपनी ने औपनिवेशिक शहरों में अपने कारखाने स्थापित किए ।
( ii ) यहाँ से इंग्लैंड को भेजे जाने वाले कच्चे माल का निर्यात किया जाता था ।

प्रश्न 29. व्हाइट टाउन एवं ब्लैक टाउन से आपका क्या अभिप्राय है ? 
उत्तर : - ( i ) व्हाइट टाऊन से अभिप्राय उस शहर से था जहाँ गोरे भाव यूरोपीयन रहते थे ।
( ii ) ब्लैक टाउन से अभिप्राय उस शहर से था जहाँ काले भाव भारतीय रहते थे ।

प्रश्न 30. 19 वीं शताब्दी में भारत के दो प्रमुख औद्योगिक शहर कौन - से थे ? ये क्यों प्रसिद्ध थे ?
उत्तर- ( 1 ) 19 वीं शताब्दी में भारत के दो प्रमुख औद्योगिक नगर कानपुर तथा जमशेदपुर थे ।
(ii)कानपुर सूती एवं ऊनी वस्त्रों एवं चमड़े को वस्तुओं के लिए प्रसिद्ध था ।
( iii )जमशेदपुर स्टील उत्पादन के लिए प्रसिद्ध था । 

प्रश्न 31. नए शहरों में किन भारतीयों को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त था?
उत्तर- नए शहरों में दुभाषियों , व्यापारियों , विचौलियों एवं माल आपूर्ति करने वाले भारतीयों को महत्वपूर्ण प्राप्त था ।

प्रश्न 32. राइटर्स बिल्डिंग क्या थीं? इसे कहाँ बनाया गया था ?
उत्तर ( 1 ) राष्टर्स बिल्डिंग ईस्ट इंडिया कंपनी का एक प्रशासकीय दफ्तर था ।
( ii ) इसे कलकत्ता में बनाया गया था ।

प्रश्न 33. औपनिवेशिक शहरों में भी भारतीयों ने समाज में अपनी उच्च स्थिति के लिए क्या किया
उत्तर— ( i ) वे अपने अंग्रेज स्वामियों को प्रभावित करने के लिए शानदार भोजों का आयोजन करते थे ।
( ii ) वे मंदिरों का निर्माण करते थे एवं उन्हें अपना संरक्षण प्रदान करते थे ।

प्रश्न 34. सिविल लाइन क्या थी।
उत्तर —( 1 ) सिविल लाइन्स नए शहरी इलाके थे जहाँ केवल गोरों बसाया गया था ।
( ii ) इनका उद्देश्य अंग्रेजों को भारतीयों के खतरे से दूर एवं सुरक्षित रखना था ।

प्रश्न 35. यूरोपीय छावनियों को कोई दूरे विशेषताएं लिखिए ।
उत्तर- ( i ) इन छावनियों की कमान सदैव ही यूरोपीय अधिकारियों के अधीन होती थी ।
( ii ) सैनिक अधिकारियों के लिए भव्य बंगले बनाए जाते थे ।

प्रश्न 36. अंग्रेजों का काले शहरों के प्रति क्या दृष्टिकोण था ?
उत्तर —( 1 ) वे इन्हें अराजकता एवं अशांति का केंद्र समझते थे ।
( ii ) वे इन्हें गंदगी एवं बीमारी का एक बड़ा स्रोत समझते थे ।

प्रश्न 37. औपनिवेशिक शासनकाल में हिल स्टेशन क्यों बनाए गए थे ?
उत्तर- ( i ) ब्रिटिश सेना की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ।
( ii ) यूरोपियों के ठहरने के लिए आदर्श स्थान के लिए ।

प्रश्न 38. औपनिवेशिक शासनकाल में कौन - से हिल स्टेशन बनाए गए इनका आरंभिक उद्देश्य था ?
उत्तर – ( i ) औपनिवेशिक शासनकाल में शिमला माउंट आबू तथा दार्जीलिंग नामक हिल स्टेशन बनाए गए थे ।
( ii ) इनका आरंभिक उद्देश्य ब्रिटिश सेना की जरूरतों को पूरा करना था ।

प्रश्न 39. अंग्रेजों ने पहला हिल स्टेशन कहाँ बनाया था ?
उत्तर— अंग्रेजों ने पहला हिल स्टेशन दार्जीलिंग में बनाया था ।

प्रश्न 40 . उत्तर अंग्रेजों ने दार्जीलिंग को कब तथा किन शासकों से प्राप्त किया था ?
उत्तर— अंग्रेजों ने दार्जीलिंग को 1835 ई ० में सिक्किम के शासकों से प्राप्त किया था ।

प्रश्न 41. किस वायसराय ने तथा कब अपनी राजधानी को शिमला में परिवर्तित कर दिया था ?
उत्तर—जॉन लॉरेंस ने 1864 ई ० में अपनी राजधानी को शिमला में परिवर्तित कर दिया था ।

