Class 12 Sociology MCQs Chapter 14 सामाजिक आन्दोलन
1. चिपको आंदोलन की अगुआयी किसने की ?
( a ) इंद्रेश चिपकलानी
( b ) मेघा पाटेकर
( c ) सुंदरलाल बहुगुणा
( d ) स्वामी अग्निवेष
Ans . ( c )
2. निम्न में से किसका सम्बन्ध जनजातीय आंदोलन से है ?
( a ) राम जयपाल सिंह का
( b ) बिरसा मुंडा का
( c ) शिबू सोरेन का
( d ) इनमें सभी
Ans . ( c )
3 . निम्न में से कौन महिला आंदोलन से जुड़े हैं ?
( a ) सरोजनी नायडू
( b ) मोहिनी गरि
( c ) रंजना कुमारी
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( b )
4 . पिछड़े वर्गों के लिए बनाया गया प्रथम आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
( a ) कर्पूरी ठाकुर
( b ) मुंगेरी लाल
( c ) वी.पी. मंडल
( d ) काका कालेलकर
Ans . ( d )
5. मानसरोवर बांध के खिलाफ आंदोलन को नेतृत्व किसने प्रदान किया ? जाते हैं ?
( a ) सुंदरलाल बहुगुणा
( b ) अरूंधती राय
( c ) मेधा पाटकर
( d ) सुनिता नारायण
Ans . ( c )
6. निम्न में कौन किसान नेता माने जाते हैं ?
( a ) जयप्रकाश नारायण
( b ) स्वामी सहजानंद सरस्वती
( c ) लाला लाजपत
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( b )
7. भारत के किस राज्य में पिछड़ी जाति आन्दोलन सर्वप्रथम शुरू हुआ ?
( a ) बिहार
( b ) पश्चिम बंगाल
( c ) आन्ध्र प्रदेश
( d ) तमिलनाडु
Ans . ( d )
8 . ताना भगत आन्दोलन संबंधित
( a ) पिछड़ी जाति से
( b ) दलित से
( c ) जनजाति से
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( c )
9. फरवरी - मार्च 2015 से किस भारतीय ने किसान आन्दोलन में पदार्पण किया ?
( a ) राकेश टिकैत
( b ) अन्ना हजारे
( c ) अरविन्द केजरीवाल
( d ) इनमें से कोई
Ans . ( b )
10. भारत में नारीवादी आन्दोलन के पुरोधा के रूप में किनकी पहचान
( a ) सुचेता कृपलानी
( b ) सरोजिनी नायडू है ?
( c ) इन्दिरा गाँधी
( d ) कमला नेहरू
Ans . ( b )
11. स्वामी सहजानन्द सरस्वती का सम्बन्ध है
( a ) साम्यवादी आन्दोलन से
( b ) किसान आन्दोलन से
( c ) मजदूर आन्दोलन से
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( d )
12. किस प्रकार के आन्दोलन के साथ आप रामस्वामी नाइक के नाम की जोड़ते हो ?
( a ) किसान आन्दोलन
( b ) पर्यावरण सम्बन्धी आन्दोलन
( c ) नारी - स्वतंत्रता आन्दोलन
( d ) पिछड़ी वर्ग आन्दोलन
Ans . ( a )
13. चिपको आन्दोलन सम्बन्धित है
( a ) वृक्षों की रक्षा से
( b ) जल की रक्षा से
( c ) पशुओं की रक्षा से
( d ) खनिजों की रक्षा से
Ans . ( a )
14. जनजातीय आंदोलन संबंधित है
( a ) जाति से
( b ) जनजाति से
( c ) सम्प्रदाय से
( d ) धर्म से
Ans . ( b )
15. भारतीय किसान यूनियन के किसान आन्दोलन में नए सिरे से प्राण फेंकने का श्रेय किसे जाता है ?
( a ) विजय सिंह पथिक
( b ) एम . एस . जोशी
( c ) महेन्द्र सिंह टिकैत
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( c )
16. आत्मसम्मान आंदोलन के प्रणेता कौन थे ?
( a ) कर्पूरी ठाकुर
( b ) राम मनोहर लोहिया
( c ) रामास्वामी नायकर
( d ) कांशीराम
Ans . ( c )
17. ' मुण्डा विद्रोह ' का नेतृत्व किसने किया था ?
( a ) जतरा भगत
( b ) बिरसा मुण्डा
( c ) सिद्धो कान्हो
( d ) करिया मुण्डा
Ans . ( b )
18. भारत में किस वर्ष प्रधानमंत्री रोजगार योजना शुरू की गयी ?
( a ) 1993
( b ) 1994
( c ) 2011
( d ) 2009
Ans . ( c )
19. किस वर्ष बालिका समृद्धि योजना की शुरूआत की गई ?
( a ) 1997
( b ) 1998
( c ) 1999
( d ) 1986
Ans . ( a )
20. अहिंसा के आधार पर चालाया गया एक आंदोलन जिसे गाँधीजी ने चलाया , उसका नाम है
( a ) तेभागा आंदोलन
( b ) ट्रेड यूनियन आंदोलन
( c ) जन आंदोलन
( d ) सत्याग्रह आंदोलन
Ans . ( d )
21. चिपको आन्दोलन चलाया गया
( a ) 1973 ई . में
( b ) 1970 ई . में
( c ) 1983 ई . में
( d ) 1999 ई . में
Ans . ( a )
22. “ ताड़ी की बिक्री बंद करो " यह आंदोलन किस राज्य में शुरू हुआ ?
( a ) बिहार
( b ) झारखण्ड
( c ) गुजरात
( d ) आंध्र प्रदेश
Ans . ( d )
23. दलित - पैंथर्स की स्थापना कब की गई ?
( a ) 1972 ई . में
( b ) 1980 ई . में
( c ) 1970 ई . में
( d ) 1983 ई . में
Ans . ( a )
24. भारत सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय नीति की घोषणा कब की ? .
( a ) 2003 ई . में
( b ) 2005 ई . में
( c ) 2001 ई . में
( d ) 2002 ई . में
Ans . ( c )
25. निम्न में से किस आन्दोलन का सम्बन्ध पर्यावरण समस्याओं से जुड़ा हुआ है ?
( a ) दलित आन्दोलन
( b ) आदिवासी आन्दोलन
( c ) चिपको आन्दोलन
( d ) पिछड़ी जाति आन्दोलन
Ans . ( a )
26. ' संथाल विद्रोह ' का नेतृत्व किसने किया था ?
( a ) जतरा भगत
( b ) बिरसा मुंडा
( c ) सिद्धो - कान्हो
( d ) करिया मुंडा
Ans . ( c )
27. मेघा पाटेकर किस आन्दोलन से जुड़ी है ?
( a ) पर्यावरण आन्दोलन
( b ) दलित आन्दोलन
( c ) किसान आन्दोलन
( d ) छात्र आन्दोलन
Ans . ( a )
28. बिहार में ग्राम पंचायतों में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत स्थान आरक्षित किये गये हैं ?
( a ) 25 %
( b ) 33 %
( c ) 67 %
( d ) 50 %
Ans . ( d )
29. चिपको आन्दोलन का संबंध किस राज्य से है ?
( a ) उत्तर प्रदेश
( b ) उत्तराखण्ड
( c ) मध्य प्रदेश
( d ) आंध्र प्रदेश
Ans . ( b )
30. वर्ग संघर्ष का सिद्धान्त किसने दिया ?
( a ) कार्ल मार्क्स
( b ) मैकाइवर
( c ) रिजले
( d ) फ्रेजर
Ans . ( a )
31. भारतीय किसान यूनियन का गठन किस वर्ष किया गया ?
( a ) सन् 1979
( b ) सन् 1980
( c ) सन् 1982
( d ) सन् 1984
Ans . ( a )
32. " जीवन की एक नई व्यवस्था को स्थापित करने के उद्देश्य से किए गए सामूहिक प्रयास ही सामाजिक आन्दोलन है । " यह कथन किसका है ?
( a ) एम.एस.ए. राव
( b ) हरबर्ट ब्लूमर
( c ) केमरान
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( b )
33. सूचना का अधिकार के लिए आन्दोलन , पर्यावरण बचाओ , कृषक आन्दोलन आदि किस प्रकार के आन्दोलन हैं ?
( a ) सुधारवादी
( b ) क्रान्तिकारी
( c ) विरोधवादी
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( a )
34. “ श्रमिक आन्दोलन से आशय श्रमिकों की उन समस्त संगठित क्रियाओं से है जो तत्काल या निकट भविष्य में उनकी दशाओं को श्रेष्ठ बनाने के लिए की जाती है । " यह परिभाषा किसने दी है ?
( a ) जी.डी.एच. कोल
( b ) डेल योडर
( c ) हेनिमन
( d ) जे.आर. कामन्स
Ans . ( d )
35. भारत में श्रमिक आन्दोलन का विकास किसके फलस्वरूप हुआ ?
( a ) नगरीकरण
( b ) औद्योगीकरण
( c ) निजीकरण
( d ) उदारीकरण
Ans . ( b )
36. भारत में सर्वप्रथम किस वर्ष सोरानजी शाहपुर ने श्रमिकों की दुर्दशा की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया ?
( a ) सन् 1875
( b ) सन् 1880
( c ) सन् 1895
( d ) सन् 1905
Ans . ( a )
37. भारत में श्रम संघ का इतिहास किस वर्ष से शुरू होता है ?
( a ) सन् 1880
( b ) सन् 1890
( c ) सन् 1900
( d ) सन् 1910
Ans . ( b )
38. श्रमिकों की समस्याओं पर नियंत्रण पाने के वाद - विवाद अधिनियम कब पारित किया गया ?
( a ) सन् 1950
( b ) सन् 1949
( c ) सन् 1948
( d ) सन् 1947
Ans . ( d )
39. सभी श्रमिक संघों को एक मंच पर लाने के लिए कम्पयुनिस्ट पार्टी * ( मार्क्सवादी ) ने किस संगठन की स्थापना की ?
( a ) यूनाइटेड ट्रेड यूनियन काँग्रेस
( b ) हिन्दू मजदूर सभा
( c ) भारतीय श्रमिक संघ केन्द्र
( d ) इण्डियन नेशनल ट्रेड यूनियन काँग्रेस
Ans . ( c )
40. भारत की किस भूमण्डलीकरण को अपनाया गया ?
( a ) आर्थिक नीति , 1972
b ) आर्थिक नीति , 1991 ,
( c ) आर्थिक नीति , 2001
( d ) आर्थिक नीति , 2011
Ans . ( b )
41. “ कोई भी आन्दोलन कृषक आन्दोलन हो सकता है बशर्ते उसका मूल उद्देश्य कृषकों के अधिकार की लड़ाई हो , चाहे वह कृषकों द्वारा गठित हो या अन्य समूहों द्वारा । " यह कथन किसका है ?
( a ) प्रो . आर . सिंह
( b ) आर.बी. पाण्डेय
( c ) घुरिये
( d ) सी.आर. पाण्डेय
Ans . ( b )
42. वर्ष 1928-29 में बारदोली ( गुजरात ) के किसान आन्दोलन ( बारदोली सत्याग्रह ) का नेतृत्व किसने किया ?
( a ) जयप्रकाश नारायण
( b ) बल्लभ भाई पटेल आर्थिक नीति में उदारीकरण , निजीकरण और
( c ) महात्मा गाँधी
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( b )
43. बिहार किसान सभा की स्थापना किस वर्ष हुई ?
( a ) सन् 1927
( b ) सन् 1929
( c ) सन् 1931
( d ) सन् 1933
Ans . ( b )
44. बिहार किसान सभा किस वर्ष अखिल भारतीय किसान सभा में परिवर्तित हो गई ?
( a ) सन् 1938
( b ) सन् 1937
( c ) सन् 1935
( d ) सन् 1934
Ans . ( c )
45. तिभागा आन्दोलन के प्रमुख नेता कौन थे ?
( a ) भोवानी सेन
( b ) रत्नसेन
( c ) योगेश चन्द्र चटर्जी
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( a )
46. तिभागा आन्दोलन किस वर्ष समाप्त हो गया ?
( a ) सन् 1945
( b ) सन् 1947
( c ) सन् 1949
( d ) सन् 1953
Ans . ( b )
47. तेलांगाना आन्दोलन हैदराबाद के नोलगोण्डा जिले में कब शुरू हुआ ?
( a ) सन् 1992
( b ) सन् 1932
( c ) सन् 1944
( d ) सन् 1946
Ans . ( d )
48. पंजाब में उन्नीसवीं शताब्दी के अन्त में प्रारम्भ हुए किसान आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया ?
( a ) लाला लाजपत राय
( b ) सरदार अजीत सिंह
( c ) उपर्युक्त दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans . ( c )
49. भारत में निम्न में से कौन - सा कारक राष्ट्रीय एकता में बाधक है ?
( a ) जातिवाद
( b ) क्षेत्रवाद
( c ) धर्मान्धता
( d ) इनमें से सभी
Ans . ( d )