Class 12 Sociology MCQs Chapter 5 सामाजिक विषमता एवं बहिष्कार का स्वरूप
1 जनजातियों के पिछड़ेपन के निम्न में कौन एक कारक है ?
( a ) अशिक्षा
( b ) धर्म
( c ) जंगल
( d ) नशाखोरी
Ans . ( a )
2 . मुस्लिम महिलाओं को सम्पत्ति के अधिकार के विवाद से किसका नाम जुड़ा हुआ है ?
( a ) शाहबानो
( b ) नूर फातिमा
( c ) शाबाना आजमी
( d ) चाँद बीबी
Ans . ( d )
3. भारत सरकार ने सर्वप्रथम अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना किस वर्ष की ?
( a ) 1978 ई . में
( b ) 1992 ई . में
( c ) 1999 ई . में
( d ) 1988 ई . में
Ans . ( a )
4. छुआछूत को संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत प्रतिबन्धित किया गया है ?
( a ) अनुच्छेद -23
( b ) अनुच्छेद -14
( c ) अनुच्छेद -17
( d ) अनुच्छेद -25
Ans . ( b )
5 . भारत के किस प्रांत में हिन्दू अल्पसंख्यक हैं ?
( a ) हरियाणा
( b ) पंजाब
( c ) जम्मू - कश्मीर
( d ) केरल
Ans . ( c )
6 . निम्न में से भारत के किस राज्य में ईसाइयों की संख्या सर्वाधिक है ?
( a ) बिहार
( b ) मध्य प्रदेश
( c ) तमिलनाडु
( d ) केरल )
Ans . ( d )
7. निम्न समूहों में से किससे आप भारत के सबसे छोटी धार्मिक अल्पसंख्यक सम्प्रदाय मानते हैं ?
( a ) मुस्लिम
( b ) ईसाई
( c ) सिक्ख
( d ) पारसी
Ans . ( d )
8. जातीय पूर्वाग्रह का क्या अर्थ है ?
( a ) जाति वर्गीकरण
( b ) जाति संघर्ष
( c ) किसी जाति में प्रवेश पाने के लिए किया गया प्रयास
( d ) किसी जाति से सम्बन्धित अवैज्ञानिक एवं गलत अवधारणा
Ans . ( a )
9. बिहार में जतीय तनाव का मुख्य कारण है
( a ) जमीन
( b ) फैशन
( c ) शिक्षा
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( c )
10. हिन्दू विवाह अधिनियम पारित हुआ
( a ) 1950 ई . में
( b ) 1954 ई . में
( c ) 1955 ई . में
( d ) 1976 ई . में
Ans . ( b )
11. भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों की अधिकृत अनुसूची कब घोषित की गई ?
( a ) सन् 1955
( c ) सन् 1935
( b ) सन् 1950
( d ) सन् 1952
Ans . ( b )
12. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सरकार ने कितना आरक्षण प्रदान किया है ?
( a ) 33 प्रतिशत
( b ) 27 प्रतिशत
( c ) 11 प्रतिशत
( d ) 44 प्रतिशत
Ans . ( b )
13. निम्नलिखित में से कौन एक सामाजिक समस्या है ?
( a ) प्रेम विवाह
( b ) नगरीकरण
( c ) भिक्षावृति
( d ) आधुनिकीकरण
Ans . ( c )
14. पारसन्स ने बच्चों के समाजीकरण में
( a ) तीन अवस्थाओं का उल्लेख किया है
( b ) तीन अवस्थाओं का उल्लेख किया है
( c ) पाँच अवस्थाओं का उल्लेख किया है
( d ) छः अवस्थाओं का उल्लेख किया है
Ans . ( c )
15. भारतीय समाज में सामाजिक स्तरीकरण का बुनियाद क्या है ?
( a ) धन एवं सम्पत्ति
( b ) जाति
( c ) परिवार
( d ) धर्म
Ans . ( d )
16. भारतीय इतिहास के कस काल को भारतीय स्त्री जाति का ' काला ' युग ' कहा जाता है ?
( a ) ऋग्वैदिक काल (
( b ) उत्तर वैदिक काल
c ) ब्रिटिश काल
( d ) मध्य काल
Ans . ( a )
17. कब वृद्धों के लिए राष्ट्रीय नीति की घोषणा की गई ?
( a ) 1999 ई . में
( b ) 1998 ई . में
( c ) 1997 ई . में
( d ) 2000 ई . में
Ans . ( d )
18. निम्न में किस अधिनियम के द्वारा वैवाहिक संबंधों की स्थापना में धर्म तथा जाति के मददों को वैधानिक तौर पर समाप्त किया गया । है ?
