Class 12th History Chapter - 11 विद्रोही और राज (Rebel and Raj) Short and Long Question Answer NCERT CBSE

Chapter - 11 

विद्रोही और राज (Rebel and Raj)


 2 अंकों के उत्तरों वाले प्रश्न

प्रश्न 1. 1857 ई ० के विद्रोह के समय इंग्लैंड में किसका शासन था ?
उत्तर- 1857 ई ० के विद्रोह के समय इंग्लैंड में महारानी विक्टोरिया का शासन था ।

प्रश्न 2. 1857 ई ० के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर - जनरल कौन था ?
उत्तर- 1857 ई ० के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर - जनरल लॉर्ड केनिंग था ।

प्रश्न 3. 1857 ई ० के विद्रोह के लिए कौन - सा गवर्नर - जनरल उत्तरदायी था ?
उत्तर- 1857 ई ० के विद्रोह के लिए लॉर्ड डलहौज़ी उत्तरदायी था ।

प्रश्न 4. भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कब हुआ ?
उत्तर—भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 ई ० में हुआ ।

प्रश्न 5. 1857 ई ० के विद्रोह के दो प्रमुख कारण क्या थे ?
उत्तर- ( i ) अंग्रेजों ने लगभग संपूर्ण भारत पर अधिकार कर लिया था ।
( ii ) अंग्रेजों द्वारा भारतीयों के किए जा रहे लगातार शोषण के कारण उनमें व्यापक रोष फैला ।

प्रश्न 6. 1857 ई ० के विद्रोह के कोई दो राजनीतिक कारण बताए ।
उत्तर- ( i ) ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा अधिक से अधिक भारतीय रियासतों की ब्रिटिश साम्राज्य में सम्मिलित करने की नीति ।

(ii)अंग्रेजों द्वारा बहादुर शाह ज़फर द्वितीय के साथ किया जाने वाला अपमानजनक व्यवहार ।

प्रश्न 7 .  1857 ई ० के विद्रोह के समय मुगलों का बादशाह कौन था ?
उत्तर- 1857 ई ० के विद्रोह के समय मुग़लों का बादशाह बहादुर शाह जफर द्वितीय था ।

प्रश्न 8 भारत में मुगलों का अंतिम बादशाह कौन था ? वह कब बादशाह बना था ?
उत्तर- ( 1 ) भारत में मुग़लों का अंतिम बादशाह बहादुर शाह जफर द्वितीय था ।
( ii ) वह 1837 ई ० में बादशाह बना था ।

प्रश्न 9. बहादुर शाह द्वितीय अंग्रेजों के विरुद्ध क्यों था ? कोई दो कारण लिखें ।
उत्तर- ( i ) अंग्रेजों ने बहादुर शाह द्वितीय की पेंशन बंद कर दी थी ।
(ii) अंग्रेजों ने उसे लाल किला खाली करने को कहा था।

प्रश्न 10. उस मुगल बादशाह का नाम लिखिए जिसे अंग्रेजों ने 1857 ई ० के विद्रोह के समय कैद करो तो लिया था । उसकी मृत्यु कहाँ और कब हुई ?
उत्तर- ( i ) उस मुगल बादशाह का नाम बहादुर शाह जफर द्वितीय था जिसे अंग्रेजों ने 1857 ई ० के समय कैद कर लिया था ।
( ii ) उसकी मृत्यु रंगून में 1862 ई ० में हुई ।

प्रश्न 11. नाना साहिब कौन था?
उत्तर- ( i ) नाना साहिब पेशवा बाजीराव द्वितीय का दत्तक पुत्र था ।
( ii ) उसने अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह करने का निर्णय इसलिए किया क्योंकि उसकी वार्षिक पेंशन बंद कर दी गई थी ।

प्रश्न 12. झाँसी का अंग्रेजी साम्राज्य में विलय कब किया गया ? उस समय झाँसी में किसका शासन था ?
उत्तर- ( i ) झाँसी का अंग्रेजी साम्राज्य में विलय 1854 ई ० में किया गया ।
( ii ) उस समय झाँसी में रानी लक्ष्मीबाई का शासन था ।

प्रश्न 13. 1857 ई ० में झांसी की रानी ने अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह करने का निर्णय क्यों किया ?
उत्तर- 1857 ई ० में झाँसी की रानी ने अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह करने का निर्णय इसलिए किया क्योंकि लॉर्ड डलहौजी ने उसके दत्तक पुत्र को झाँसी का वैध उत्तराधिकारी मानने से इंकार कर दिया था ।

प्रश्न 14. अवध का अंग्रेजी साम्राज्य में विलय कब किया गया ? उस समय अवध में किसका शासन था ।
उत्तर - (i) अवध का अंग्रेजी साम्राज्य में विलय 1856 ई o में किया गया।
(ii) उस समय अवध में नवाब वाजिद अली शाह का शासन था।

प्रश्न 15. अवध कब और क्यों अंग्रेजी साम्राज्य में विलय किया गया।
उत्तर- अवध को 1856 ई ० में कुशासन के आधार पर अंग्रेजी साम्राज्य में विलय किया गया ।

प्रश्न 16. किस रियासत को उत्तर भारत की शान कहा जाता था ? इसका अंतिम नवाब कौन था ? उसे अंग्रेजों ने गद्दी से कब वंचित किया था ?
उत्तर- ( 1 ) अवध का उत्तर भारत की शान कहा जाता था ।
( 2 ) इसका अंतिम नवाब वाजिद अली शाह था ।
( 3) उस अंग्रेजों ने 1856 ई ० में गड़ी से वंचित किया था ।

प्रश्न 17. अवध के ताल्लुकदारों की स्थिति के बारे में आप क्या जानते हैं ?
उत्तर- अवध के ताल्लुकदार बहुत प्रभावशाली थे । उनके पास विशाल जागोर एवं अनेक किले होते थे । उनके की स्वीकार करना पड़ता था । हथियारबंद सैनिक भी होते थे । उनको अपने अधीन प्रदेशों में काफी स्वायत्तता प्राप्त थी । उन्हें केवल नवाब की प्रभुसत्ता को स्वीकार करना पड़ता था।