प्रश्न 42. हिल स्टेशनों में रेलवे के आगमन से कौन - से दो महत्त्वपूर्ण प्रभाव पड़े ?
उत्तर- ( i ) इस कारण हिल स्टेशनों में रेलों की आवाजाही सुगम हो गई ।
( ii ) इस कारण पर्वतीय सैरगाहें अब भारतीयों की पहुँच में भी आ गई ।

प्रश्न 43. हिल स्टेशन औपनिवेशिक अर्थव्यवस्था के लिए किस प्रकार महत्त्वपूर्ण हुए ?
उत्तर —( i ) हिल स्टेशन औपनिवेशिक हिल स्टेशनों में चाय एवं कॉफ़ी के बाग़ान लगाए गए ।
( ii ) बागानों में बड़ी संख्या में मजदूरों को रोजगार प्राप्त हुआ ।

प्रश्न 44. औपनिवेशिक शहरों में यातायात साधनों के आगमन से कौन से दो महत्वपूर्ण प्रभाव पड़े ।
उत्तर – ( i ) इस कारण दूर स्थित लोगों के लिए शहरों में आना सुगम हो गया ।
( ii ) एक साथ यात्रा एवं काम करने से जाति प्रथा को आघात पहुँचा ।

प्रश्न 45. विनोदिनी दासी ने कलकत्ता में कब तथा किस थिएटर की स्थापना की थी ?
उत्तर – विनोदिनी दासी ने कलकत्ता में 1883 ई ० में स्टार थिएटर की स्थापना की थी ।

प्रश्न 46. विनोदिनों दासी की आत्मकथा का नाम क्या था ? इसकी रचना कब की गई थी
उत्तर —( 1 ) विनोदिनी दासी की आत्मकथा का नाम आमार कथा था ।
( ii ) इसकी रचना 1910 ई ० से 1913 ई ० के मध्य की गई ।

प्रश्न47. गरीब मजदूरों के लिए शहरी जीवन एक संघर्ष था कोई दो कारण बताएं ।
उत्तर- ( 1 ) उनकी नौकरी पक्की नहीं थी ।
( ii) शहरों में  खाना महंगा था।

प्रश्न48. अमिक वर्ग के लोगों के बड़े शहरों की ओर आने के दो कारण बताइए ।
उत्तर—(i)उन्हें नौकरी के लिए नए अवसर प्राप्त हुए ।
(ii) उन्हें शहरों की जीवनशैली के आकर्षण ने खींचा ।

प्रश्न49. ईस्ट इंडिया कंपनी में मद्रासपटम में एक व्यापारिक चौकी की स्थापना कब की थी ? इसे किस नाम से जानते थे ?
उत्तर- ( i ) ईस्ट इंडिया कंपनी ने मद्रासपटम में एक व्यापारिक चौकी की स्थापना 1639 ई ० में की ।
( 2 ) इसे स्थानीय लोग चेनापट्टनम कहते थे ।

प्रश्न 50. ईस्ट इंडिया कंपनी ने फोर्ट सेंट जॉर्ज की स्थापना कहा की थी ? इसकी कोई दो विशेषताएँ।
उत्तर ( 1 ) ईस्ट इंडिया कंपनी ने फोर्ट सेंट जॉर्ज की स्थापना मद्रास में की थी ।
( ii ) यहाँ केवल यूरोपीय रहते थे।
( iii ) दीवारों एवं बुर्जों ने इसे एक विशेष घेराबंदी का रूप दिया था ।

प्रश्न 51. मद्रास स्थित ब्लैक टाउन में चिंताद्रीपेठ एवं वाशरमेनपेठ क्या थे ?
उतर- मद्रास स्थित ब्लैक टाउन में चिंताद्रीपेठ बुनकरों का एवं वाशरमेनपेठ रंगसाज एवं धोबियों का मोहल्ला था।

प्रश्न52. बेल्लालार कौन थे ?
उतर- बेल्लालार मद्रास की एक स्थानीय ग्रामीण जाति थी ।आरंभ में कंपनी की नौकरी करने वालों में उनकी भूमिका थी ।

प्रश्न 53. फोर्ट सेंट जॉर्ज पर टिप्पणी लिखिए ।
उत्तर—फोर्ट सेंट जॉर्ज की स्थापना ईस्ट इंडिया कंपनी ने मद्रास में की थी । किले के भीतर केवल यूरोपियों रहने की आज्ञा थी

प्रश्न 54. इंस्ट इंडिया कंपनी ने कब तथा कित्त तीन गाँवों को मिलाकर कलकत्ता की स्थापना की थी ?
उतर—इंस्ट इंडिया कंपनी ने 1690 ई ० में सुतानाती , कोलकाता एवं गोविंदपुर को मिलाकर कलकत्ता की स्थापना की थी ।

प्रश्न 55. अंग्रेजों ने बंगाल में आरंभ से ही नगर नियोजन का कार्यभार अपने हाथों में क्यों ले लिया ? कोई कारण लिखिए ।
उत्तर— ( ) अंग्रेज व्यापारी बंगाल के नवाब सिराजुद्दीला की संप्रभुसत्ता से असंतुष्ट थे ।
( ii ) प्लासी के युद्ध के पश्चात् अंग्रेज कलकत्ता में एक ऐसा किला बनाना चाहते थे जिस पर सुगमता से आक्रमण न किया जा सके ।

प्रश्न 56. प्लासी की लड़ाई कब हुई थी ? इसमें अंग्रेजों ने बंगाल के किस नवाब को पराजित किया।
उत्तर— ( 1 ) प्लासी की लड़ाई 1757 ई ० में हुई थी ।
(ii ) इसमें अंग्रेजों ने बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला को पराजित किया था ।

प्रश्न 57. कलकत्ता नगर पर टिप्पणी लिखिए ।
उत्तर -कलकत्ता नगर की स्थापना 1690 ई ० में ईस्ट इंडिया कंपनी ने की थी । उसने 1757 ई ० में यहाँ फोर्ट विलियम किया । कलकत्ता नगर के विकास में ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकारियों ने उल्लेखनीय योगदान दिया ।

प्रश्न 58. ईस्ट इंडिया कंपनी ने फोर्ट विलियम की स्थापना कहाँ की थी ? इसकी कोई एक विशेषता लिखें ।
उत्तर- ( 1 ) ईस्ट इंडिया कंपनी ने फोर्ट विलियम की स्थापना 1757 ई ० में कलकत्ता में की थी ।
( ii ) सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस किले के चारों ओर एक विशाल जगह खाली छोड़ दी गई थी ।

प्रश्न 59. कलकत्ता में गवर्नमेंट हाउस का निर्माण कब तथा किसने करवाया था ?
उत्तर- ( i ) कलकत्ता में गवर्नमेंट हाउस का निर्माण 1803 ई ० में लॉर्ड वेलेजली ने करवाया था ।
( ii ) यह ब्रिटिश सत्ता का प्रतीक था ।

प्रश्न 60. लॉटरी कमेटी की स्थापना कब और कहाँ की गई थी ? 
उत्तर- लॉटरी कमेटी की स्थापना 1817 ई ० में कलकत्ता में की गई थी ।

प्रश्न 61. लॉटरी कमेटी के कोई दो कार्य लिखें ।
उत्तर ( 1 ) इसने कलकत्ता शहर के विकास के लिए लॉटरी बेचकर धन एकत्रित किया ।
( ii ) इसने शहर को साफ सुथरा रखने के उद्देश्य से अनेक झोंपड़ियों का सफाया करवा दिया ।

प्रश्न 62. कलकत्ता में आग से बचने के लिए कौन से दो नियम बनाए गए ?
उत्तर ( 1 ) 1836 ई ० में घास फूस की झोंपड़ियों के निर्माण पर पाबंदी लगा दी गई ।
( ii ) मकानों में ईंटों की छत को अनिवार्य बना दिया गया ।

प्रश्न 63. कलकत्ता की नगर निगम में मौजूद भारतीय प्रतिनिधियों ने किस बात के लिए कंपनी का विरोध किया ? इसका क्या परिणाम निकला ?
उत्तर ( 1 ) कलकत्ता को नगर निगम में मौजूद भारतीय नुमाइंदों ने इस बात के लिए कंपनी का विरोध किया कि इसने ब्लैक टाउन के विकास के लिए अधिक प्रयास नहीं किए हैं ।
( ii ) इसके परिणामस्वरूप भारतीयों में औपनिवेशवाद विरोधी एवं राष्ट्रवादी भावनाएँ फैली ।

प्रश्न 64. औपनिवेशिक भारत की वाणिन्धिक राजधानी किसे कहा जाता था ?
उत्तर—औपनिवेशिक भारत की वाणिज्यिक राजधानी बंबई को कहा जाता था ।

प्रश्न 65. 19 वीं सदी के अंत तक भारत की किस बंदरगाह से आधा निर्यात होता था ? यहाँ से निर्यात होने वाली प्रमुख वस्तु क्या थी ?