( a ) सती प्रथा निषेध अधिनियम , 1829
( b ) हिन्दू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम , 1856
( c ) हिन्दू स्त्रियों का संपति पर अधिकार अधिनियम , 1937
( d ) विशेष विवाह अधिनियम , 1958
Ans . ( d )
19. ' मेहर ' शब्द किस धर्म से संबंधित है ?
( a ) हिन्दू
( b ) मुस्लिम
( c ) सिक्ख
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( b )
20. ' पुनर्जन्म ' की अवधारणा किस धर्म से संबंधित है ?
( a ) हिन्दू
( b ) इस्लाम
( c ) ईसाई
( d ) इनमें सभी
Ans . ( a )
21. पिछड़ा वर्ग वित्त व विकास निगम की स्थापना कब की गई ?
( a ) 1992 ई . में
( b ) 2004 ई . में
( c ) 1995 ई . में
( d ) 2007 ई . में
Ans . ( a )
22. राष्ट्रीय स्तर पर भारत में कुल कितने समुदायों को अल्पसंख्यकों के रूप में मान्यता दी गई है ?
( a ) दस
( b ) आठ
( c ) पाँच
( d ) चार
Ans . ( c )
23. भारत की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत हिन्दू हैं ? .
( a ) 82.42 %
( b ) 88.42 %
( c ) 77.92 %
( d ) 66.42 %
Ans . ( a )
24. संविधान के किस अनुच्छेद में जनजातियों के लिए नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान है ?
( a ) 335
( b ) 244
( c ) 341
( d ) 15
Ans . ( d )
25. भारतीय समाज में सामाजिक स्तरीकरण का बुनियादी अधार क्या है ?
( a ) धन एवं सम्पत्ति
( b ) जाति
( c ) वंश
( d ) धर्म
Ans . ( b )
26. भारत में किस प्रांत में मुसलमानों की संख्या सर्वाधिक है ?
( a ) आंध्र प्रदेश
( b ) केरल
( c ) असम
( d ) कश्मीर
Ans . ( d )
27. निम्नलिखित में से किसको किसी एक जाति को अनुसूचित जाति का अधिकार है ? घोषित करने
( a ) भारत के राष्ट्रपति
( b ) राज्य का राज्यपाल
( c ) अनुसूचित जाति आयुक्त
( d ) केन्द्रीय मंत्रीमंडल
Ans . ( c )
28. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्यों के लिए सीट का आरक्षण किया गया है ?
( a ) अनुच्छेद -334
( b ) अनुच्छेद -332
( c ) अनुच्छेद -320
( d ) अनुच्छेद -338
Ans . ( a )
29. संविधान के किस अनुच्छेद में अस्पृश्यता निवारण का प्रावधान किया गया है ?
( a ) अनुच्छेद -23
( b ) अनुच्छेद -17
( c ) अनुच्छेद- 29
( d ) अनुच्छेद- 25
Ans . ( b )
30. अनुसूचित जनजाति को पहले निम्नलिखित में किस नाम से पुकारा जाता था ?
( a ) आदिवासी
( b ) जंगली जाति
( c ) वनजाति
( d ) उपर्युक्त सभी
Ans . ( d )
31. भारत में अनुसूचित जातियों जनजातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान संविधान के किस धारा में किया गया है ?
( a ) धारा 335
( b ) धारा 379
( c ) धारा 369
( d ) धारा 330
Ans . ( c )
32. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में अनुसूचित जाति की संख्या कितना प्रतिशत है ?
( a ) 10 प्रतिशत
( b ) 13 प्रतिशत
( c ) 15 प्रतिशत
( d ) 18 प्रतिशत
Ans . ( c )
33. हिन्दू विवाह का उद्देश्य धर्म , प्रजनन , रीति तथा कुछ अन्य दायित्वों का निर्वहन है
( a ) पूर्णत : सही है
( b ) आंशिक रूप से सही है
( c ) गलत है
( d ) नहीं कह सकते
Ans . ( b )
34. अनुसूचित जातियों को आरक्षण दिया जाता है , उनकी
( a ) गरीबी के संदर्भ में
( b ) आर्थिक आवश्यकताओं के संदर्भ में
( c ) संख्या के संदर्भ में
( d ) निम्न अनुष्ठानिक स्थिति के संदर्भ में
Ans . ( d )
35. किस धर्म में विवाह को एक संविदा माना जाता है ?
( a ) हिन्दू
( b ) इस्लाम
( c ) सिख
( d ) पारसी
Ans . ( b )