प्रश्न 18. एकमुश्त बंदोबस्त  क्या था ?
उत्तर - एकमुश्त बंदोबस्त को अंग्रेजों ने 1856 ई ० में अवध में लागू किया था । इस बंदोबस्त के अधीन को उनकी जमीनों से बेदखल कर दिया गया । इसके अधीन किसानों को समीन का मालिक बना दिया । बहुत वृद्धि कर दी गई ।

प्रश्न 19 , उस गवर्नर जनरल का नाम बताओ जिसने लप्स का सिद्धांत प्रतिपादित किया ।
उत्तर- लॉर्ड डलहौजी ने लैप्स के सिद्धांत का प्रतिपादन किया । 

प्रश्न 20 सेप्स के सिद्धांत से क्या अभिप्राय है ?
उत्तर- लैप्स के सिद्धांत के अधीन जब देशी आश्रित राज्य के शासक बिना उत्तराधिकारी के मृत्यु हो जाती उत्तराधिकारी नहीं माना जाता था । तो उसके राज्य को अंग्रेजी साम्राज्य में मिला लिया जाता था । ऐसे में उसके गोद लिए पुत्र को उसका उत्तराधिकारी नहीं माना जाता था।

प्रश्न 21. किन्हीं चार राज्यों के नाम बताओ जिन्हें लैप्स के सिद्धांत के अधीन कब्जे में कर लिया गया ।
उत्तर- सातारा, नागपुर, झांसी तथा उदयपुर।

प्रश्न 22. 1857 ई ० के विद्रोह के कोई दो सामाजिक धार्मिक कारण बताएं ।
उत्तर- ( 1 ) अंग्रेजों द्वारा किए जा रहे सामाजिक सुधारों को हिंदुओं ने अपने धर्म में हस्तक्षेप समझा ।
( ii ) ईसाई धर्म के तीव्रता से बढ़ रहे प्रचार के कारण भारतीयों में रोष फैला ।

प्रश्न 23. धार्मिक अयोग्यता अधिनियम को कब या किसने पारित किया था ?
उत्तर- धार्मिक अयोग्यता अधिनियम को 1850 ई ० में लॉर्ड डलहौजी ने पारित किया था ।

प्रश्न 24. धार्मिक अयोग्यता अधिनियम क्या था ?
उत्तर- ( 1 ) इसे लॉर्ड डलहौजी ने 1850 ई ० में पारित किया था ।
( ii ) इसके अनुसार यदि कोई व्यक्ति अपना धर्म बदल कर ईसाई बन जाता था तो उसे उसको पैतृक संपत्ति से वंचित नहीं किया जा सकता था ।

प्रश्न 25. 1857 ई ० के विद्रोह के कोई दो आर्थिक कारण लिखें ।
उत्तर ( 1 ) अंग्रेजों द्वारा किए जा रहे आर्थिक शोषण के कारण भारत एक भिखारी देश बन कर रह गया  था ।
( ii ) अंग्रेजों ने भारतीयों को उच्च पदों से वंचित रखा । इसे वे अपना घोर अपमान समझते थे ।

प्रश्न 26. 1857 ई ० के विद्रोह के दो सैनिक कारणों को लिखो ।
उत्तर- ( 1 ) अंग्रेज भारतीय सैनिकों के साथ बहुत अपमानजनक व्यवहार करते थे ।
( ii ) भारतीय सैनिकों को अंग्रेजों की तुलना में बहुत कम वेतन दिया जाता था ।

प्रश्न 27. लॉर्ड केनिंग सेवा भर्ती एक्ट कब पारित किया ? इसका उद्देश्य क्या था ।
उत्तर- ( 1 ) लॉर्ड केनिंग ने सामान्य सेवा भर्ती एक्ट 1856 ई ०मे पारित किया।
( ii ) इसका उद्देश्य भारतीय सैनिकों को युद्ध में भाग लेने के लिए विदेशों में भेजना था ।

प्रश्न 28. 1857 ई ० के विद्रोह का तात्कालिक कारण क्या था ?
उत्तर- 1857 ई ० के विद्रोह का तात्कालिक कारण चर्बी वाले कारतूस थे ।

प्रश्न 29. 1857 ई ० के विद्रोह के लिए उत्तरदायी कोई दो अफवाहें बताएँ ।
उत्तर- ( i ) चर्बी वाले कारतूस ।
( ii ) ईसाई मिशनरियों की गतिविधियाँ ।

प्रश्न 30 , 1857 ई ० के विद्रोह के लिए कौन - सी तिथि निश्चित की गई थी ?
उत्तर- 1857 ई ० के विद्रोह के लिए 31 मई की तिथि निश्चित की गई थी ।

प्रश्न 31. 1857 ई ० का विद्रोह कब तथा कहाँ से शुरु हुआ ?
उत्तर- 1857 ई ० का विद्रोह 29 मार्च , 1857 ई ० को बरकपुर से शुरू हुआ ।

प्रश्न 32 मंगल पांडे कौन था ?
उत्तर- ( i ) मंगल पांडे 34 वीं नेटिव इनफेंटरी रेजीमेंट में एक सैनिक था ।
( ii ) उसने 29 मार्च , 1857 ई ० को बैरकपुर में विद्रोह का बिगुल बजाया ।
( iii ) वह 1857 ई ० के विद्रोह का प्रथम शहीद बना।

प्रश्न 33. 1857 ई ० में विद्रोह करने वाला प्रथम सैनिक कौन था ? उसने ऐसा कब किया ?
उत्तर- ( i ) 1857 ई ० में विद्रोह करने वाला प्रथम सैनिक मंगल पांडे था ।
( ii) उसने ऐसा 29 मार्च , 1857 ई ० को किया था ।

प्रश्न 34 , 1857 ई ० में विद्रोह वाला प्रथम सैनिक कौन था ? उसे फाँसी कब दी गई थी ?
उत्तर- ( i ) 1857 ई ० में विद्रोह करने वाला प्रथम सैनिक मंगल पांडे था ।
( ii ) उसे 8 अप्रैल , 1857 ई ० को फाँसी दी गई थी ।