 उत्तर—( 1 ) 19 वीं सदी के अंत तक भारत की बंबई बंदरगाह से आधा निर्यात होता था ।
(ii)यहाँ से निर्यात होने वाली प्रमुख वस्तु अफ़ीम थी ।

प्रश्न 66. स्वेज नहर को कब खोला गया था ? इसका बंबई पर क्या प्रभाव पड़ा ?
उत्तर—स्वेज नहर को 1869 ई ० में खोला गया था । इस कारण बंबई को भारत का सरताज शहर घोषित किया गया ।

प्रश्न 67. नवशास्त्रीय शैली पर प्रकाश डालिए ।
उत्तर—(i)नवशास्त्रीय शैली में बड़े - बड़े स्तंभों के पीछे रेखागणितीय संरचनाओं का निर्माण किया जाता था ।
( ii ) इस शैली के अनुसार बंबई में टाउन हाल एवं एल्फिस्टन सर्कल का निर्माण किया गया था ।
प्रश्न 68.नव - गॉथिक शैली की कोई दो मुख्य विशेषताएं लिखें । 

उत्तर-(i) इसमें भवनों की छतें ऊंची उठी होती थी।
( ii )इसमें मेहराबें नोकदार होती थीं ।
प्रश्न 69. नवगांधिक शैली के अनुसार बंबई में बनाई गई किन्हीं दो इमारतों के नाम लिखिए ।
उत्तर— नव - गॉथिक शैली के अनुसार बंबई में बनाई गई कोई दो इमारतें बंबई विश्वविद्यालय एवं उच्च न्यायालय थे ।

प्रश्न 70.  अंग्रेजों ने बंबई में किन शैलियों की इमारतें बनाई थी?
उत्तर—अंग्रेजों ने बंबई में यूरोपीय नव गाथिक एवं इंडो सारासैनिक शैलियों की इमारतें बनाई थी।

3 अंको के उत्तरों वाले प्रश्न

प्रश्न 1. कस्बों एवं गांवों के मध्य अनिश्चित पृथकता क्या होती थी ? 

उत्तर—गांवों के किसान तीर्थयात्रा के लिए अनेक कस्बों में से होकर गुजरते थे । गाँव के लोग आवश्यक माल लेने के लिए भी कस्बों में आते थे । इनके अतिरिक्त वे अकाल पड़ने पर भी कस्बों की ओर रुख करते थे । इसका कारण यह था उत्तर- कस्य एवं गाँव यद्यपि पृथक होते थे किंतु अनेक कारणों से उनके मध्य पृथकता अनिश्चित होती थी । के लिए गांवों में जाते थे । जब क़स्बों पर कोई आक्रमण होता था तो लोग ग्रामीण क्षेत्रों में जा कर शरण लेते थे । कि गांवों की अपेक्षा कस्बों में अनेक सुविधाएँ उपलब्ध होती थीं । दूसरी ओर कस्बों के व्यापारी अपना माल बेचने के लिए गावों में जाते थे। जब कस्बों में कोई आक्रमण होता था तो लोग ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर शरण लेते थे।

प्रश्न 2. मुगल शहरा का प्रमुख विशेषताएं क्या थी ?

उत्तर – ( i ) मुग़ल शहर सत्ता एवं प्रशासन के महत्त्वपूर्ण केंद्र थे । 

(ii)जनसंख्या के केंद्रीकरण , अनेक भव्य भवनों , शाही शोभा तथा समृद्धि के लिए जाने जाते थे । .

( iii ) बादशाह एक विशाल किलेबंद महल में रहता था । इस किले को प्रायः नदी के किनारे बनाया जाता था । 

( iv ) इन शहरों को विभिन्न प्रकार के उद्यानों , भव्य मस्जिदों एवं मंदिरों आदि से सुसज्जित किया जाता था ।

 प्रश्न 3. कोतवाल कौन था ? उसके प्रमुख कार्य क्या थे ?

 उत्तर— भारत में नगरों का प्रधान पुलिस अधिकारी होता था । वह नगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तरदायी था । वह नगर की सुरक्षा के लिए प्रबंध करता था । वह चौकीदारी की उचित व्यवस्था करता था । वह मुखबिरों से नगर की महत्त्वपूर्ण घटनाओं की सूचना प्राप्त करता था । वह नगर को उचित सफ़ाई एवं प्रकाश का प्रबंध करता था । वह नगर के बदमाशों , वेश्याओं एवं अन्य नशीली वस्तुओं को बेचने वालों की . गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखता था । वह अपराधों को रोकता था एवं नगरों में जेलों की व्यवस्था करता था । वह नगर में आने वाले विदेशियों एवं यात्रियों की देखभाल के लिए प्रबंध करता था । 

प्रश्न 4. औपनिवेशिक शहरों के रिकॉर्डस क्यों संभाल कर रखे जाते थे ?

 उत्तर- ( i ) वे शहरीकरण के विकास एवं गति पर महत्त्वपूर्ण प्रकाश डालते थे ।

 ( ii ) इनसे शहरों में हो रही वृद्धि दर का पता चलता है ।

( iii ) इनसे शहरी जीवन में आ रहे सामाजिक एवं आर्थिक विकास को जानकारी प्राप्त होती है । 

( iv ) इनसे रक्षा संबंधी योजनाएँ बनाने में सहायता मिलती थी । ( v) इन शहरों की गति पर नियंत्रण रखने में मदद मिलती थी । 

प्रश्न 5. औपनिवेशिक सरकार ने मानचित्र क्यों तैयार करवाए ? 

