Ch-6 वैश्वीकरण || B-1 Pol. Science 12th class || MCQ Questions 2021-22


वैश्वीकरण


एक अंकीय प्रश्न

खाली स्थान भरो

1. ..... और..... आर्थिक संगठन हैं । -  WHO , IMF

2. वैश्वीकरण को बढ़ावा देने में .........की प्रमुख भूमिका है । - प्रद्योगिकी

3. वर्लड सोशल फोरम की पहली बैठक 2001 में ..... में हुई । - पोर्ट अल्गोरे

4. वैश्वीकरण एक ..... अवधारणा है । - बहुआयामी

5. वैश्वीकरण कर प्रतिरोध भारत में .....और ......द्वारा किया गया । - वामपंथियों,दक्षिणपंथियों


निम्नलिखित के समक्ष सही अथवा गलत का निशान लगाइए

6. वैश्वीकरण के संबंध वस्तुओं , पूंजी व सेवाओं के एक देश से दूसरे प्रवाह से है । - सही

7. वैश्वीकरण मुख्यतः राजनीतिक अवधारणा है । - गलत

8. वैश्वीकरण 1993 के बाद से फैलना प्रारम्भ हुआ । - गलत

9. वैश्वीकरण से भारत को लाभ हुआ है । - सही


निम्नलिखित प्रश्न में दो वक्तव्य हैं । एक को कथन A और दूसरे को कारण R कहा गया है । आपको दोनों वक्तव्यों का परीक्षण करने है व निम्नलिखित कूट के आधार पर निर्णय कर अपना उत्तर अंकित करना है ।

कूटः ( क ) A और R दोनों सही हैं और R , A का सही स्पष्टीकरण है । ( ख ) A और R दोनों सही हैं परंतु R , A का सही स्पष्टीकरण नहीं है । ( ग ) A सही हैं परंतु R गलत है । ( घ ) A गलत हैं और R सही है ।

10. कथन A : वैश्वीकरण एक पूंजीवादी प्रक्रिया है , जिसका सर्वप्रमुख एवं अंतिम उद्देश्य पूंजीवाद को बढ़ावा देना है ।   कारण R : वैश्वीकरण से सभी को लाभ होता है चाहे वे विकसित देश हों या विकासशील या अल्पविकसित । - ( ग )

11. कथन A : भारत में वैश्वीकरण के विरोध किया गया है ।
     कारण R : वैश्वीकरण राज्य की भूमिका को सीमित करता है । - ( )

12. कथन A : वैश्वीकरण से विश्व में आर्थिक प्रवाह में वृद्धि हुई है ।
     कारण R : वैश्वीकरण सांस्कृतिक समरूपता का भी कारक है । - ( )

13. कथन A : भारत में वामपंथियों ने वैश्वीकरण के समर्थन किया है ।
     कारण R : वैश्वीकरण के कारण रोजगार के अवसरों में वृद्धि हुई है । - (  )

14. कथन A : वैश्वीकरण के प्रसार में प्रौद्योगिकी की प्रमुख भूमिका है ।
     कारण R : प्रौद्योगिकी और सूचना की तीव्रता से राज्यों की कार्यकुशलता में कमी आती है । - ( ग )

0 comments: