शीतयुद्ध और गुटनिरपेक्ष आंदोलन
एक अंकीय प्रश्न
1.वाक्य को सही करके लिखें - अमेरिका ने पूँजीवादी देशों को लेकर 1949 में वारसा संधि की ?-नाटो संधि की
2.N.P.T. व NATO का शब्द विस्तार लिखे ।- ( A ) NATO- उत्तर अटलांटिक संधि संगठन ( B ) NPT - परमाणु अप्रसार संधि
3.किन्हीं दो धुरी देशों के नाम बताएँ -. जर्मनी , इटली , जापान
4.ऐसे दो मित्र देशों के नाम बताएँ बाद में जिनके मध्य शीतयुद्ध हुआ ।- सोवियत संघ,संयुक्त राज्य अमेरिका
5.अमेरिका ने द्वितीय विश्वयुद्ध में जापान के किन दो शहरों पर परमाणु बम गिराए थे ?-हिरोशिमा , नागासाकी
6.परमाणु बमों के गुप्त नाम क्या थे ? -लिटिल ब्वॉय , फैटमैन
7.SALT का पूर्ण रूप लिखों -सामरिक अस्त्र परिसीमत वार्ता
8.START का पूर्ण रूप लिखे । -START - सामरिक अस्त्रा न्यूनीकरण संधि
9.UNCTAD का विस्तृत रूप लिखे ।-UNCTAD संयुक्त राष्ट्र संघ व्यापार और विकास सम्मेलन
10.गुट निरपेक्ष आंदोलन के संस्थापक किन्ही दो देशों एवं उनके नेताओं के नाम लिखें ।-भारत - जवाहर लाल नेहरू, इण्डोनेशिया-सुकर्णो
11.प्रथम गुट निरपेक्ष सम्मेलन में कितने देश शामिल हुये ?- 25
12.अमरीका में स्वतंत्रता की लड़ाई कब हुई थी ? - 1787
13. गुट निरपेक्ष आंदोलन में शामिल यूगोस्लाविया के नेता का नाम लिखें ?-जोसेफ ब्रॉज टीटो
14 . तीसरी दुनिया से क्या अभिप्राय है ? - द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अफ्रीका व एशिया के नव स्वतंत्र देश , जिसका विकास कम हुआ है या हो रहा है । ( विकासशील )
15. निम्नलिखित घटनाओं को क्रमानुसार लिखें
i ) नाटो की स्थापना
ii ) प्रथम विश्वयुद्ध
iii ) हिरोशिमा व नागासाकी पर परमाणु बम गिराना
iv ) वारसा संधि
ii,iii,i,iv
16. शीतयुद्ध के युग में एक पूर्वी तथा एक पश्चिमी गठबंधन का नाम लिखें । -पूर्वी गठबंधन- वारसा संधि , पश्चिमी गठबंधन- SEATO
17. क्यूबा मिसाइल संकट के दौरान सोवियत संघ के नेता कौन थे-निकिता खुश्चेव
18.प्रथम विश्वयुद्ध कब से कब तक हुआ ?- 1914-1918
19.निकिता खुश्चेव ने क्यूबा में मिसाइलें कब तैनात की ?- 1962
20.पूर्वी गठबंधन को और अन्य किस नाम से जाना जाता हैं ? - वारसा संधि के नाम से
21. गुट - निरपेक्ष आंदोलन का पहला सम्मेलन कब और कहा हुआ ?- 1961 में , बेलग्रेड ।
22. गुट - निरेपक्ष आंदोलन के संस्थापक देशों की संख्या कितनी थी ?- गुट - निरेपक्ष आंदोलन के संस्थापक देशों की संख्या पाँच है ।
23. 18 वां गुट - निरेपक्ष आंदोलन कब और कहा हुआ ?- 25-26 अक्टूबर , 2019 ( अज़रबैजान के बाकू )
24.वर्तमान समय में गुट - निरेपक्ष आंदोलन में सदस्यों की संख्या कितनी हैं ?- 120 विकासशील देश , इसके अतिरिक्त 17 देशों और 10 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को पर्यवेक्षक का दर्जा प्राप्त है ।