Ch-3 सत्ता के नए केंद्र || B-1 Pol. Science 12th class || MCQ Questions 2021-22


सत्ता के नए केंद्र


 एक अंकीय प्रश्न

1.मार्शल योजना के तहत 1948 में किस संगठन की स्थापना हुई ?- यूरोपीय आर्थिक सहयोग संगठन

2.चीन में किस नेता ने और कब ‘ खुलेद्वार ' की नीति अपनाई ?- देंग श्याओपेंग

3.चीन के किस प्रधानमंत्री के समय में आधुनिकीकरण के चार प्रस्ताव रखे गये ?- 1978 चाऊ एनलाई

4.आसियान ( ASEAN ) का पूरा नाम लिखिए-  एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशंस ( दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रो का संघ )

5.यूरोपीय संघ का गठन कब और किस संधि के द्वारा हुआ था ?- 1992 , मास्ट्रिस्ट संधि

6.भारत ने आसियान के किन दो देशों के साथ मुक्त व्यापार का समझौता किया है ?- सिंगापुर और थाईलैंड

7.आसियान ने ' आसियान शैली ' द्वारा किन दो देशों का टकराव समाप्त किया ?-  कंबोडिया व पूर्वी तिमोर

8.' यूरो ' मुद्रा को मानने का विरोध किन देशो ने किया ?- स्वीडन तथा डेनमार्क

9.कब और किस संधि द्वारा यूरोपीय समुदाय के देशों के बीच सीमा नियंत्रण समाप्त किया गया ?- 1985 , शांगेन संधि

10.यूरोपीय संघ की मुद्रा का नाम लिखिए ।-  यूरो

11.चीन ने भारत पर आक्रमण कब किया था ?- अक्टूबर 1962

12.माओ के नेतृत्व में चीन में हुई क्रान्ति के बाद अपनाया गया आर्थिक मॉडल किस देश पर आधारित था ?- सोवियत संघ

13.निम्न कथनों के कौन सा असत्य है ?-

i ) आसियान की स्थापना 5 देशों ने मिलकर की है । ii ) वर्तमान में इसकी सदस्य संख्या 10 है ।

iii ) आसियान के कामकाज में राष्ट्रीय सार्वभौमिकता का सम्मान करना महत्वपूर्ण है । iv ) 1992 में आसियान क्षेत्रीय मंच की स्थापना की गई ।

 iv ) 1992 में आसिमान क्षेत्रीय मंच की स्थापना की गई ।

14.चीन में कृषि का निजीकरण कब किया गया ?- 1982 में

15.चीन की महत्वाकांक्षी योजना OBOR का विस्तृत रूप लिखिए । -One Belt One Roads

16.आसिमान के दो संस्थापक सदस्य देशों के नाम लिखिए ।- इण्डोनेशिया तथा मलेशिया


0 comments: