Class 12 Sociology MCQs Chapter 8 सांस्कृतिक परिवर्तन

 Class 12 Sociology MCQs Chapter 8 सांस्कृतिक परिवर्तन




1. ' संस्कृतिकरण ' की अवधारणा किसने प्रतिपादित किया ? 

( a ) एस.सी. दूबे 

( b ) एम . एन . श्रीनिवास

( c ) योगेन्द्र सिंह 

( d ) के.एल. शर्मा 

Ans . ( b ) 

 

2. सत्यप्रकाश पुस्तक की रचना किसने किया ? 

( a ) विवेकानन्द 

( b ) राजाराम मोहन राय 

( c ) सहजानन्द सरस्वती

( d ) दयानन्द सरस्वती  

Ans . ( d )

 

3. निम्न में कौन पश्चिमीकरण का कारक है ? 

( a ) रेडियो 

( b ) टेलीविजन 

( c ) समाचार - पत्र

( d ) इनमें से सभी 

Ans . ( d )

 

4. आर्य समाज के संस्थापक कौन हैं ? 

( a ) दयानंद सरस्वती 

( b ) सहजानन्द सरस्वती

( c ) विवेकानन्द  

( d ) राजा राममोहन राय 

Ans . ( a )

 

5 . ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की थी ? 

( a ) महात्मा गाँधी 

( b ) दयानन्द सरस्वती

( c ) राजा राममोहन राय 

( d ) समाजीकरण किसने की थी

Ans . ( c ) 

 

6 . परंपराओं को त्यागकर नए विचारों को ग्रहण करना कहलाता है   ? 

( a ) आधुनिकीकरण 

( b ) कार्य निरपेक्षीकरण

( b ) दयानन्द सरस्वती

( c ) संस्कृतिकरण 

Ans . ( a ) 

 

7. विधवा विवाह संघ की स्थापना किसने की थी

( a ) स्वामी दयानन्द 

( b ) महादेव गोविंद रानाडे

( c ) राजा राममोहन राय  

( d ) केशव चन्द्र सेन 

Ans . ( b )  

 

8. ब्रह्म समाज की स्थापना कब की गई थी ? 

( a ) 1832 ई . में 

( b ) 1840 ई . में

( c ) 1825 ई . में

( d ) 1828 ई . में

Ans . ( d ) 

 

 9. मूल शंकर किसके बचपन का नाम था ? 

( a ) गाँधीजी का   

( b ) राजा राममोहन राय का 

( c ) स्वामी दयानन्द का 

( d ) केशवचन्द्र का

Ans . ( c )  

 

10. ' सर्वोदय ' शब्द किसकी देन है ? 

( a ) स्वामी विवेकानन्द का 

( b ) राजा राममोहन राय का

( c ) स्वामी दयानन्द का

( d ) गाँधी जी का

Ans . ( d )

 

11. ब्रह्म समाज के स्थापना का क्या उद्देश्य था ? 

( a ) हिन्दू धर्म का समापन करना 

( b ) पश्चिमी सभ्यता लागू करना 

( c ) हिन्दू धर्म को पुनः व्याख्या करना 

( d ) इनमें से सभी 

Ans . ( c )  

 

12. आधुनिकीकरण की अवधारणा किसने दी ? 

( a ) डेनियल लर्नर 

( b ) डेनियल बेल 

( c ) डेनियल थॉर्नर 

( d ) डेनियल गूच

Ans . ( a )

 

13. हरिजन आन्दोलन किसने चलाया था ?  

( a ) राजा राममोहन राय 

( b ) गाँधी

( c ) नेहरू जी 

( d ) दयानन्द सरस्वती

Ans . ( b )

 

14. भारत में ब्रिटिश उपनिवेशवाद सहायक था ? 

( a ) लॉर्ड कार्नवालिस 

( b ) मौसमी

( c ) वारेन हेस्टिंग्ज 

( d ) औद्योगीकरण

Ans . ( d )  

 

15. सन् 1995 में भारत में मलिन बस्तियों में रहनेवाले लोगों की संख्या कितनी थी ? 

