एक अंकीय प्रश्न
1.द्विध्रुवीयता का अर्थ बताएँ । - विश्व में सत्ता के दो केन्द्रों ( ध्रुवों ) का होना
2.बर्लिन की दीवार का प्रतीक थी - शीतयुद्ध
3.समाजवादी सोवियत गणराज्य कब अस्तित्व में आया ? - 1917
4.दूसरी दुनिया किसे कहा जाता है ? - पूर्वी यूरोप के समाजवादी खेमे के देशों को
5.CIS का पूरा नाम लिखे । - स्वतन्त्र राज्यों का राष्ट्रकुल - कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेनडेंट स्टेट्स
6.बर्लिन की दीवार कब गिराई गई ? - 9 नवम्बर 1989
7.USSR का उत्तराधिकारी किसे बनाया गया । - रूस
8.सोवियत संघ में सुधारों की किस नेता ने शुरूआत की चेकोस्लोवाकिया किन दो भागों में टूटा था ? - चेक तथा स्लोवाकिया
10.सोवियत संघ द्वारा नाटो के विरोध में कब व कौन सा सैन्य गठबंधन बनाया था ? - वारसा पैक्ट, 1955
11.सर्वप्रथम सोवियत संघ से अलग होने वाले गणराज्यों के नाम लिखे । - रूस , यूक्रेन
12.रूस के किन दो गणराज्यों में अलगाववादी आन्दोलन चले । - चेचन्या , दागिस्तान
13.सोवियत राजनीतिक प्रणाली की विचारधारा पर आधारित थी । - समाजवाद
14.सोवियत संघ कितने गणराज्यों को मिलकर बना था ? -पन्द्रह
15.वर्तमान राजनैतिक परिपेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बताइए कि विश्व कितने ध्रुवीय है ? -बहुध्रुवीय
16.USSR कब अस्तित्व में आया ? - 1917 की समाजवादी क्रांति के बाद USSR अस्तित्व में आया
17.सोवियत संघ से अलग होने की घोषणा सर्वप्रथम किन गणराज्यों ने की ? - रूस , यूक्रेन व बेलारूस
18.1991 में यूगोस्लाविया के टूटने से बने दो राष्ट्रों का नाम लिखें । - बोसनिया , हर्जेगोबिना
19.सोवियत व्यवस्था के निर्माताओं ने निम्न से किसको महत्व नहीं दिया ।
क ) निजी संपत्ति की समाप्ति ख ) समानता के सिद्धान्त पर समाज का निर्माण ।
ग ) विरोधी दल का अस्तित्व नहीं । घ ) अर्थव्यवस्था पर राज्य का कोई नियन्त्रण नहीं ।
( क )
20 .सोवियत प्रणाली की जनहित के पक्ष में एक विशेषता का उल्लेख कीजिए ।- सभी नागरिकों के लिए न्यूनतम जीवन स्तर निश्चित था ।