Class 12 Sociology MCQs Chapter 3 सामाजिक संस्थाएँ निरंतरता एवं परिवर्तन
1. “ संयुक्त परिवार एक ऐसा परिवार है जिसमें लोग समान आवास में रहते हैं , एक चूल्हा का बना खाते हैं , समान सम्पत्ति के हकदार होते हैं और समान पूजा - पाठ में भाग लेते हैं । " संयुक्त परिवार की ऐसी परिभाषा किसने दी है ?
( a ) इरावती कार्वे
( b ) आई ० पी ० देसाई
( c ) ए ० आर ० देसाई
( d ) एम ० एन ० श्रीनिवास
Ans . ( d )
2. निम्न में कौन जनजातीय धर्म का स्वरूप है ?
( a ) ब्रह्मवाद
( b ) टोटमवाद
( c ) ओझागिरी
( d ) इनमें सभी
Ans . ( b )
3. परीक्षा विवाह किस जनजाति में होती है ?
( a ) मुंडा
( b ) संथाल
( c ) नागा
( d ) भील
Ans . ( d )
4 . भारत में अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान किस धारा के अन्तर्गत की गयी है ?
( a ) धारा -355
( b ) धारा -379
( c ) धारा -302
( d ) धारा -330
Ans . ( a )
5. निम्नलिखित में कौन एक जाति है ?
( a ) वैश्य
( b ) राजपूत
( c ) शूद्र
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( d )
6 . भारतीय सामाजिक व्यवस्था का महत्वपूर्ण पहन क्या है ?
( a ) संयुक्त परिवार
( b ) जाति - व्यवस्था
( c ) धर्म
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( d )
7. निम्न में कौन एक संस्था है ?
( a ) गाँव
( b ) राष्ट्र
( c ) विवाह
( d ) किसान संघ
Ans . ( c )
8. निम्न में से भारत के किस राज्य में आदिवासी आबादी सर्वाधिक है ?
( a ) पश्चिम बंगाल
( b ) छत्तीसगढ़
( c ) उत्तर प्रदेश
( d ) गुजरात
Ans . ( d )
9. जाति - व्यवस्था की उत्पत्ति से सम्बन्धित प्रजातीय सिद्धान्त के प्रतिपादक निम्न में से कौन - सा विद्वान है
( a ) हट्टन
( b ) रिजले
( c ) नेसफील्ड
( d ) श्रीनिवास
Ans . ( b )
10. निम्न में से कौन एक संस्था है ?
( a ) राष्ट्र
( b ) गाँव
( c ) परिवार
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( d )
11. निम्न में से कौन जाति - व्यवस्था की एक मौलिक विशेषता नहीं है ?
( a ) संस्तरण
( b ) समाज का खण्डात्मक विभाजन
( c ) सामाजिक गतिशीलता
( d ) अन्तर्विवाह
Ans . ( c )
12. भारत का सबसे बड़ा जनजातीय समूह कौन है ?
( a ) संथाल
( b ) मुंडा
( c ) गारो
( d ) गोंड
Ans . ( c )
13. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा लोकसभा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सदस्यों के लिए स्थान आरक्षित किया गया है ?
( a ) अनुच्छेद -334
( b ) अनुच्छेद -332
( c ) अनुच्छेद -330
( d ) अनुच्छेद -338
Ans . ( c )
14. खस या खासी बहुपति विवाह किस जनजाति में पाया जाता है ?
( a ) संथल
( b ) टोडा
( c ) मुंडा
( d ) खस
Ans . ( d )
15. किसने कहा , ' जाति एक बंद वर्ग है
( a ) मैक्स वेबर
( b ) मजूमदार एवं मदन
( c ) रिजले
( d ) मैकाइवर एवं पेज
Ans . ( b )
16. कौन सा आदिवासी समाज मातृ प्रधान है ?
( a ) संथाल
( b ) मुंडा
( c ) भील
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( d )
17. कौन भारतीय समाज की सबसे प्रमुख विशेषता है ?
( a ) वर्ण व्यवस्था
( b ) अनेकता में एकता
( c ) यजमानी व्यवस्था
( d ) इनमें सभी
Ans . ( d )
18. निम्न में से कौन जनजातीय समाज की समस्या नहीं है ?
( a ) भूमि विलगाव
( b ) छुआछूत
( c ) ( a ) एवं ( b ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( c )
19. निम्नलिखित में से कौन परिवार की विशेषता है
( a ) सार्वभौमिकता
( b ) सीमित आकार
( c ) भावात्मक आधार
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( d )
20. निम्न में से कौन जनजाति की विशेषता है ?