( a ) 250 लाख 

( b ) 450 लाख 

( c ) 300 लाख 

( d ) 500 लाख 

Ans . ( b ) 

 

16. वर्तमान स्थिति में किसी भी प्रकार के और किसी भी स्तर के बदलाव को कहते है 

( a ) परिवर्तन 

( b ) लॉर्ड क्लाइव 

( c ) नगरीकरण

( d ) उपर्युक्त सभी

Ans . (a )

 

17. यूरोप और अमेरिका की सभ्यताओं की संस्कृति से प्रभावित होकर होने वाले परिवर्तन को कहते हैं 

( a ) उपनिवेशवाद 

( b ) मौसमी परिवर्तन

( c ) पश्चिमीकरण

( d ) मलिन बस्तियाँ  

Ans . ( c ) 

 

18. “ सामाजिक परिवर्तन से तात्पर्य सामाजिक ढाँचे के परिवर्तन से है " यह कथन किसका था ? 

( a ) जॉनसन  

( b ) गिलिन तथा गिलिन 

( c ) डॉ . मजूमदार

( d ) मैकाइवर तथा पेज 

Ans . ( a ) 

 

19. जब सरकारी उद्यम व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह को बेच दिए जाते हैं अथवा चलाने के लिए दिए जाते हैं तो यह प्रक्रिया कहलाती है 

( a ) उदारीकरण 

( b ) निजीकरण

( c ) महिला सशक्तीकरण

( d ) लोक क्षेत्र

Ans . ( b )

 

20. जातीय संगठन राजनीति में कैसी भूमिका निभा रही है

( a ) दबाव समूह 

( b ) स्वार्थ समूह 

( c ) सक्रिय समूह 

( d ) कल्याणकारी समूह 

Ans . ( a ) 

 

21. राज्य की परिभाषा का आधार क्या है ? 

( a ) जनसंख्या तथा निश्चित भू - भाग पर आधारित है

( b ) जनसंख्या निश्चित भू - भाग तथा सरकार पर आधारित है । 

( c ) जनसंख्या निश्चित भू - भाग , सरकार तथा संप्रभुता पर आधारित है 

( d ) उपर्युक्त सभी तत्वों पर आधारित है

 Ans . ( d ) 

 

22. निम्न में सही उत्तर पर चिह्न लगावें 

( a ) संविधान धार्मिक नियमों तथा प्रावधानों का एक व्यवस्थित प्रलेख है 

( b ) संविधान प्रशासनिक नियमों तथा प्रावधानों का एक व्यवस्थित प्रलेख है 

( c ) संविधान प्रशासनिक नियमों तथा प्रावधानों का एक व्यवस्थित प्रलेख है 

( d ) संविधान शैक्षणिक नियमों तथा प्रावधानों का एक व्यवस्थित प्रलेख है । 

Ans . ( c ) 

 

23. निम्न में जो सही है उस पर चिह्न लगायें 

( a ) पंचायत का कार्यकाल तीन वर्षों के लिए निर्धारित है 

( b ) पंचायत का कार्यकाल चार वर्षों के लिए निर्धारित है 

( c ) पंचायत का कार्यकाल पाँच वर्षों के लिए निर्धारित है 

( d ) पंचायत का कार्यकाल छः वर्षों के लिए निर्धारित है 

Ans . ( c )

 

24. किस वर्ष से बलवंत राय मेहता कमिटी की सिफारिशों के आधार पर विभिन्न राज्यों में नया पंचायतीराज कानून लागू होना शुरू हुआ ? 

 ( a ) 1947 

( b ) 1950 

( c ) 1959

 ( d ) 1965 

Ans . ( d ) 

 

25. निम्नांकित में कौन आधुनिक राज्य के कार्य हैं ? 

( a ) बाहरी आक्रमण से रक्षा करना

 ( b ) आंतरिक शांति स्थापित करना 

( c ) लोगों के लिए न्याय की व्यवस्था करना 

( d ) उपर्युक्त सभी 

Ans . ( d ) 

 

26. भारतीय संस्कृति की निम्न में से कौन - सी विशेषता है ? 

( a ) धर्म की प्रधानता 

( b ) पुनर्जन्म में विश्वास

( c ) कर्मफल में विश्वास  

( d ) इनमें से सभी 

Ans . ( d ) 

 

27. निम्न में से किसके प्रयास से सत्ती प्रथा उन्मूलन सम्भव हुआ ? 

( a ) राममोहन राय 

( b ) रमा बाई

( c ) बिनोबा भावे 

( d ) राम मनोहर लोहिया 

Ans . ( a )

 

0 comments: