यूनेस्को (UNESCO)
- यूनेस्को ( UNESCO ) संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक , वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन ( United Nations Educational Scientific and Cultural Organization ) का लघु रूप है ।
- वह संयुक्त राष्ट्र का एक घटक निकाय है ।
- इसका गठन 4 नवम्बर , 1946 को हुआ था । इसका उद्देश्य शिक्षा एवं संस्कृति के अंतरराष्ट्रीय सहयोग से शांति और सुरक्षा की स्थापना करना है , ताकि संयुक्त राष्ट्र के चार्टर में वर्णित न्याय , कानून का राज , मानवाधिकार एवं मौलिक स्वतंत्रता हेतु वैश्विक सहमति बने ।
- इसका कार्य शिक्षा , प्रकृति तथा समाज विज्ञान , संस्कृति तथा संचार के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय शांति को बढ़ावा देना है ।
- यूनेस्को के 195 सदस्य देश हैं और 11 सहयोगी सदस्य देश और दो पर्यवेक्षक सदस्य देश हैं ।
- इसका मुख्यालय पेरिस ( फ्रांस ) में है ।
- दुनियाभर के 332 अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठनों के साथ यूनेस्को के संबंध हैं ।
- वर्तमान में यूनेस्को के महानिदेशक आंद्रे एंजोले हैं ।
- भारत सन् 1946 से ही यूनेस्को का सदस्य देश है ।
- यूनेस्को के तत्वाधान में कुल 40 अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाए जाते हैं ।
- इनमें कुछ प्रमुख नाम 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस , 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस , 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस और 18 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिवस शामिल हैं ।
- हर दो साल में इसकी एक सामान्य सभा होती है जिसमें यूनेस्को के सभी सदस्य देश और पर्यवेक्षक देश शामिल होते हैं ।
- किसी भी विषय पर वोटिंग के लिए सभी देशों के पास कम से कम एक वोट होता है ।