प्रश्न 35. 1857 ई ० के विद्रोह के पाँच प्रमुख नेताओं के नाम बताओ ।
उत्तर- 1857 ई ० के विद्रोह के पाँच प्रमुख नेताओं के नाम बहादुरशाह जफ़र , नाना साहिब , रानी लक्ष्मीबाई ,तात्या टोपे एवं शाहमल थे।

प्रश्न 36. 1857 ई ० के विद्रोह के चार प्रमुख केंद्र बताएं । 
उत्तर- ( i ) दिल्ली ( ii ) मेरठ( iii ) कानपुर ( iv ) लखनऊ ।

प्रश्न 37. 1857 ई ० में मेरठ में विद्रोह कब आरंभ हुआ ? यहाँ कितने सैनिकों ने चर्बी वाले कारतूसों क प्रयोग करने से इंकार कर दिया था ?
उत्तर- ( i ) 1857 ई ० में मेरठ में विद्रोह 10 मई को आरंभ हुआ । ( ii ) यहाँ 85 सैनिकों ने चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग करने से इंकार कर दिया था ।

प्रश्न 38, 1857 ई ० में विद्रोहियों ने दिल्ली पर कब अधिकार किया ? अंग्रेजों ने इस पर पुनः अधिका क कब किया ?
उत्तर- ( i )1857 ई ० में विद्रोहियों ने 11 मई को दिल्ली पर अधिकार कर लिया था ।
(ii)अंग्रेजों ने दिल्ली पर 20 सितंबर को पुनः अधिकार किया ।

प्रश्न 39. 1857 ई ० के विवाह के समय विद्रोहियों ने किसे भारत का समाद घोषित किया ?
उत्तर- 1857 ई ० के विद्रोह के समय विद्रोहियों ने बहादुर शाह जफर को भारत का सम्राट घोषित किया ।

प्रश्न 40 बहादुर शाह जफर कौन था ?
उत्तर—बहादुर शाह जफर मुगलों का अंतिम शासक था । यह 1837 ई ० में सिंहासन पर बैठा था तथा उसने बहादुर शाह जफर ने विद्रोह में बढ़ - चढ़ कर भाग लिया । विद्रोहियों का साथ देने के कारण अंग्रेजों ने उसे केंद करके रंगून भेज दिया । अंग्रेजों ने उसके दो बेटों एवं एक पत्र की गोली से उड़ा दिया । 1862 ई ० में उसकी बर्मा में मृत्यु हो गई ।

प्रश्न 41. अंग्रेज़ों में बहादुर शाह जफर को बंदी बना कर कहीं भेजा ? वहाँ उसकी मृत्यु कब हुई ?
उत्तर : - ( 1 ) अंग्रेजों ने बहादुर शाह जफर को बंदी बना कर रखून भेजा ।
(ii ) वहाँ उसकी मृत्यु 1862 ई ० में हो गई ।

प्रश्न 42. 1857 ई ० में कानपुर में विद्रोहियों का नेतृत्व किसने किया ? उसका प्रसिद्ध सेनापति कौन था।
उत्तर ( 1 ) 1857 ई ० में कानपुर में विद्रोहियों का नेतृत्व नाना साहिब ने किया था ।
( ii ) उसका प्रसिद्ध सेनापति तात्या टोपे था ।

प्रश्न 43. कानपुर में नाना साहिब ने कब अधिकार कर लिया था ? यहाँ उन्होंने किस अंग्रेज सेनापति को पराजित किया।
उत्तर – ( i ) कानपुर में नाना साहिब ने 26 जून , 1857 ई ० को अधिकार कर लिया था ।
( ii ) यहाँ उन्होंने अंग्रेज सेनापति जनरल ह्यग व्हीलर ( को पराजित किया था।

प्रश्न 44. 1857 ई ० में लखनऊ में विद्रोहियों का नेतृत्व किसने किया ?
उत्तर- 1857 ई ० में लखनऊ में विद्रोहियों का नेतृत्व बेगम हजरत महल ने किया ।

प्रश्न 45. 1857 ई ० के विद्रोह के दौरान लखनऊ में कौन से प्रसिद्ध अंग्रेज अधिकारी मारे गए थे ? अंततः इस पर किस अंग्रेज अधिकारी ने अधिकार करने में सफलता प्राप्त की ?
उत्तर- ( i ) 1857 ई ० के विद्रोह के दौरान लखनऊ में अवध का चौफ कमिशनर हेनरी लॉरेंस , जनरल नील एवं जनरल हैवलॉक मारे गए थे ।
( ii ) अंततः इस पर कौलिन कैंपबेल ने अधिकार करने में सफलता प्राप्त की थी । 
(iii)1857 ई ० में मध्य भारत में विद्रोहियों का नेतृत्व झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने किया था ।

प्रश्न 47. रानी लक्ष्मीबाई किस स्थान पर तथा कब वीरगति को प्राप्त हुई ?
उत्तर- रानी लक्ष्मीबाई ग्वालियर में 17 जून , 1858 ई ० को वीरगति को प्राप्त हुई ।

प्रश्न 48. शाह मल कौन था ?
उत्तर- शाह मल उत्तर प्रदेश के बड़ौत परगना के एक बड़े गाँव के रहने वाले थे । इस गाँव की जमीन बहुत उपजाऊ थी । अंग्रेजों की दमनकारी भू - राजस्व व्यवस्था के कारण यहाँ के किसान भुखमरी की कगार पर पहुँच और थे । अतः शाह मल ने गाँव वालों को अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह करने के लिए प्रेरित किया । वह जुलाई , 1857 ई ० में इंग्रेिजों से युद्ध करता हुआ मारा गया ।

प्रश्न 49, मौलवी अहमदुल्ला शाह कौन था ?
उत्तर- फैजाबाद के मौलवी अहमदुल्ला शाह ने 1857 ई ० के विद्रोह में उल्लेखनीय भूमिका निभाई । उन्होंने को अंग्रेजों के विरुद्ध जेहाद करने के लिए प्रेरित किया । अनेक मुसलमान उन्हें पैगंबर मानते थे । उन्होंने गतिविधियों से अंग्रेजों की नाक में दम रखा था ।

प्रश्न 50. तात्या टोपे कौन था ?
उत्तर—तात्या टोपे नाना साहिब का सेनापति था । 1857 ई ० के विद्रोह में उसने उल्लेखनीय योगदान दिया था ।

प्रश्न 51. बहुत सारे स्थानों पर विद्रोही सिपाहियों ने नेतृत्व संभालने के लिए पुराने शासकों से क्या आग्रह किया।
उत्तर- बहुत सारे स्थानों पर विद्रोही सिपाहियों ने नेतृत्व संभालने के लिए पुराने शासकों से आग्रह किया।

प्रश्न 52. उन साक्ष्यों के बारे में चर्चा कीजिए जिनसे पता चलता है कि विद्रोही योजनाबद्ध और समन्वित ढंग से काम कर रहे थे ? 