उत्तर- ( i ) शहरों की विकास योजना तैयार करने के लिए । 

( ii ) अपनी सत्ता को मजबूत करने के लिए । 

( iii ) किसी स्थान की बनावट एवं भू - दृश्य को समझने के लिए 

( iv ) व्यावसायिक संभावनाओं का पता लगाने के लिए ।

 ( v ) रक्षा संबंधी योजनाओं को तैयार करने के लिए ।

 प्रश्न 6. औपनिवेशिक संदर्भ में शहरीकरण के रुझानों के जनगणना संबंधी आंकड़े किस हद तक उपयोगी होते है।

उत्तर- ( i ) ये आँकड़े शहरीकरण की गति को दर्शाते हैं । 

( ii ) इनसे लोगों के शिक्षा स्तर , लिंग , धर्म एवं जाति का पता चलता है 

( iii ) इनसे लोगों के स्वास्थ्य के बारे में पता चलता है ।

 ( iv ) इनसे लोगों के जन्म एवं मृत्यु दर का पता।

 ( v ) इनसे लोगों के व्यवसायों के बारे में पता चलता है ।

प्रश्न 7. जनगणना का सावधानीपूर्वक प्रयोग करने से कौन - से रुझान सामने आते हैं ? 

उत्तर—( i ) 1800 ई ० के बाद भारत में शहरीकरण की रफ़्तार काफी धीमी रही । 

( ii ) देश की कुल जनसंख्या में शहरी जनसंख्या का हिस्सा बहुत कम था ।

 ( iii ) छोटे कस्बे आर्थिक साधनों की कमी के कारण कोई अधिक विकास नहीं कर पाए ।

 प्रश्न 8. भारत में रेल सेवा किसने आरंभ की ? इस कारण कौन - से तीन रेलवे नगर अस्तित्व में आए?

उत्तर- ( i ) भारत में रेल सेवा लॉर्ड डलहौजी ने आरंभ की ।

 ( ii ) इस कारण जमालपुर , वॉल्टेयर एवं बरेली नामक नगर अस्तित्व में आए ।

 प्रश्न 9. रेलवे की शुरुआत का शहरों पर क्या प्रभाव पड़ा ?

 उत्तर – रेलवे की शुरुआत का शहरों पर गहरा प्रभाव पड़ा । इससे जात - पात के बंधन टूटने लगे । इससे उद्योगों के विकास को बल मिला । इससे माल की आवाजाई एक स्थान से दूसरे स्थान पर तीव्रगति से एवं सस्ती हो गई । उद्योगों के विकास कारण बेरोजगारों को रोजगार मिला । अब शहरों के लोगों के लिए हिल स्टेशनों पर जाना सुगमनक निवे हो गया । 

प्रश्न 10. 19 वीं शताब्दी में बंबई , कलकत्ता एवं मद्रास में उद्योगों की स्थापना क्यों हुई ? 

उत्तर- ( i ) ये शहर रेलवे से जुड़े हुए थे।

( ii ) यहाँ कच्चे माल एवं श्रम की कोई कमी नहीं थी ।

 ( iii ) यहाँ प्रसिद्ध बंदरगाहें स्थित थीं । कारण लिखें । 

प्रश्न 11. औपनिवेशिक शासनकाल में भारत एक आधुनिक देश क्यों नहीं बन पाया ? कोई तीन कारण लिखें। 

 उत्तर- ( i ) ब्रिटिश सरकार ने भारतीय उद्योगों को संरक्षण प्रदान नहीं किया । 

(ii) ब्रिटेन से आने वाली वस्तुओं को विशेष सुविधाएँ प्रदान की गई । 

(iii)भारत से जबरन कच्चा माल कम मूल्यों पर ब्रिटेन भेजना आरंभ किया । 

प्रश्न 12. औपनिवेशिक शासन काल में शहरी परिवेश की मुख्य विशेषताएं कौन सी थी?

उत्तर- ( i ) ये शहर नए शासकों की वाणिज्यिक संस्कृति को प्रतिबिंबित करते थे ।

(ii) भारतीयों के लिए किले से बाहर अलग बस्तियाँ बनाई गई थीं । इन्हें ब्लैक टाउन के नाम से जाना जाता था ।

(iii) अंग्रेजों के लिए भारतीयों से दूर अधिक सुरक्षित एवं पृथक बस्तियों का निर्माण किया गया इन्हें सिविल लाइंस का नाम दिया गया।

(iv) अंग्रेजों ने काले शहरों की स्वच्छता के लिए अनेक पग उठाए थे।

प्रश्न13. सिविल लाइन्स की मुख्य विशेषताएं लिखिए ।

उत्तर— ( 1 ) यहाँ केवल गोरे लोगों को ही बसाया गया था ।

 ( ii ) इन्हें अधिक सुरक्षित स्थानों पर बसाया गया था । 

( iii ) इनकी कमान सदैव यूरोपीय अधिकारियों के अधीन होती थी । 

( iv ) यहाँ सैनिक अधिकारियों के लिए भव्य बंगले बनाए जाते थे ।

(v) यहां की सड़कें बहुत चौड़ी थी।

 प्रश्न 14. ब्लैक टाउन क्या थे ? 