( a ) सामान्य भू - भाग
( b ) सामान्य भाषा
( c ) सामान्य संस्कृति
( d ) इनमें सभी
Ans . ( d )
21. निम्नलिखित में से बन्द स्तरीकरण का उदाहरण कौन - सा है
( a ) वर्ग
( b ) सत्ता
( c ) जाति
( d ) उपर्युक्त सभी
Ans . ( c )
22. निम्न में से कौन से कारक भारतीय जाति व्यवस्था में परिवर्तन के उत्तरदायी है ?
( a ) औद्योगिकरण
( b ) पंचायती राज
( c ) जजमानी व्यवस्था
( d ) प्रभु जाति
Ans . ( b )
23. भील नामक जनजाति किस राज्य में निवास करती है ?
( a ) असम
( b ) प्रदेश
( c ) पश्चिम बंगाल
( d ) बिहार
Ans . ( b )
24. निम्न में से कौन जाति की विशेषता नहीं है ?
( a ) संस्तरण
( b ) अन्तः विवाह
( c ) शुद्धता
( d ) खुलापन
Ans . ( d )
25. ' चाचा ' नातेदारी के किस श्रेणी के अन्तर्गत आता है ?
( a ) प्राथमिक
( b ) द्वितीयक
( c ) तृतीयक
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( b )
26. निम्न में से कौन - सा नातेदारी से स्पष्ट रूप से नहीं आता है ?
( a ) वंश परम्परा
( b ) विवाह अन्य संबंध
( c ) प्रस्थिति
( d ) समकक्ष समूह
Ans . ( b )
27. जाति व्यवस्था की उत्पत्ति - संबंधी देवत्व का सिद्धांत किस वेद में वर्णित है ?
( a ) अथर्ववेद
( b ) सामवेद
( c ) ऋग्वेद
( d ) यजुर्वेद
Ans . ( b )
28. निम्न में से कौन भारतीय ने जाजातियों के लिए ' अलगाव की नीति ' की वकालत की ?
( a ) बेली
( b ) घुरिये
( c ) एल्विन
( d ) डॉ . मजूमदार
Ans . ( d )
29. जनजाति समाजों में निम्न में से क्या नहीं पाया जाता है ? |
( a ) श्रम - विभाजन
( b ) युवागृह
( c ) महिला की आजादी
( d ) सरल अर्थव्यवस्था
Ans . ( c )
30. घुमकुरिया किस जनजाति में पाया जाता है ?
( a ) मुंडा
( b ) संथाल
( c ) उराँव
( d ) हो
Ans . ( c )
31. जाति व्यवस्था का व्यावसायारत्यक सिद्धांत के प्रतिपादक कौन है ?
( a ) रिजले |
( b ) घुरिये
( c ) नेसफील्ड
( d ) मार्क्स
Ans . ( a )
32. जाति का आधार क्या है ?
( a ) भाग्य
( b ) कर्म
( c ) पुनर्जन्म
( d ) जन्म
Ans . ( d )
33. निम्न में से कौन द्विज नहीं कहलाते हैं ?
( a ) ब्राह्मण
( b ) क्षत्रिय
( c ) वैश्य
( d ) शूद्र
Ans . ( d )
34. किस समाज में हुतु विवाह का प्रचलन है ?
( a ) हिन्दू समाज में
( c ) जनजातीय समाज में
( b ) मुस्लिम समाज में
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( c )
35. मुस्लिम विबाह है एक
( a ) संस्कार
( b ) समझौता
( c ) मित्रता
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( b )
36. निम्न में से कौन सा हिन्दू विवाह का उद्देश्य है
( a ) धार्मिक कर्त्तव्य
( b ) पुत्र प्राप्ति
( c ) रति
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( d )
37. वर्ग व्यवस्था है एक
( a ) खुली व्यवस्था
( b ) बन्द व्यवस्था
( c ) न ही खुली न ही बन्द
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( a )
38. सामाजिक परिवर्तन का तात्पर्य है
( a ) सामाजिक संबंधों में परिवर्तन
( b ) सामाजिक समूहों में परिवर्तन
( c ) सामाजिक अन्तः क्रियाओं में परिवर्तन
( d ) उपरोक्त सभी
Ans . ( d )
39. सहपलायन विवाह , विवाह का एक प्रकार है-
( a ) जनजातीय समाज में
( b ) हिन्दू समाज में
( c ) मुस्लिम समाज में
( d ) ईसाई समाज में
Ans . ( a )
40. किसने कहा धर्म किसी आध्यात्मिक शक्ति में विश्वास है ?
( a ) टायलर
( b ) फ्रेजर
( c ) दुखीम
( d ) मॉलिनोस्की
Ans . ( a )
41. निम्न में से कौन एक वर्ग नहीं है ?