 उत्तर- ( i ) प्रत्येक छावनी में विद्रोह का घटनाक्रम एक जैसा था ।
(ii)सैनिकों ने किसी न किसी विशेष संकेत के साथ कार्यवाही की ।
(iii)विद्रोहियों ने सरकारी खजाने को लूटा एवं सरकारी भवनों को नष्ट किया ।

प्रश्न 53. विद्रोही क्या चाहते थे ?
उत्तर- ( 1 ) वे हिंदुओं एवं मुसलमानों में आपसी एकता स्थापित करना चाहते थे ।
(ii) वे फ़िरंगी राज का अंत करना चाहते थे ।
( iii ) वे 18 वीं शताब्दी से पूर्व काल के भारतीय शासन को पुनः स्थापित करना चाहते थे ।

प्रश्न 54. आजमगढ़ घोषणा क्या थी।
उत्तर – ( i ) आजमगढ़ घोषणा 25 अगस्त , 1857 ई ० को की गई थी ।
( ii ) इसमें विद्रोही क्या चाहते हैं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई थी ।

प्रश्न 55. 1857 ई ० के विद्रोह को कुचलने वाले चार अंग्रेज सेनापतियों के नाम बताएँ ।
उत्तर— ( 1 ) जनरल नील ( ii ) जनरल हैवलॉक( iii ) जनरल निकल्सन ( iv ) जनरल कॉलिन कैंपबैल ।

प्रश्न 56. 1857 ई ० के विद्रोह की असफलता के कोई दो कारण लिखें ।
उत्तर – ( i ) विद्रोह निश्चित समय से पूर्व आरंभ हो गया था । अतः विद्रोहियों की योजनाएँ अधूरी रह गई।
( ii ) भारतीयों के साधन अंग्रेजों की तुलना में बहुत तुच्छ थे ।

प्रश्न 57. किन्हीं चार भारतीय रियासतों के नाम बताएं जिन्होंने 1857 ई ० के विद्रोह को कुचलने में अंग्रेजों की सहायता की थी ?
उत्तर – ( i ) हैदराबाद ( ii ) ग्वालियर ( iii ) पटियाला ( iv ) कश्मीर।

प्रश्न 58. 1857 ई ० के विद्रोह के दो परिणाम लिखो ।
उत्तर – ( i ) भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का अंत हो गया ।
( ii ) भारतीय सेना का पुनर्गठन किया गया ।

प्रश्न 59. 1857 ई ० के विद्रोह के कोई दो राजनीतिक परिणाम बताओ ।
उत्तर - ( i ) इसने भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का अंत कर दिया ।
( ii ) इसने भारत में मुग़ल वंश का अंत कर दिया ।

प्रश्न 60. 1857 ई ० के विद्रोह के कोई दो सैनिक परिणाम क्या थे ?
उत्तर- ( i ) सेना में यूरोपियन सैनिकों की संख्या में वृद्धि कर दी गई ।
( ii ) भारतीय सेना का पुनर्गठन कर दिया गया ।

प्रश्न 61. 1857 ई ० के विद्रोह के कोई दो सामाजिक परिणाम लिखें ।  

उत्तर—( 1 ) ब्रिटिश सरकार ने भारतीयों को योग्यता के आधार पर नौकरियों देने का वचन दिया ।
( ii ) अंग्रेजों ने ' फूट डालो एवं राज करो ' की नीति अपनाई।

 प्रश्न 62.1857 ई ० के विद्रोह के कोई दो आर्थिक परिणाम लिखें । 

उत्तर— ( 1 ) भारत का आर्थिक संकट बढ़ गया ।

( 2 ) सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए अनेक पग उठाए ।

प्रश्न 63. भारत का ब्रिटिश सरकार को सीधे ब्रिटिश नाज के अधीन कब किया गया ? उस समय ग्रेट ब्रिटेन किसका शासन था?
उत्तर— ( 1 ) भारत की ब्रिटिश सरकार को सीधे ब्रिटिश ताज के अधीन 1858 ई ० में किया गया ।
(2) उस समय ग्रेट ब्रिटेन में महारानी विक्टोरिया का शासन था ।  

प्रश्न 64. ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का अंत कब हुआ ?
उत्तर- ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का अंत 1858 ई ० में हुआ ।

प्रश्न 65. महारानी विक्टोरिया ने राजघोषणा कब की ? इसे किसने तथा कहाँ पढ़ कर सुनाया ?
उत्तर- ( 1 ) महारानी विक्टोरिया ने राजघोषणा 1 नवंबर , 1858 ई ० को की ।
( ii) इस वायसराय लॉर्ड कैनिंग ने इलाहाबाद में पढ़कर सुनाया ।

प्रश्न 66. भारत का प्रथम वायसराय कौन था ?
उत्तर— भारत का प्रथम वायसराय लॉर्ड कैनिंग था ।

प्रश्न 67. किस भारतीय लेखक तथा देशभक्त ने 1857 ई ० के विद्रोह को ' पहला भारतीय स्वतंत्रता भारतीय स्वतंत्रता संग्राम कहा है ।
उत्तर- विनायक दामोदर सावरकर नामक भारतीय लेखक तथा देशभक्त ने 1857 ई ० के विद्रोह को पहला भारतीय स्वतंत्रता संग्राम कहां है।

