Chapter - 4
" वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था "
❇️ वैश्वीकरण :-
🔹 विभिन्न देशों के बीच परस्पर संबंध और तीव्र एकीकरण की प्रक्रिया को ही वैश्वीकरण के नाम से जाना जाता है ।
❇️ उदारीकरण :-
🔹 सरकार द्वारा अवरोधों और प्रतिबंधो को हटाने की प्रक्रिया को उदारीकरण कहा जाता है ।
❇️ निजीकरण :-
🔹 सार्वजनिक क्षेत्रों की कंपनियों को चरणाबद्ध तरीके से निजी क्षेत्र में बेचना निजीकरण कहलाता है ।
❇️ बहुराष्ट्रीय कम्पनियाँ :-
🔹 बहुराष्ट्रीय कंपनी एक से अधिक देशों में उत्पादन पर नियंत्रण व स्वामित्व रखती है ।
❇️ बहुराष्ट्रीय कंपनियों से लाभ :-
🔹 विभिन्न देशों में उत्पादन का विस्तार होने से बहुराष्ट्रीय कंपनियों को सस्ती कीमतों पर सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले संसाधन प्राप्त होते हैं , जिससे उनका लाभ अत्यधिक बढ़ जाता है ।
🔹 उत्पादन के विस्तार से बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ अविकसित देशों में रोजगार के अवसर उत्पन्न करती हैं ।
❇️ विदेशी व्यापार :-
🔹 विदेशी व्यापार एक माध्यम है , जो अपने देश के बाजारों से बाहर के बाजारों में पहुँचने के लिए उत्पादकों को एक अवसर प्रदान करता है ।
❇️ निवेश :-
🔹 परिसंपत्तियों जैसे- भूमि , भवन , मशीन और अन्य उपकरणों की खरीद में व्यय की गई मुद्रा को निवेश कहते है ।
❇️ विदेशी निवेश :-
🔹 बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा किए गए निवेश को विदेशी निवेश कहते है ।
❇️ विदेशी व्यापार और विदेशी निवेश में अंतर :-
🔶 विदेशी व्यापार :-
·
विदेशों से वस्तुओं को खरीदने और बेचने को विदेशी व्यापार कहते हैं ।
·
इसके अन्तर्गत आयात और निर्यात की दोनों प्रक्रियाएँ शामिल होती हैं ।
·
यह उत्पादन के लिये अवसर प्रदान करता है ।
🔶 विदेशी निवेश :-
·
अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से जब बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ मेजबान देश में धन से उत्पादन इकाई की स्थापना करती है , उसे विदेशी निवेश कहते हैं ।
·
विदेशी निवेश में बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा किया गया पूँजी निवेश आता है ।
·
यह पूँजी की कमी को दूर करता है ।
❇️ बहुराष्ट्रीय कंपनियो का उत्पादन पर नियंत्रण करने की विधियाँ :-
·
संयुक्त उपक्रम विधि ।
·
स्थानीय कम्पनियों को खरीदना ।
·
छोटे उत्पादकों से माल खरीदना ।
·
अपने ब्रांड का इस्तेमाल करके ।
❇️ विदेश व्यापार कैसे बाजारों का एकीकरण करता है ?
·
विदेश व्यापार उत्पादकों को अपने देश के बाजार से बाहर के बाजारों में पहुँचने का अवसर प्रदान करता है ।
·
देशों के मध्य माल और सेवाओं के आवागमन की सुविधा ।
·
घरेलू बाजारों अर्थात् अपने देश के बाजारों से बाहर के बाजारों में पहुँचने के लिए उत्पादकों को एक अवसर प्रदान करना ।
·
बाजार में ग्राहकों के लिए वस्तुओं के विकल्प बढ़ जाते हैं ।
·
बाजार में नई प्रौद्योगिकी और विचारों को बढ़ावा मिलता है ।
·
उत्पादकों में बढ़ती हुई प्रतिस्पर्द्धा से ग्राहकों को वस्तुओं और सेवाओं की बेहतर गुणवत्ता प्राप्त होती है ।
❇️ वैश्वीकरण को संभव बनाने वाले कारक :-
·
प्रौद्योगिकी का विकास
·
परिवहन में सुधार
·
सूचना प्रौधोगिकी
·
दूरसंचार एवं संचार उपग्रह
·
सरकार द्वारा अवरोधों की समाप्ति
·
इंटरनेट
❇️ व्यापार अवरोधक :-
🔹 सरकार द्वारा माल या सेवाओं के अंतर्राष्ट्रीय आदान – प्रदान पर प्रतिबंध लगाना व्यापार अवरोधक कहलाता है । आयात पर कर ( आयात शुल्क ) व्यापार अवरोधक का एक उदाहरण है ।
🔹 इसे अवरोधक इसलिए कहा गया है , क्योंकि यह कुछ प्रतिबंध लगाता है । सरकार व्यापार अवरोधक का प्रयोग विदेशी व्यापार में नियमन हेतु करती है ।
❇️ स्वतंत्रता के पश्चात भारत सरकार द्वारा विदेश व्यापार और विदेशी विनिमय पर अवरोधक लगाने के केे कारण :-
·
विदेशी प्रतिस्पर्धा से देश के उत्पादकों की रक्षा करना ।
·
स्वतंत्रता से पहले अंग्रेजो ने भारतीय उद्योग धन्धों को चौपट कर दिया था । स्वतंत्रता के बाद यहाँ भारतीय उद्योग स्थापित किए गए । उद्योगों के विकास के लिए विदेशी व्यापार पर रोक आवश्यक थी ।
·
स्वतंत्रता के बाद भारत 562 टुकड़ों में बंटा हुआ था । यहाँ परिवहन तथा संचार के साधन अस्त व्यस्त थे ।
·
स्वतंत्रता के शुरूआती वर्षों में भारत के वैदेशिक संबंध इतने सुदृढ़ नहीं बन पाए थे कि विश्व के अन्य देशों के साथ व्यापार विकसित हो सके ।
❇️ मुक्त व्यापार :-
🔹 जब दो देशों के बीच व्यापार बिना किसी प्रतिबंध के होता है तो उसे मुक्त व्यापार कहते हैं ।
❇️ विदेशी व्यापार तथा विदेशी निवेश का उदारीकरण :-
·
1991 के शुरूआत से विदेशी व्यापार तथा विदेशी विनेश पर से अवरोधों को काफी हद तक हटा दिया गया ।
·
वस्तुओं का आयात निर्यात सुगमता से किया जा सकता था ।
·
विदेशी कंपनियाँ आसानी से यहाँ अपने कार्यलय और कारखाने स्थापित कर सकती थी ।
❇️ विश्व व्यापार संगठन :-
🔹 विश्व व्यापार संगठन ( डब्लू . टी . ओ . ) एक ऐसा संगठन है जिसका उद्देश्य अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार को उदार बनाना और मुक्त व्यापार की सुविधा देना है ।
🔶 कार्य :- इसका मुख्य कार्य यह सुनिश्चित करना है कि व्यापार आसानी से , अनुमानित रूप से और जितना संभव हो उतना स्वतंत्र रूप से हो ।
🔹 विश्व के लगभग 160 देश विश्व व्यापार संगठन के सदस्य हैं ।
🔹 इसने भारत के विदेशी व्यापार और निवेश के उदारीकरण का समर्थन किया है ।
❇️ विश्व व्यापार संगठन का मुख्य उद्धेश्य :-
·
विदेशी व्यापार को उदार बनाना ।
·
विकसित देशों की पहल पर शुरू किया गया ।
·
अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार से संबंधित नियमों को निर्धारित करता है ।
·
विकासशील देशों को व्यापार अवरोधक हटाने के लिए विवश करता है ।
·
विकसित देशों ने अनुचित ढंग से व्यापार अवरोधकों को बरकरार रखा है ।
❇️ किन कारणों से भारत में आर्थिक सुधार की आवश्यकता पड़ी :-
·
राजकोषीय घाटे में वृद्धि ।
·
प्रतिकूल भुगतान संतुलन में वृद्धि ।
·
विदेशी मुद्रा भंडार में कमी ।
·
कीमतों में वृद्धि ।
·
भारतीय कंपनियों को तैयार करना ।
❇️ वैश्वीकरण का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव :-
🔹 वैश्वीकरण के परिणामस्वरूप उत्पादकों ( स्थानीय और विदेशी दोनों ) के बीच अधिक प्रतिस्पर्द्धा से उपभोक्ताओं , विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में समृद्ध वर्ग को लाभ पहुँचता है । यह बेहतर गुणवत्ता वाले उत्पादों और कम कीमतों के साथ बेहतर विकल्प देता है ।
🔹 बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने भारत में अपने निवेश में वृद्धि की है ; जैसे :- सेल फोन , मोटरगाड़ियाँ , इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद , ठंडे पेय पदार्थ , जंक खाद्य पदार्थों एवं बैंकिंग जैसी सेवाओं में निवेश इत्यादि ।
🔹 उद्योगों और सेवाओं में नए रोजगार उत्पन्न हुए हैं , साथ ही इन उद्योगों को कच्चे माल इत्यादि की आपूर्ति करने वाली स्थानीय कंपनियाँ समृद्ध हुईं ।
🔹 वैश्वीकरण नई और उन्नत तकनीक को लाता है , जिसके द्वारा स्थानीय कंपनियों को भी लाभ मिलता है ।
❇️ वैश्वीकरण का लोगों के जीवन पर पड़े प्रभाव :-
·
उपभोक्ताओं के सामने पहले से अधिक विकल्प हैं ।
