Class 12 Sociology MCQs Chapter 2 भारतीय समाज की जनसांख्यिकीय संरचना
1 . भारत की वर्तमान आबादी कितनी है ?
( a ) एक अरब के ऊपर
( b ) एक अरब से नीचे
( c ) 100 लाख
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( a )
2. निम्न में से भारत के किस राज्य में साक्षरता दर सबसे कम है ?
( a ) उत्तर प्रदेश
( b ) झारखण्ड
( c ) मध्य प्रदेश
( d ) बिहार
Ans . ( d )
3. भारत में जनाधिक्य का मूल कारण क्या है ?
( a ) पर्यावरण
( b ) सामाजिक - सांस्कृतिक कारक
( c ) प्रजनन शक्ति
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( c )
4. नई राष्ट्रीय जनसंख्या नीति कब घोषित की गयी ?
( a ) 1999 ई . में
( b ) 2000 ई . में
( c ) 2001 ई . में
( d ) 2002 ई . में
Ans . ( b )
5. भारत में प्रथम बार जनगणना कब हुआ था ?
( a ) 1873
( b ) 1872
( c ) 1856
( d ) 1874
Ans . ( b )
6. अल्पसंख्यक एक
( a ) सामजशास्त्रीय संकल्पना है
( b ) गणितीय संकल्पना है
( c ) राजनैतिक संकल्पना है
( d ) मनोवैज्ञानिक संकल्पना है
Ans . ( c )
7. लैंगिक विषमता का सम्बन्ध है
( a ) सामाजिक मूल्यों से
( b ) आर्थिकी से
( c ) राजनैतिक मूल्यों से
( d ) उपरोक्त सभी
Ans . ( d )
8. किसने लैंगिक असमानता के सात प्रकार का उल्लेख किया है ?
( a ) पाणिकर
( b ) मजूमदार
( c ) दूबे
( d ) आमर्त्यसेन
Ans . ( d ) आधार है ?
9. ग्रामीण एवं नगरीय समाज के बीच निम्नलिखित में कौन अंतर का
( a ) जनसंख्यात्मक आधार
( b ) समुदाय का आकार
( c ) सामाजिक गतिशीलता की प्रकृति
( d ) उपर्युक्त सभी
Ans . ( d )
10. टी.के. उम्मन ने संप्रदायवाद के कितने आयामों को रेखांकित किया है ?
( a ) दो आयामों को
( b ) चार आयामों को
( c ) छः आयामों को
( d ) आठ आयामों को
Ans . ( a )
11. रेडिकल नारीवाद के अनुसार लैंगिक असमानता का मूल कारण क्या है ?
( a ) पितृसत्ता है
( b ) मातृसत्ता है ।
( c ) दोनों में कोई भी नहीं
( d ) नहीं कह सकते
Ans . ( a )
12. सामाजिक वर्ग एक समुदाय का कोई भाग है जो सामाजिक स्थिति के आधार पर शेष भाग से पृथक किया जा सके । यह कथन किसका है ?
( a ) ऑगबर्न तथा निमकॉफ
( b ) मैकाइवर एवं पेज
( c ) बोगार्डस
( d ) गॉन एच टैण्डल
Ans . ( b )
13. राष्ट्र से अभिप्राय एक जाति अथवा वंशगत विशेषताओं वाला मानव संगठन है । यह कथन किसका है ?
( a ) बर्गेस
( b ) मैकाइवर एवं पेज
( c ) लीकॉक
( d ) बोगार्डस
Ans . ( a )
14. भारतीय समाज का विभाजन का आधारों पर हुभा है , यह विभाजन ही कहलाता
( a ) समुदाय
( b ) उपनिवेशवाद
( c ) राष्ट्रवाद
( d ) वर्ग
Ans . ( a )
15. आर्थिक आधार पर समाज कितने वर्गों में विभक्त है ?
( a ) चार
( b ) पाँच
( c ) तीन
( d ) दो
Ans . ( c )
16. 2011 के जनगणना के अनुसार किस राज्य की जनसंख्या घटी है ?
( a ) बिहार
( b ) महाराष्ट्र
( c ) नागालैण्ड
( d ) सिक्किम
Ans . ( c )
17. भारत में सबसे अधिक जनसंख्या पनल वाला राज्य है
( a ) पश्चिम बंगाल
( b ) झारखंड
( c ) बिहार
( d ) छत्तीसगढ़
Ans . ( a )
18. भारत में सबसे अधिक शिक्षित महिलाओं वाला राज्य है
( a ) मध्य प्रदेश
( b ) केरल
( c ) बिहार
( d ) उत्तर प्रदेश
Ans . ( b )
19. भारत में सबसे कम साक्षरता वाला राज्य है ।
( a ) राजस्थान
( b ) गुजरात
( c ) मध्य प्रदेश
( d ) बिहार
Ans . ( d )
20. भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या का कुल कितना प्रतिशत है ।
( a ) 20 प्रतिशत
( b ) 16 प्रतिशत
( c ) 10 प्रतिशत
( d ) 40 प्रतिशत
Ans . ( b )
21. ' जनसांख्यिकी ' शब्द किस भाषा से लिया गया है ?
( a ) उर्दू
( b ) संस्कृत
( c ) ग्रीक
( d ) फ्रेंच
Ans . ( c )
22. जनसंख्या अध्ययन को क्या कहते
( a ) न्यूमेसमेटिक्स
( b ) डेमेग्राफी
( c ) इपीग्राफी
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( b )
23 , जनांकिकी ( जनसांखिकी ) का जनक कहा जाता
( a ) माल्थस
( b ) गुर्डलाई
( c ) जॉन ग्रान्ट
( d ) एडम स्मिथ
Ans . ( c )
24. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन - सा स्थान है ?
( a ) दूसरा
( b ) तीसरा
( c ) पाँचवां
( d ) आठवां
Ans . ( a )
25 , वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में साक्षरता की दर ( लगभग ) है
( a ) 65 %
( b ) 68 %
( e ) 74 %
( d ) 76 %
Ans . ( c )
26. भारत में पहली बार किस वर्ष राष्ट्रीय जनसंख्या नीति घोषित की गयी ?
( a ) सन् 1974 में
( b ) सन् 1976 में
( c ) सन् 1956 में
( d ) सन् 1982 में
Ans . ( b )
27. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध ' जनसंख्या के स्वयं समायोजन चक्र ' से है ?
( a ) एडम स्मिथ
( b ) चाइल्ड
( c ) माल्थस
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( a )
28. भारत में परिवार नियोजन कार्यक्रम की शुरूआत की गयी
( a ) सन् 1944 में
( b ) सन् 1952 में
( c ) सन् 1956 में
( d ) सन् 1960 में
Ans . ( b )
29. निम्नलिखित में से जनसंख्या के किस परिप्रेक्ष्य को ' जनांकिकीय पारगमन त्रि - स्तरीय मॉडल ' के नाम से जाना जाता है ?
( a ) जनाकिकी परिप्रेक्ष्य
( b ) समाजशास्त्रीय परिप्रेक्ष्य
( c ) आर्थिक परिप्रेक्ष्य
( d ) ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य
Ans . ( d )
30. जनसांख्यिकी के अध्ययन में निन में से किसे सम्मिलित किया गया है ?
( a ) जनसंख्या के आकार में परिवर्तन
( b ) जनसंख्या की बनावट
( c ) जनसंख्या का वितरण
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( a )
31 . भारत में जनसंख्या वृद्धि का प्रमुख कारण है
( a ) धार्मिक एवं भाग्यवादी मान्यताओं का प्रभाव
( b ) अज्ञानता एवं अशिक्षा
( c ) उपर्युक्त दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( c )
32. भारत में राष्ट्रीय जनसंख्या नीति ( 1976 ) में निम्न में से कौन - सा प्रावधान किया गया ?
( a ) विवाह हेतु न्यूनतम आयु क्रमशः लड़के की 21 वर्ष और लड़की की 18 वर्ष निर्धारित की गयी
( b ) केन्द्रीय सहायता का 8 % भाग परिवार कल्याण कार्यक्रम पर व्यय करने का प्रावधान
( c ) औपचारिक विद्यालयी शिक्षा में जनसंख्या शिक्षा की अनिवार्यता
( d ) उपर्युक्त सभी
Ans . ( b )
33. निम्नलिखित में से माल्थस के जनसंख्या सिद्धान्त की मान्यता है
( a ) मनुष्य को जीवित रखने के लिए भोजन आवश्यक है
( b ) कृषि में उत्पत्ति ह्रास नियम लागू होता है
( c ) जनसंख्या आवश्यक रूप से जीविका के साधनों द्वारा निर्धारित होती
( d ) उपर्युक्त सभी
Ans . ( d )
34. किसने कहा “ मनुष्य को यह समझ लेना चाहिए कि वह अपनी गरीबी का स्वयं ही कारण है ? "
( a ) सोरोकिन
( b ) रिचर्ड डेवी
( c ) बर्गेल
( d ) माल्थस
Ans . ( d )
35. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में प्रति 1000 पुरुष पर स्त्रियों की संख्या है
( a ) 967
( b ) 933
( c ) 947
( d ) 955
Ans . ( b )
36. कौन - सी परिस्थिति जनसंख्या वृद्धि के लिए