प्रश्न 68. 1857 ई ० के विद्रोह को भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कहे जाने के कोई दो कारण लिखें ।
उत्तर- ( i ) इस विद्रोह में बड़ी संख्या में जन साधारण ने भाग लिया ।
( ii ) इस विद्रोह में हिंदुओं एवं मुसलमानों ने कंधे से कंधा मिलाकर अंग्रेजों का मुकाबला किया ।

प्रश्न 69. ' द रिलीफ़ ऑफ़ लखनऊ क्या है ?
उत्तर- ( i ) ' द रिलीफ़ ऑफ़ लखनऊ ' नामक चित्र टॉमस जोन्स बार्कर द्वारा 1859 ई ० में बनाया गया ।
( ii ) इसमें यह दर्शाया गया है कि संकट की घड़ी का अंत हो चुका है तथा अंग्रेज जीत चुके हैं ।

प्रश्न 70. ' इन मेमोरियम ' क्या है ?
उत्तर - इन मेमोरियम एक प्रसिद्ध चित्र था । इसे 1859 ई ० में जोजेफ़ नोएल पेटन द्वारा बनाया गया था । इसमें अंग्रेज औरतें एवं बच्चे एक - दूसरे से लिपटे दिखाई दे रहे हैं । वे असहाय प्रतीत होते हैं । मानो वे एक भयानक बड़ी की आशंका में हैं ।

प्रश्न 71. द क्लिमेंसी ऑफ़ केनिंग नामक चित्र कब तथा कहाँ प्रकाशित हुआ था ? इसमें क्या दर्शाया गया था ?
उत्तर – ( i ) द क्लिमेंसी ऑफ़ केनिंग नामक चित्र 24 अक्तूबर , 1857 ई ० को ब्रिटिश पत्रिका पंच में प्रकाशित हुआ था ।
( ii ) इसमें दर्शाया गया है कि लॉर्ड केनिंग ने यह घोषणा की कि भारतीय सैनिकों के साथ दया का बर्ताव किया जाए एक बड़ा मजाक है ।

प्रश्न 72. खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी की रचना किसने की ?
उत्तर— खूब लड़ी मर्दानी वी ती झाँसी वाली रानी थी की रचना सुभद्रा कुमारी चौहान ने की ।

3 अंकों के उत्तरों वाले प्रश्न

प्रश्न 1. 1857 के विद्रोह के लिए लाल को किस सीमा तक जिम्मेदार माना जा सकता है ?
उत्तर—लॉर्ड डलहौसी ( 1848-56 ई ० ) ने भारतीय रियासतों पर अधिकार करने के लिए किसी सिद्धांत की परवहन की । यदि से काम चला तो उसने लड़ाई को , यदि लैप्स की नीति से काम चला तो लैप्स की । नीति लागू की । यदि इनसे काम न बना तो कुप्रबंध का दोष लगाकर उसने भारतीय रियासतों को अंग्रेजो साम्राज्य में सम्मिलित किया । लॉर्ड डलहौजी की विस्तार की इस नीति के परिणामस्वरूप न केवल भारतीय शासकों अपितु लोगों में भी ब्रिटिश राज्य के प्रति आक्रोश फैला । निस्संदेह लॉर्ड डलहौजी 1857 ई ० के विद्रोह के लिए काफी सीमा तक उत्तरदायी था ।

प्रश्न 2. 1857 के विद्रोह के सामान्य कारण क्या थे ?
उत्तर—( 1 ) ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा अधिक से अधिक भारतीय रियासतों को ब्रिटिश साम्राज्य में सम्मिलित करने की नीति ।
( ii ) अंग्रेजों द्वारा भारतीयों के साथ किए जाने वाले दुव्यवहार के कारण उनमें व्याप्क रोष फैला ।
( iii ) अंग्रेजों द्वारा भारत के लगातार आर्थिक शोषण के कारण भारतीयों में असंतोष फैला ।
( iv ) भारतीय सैनिकों के साथ किए जाने वाले अपमानजनक व्यवहार के कारण उन्होंने अंग्रेजी शासन का अंत करने का प्रण किया ।

प्रश्न 3. 1857 के विद्रोह के राजनीतिक कारण क्या थे ?
उत्तर – ( 1 ) ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा अधिक से अधिक भारतीय रियासतों को ब्रिटिश साम्राज्य में सम्मिलित करने की नीति ।
( ii ) अंग्रेजों द्वारा बहादुर शाह जफर द्वितीय के साथ किए जा रहे अपमानजनक व्यवहार के कारण भारतीय भड़क उठे ।
( iii ) नाना साहिब की पेंशन बंद किए जाने के कारण वह अंग्रेज़ों का कट्टर दुश्मन बन गया ।
( iv ) 1854 ई ० में झाँसी के विलय के कारण वहाँ की रानी लक्ष्मीबाई ने इस अपमान का बदला लेने का प्रण किया ।

प्रश्न 4. ब्रिटिश सरकार ने नाना साहिब की पेंशन क्यों बंद कर दी ?
उत्तर – ब्रिटिश सरकार द्वारा नाना साहिब की पेंशन बंद करना 1857 ई ० के विद्रोह का एक महत्त्वपूर्ण कारण बना । नाना साहिब को पेशवा बाजीराव द्वितीय ने गोद लिया था । 1818 ई ० में पूना की संधि के द्वारा ब्रिटिश सरकार ने पेशवा बाजीराव द्वितीय तथा उसके उत्तराधिकारियों को 8 लाख रुपये वार्षिक पेंशन देने का फैसला किया । परंतु जब 1851 ई ० में पेशवा की मृत्यु हो गई तो अंग्रेजों ने नाना साहिब को उसका उत्तराधिकारी मानने से इंकार कर दिया तथा उसे दी जाने वाली वार्षिक पेंशन भी बंद कर दी ।

प्रश्न 5. 1857 के विद्रोह के लिए झांसी का विलय कहाँ तक जिम्मेदार था ?
उत्तर – झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई थी । 1853 ई ० में झाँसी के महाराज गंगाधर राव ने अपनी मृत्यु के पहल दामोदर राव नामक एक बालक को गोद ले लिया था । लॉर्ड डलहौज़ी ने दामोदर राव को वैध उत्तराधिकारी मान से इंकार कर दिया । उसने लैप्स के सिद्धांत के अनुसार 1854 ई ० में झाँसी को अंग्रेजी साम्राज्य में सम्मिलित करने की घोषणा कर दी । लॉर्ड डलहौजी की इस अन्यायपूर्ण कार्यवाही से न केवल झाँसी की रानी बल्कि वहाँ के लोगों में ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध असंतोष की भावनाएँ फैल गई । अतः झाँसी का विलय 1857 ई ० के विद्रोह का एक मुख्य कारण बना ।

प्रश्न 6. अवध को अंग्रेजी साम्राज्य में कब और क्यों मिलाया गया ?
उत्तर - लार्ड डलहौजी की सबसे महत्त्वपूर्ण कार्यवाही 1856 ई ० में अवध का अंग्रेजी साम्राज्य में विलय करना । अवध के नवाब वाजिद अली शाह को गद्दी से उतार दिया तथा अवध को ब्रिटिश साम्राज्य में सम्मिलित कर लिया । इस कार्यवाही के कारण अवध के लोग भड़क उठे तथा उन्होंने अंग्रेजों से इसका प्रतिशोध लेने का संकल्प लिया ।

प्रश्न 7. 1857 ई ० के विद्रोह के आर्थिक कारण क्या थे ?
उत्तर—(i)अंग्रेजों के आर्थिक शोषण के कारण भारत के लघु उद्योग नष्ट हो गए थे ।
(ii) जागीरों को जब्त करने तथा कर मुक्त जमीनों पर कर लगाने के कारण जमींदार अंग्रेजों के विरुद्ध हो गए थे।
( iii ) देशी रियासतों को अंग्रेजी साम्राज्य में शामिल किए जाने के कारण बहुत से लोग बेकार हो गए थे ।

प्रश्न 8. 1857 ई ० के विद्रोह के सैनिक कारणों का वर्णन कीजिए ।
उत्तर – ( 1 ) भारतीय सैनिकों के साथ बहुत अपमानजनक व्यवहार किया जाता था ।
( ii ) उन्हें अंग्रेजों की तुलना में बहुत कम वेतन तथा भत्ते दिए जाते थे ।
(iii) उन्हें पदोन्नति के बहुत कम अवसर प्राप्त हुए अधिक से अधिक सूबेदार के पद तक पहुंच सकते थे।
( iv ) 1856 ई ० के सामान्य सेवा भर्ती एक्ट के द्वारा किसी भी भारतीय सैनिक को समुद्र पार भेजा जा सकता था , जिसे हिंदू सैनिक अपने धर्म में हस्तक्षेप समझते थे ।

प्रश्न 9. भारतीयों ने अंग्रेजी राज्य को अपने धर्म के लिए क्यों ख़तरा समझा ? कोई तीन कारण बताइए ।
उत्तर – ( i ) भारत में ईसाई धर्म का प्रचार तीव्रता से बढ़ता जा रहा था ।
(ii) 1856 ई ० के सामान्य सेवा भर्ती एक्ट द्वारा किसी भी भारतीय सैनिक को समुद्र पार भेजा जा सकता था । इसे हिंदू सैनिक धर्म भ्रष्ट होना समझते थे ।
( iii ) 1856 ई ० में अंग्रेजों ने एनफील्ड नामक एक नई राइफ़ल सैनिकों को दी । इसमें चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग किया जाता था । भारतीय सैनिक इसे अपने धर्म को नष्ट करना समझते थे ।

प्रश्न 10. चर्बी वाले कारतूस 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण कैसे बने ?
उत्तर- 1856 ई ० में अंग्रेजों ने सेना के लिए एनफील्ड राइफ़लें जारी कीं । इन राइफ़लों में प्रयोग किए जाने । कारतूसों पर गाय तथा सूअर की चर्बी लगी होती थी । इन्हें राइफ़लों में भरने से पूर्व दाँतों से छीलना पड़ता जब भारतीय सैनिकों को इसका पता चला तो वे भड़क उठे । उन्होंने इन चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग करने । से इंकार कर दिया । जब अंग्रेजों ने उन्हें ये कारतूस प्रयोग करने के लिए विवश किया तो बैरकपुर के मंगल पांडे ने 29 मार्च , 1857 ई ० को विद्रोह बिगुल बजा दिया।

प्रश्न 11.मंगल पांडे कौन था ?
उत्तर -1857 ई ० के विद्रोह का प्रारंभ 29 मार्च , 1857 ई ० को कलकत्ता ( कोलकाता ) के समीप बैरकपुर छावनी से इंकार कर दिया था तथा उसने अपने साथी सैनिकों को भी ऐसा से हुआ । इस विद्रोह का नेतृत्व मंगल पांडे नामक एक सैनिक ने किया । उसने वाले कारतूसों का प्रयोग करने करने के लिए प्रेरित किया । जब एक a अधिकारी ह्यूगसन ने उनको चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग करने के लिए विवश किया तो मंगल पांडे ने आगे प्रयास किया तो उसे भी मौत की नींद सुला दिया गया । अब उसको गोली मार कर यमलोक पहुंचा दिया । जब एक अन्य अंग्रेज मंगल पांडे के रिवाल्वर अधिकारी ने मंगल पांडे को गिरफ्तार क शेष एक गोली बच्ची 411 क्योंकि वह जीवित अंग्रेजों के हाथ नहीं आना चाहता था इसलिए उसने स्वयं को गोली मार ली । दुर्भाग्यवश हो हो गया । उसे बंदी बना लिया गया । उस पर अंग्रेजों ने विद्रोह करने तथा कत्ल करने का जख्मी 8 अप्रैल , 1857 ई ० को फाँसी मुकद्दमा चालाका लटका दिया । इस प्रकार मंगल पांडे 1857 ई ० विद्रोह का प्रथम शहीद बना ।

प्रश्न 12. 1857 ई ० के विद्रोह और मेरठ पर प्रकाश डालिए ।
उत्तर – मेरठ में 85 भारतीय सैनिकों ने चर्बी वाले कारतूसों के प्रयोग से इंकार कर दिया था । इस कारण घोर सजाएँ दी गई । जेल में बंद करने से पूर्व उनका भारी अपमान किया गया । इस घटना के कारण भारतीय का खून खौल उठा । उन्होंने 10 मई की रात को जेल पर धावा बोल दिया तथा सभी बंदी सैनिकों को वे दिल्ली की ओर हर हर महादेव का नारा लगाते हुए चल इसके पश्चात् उन्होंने मेरठ में रहते सभी अंग्रेज अधिकारियों तथा उनके परिवारों का वध कर दिया । इसके पश्चात वे दिल्ली की ओर हर हर महादेव का नारा लगाते हुए चल पड़े।

प्रश्न 13. अंग्रेजों ने दिल्ली पर पुन : किस प्रकार कब्ज़ा किया ?
उत्तर —11 मई 1857 ई ० को भारतीय सैनिक दिल्ली पहुंचे तथा उन्होंने थोड़े से संघर्ष के पश्चात् दिल्ली पर अधिकार कर लिया । विद्रोही सैनिकों ने बहादुर शाह जफर द्वितीय को अपना सम्राट घोषित किया । 14 सितंबर को अंग्रेजी जनरल निकल्सन ने दिल्ली पर आक्रमण कर दिया । उसने 20 सितम्बर , 1857 ई ० को पुनः दिल्ली गोली से उड़ा दिया गया । सारी दिल्ली में कत्लेआम किया गया ।

प्रश्न 14. 1857 ई ० के विद्रोह के दौरान लखनऊ की भूमिका का वर्णन करें ।
उत्तर—लखनऊ अवध की राजधानी थी । अवध की जनता ने अपने नवाब वाजिद अली शाह तथा बेगम महल को अपना पूर्ण सहयोग दिया । उसने बहुत से अंग्रेजों का वध कर दिया । इनमें से अवध का चीफ़ कमिश्नर हेनरी लॉरंस भी था । जनरल हैवलॉक भी विद्रोहियों से लड़ता हुआ मारा गया । अंत में जनरल कंपबेल ने समान पर लटका दिया गया । युद्ध के पश्चात् मार्च , 1858 ई ० में लखनऊ पर दोबारा कब्जा कर लिया । यहाँ भी बहुत से देश भक्तों को फाँसी पर लटका दिया गया।

प्रश्न 15 , 1857 ई ० के विद्रोह और कानपुर पर प्रकाश डालिए ।
उत्तर – कानपुर में सैनिकों एवं जनसाधारण ने नाना साहिब की बगावत की बागडोर संभालने के लिए बा किया । नाना साहिब ने अपने सेनापति तात्या टोपे को सहायता से 5 जून , 1857 ई ० में अंग्रेजों को पराजित करके कानपुर पर अधिकार कर लिया । नाना साहिब ने अंग्रेज सेनापति हाम हीलर तथा उसके सैनिकों को जिन्होंने उसके सामने आत्म समर्पण कर दिया था को यह विश्वास दिलाया कि उन्हें सुरक्षापूर्वक नावों द्वारा इलाहाबाद जाने दिया । जाएगा । परंतु जैसे ही वे नावों में सवार हो कर जाने लगे तो भारतीय सैनिकों को बनारस तथा इलाहाबाद में भारती पर किये गये अमानवीय अत्याचारों की सूचना मिली । इसे सुनकर वे भड़क उठे तथा अंग्रेज सैनिकों पर सर्वोचौरा नामक गंगा के घाट पर अचानक धावा बोल दिया । इस भयंकर मारकाट में केवल चार सैनिक ही अपनी जान सके । यह अंग्रेजों के लिए बड़े अपमान की बात थी । कॉलिन कैंपबेल ने 6 दिसंबर , 1857 ई ० को नाना साहिब को पराजित करके कानपुर पर अधिकार कर लिया ।

प्रश्न 16. रानी झाँसी ने विद्रोह में बढ़ - चढ़ कर भाग क्यों लिया था ?
उत्तर –झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की अपनी कोई संतान  नहीं थी। उसने एक पुत्र गोद ले लिया । उसे झाँसी का परंतु शासक घोषित करके रानी स्वयं उसके नाम से शासन चलाने लगी। परंतु लॉर्ड डलहौज़ी लैप्स के सिद्धांत के अनुसार रानी के गोद लिए पुत्र को वारिस मानने से इंकार कर दिया । इसके अतिरिक्त झाँसी को अपने राज्य में सम्मिलित करने के लिए अंग्रेजों ने उस पर आक्रमण कर दिया । इस कारण रानी अंग्रेजों की शत्रु बन गई तथा उसने 1857 ई ० के विद्रोह में अंग्रेजों के विरुद्ध बढ़ - चढ़ कर भाग लिया ।

प्रश्न 17. शाह मल कौन था ? 1857 ई ० के विद्रोह में उसने क्या भूमिका निभाई ?
उत्तर- शाह मल जो उत्तर प्रदेश के बड़ौत परगना के बड़े गाँव का रहने वाला था ने 1857 ई ० के विद्रोह का नेतृत्व किया । वह एक जाट वंश से संबंध रखता था जो चौरासी गाँव में फैला हुआ था । इन गाँवों की जमीन बहुत उपजाऊ थी । इसलिए अनेक गाँव वासी बहुत खुशहाल थे । किंतु अनेक किसान ब्रिटिश भू - राजस्व व्यवस्था के दमनकारी होने के कारण अपनी जमीनें बाहरी लोगों के हाथों खोते जा रहे थे । शाह मल अपने गाँव वासियों की दयनीय हालत को सहन नहीं कर सका । इसलिए उसने विद्रोह का नेतृत्व करने का निर्णय लिया । बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उसके झंडे तले एकत्र हो गए । उन्होंने अनेक सरकारी भवनों , पुलों तथा सड़कों को नष्ट किया । कुछ समय के लिए लोगों को लगा कि फिरंगी राज ( ब्रिटिश राज ) खत्म हो गया है । शाह मल अंग्रेजों के साथ हुए एक युद्ध में जुलाई 1857 ई ० में मारा गया था ।