·
उपभोक्तओं को कम कीमत पर अधिक गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध हो रहे हैं ।
·
लोग पहले की तुलना में आज उच्चतर जीवन स्तर का मजा ले रहे हैं ।
·
उद्योगों और सेवाओं में नये रोज़गार उत्पन्न हुए हैं ।
·
उद्योगों को कच्चे माल इत्यादि की आपूर्ति करने वाली स्थानीय कंपनियाँ समृद्ध हुई हैं ।
❇️ विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए उठाए गए कदम :-
·
विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना की जा रही है ।
·
विशेष आर्थिक क्षेत्रों में विश्व स्तरीय सुविधाएँ , बिजली , पानी , सड़क , परिवहन , भण्डारण , मनोरंजन और शैक्षिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं ।
·
विशेष आर्थिक क्षेत्र में उत्पादन इकाइयाँ स्थापित करने वाली कंपनियों को आरंभिक पाँच वर्षों तक कोई कर नहीं देना पड़ता है ।
·
विदेशी निवेश आकर्षित करने हेतु सरकार ने श्रम कानूनों में लचीलापन लाने की अनुमति दे दी है ।
·
नियमित आधार पर श्रमिकों को रोजगार देने के बजाय , जब काम का दवाब अधिक हो , छोटी अवधि के लिए श्रमिकों को रखने की छूट ।
·
आर्थिक नीतियों को उदार बनाया जा रहा है ।
❇️ सेज ( SEZ ) :-
🔹 किसी विशेष क्षेत्र में अतिरिक्त सुविधाएँ प्रदान कर विदेशी कंपनियों को निवेश के लिए आकर्षित करता ।
❇️ वैश्वीकरण की प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने में प्रौद्योगिकी की भूमिका :-
·
परिवहन तकनीक में कई सुधारों ने दूर – दूर के स्थानों पर कम लागत पर वस्तुओं को भेजना संभव बनाया है ।
·
सूचना प्रोद्यौगिकी में सुधार से विभिन्न देश आपस में जुड़कर तुरंत सूचना प्राप्त कर लेते हैं ।
·
इंटरनेट टैक्नालॉजी से व्यापार में गति आई है ।
❇️ वैश्वीकरण के कारण प्रतिस्पर्धा के कुप्रभाव :-
·
प्रतिस्पर्धा के कारण छोटे उद्योगों जैसे बैटरी , प्लास्टिक , खिलौने , टायरों आदि के उत्पादकों पर बुरा प्रभाव पड़ा ।
·
फलस्वरूप काफी इकाइयाँ बंद हो गईं ।
·
श्रमिकों की बेरोज़गारी में वृद्धि ।
·
श्रमिकों को अस्थाई आधार पर नियुक्त किया गया ।
·
श्रमिकों को संरक्षण और लाभ नहीं मिल रहा ।
·
श्रमिकों का अधिक घंटों तक काम करना आम बात हो गई ।
❇️ उदारीकरण तथा वैश्वीकरण की नीति अपनाने के फलस्वरूप भारत में आए मुख्य परिवर्तन :-
·
उदारीकरण तथा वैश्वीकरण की नीति अपनाने के फलस्वरूप निजी निवेश बढ़ने का अधिक अवसर मिला ।
·
विदेशी विनिमय कोष ( भंडार ) बढ़ गया ।
·
आई टी उद्योग का विस्तार हुआ ।
·
सरकारी राजस्व में वृद्धि ।
❇️ न्याय संगत वैश्वीकरण के लिए प्रयास :-
·
न्याय संगत वैश्वीकरण सभी के लिए अवसर प्रदान करेगा ।
·
सरकार की नीतियाँ सबको सरंक्षण प्रदान करने वाली होनी चाहिए ।
·
सरकार सुनिश्चित कर सकती है कि श्रमिक कानूनों का उचित कार्यान्वयन हो और श्रमिकों को उनके अधिकार मिलें ।
·
सरकार न्यायसंगत नियमों के लिए विश्व व्यापार संगठन से समझौते कर सकती है ।
·
समान हित वाले विकासशील देशों से गठबंधन कर सकती है ।
❇️ वैश्वीकरण को न्यायसंगत बनाने के लिए सरकार की भूमिका :-
·
वैश्वीकरण की नई नीति के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था को विश्व अर्थव्यवस्था से जोड़ने का प्रयत्न किया गया ताकि पूँजी , तकनीकी ज्ञान और अनुभव का विश्व के विभिन्न देशों से आदान – प्रदान हो सके ।
·
सरकार ने माल के आयात पर से अनेक प्रतिबन्ध हटा दिए ।
·
आयातित माल पर कर , कम कर दिए ।
·
विदेशी निवेशकों को भारत में निवेश के लिए प्रोत्साहन दिया गया ।
·
तकनीकी क्षेत्र को हर ढंग से उन्नत करने का प्रयत्न किया गया ।