एक अंकीय प्रश्न
1 . ' जय जवान - जय किसान ' का नारा किसने दिया ? - लाल बहादुर शास्त्री
2. ताशकंद समझौता किन देशों के मध्य हुआ ? - भारत व पाकिस्तान
3 . इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री बनवाने में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी ? - सिंडीकेट
4 . इंदिरा गाँधी प्रधानमंत्री बनने से पूर्व किस राजनीतिक पद पर कार्यरत थी? - सूचना व प्रसारण मंत्री
5 . किस गैर कांग्रेसी दल को किसी राज्य में पूर्ण बहुमत मिला ? - मद्रास ( अब तमिलनाडु ) में द्रविड मुनेत्र कड़गम की सरकार बनी
6. 1967 के चुनाव परिणामों ने किस प्रकार की राजनीति को जन्म दिया ? - इन चुनावों ने गठबंधन की राजनीति को जन्म दिया ।
7 . ' दोपहर का भोजन ' स्कूली बच्चों के लिये यह योजना किसने लागू की ? - के . कामराज
8 . 1969 के राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष कौन थे ? - एस . निजलिंगप्पा
9. गैर - कांग्रेसवाद ' यह नाम किस नेता द्वारा दिया गया ? - समाजवादी नेता - राममनोहर लोहिया
10 . कांग्रेस में विभाजन कब हुआ ? - 1969
11. 1967 के चुनावों में दूसरी बड़ी पार्टी कौन सी थी ? - स्वतंत्र पार्टी
12. नेहरू की मृत्यु के पश्चात् भारत का प्रधानमंत्री कौन बना ? - लाल बहादुर शास्त्री
i) 1967 के चुनावों से गठबंधन की परिघटना सामने आई ।
ii) कांग्रेस व राज्यों में चुनाव हार गयी ।
iii) कांग्रेस को लोकसभा में बहुमत नहीं मिला ।
iv) कांग्रेस केन्द्र में सत्तासीन रही परंतु उसे पहले जितना बहुमत हासिल नहीं था । - (iii)
14. इंदिरा गाँधी को हटाने के लिए विपक्षी पार्टी को एकजुट होने की नीति .....कहा गया । - " इंदिरा हटाओ "
15. दल - बदल की राजनीति कब से शुरू हुई । - 1967
16. लोकसभा का पाँचवा आम चुनाव किस वर्ष में करवाया गया ? - 1971