प्रश्न 18. विद्रोहियों के बीच एकता स्थापित करने के लिए क्या तरीके अपनाए गए ?
उत्तर- ( i ) हिंदुओं एवं मुसलमानों को एकजुट होने के लिए हिंदी , उर्दू एवं फ़ारसी में अपीलें की गई ।
(ii)अनेक गाँवों में पंचायतों द्वारा सामूहिक निर्णय लिए जाते थे ।
( iii ) हिंदुओं एवं मुसलमानों ने मिलकर बहादुर शाह जफर द्वितीय का नेतृत्व स्वीकार किया ।
(iv)विद्रोहियों द्वारा जारी घोषणाओं में सभी धर्मों की भावनाओं का विशेष ख्याल रखा जाता था ।

प्रश्न 19. 1857 ई ० के विद्रोह का स्वरूप क्या था ?
उत्तर- 1857 ई ० के विद्रोह का वास्तविक स्वरूप क्या था इस बारे इतिहासकारों में मतभेद है । अंग्रेज इतिहासकारों ने इसे केवल एक सैनिक विद्रोह माना है जबकि भारतीय इतिहासकारों ने इसे प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का नाम दिया है । कुछ इतिहासकारों ने इसे अंग्रेजों के विरुद्ध हिंदू - मुस्लिम षड्यंत्र तथा कुछ अन्यों ने ईसाइयों के विरुद्ध हिंदू - मुसलमानों का धार्मिक युद्ध का नाम दिया है । कुछ इतिहासकारों ने इसे जमींदारों का अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह बताया । परंतु अधिकतर इतिहासकार प्रथम दो विचारों को ही महत्त्वपूर्ण मानते हैं ।

प्रश्न 20. क्या हम 1857 के विद्रोह को स्वतंत्रता का प्रथम युद्ध कह सकते हैं ?
उत्तर- निम्नलिखित तथ्यों के आधार पर हम 1857 ई ० के विद्रोह को स्वतंत्रता का प्रथम युद्ध कह सकते हैं —
( 1 ) यदि इसमें जन - साधारण ने भाग न लिया होता तो यह विद्रोह इतनी तीव्रता से सारे भारत में न फैलता ।
( ii ) इस विद्रोह में हिंदुओं तथा मुसलमानों ने कंधे से कंधा मिलाकर अंग्रेजों का मुकाबला किया । उनकी एकता स्वतंत्रता आंदोलन के संघर्ष का प्रतीक थी ।
( iii) यह विद्रोह सैनिकों तक सीमित नहीं था । इसमें बड़ी संख्या में पुरुषों , स्त्रियों , बच्चों , शासकों तथा जमींदारों आदि ने भाग लिया था । स्पष्टतः यह एक स्वतंत्रता संग्राम था । 

 प्रश्न 21. 1857 ई ० के विद्रोह का क्या महत्त्व था ?

 उत्तर- ( 1 ) ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का अंत हो गया तथा भारत पर इंग्लैंड का सीधा शासन स्थापित हो गया । 

(ii)मुग़ल तथा पेशवा वंशों का अंत हो गया । 

(iii)अंग्रेजों ने भारतीय शासकों के प्रति अपनी नीति में परिवर्तन कर दिया । 

(iv)भारतीय सेना का पुनर्गठन किया गया । सेना के महत्त्वपूर्ण विभागों को अंग्रेजों ने अपने हाथ में ले लिया । 

प्रश्न 22. 1857 ई ० के विद्रोह के राजनीतिक परिणाम बताएँ । 

उत्तर—(i)ईस्ट इंडिया कंपनी को समाप्त कर दिया गया ।

 ( ii )भारत का शासन प्रबंध अब ब्रिटिश संसद् के अधीन कर दिया गया । 

(iii)बोर्ड ऑफ कंट्रोल तथा कोर्ट ऑफ डायरेक्टर्ज को तोड़ दिया गया ।

 ( iv ) गवर्नर जनरल को अब वायसराय की उपाधि दी गई ।

 प्रश्न 23. 1857 ई ० के विद्रोह के क्या सैनिक परिणाम निकले ?

उत्तर— ( 1 ) कंपनी की सेना को तोड़ दिया गया तथा उसे इंग्लैंड की सेना में शामिल कर लिया गया । 

( ii ) भारत में यूरोपियन सैनिकों की संख्या बढ़ा दी गई ।

 ( iii ) तोपखाना तथा अन्य भारी वस्त्र अब अंग्रेजों के पास रखे गये ।

 ( iv ) सेना को धर्म तथा जाति के आधार पर बाँटा गया ताकि उसमें एकता कायम न हो सके ।

 प्रश्न 24 , 1857 ई ० के विद्रोह की असफलताओं के मुख्य कारणों का वर्णन कीजिए । 

उत्तर— ( 1 )विद्रोह निश्चित समय से पूर्व आरंभ हो गया था । अतः विद्रोह की योजनाएँ अधूरी रह गईं । 

(ii)भारतीयों के पास अनुभवी नेताओं की कमी थी।

(iii)भारतीयों के साधन अंग्रेजों की तुलना में बहुत तुच्छ थे । 

( iv ) अनेक भारतीय शासकों ने क्रांति को कुचलने में अंग्रेजों को पूरा समर्थन दिया ।

 प्रश्न 25. अंग्रेजों ने विद्रोह को कुचलने के लिए क्या कदम उठाए ? 

उत्तर —( 1 ) विशेष कानूनों के द्वारा समूचे उत्तर भारत में मार्शल लॉ लागू कर दिया गया ।

 ( ii) अंग्रेजों को सैनिकों के अतिरिक्त आम भारतीयों पर मुकदमा चलाने तथा उन्हें सजा देने का अधिकार दिया गया । 

( iii ) मुकदमों की सामान्य प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया एवं विद्रोहियों के लिए सजा - ए निश्चित की गई ।

 ( iv ) अंग्रेजों ने भयानक पैमाने पर ताकत का प्रयोग किया । 


0 comments: