भारतीय राजनीति और विकास
एक अंकीय प्रश्न
खाली स्थान भरो
1. समान नागरिक सहिंता का संबंध अनुच्छेद ..... से है । - 44
2. मंडल आयोग ने ओबीसी को ....... ..आरक्षण की सिफारिश की । - 27 प्रतिशत
3. 2009 के लोकसभा चुनाव के परिणामस्वरूप .....दल ने केंद्र में सरकार बनाई । - यूपीए
4. केंद्र में पहली गठबंधन सरकार ....दल ने 1989 में बनाई । - राष्ट्रीय मोर्चा
निम्नलिखित दिए गए बहु - विकल्पीय प्रश्नों में दिए गए विभिन्न विकल्पों में से एक सही विकल्प का चयन करिये ।
5. निम्नलिखित को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें
( क ) भारत में आर्थिक सुधारों के प्रारंभ
( ख ) गोधरा कांड
( ग ) अयोध्या विवाद
( घ ) मंडल आयोग की रिपोर्ट लागू होना - (घ) , (क) , (ग) , (ख)
6. 1990 के बाद भारतीय राजनीति में हुए बदलावों के संबंध में कौन सा बदलाव असत्य है
( क ) कांग्रेस प्रणाली की समाप्ति
( ख ) क्षेत्रीय दलों की बढ़ती भूमिका
( ग ) राष्ट्रीय राजनीति में महिला मुद्दों की प्रमुखता - ( ग )
( घ ) आर्थिक सुधारों का प्रारंभ
7. 1989 में केंद्र में गठबंधन सरकार के प्रादुर्भाव के लिए उत्तरदायी कारक थे
( i ) कांग्रेस की केंद्र में मजबूत स्थिति होना
( ii ) किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलना
( iii ) कांग्रेस दल में चमत्कारिक नेताओं की कमी होना
( iv ) क्षेत्रीय दलों की बढ़ता प्रभाव
( क ) i , iii , iv ( ख ) i , iv
( ग ) ii , iii , iv ( घ ) i , iii - ( ग )
निम्नलिखित वाक्यों के समक्ष सही या गलत का निशान लगाइए
8. शाहबानों एक ईसाई महिला थीं । - गलत
9. गोधरा कांड गुजरात के गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में 2002 में हुआ था । - सही
10. कांग्रेस को 1984 के चुनाव में सर्वाधिक 415 सीटें मिली । - सही
11. मंडल आयोग 1980 में गठित हुआ । - गलत
निम्न प्रश्नो के उत्तर दें
12 . नई आर्थिक नीति कब लागू की गई ? - 1991
13 . बहुजन समाज पार्टी की स्थापना में किसकी महत्वपूर्ण भूमिका थी ? - श्री कांशीराम की
14 . भारतीय राजनीति में कब गठबन्धन सरकारों का युग ( केन्द्र में ) प्रारम्भ हुआ ? - 1989 के बाद से लोकसभा के चुनावों में कभी भी किसी एक पार्टी को 2014 तक पूर्ण बहुमत नहीं मिला । केन्द्र में 1989 से गठबंधन सरकारों का युग प्रारम्भ हो गया ।
15 . कांग्रेस ने कब गठबन्धन राजनीति की हकीकत को समझ कर केन्द्रीय स्तर पर गठबन्धन कर सरकार बनाई ? - 2004
16 . पिछड़ा वर्ग किसे कहा जाता है ? - शैक्षीणक व सामाजिक रूप से पिछड़ा समुदाय
17 . समान नागरिक संहिता से क्या अभिप्राय है? - सभी नागरिकों के लिए देश में समान कानून पद्धति को समान नागरिक संहिता कहा जाता है ।