लोकतान्त्रिक पुनरुत्थान
एक अंकीय प्रश्न
1. सम्पूर्ण क्रांति का लक्ष्य क्या था ? - सच्चे लोकतंत्र की स्थापना
2. प्रेस सेंसरशिप से क्या अभिप्राय है ? - समाचार पत्रों में कुछ भी छापने से पहले सरकारी अनुमति लेकर अखबारों को छापना प्रैस सेंसरशिप कहलाता है ।
3. शाह आयोग की स्थापना कब और क्यों की गई थी ? - मई 1977 में , आपातकाल के दौरान की गई कार्यवाही तथा सत्ता के दुरूपयोग की जाँच के लिए ।
4. किस संविधान संशोधन के द्वारा विधायिका के कार्यकाल को 5 से बढ़ाकर 6 वर्ष किया गया ? - 42 वें
5. आपातकाल दौरान गरीबों के हित के लिए किस कार्यक्रम की घोषणा की गई ? - बीस सूत्रीय कार्यक्रम की
6. कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी ' पार्टी किसके नेतृत्व में बनी ? - बाबू जगजीवन राम
7. किस साम्यवादी दल ने आपातकाल के दौरान कांग्रेस पार्टी का साथ दिया था ? - सी पी आई ( भारतीय साम्यवादी दल )
8. किन दो लेखकों ने लोकतंत्र के दमन के विरोध में अपनी पदवियाँ सरकार को लौटा दी थी ? - कन्नड़ लेखक शिवराम कारंत और हिन्दी लेखक फनीश्वर नाथ ' रेणु ' ।
9. 25 जून 1975 को आपातकाल की घोषणा किस राष्ट्रपति ने की थी ? - फखरूद्दीन अली अहमद
10. 1976 में स्वतंत्रा से सम्बन्धित किस संगठन का निर्माण हुआ ? - भारतीय नागरिक स्वतंत्रता संघठन (CLOS)
11. प्रतिबद्ध न्यायपालिका से क्या अभिप्राय है ? - सरकार की नीतियों के अनुसार कार्य करना
12. ' गरीबी हटाओ ' का नारा कब और किसने दिया ? - इन्दिरा गाँधी , 1971
13. 1973 में किसे भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया ? - ए.एन. रे
14. 1975 में संविधान के किस अनु ० के आधार पर आपातकाल लगाया गया ? - अनु ० 352
15. समग्र क्रांति का विचार किसके द्वारा दिया गया ? - जय प्रकाश नारायण
16. 1974 में हुई रेल हड़ताल का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया ? - जार्ज फर्नाडीस
17. जे.पी. आन्दोलन को समर्थन प्रदान करने वाले किसी एक दल का नाम बताए । - भारतीय लोकदल