( a ) डॉक्टर
( b ) शिक्षक
( c ) ब्राह्मण
( d ) वकील
Ans . ( c )
42. परिवीक्षा विवाह , विवाह का एक प्रकार है
( a ) जनजातीय समाज में
( b ) हिन्दू समाज में
( c ) मुस्लिम समाज में
( d ) ईसाई समाज में
Ans . ( a )
43. हिन्दूओं में विवाह के कितने स्वरूप माने जाते ह
( a ) दस
( b ) पाँच
( c ) आठ
( d ) चार
Ans . ( c )
44. " भारत में विवाह और परिवार किसने लिखी ?
( a ) ए.एम. शाह
( b ) जी.एस. घुर्ये
( c ) के.एम. कपाडिया
( d ) डब्ल्यू . आई . वार्नर
Ans . ( c )
45. डेन्जरस ड्रग्स एक्ट किस वर्ष में पारित किया गया ?
( a ) 1930
( b ) 1931
( c ) 1938
( d ) 1933
Ans . ( c )
46. परिवार सामाजिक नियंत्रण के किस प्रकार के साधनों के अन्तर्गत आता है
( a ) औपचारिक नियंत्रण
( b ) अनौपचारिक नियंत्रण के साधन
( c ) उपर्युक्त दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( b )
47. “ परिवार निश्चित यौन सम्बन्धों द्वारा परिभाषित एक ऐसा समूह है , जो बच्चों के जनन एवं पालन - पोषण की व्यवस्था करता है । " उपर्युक्त परिभाषा दी है
( a ) लसू मेयर ने
( b ) बोगार्ड्स ने
( c ) मैकाइवर एवं पेज ने
( d ) बर्गेस एवं लॉक ने
Ans . ( c )
48. किस विद्वान ने परिवार को ' मानव स्वभाव की पोधिका ' कहा है ?
( a ) मरडॉक
( b ) चार्ल्स कूले
( c ) मैकाइवर
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( b )
49. इनमें से कौन जाति व्यवस्था की देन है ?
( a ) शोषण
( b ) असमानता
( c ) जातिवाद
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( d )
50. किस प्रकार के परिवार को ' दो - पीढ़ी परिवार ' कहा जाता है ?
( a ) बृहत् संयुक्त परिवार
( b ) संयुक्त परिवार
( c ) एकाकी परिवार
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( c )
51. निम्नलिखित में से परिवार का प्रकार्य है
( a ) सन्तानोत्पत्ति
( b ) यौन इच्छाओं की पूर्ति
( c ) प्रजाति की निरन्तरता
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( d )
52. " नातेदारी सामाजिक उद्देश्यों के लिए स्वीकृत वंश सम्बन्ध है , जो कि सामाजिक सम्बन्धों के परम्परागत सम्बन्धों का आधार है । " उपर्युक्त कथन का सम्बन्ध है
( a ) रिवर्स
( b ) जी.डी. माइकेल
( c ) रैडक्लिफ ब्राउन
( d ) मरडॉक
Ans . ( c )
53. ' मानवशास्त्रीय शब्दकोष ' नामक पुस्तक के लेखक हैं
( a ) चार्ल्स विनिक
( b ) इरावती कर्वे
( c ) मैकाइवर एवं पेज
( d ) आर . के . ब्राउन
Ans . ( a )
54. मॉर्गन ने नातेदारी संज्ञाओं के कितने प्रकारों का उल्लेख किया है ?
( a ) एक
( b ) दो
( c ) तीन
( d ) चार
Ans . ( b )
55. यह किसका कथन है कि “ परिहास सम्बन्धों के द्वारा नातेदारों के बीच सहजतापूर्ण व घनिष्ठ मैत्रीपूर्ण सम्बन्धों का विकास होता है । "
( a ) आर.के. ब्राउन
( b ) जे . फ्रेजर
( c ) वेस्टरमार्क
( d ) टॉयलर
Ans . ( c )
56. संयुक्त परिवार व्यवस्था पायी जाती है
( a ) औद्योगिक समाज में
( b ) नगरीय समाज में
( c ) ग्रामीण समाज में
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( c )
57. संयुक्त परिवार की कौन - सी विशेषता है ?
( a ) बड़ा आकार
( b ) सामान्य सम्पत्ति
( c ) सामान्य निवास
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( d )
58. प्रायः संयुक्त परिवार कर्ता कौन होता है ?
( a ) सबसे बुजुर्ग पुरुष
( b ) सबसे बुजुर्ग महिला
( c ) पढ़ा - लिखा व्यक्ति
( d ) ज्येष्ठ पुत्र
Ans . ( a )