उत्तर— भारतीय व्यापारियों , कारीगरों एवं कामगारों के लिए किले से बाहर अलग बस्तियाँ बनाई गई थीं इन्हें ब्लैक टाउन अथवा काला शहर के नाम से जाना जाता था । यहाँ अमीर भारतीयों ने परंपरागत ढंग के दालानी मकान । बनवाए । उन्होंने यहाँ बड़ी बड़ी जमीनें भी खरीद ली थीं । ये जमीनें उन्होंने भविष्य में पैसा लगाने के उद्देश्य से खरीदी थीं । वे अपने अंग्रेज स्वामियों को प्रभावित करने के उद्देश्य से त्योहारों के समय भव्य दावतों का आयोजन करते थे । समाज में अपना ऊँचा दर्जा स्थापित करने के उद्देश्य से वे मंदिरों का निर्माण करते थे । मजदूर वर्ग के लोग अपने यूरोपीय एवं भारतीय स्वामियों के लिए खानसामा , पालकीवाहक गाड़ीवाहन , चौकीदार , पोर्टर , निर्माण एवं गोदी मजदूर के रूप में कार्य करते थे । वे शहर के विभिन्न स्थानों में कच्ची झोंपड़ियाँ बनाकर रहते थे ।

प्रश्न 15. अंग्रेजों ने काले शहरों की स्वच्छता के लिए कौन से पग उठाए ।

उत्तर ( 1 ) शहरों में निर्माण गतिविधियों पर अंकुश लगाया ।

 ( ii ) शहरों की सफाई की और विशेष ध्यान दिया गया ।  

( iii ) गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों का प्रबंध किया गया ।

 प्रश्न 16. औपनिवेशिक शासनकाल में हिल स्टेशन क्यों बनाए गए थे ?

उत्तर ( 1 ) ब्रिटिश सेना की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए । 

( ii ) यूरोपीयों के ठहरने के लिए आदर्श स्थान के लिए । औपनिवेशिक अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए । 

प्रश्न 17. औपनिवेशिक काल में हिल स्टेशनों की शहरी विकास में भूमिका का वर्णन कीजिए ।

उत्तर- औपनिवेशिक काल में हिल स्टेशनों ने शहरी विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । हिल स्टेशनों की स्थापना ब्रिटिश सेना की जरूरतों के लिए की गई थी । इन हिल स्टेशनों को सेनेटोरियम के रूप में भी विकसित किया गया । यहाँ सैनिकों को विश्राम के लिए एवं इलाज के लिए भी भेजा जाता था । अंग्रेजों को हिल स्टेशनों की जलवायु बहुत पसंद थी । अतः उन्होंने यहाँ यूरोपीय शैली के भवन बनवाए । 

प्रश्न 18 : नए शहरों में सामाजिक जीवन की मुख्य विशेषताएं क्या थीं ?

 उत्तर- ( 1 ) इनमें पुरानी पहचानों ने अपना महत्त्व खो दिया । 

 ( ii ) इनमें मध्यवर्ग का महत्व काफी बढ़ गया । ( iii ) 

 इनमें स्त्रियों को आगे बढ़ने के नए अवसर प्राप्त हुए । 

(iv)शहरों में मजदूर वर्ग का तीव्रता से उत्थान हुआ । 

प्रश्न 19 , मद्रास नगर पर टिप्पणी लिखिए ।

 उत्तर- ईस्ट इंडिया कम्पनी ने 1639 ई ० में मद्रासपटम में एक व्यापारिक चौकी की स्थापना की थी । ईस्ट इंडिया कम्पनी ने फ्रांसीसियों से अपनी सुरक्षा के लिए मद्रास में फोर्ट सेंट जॉर्ज का निर्माण किया । यहाँ केवल यूरोपीय रहते थे । किले से बाहर ब्लैक टाउन में भारतीय रहते थे । जैसे - जैसे अंग्रेजों की सत्ता सुदृढ़ होती चली यूरोपीय निवासी किले से बाहर भी बसने लगे थे । 

प्रश्न 20. फोर्ट सेंट जॉर्ज का वर्णन कीजिए ।

उत्तर- मद्रास में ईस्ट इंडिया कंपनी ने जो किला बनाया वह फोर्ट सेंट जाने के नाम से जाना गया । यह व्हाइट उन का केंद्रक बन गया । यहां अधिकांश यूरोपीय रहते थे । दीवारों एवं बुजों ने इसे एक विशेष घेराबंदी का रूप दे दिया था । किले के अंदर रहने का निर्णय केवल नरल एवं धर्म के आधार पर किया जाता था । कंपनी के लोगों को भारतीयों के साथ विवाह करने की अनुमति नहीं थी । किले के अंदर केवल अंग्रेजों के अतिरिक्त डच एवं पुर्तगालियों को रहने की छूट थी ।

 प्रश्न 21. दुबाश कौन थे ? 

उत्तर- मद्रास के बढ़ते हुए महत्त्व के कारण इसमें अनेक गाँवों को सम्मिलित कर लिया गया था । अतः यहाँ आर्थिक कार्यों से संबंधित विभिन्न प्रकार के समुदाय आकर बस गए थे । इनमें दुबाश सबसे महत्त्वपूर्ण थे । ये वो लोग थे जो स्थानीय एवं अंग्रेजी दोनों ही भाषाएँ बोलना जानते थे । वे एजेंट एवं व्यापारी के रूप में काम करते थे । वे भारतीयों एवं अंग्रेजों के मध्य मध्यस्थ की भूमिका निभाते थे । वे संपत्ति एकत्र करने के लिए सरकार में अपनी पहुँच का प्रयोग करते थे । वे ब्लैक टाउन में परोपकारी कार्य करते थे तथा मंदिरों को संरक्षण प्रदान करते थे । इससे समाज में उनके सम्मान का पता चलता था । 

प्रश्न 22. फोर्ट विलियम पर टिप्पणी लिखिए ।

 उत्तर – ईस्ट इंडिया कंपनी बंगाल में अपना प्रभाव बढ़ाना चाहती थी । 1757 ई ० में उसने प्लासी की लड़ाई में बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला को पराजित कर दिया था । इसके पश्चात् कंपनी ने फोर्ट विलियम का निर्माण किया । इस किले के निर्माण का उद्देश्य यह था कि इस पर सुगमता से आक्रमण न किया जा सके । सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस किले के इर्द - गिर्द एक विशाल जगह खाली छोड़ दी गई थी । इसे स्थानीय लोग मैदान अथवा गारेर मठ कहते थे । इस मैदान को सुरक्षा की दृष्टि से खाली रखा गया था । यदि कोई दुश्मन इस किले पर आक्रमण करता तो कि से उस पर गोलीबारी करके भारी क्षति पहुँचाई जाती थी । इस प्रकार फोर्ट के इर्द - गिर्द की विशाल खुली जगह यहाँ की एक पहचान बन गई । निस्संदेह यह कलकत्ता में नियोजन के दृष्टिकोण से पहला उल्लेखनीय काम था ।

 प्रश्न 23. कलकत्ता नगर पर टिप्पणी लिखिए । 

उत्तर - ईस्ट इंडिया कम्पनी ने 1690 ई ० में कलकत्ता की स्थापना की थी । उसने 1757 ई ० में यहाँ फोर्ट विलियम का निर्माण किया । इसका निर्माण सुरक्षा की दृष्टि से किया गया था । 1803 ई ० में लॉर्ड वेलेजली ने यहाँ गवर्नमेंट हाउस का निर्माण करवाया । यह अंग्रेजी सत्ता का प्रतीक बन गया था । कलकत्ता शहर के विकास के उद्देश्य से 1817 ई ० में लॉटरी कमेटी का गठन किया गया था । 1836 ई ० में कलकत्ता में घास - फूस की झोंपड़ियों के निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया गया ।

 प्रश्न 24. लॉर्ड वेलेजली ने को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से कौन - से प्रमुख कार्य किए ? 

उत्तर- ( i ) उसने शहर से घाटों,कब्रिस्तानों चर्मशोधन इकाइयों को हटा दिया ।

(ii)उसने अनेक सड़कों एवं नालियों का निर्माण कराया।

(iii) उसने अनेक गलियों को चौड़ा करवाया । 

( iv ) उसने शहर की सफाई की ओर विशेष ध्यान दिया । 

प्रश्न 25. लॉटरी कमेटी के बारे में आप क्या जानते हैं ? 

उत्तर- लॉटरी कमेटी की स्थापना 1817 ई ० में की गई थी । इसने नदी किनारे बने अवैध कब्जों को हटाया । इसने भारतीय जनसंख्या वाले हिस्सों में सड़कों का निर्माण करवाया । इसने शहर को साफ - सुथरा बनाने के उद्देश्य जगह दी गई । इसने अनेक सड़कों , गलियों एवं पाकों का निर्माण करवाया । से अनेक झोपड़ियों का सफ़ाया करवा दिया । इसने गरीबों को शहर से बाहर निकाल दिया । उन्हें कलकत्ता से बाहर जगा दी गई ।इसमें अनेक सड़कों गलियों एवं पार्कों का निर्माण करवाया।

 प्रश्न 26. लॉर्ड डलहौजी ने कलकत्ता का आधुनिक बनाने के उद्देश्य से कौन - से सुधार लागू किए ? 

