एक अंकीय प्रश्न
1. जवाहर लाल नेहरू के किस भाषण को भाग्यवधू से ' चिर प्रतीक्षित भेंट ' के नाम से जाना जाता है ? - 1947 के 14-15 अगस्त की मध्यरात्रि को हिन्दुस्तान के आजाद होने पर नेहरू जी ने संविधान सभा के जिस विशेष सत्र को सम्बोधित किया था उसे ही इस नाम से जाना जाता है ।
2. आजादी के बाद भारत के सामने पहली चुनौती क्या थी ? - देश को एकता के सूत्र में बाँधना ।
3 . जिन्ना ने द्वि - राष्ट्र सिद्धान्त का प्रतिपादन क्यों किया था ? - जिन्ना ने हिन्दुओं के लिए हिन्दुस्तान तथा मुसलमानों के लिए पाकिस्तान के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए द्वि - राष्ट्र सिद्धात का प्रतिपादन किया ।
4. रजवाड़ो के शासकों और भारतीय संघ के मध्य जिस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए , उसे क्या कहा जाता है ? - इंस्ट्रमेंट ऑफ एक्सेशन
5 . किस राज्य में पहली बार सार्वभौम वयस्क मताधिकार के सिद्धांत को अपनाकर चुनाव हुए ? - मणिपुर
6. किस अधिवेशन के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने मान लिया कि राज्यों का पुनर्गठन भाषा के आधार पर होगा ? - नागपुर अधिवेशन (1920)
7 . स्वतंत्र भारत के पहले गर्वनर जनरल कौन थे ? उन्होंने 1959 में किस पार्टी की स्थापना की ? - सी . राजगोपालाचारी । उन्होंने 1959 में स्वतंत्र पार्टी की स्थापना की
8.भारत में आजादी के समय रजवाड़ो की संख्या कितनी थी ? - 565
9. आंध्र - आंदोलन के दौरान किस नेता की मृत्यु भूख - हड़ताल से हुई थी ? - पोट्टी श्रीरामुलू
10. भारत में 1956 में भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन क्यों किया गया ? - आंदोलनों का दबाव, विविधता बचाये रखने के लिए
11. प्रथम चुनाव आयुक्त कौन थे ? - सुकुमार सेन
12 . सीमान्त गाँधी ने नाम से किसे जाना जाता है ? - खान अब्दुल गफ्फार खान
13. भारत के किन दो प्रान्तों का बँटवारा 1947 के विभाजन की सबसे बड़ी त्रासदी को कारण बना ? - पंजाब व बंगाल
14. पंजाबी भाषा की पदमश्री तथ ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मनित कवयित्री का नाम लिखें । - अमृता प्रीतम
( क ) कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन
भारत में विविधता का आधारभूत सिद्धांत है -
" भारत में विभिन्न क्षेत्र और भाषाई समूहों को अपनी संस्कृति बनाये रखने की छूट नहीं होगी । " - " भारत में विभिन्न क्षेत्र और भाषाई समूहों को अपनी संस्कृति बनाये रखने की छूट नहीं होगी । "
17. आजादी के समय मणिपुर के राजा ..... थे । - राजा बोधचंद्र सिंह
18. हैदराबाद के शासक..... के नाम से जाने जाते थे । - निजाम