उत्तर- ( i ) उसने कलकत्ता निवासियों के पीने के लिए स्वच्छ जल का प्रबंध किया ।

 ( ii ) उसने कलकत्ता में रोशनी के लिए भी उचित प्रबंध किए ।

 ( iii ) उसने गंदे जल की निकासी के लिए भूमिगत नालियों का प्रबंध किया ।

 ( iv ) उसने कलकत्ता की सफाई की देखरेख के लिए तीन कमिश्नरों को नियुक्त किया । 

प्रश्न 27. बंबई नगर पर टिप्पणी लिखिए । 

उत्तर- 1668 ई ० में बंबई ईस्ट इंडिया कंपनी ने इंग्लैंड के सम्राट से प्राप्त किया था । 1674 ई ० में कंपनी ने इस रेलवे का विस्तार हुआ । वहां भव्य इमारतों का निर्माण तीव्रता से होने लगा । इन इमारतों को यूरोपीय नवशास्त्रीय , नव भारत की वाणिज्यिक राजधानी घोषित किया । जैसे - जैसे बंबई की अर्थव्यवस्था सुदृढ होती गई एवं वहाँ जहाजराना एवं गॉथिक तथा इंडो - सारासैनिक शैलियों के अनुसार बनाया गया । यहाँ पर चाल इमारतों का निर्माण भी किया गया । 

प्रश्न 28. अंग्रेजों ने बंबई में भवन निर्माण के लिए यूरोपीय शैली का क्या अपनाया ? कोई तीन कारण लिखें ।

 उत्तर : - ( 1 ) अग्रत एक अजनबी देश में घर जैसा महसूस करना चाहते थे ।

 ( ii ) उनको लगता था कि यूरोपीय शैली अधिक श्रेष्ठतर है । 

प्रश्न 29 , औपनिवेशिक बंगले की मुख्य विशेषताए क्या थी ? उत्तर- ( 1 ) यह बंगला एक विशाल जमीन पर बना होता था ।

( ii ) इस शैली के कारण औपनिवेशिक शासकों एवं भारतीय प्रजा के मध्य अंतर स्पष्ट दिखेगा ।

(iii)इनके चारों ओर बना बरामदा बंगले को ठंडा रखता था । 

( iv ) इनमें रहने वालों को प्राइवेसी मिलती थी । इनमें सुंदर बाग बनाए जाते थे । 

प्रश्न 30. नव शास्त्रीय सैली क्या थी?

उत्तर – अंग्रेजों ने बंबई में भवनों के निर्माण के लिए आरंभ में नव शास्त्रीय शैली का प्रयोग किया । इस शैली की विशेषता बड़े - बड़े स्तंभों के पीछे रेखागणितीय संरचनाओं का निर्माण था । यह शैली मूल रूप से प्राचीन रोम को भवन निर्माण शैली से निकली थी । अंग्रेजों ने भारत इस शैली को इसलिए अपनाया कि उन्हें लगता था कि इससे औपनिवेशिक भारत के गौरव को दर्शाया जा सकेगा । इस शैली के अनुसार 1833 ई ० में बंबई का टाउन हाल तथा 1860 ई ० में एल्फिस्टन सर्कल को बनाया गया था । 

प्रश्न 31. नव - गॉथिक शैली क्या थी ? 

उत्तर- अंग्रेजों ने बंबई में जो इमारतें बनाई उनमें नव - गॉथिक शैली का भी काफ़ी प्रयोग किया गया था । इस शैली की मुख्य विशेषताएँ ऊँची उठी हुई छतें , नोकदार मेहराबें तथा विस्तृत सजावट थीं । इस शैली के अनुसार मध्य काल उत्तरी यूरोप में चर्चा का खास तौर पर निर्माण किया गया था । इस शैली को इंग्लैंड में 19 वीं सदी के मध्य में पुनः अपनाया गया था । अत : बंबई में भी इस शैली को अपनाया गया । इस शैली के अनुसार बंबई सचिवालय , बंबई विश्वविद्यालय एवं उच्च न्यायालय जैसी शानदार इमारतों का निर्माण किया गया ।

 प्रश्न 32. इंडो - सारासेनिक शैली से आपका क्या अभिप्राय है ?

 उत्तर- 20 वीं शताब्दी के आरंभ में अंग्रेजों ने बंबई में एक नई मिश्रित स्थापत्य शैली को अपनाया । इसे इंडो सारासेनिक शैली कहा जाता था । इसका कारण यह था कि इस शैली में भारतीय एवं यूरोपीय दोनों शैलियों के तत्व मौजूद थे । इस शैली की मुख्य विशेषताएँ गुंबद , छतरियाँ , जालियाँ एवं मेहराबें ( arches ) थीं । अंग्रेज भारतीय एवं यूरोपीय शैलियों का मिश्रण करके यह दर्शाना चाहते थे कि वे भारत के वैध शासक हैं । 

0 comments: