प्रमुख बिंदु:-
- इजराइल दुनिया का एकमात्र यहूदी देश है ।
- फिलिस्तीनी जो कि अरब मुस्लिम हैं , इसी स्थान से आते हैं , जिसे हम इजराइल कहते हैं ।
- जब भी इजराइल का नाम आता है , यही पता चलता है कि यहूदियों और मुसलमानों की लड़ाई हजार साल से चल रही है ।
- इजराइल ने इस्लाम के खिलाफ जंग छेड़ रखी है ।
- विश्व मानचित्र में एक बिन्दु के समकक्ष प्रतिबिंबित इजराएल , अर्थव्यवस्था के अतिरिक्त विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी , रक्षा तथा गुप्तचर मामलों में 21 वीं शताब्दी के विश्व में एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उदित हुआ है ।
- पश्चिम एशियाई देशों की ज्वलंत राजनीति के मध्य स्थित , इजराएल अपनी अदम्य क्षमता , रक्षा कौशल , नवीन तकनीकी ज्ञान , औद्योगिकरण तथा कृषि विकास के कारण वैश्विक राजनीतिक क्षेत्र में नई ऊँचाइयों पर पहुंच गया है ।
- प्रतिकूलता के विरुद्ध निरंतरता के सिद्धांत से मार्गदर्शित एक शूक्ष्म यहूदी - सियोनवादी राष्ट्र अर्थात इजराएल सामान्य रूप में समकालीन वैश्विक राजनीति में तथा विशिष्ट रूप में अरब - प्रभुत्वशील पश्चिम एशियाई राजनीति में एक विशिष्ट भूमिका का निर्वहन करता है ।
- इस जगह की लड़ाई दो भाग में हुई : एक अरब - इजराइल और दूसरी इजराइल - फिलिस्तीन । पहली लड़ाई हुई दो समुदायों के राष्ट्रवाद के चलते जो द्वितीय विश्व - युद्ध और इसके साथ ब्रिटेन का राज खत्म होने के साथ उभरा था ।
इजरायल फिलीस्तीन विवाद:-
- इजरायल फिलीस्तीन विवाद फिलीस्तीनियों एवं इजरायलियों के बीच लम्बे समय से चला आ रहा विवाद है ।
- यह संघर्ष व्यापक रूप में अरब - इजरायल विवाद का निर्माण करता है ।
- फिलीस्तीनी इजरायल संघर्ष के लिए द्वि - राज्य समाधान ही अनुकूल समाधान है जो वर्तमान में विवादित दोनों पक्षों के बीच विचारणीय है ।
- एक द्वि - राज्य समाधान फिलिस्तीन के ऐतिहासिक क्षेत्र के पश्चिमी भाग को दो अलग राज्य , एक जेविश और दुसरा अरब , बनाकर समस्या को सुलझाने की परिकल्पना करता है ।
- इस विचार के अनुसार , अरब निवासियों को नए फिलिस्तीनी राज्य द्वारा नागरिकता प्रदान किया जाएगा , फिलीस्तीनी शरणार्थियों को भी ऐसी ही नागरिकता देने की पेशकश की संभावना होगी । आज के इजरायल के अरब नागरिकों के पास इस बात का विकल्प है कि वे या तो इजरायल के साथ रहें , या नए फिलिस्तीन के नागरिक बन जाएं ।
- वर्तमान में , इजरायल और फिलिस्तीन की बहुसंख्यक जनता एक चुनावी पोल के मुताबिक किसी भी अन्य समाधान की तुलना में द्वि - राज्य समाधान को वरीयता दे रही है ।
- अधिकतर फिलीस्तीनी इजरायल वेस्ट बैंक एवं गाजा पट्टी को अपने भविष्य राज्य के रूप में देखते हैं और यह बात अधिकतर इजरायलियों ने स्वीकार किया है ।
- एक मुट्ठी भर शिक्षित एकल - राज्य के समाधान की वकालत करते हैं , जिसके द्वारा संपूर्ण इजरायल , गाजा पट्टी , तथा वेस्ट बैंक सभी लोगों के लिए समान अधिकार के साथ एक बाई नेशनल राज्य बन जाएगा ।
- 2003 के बाद से फिलिस्तीनी पक्ष जिन दो प्रमुख गुटों बीच संघर्ष के द्वारा खंडित कर दिया गया है , वे हैं- फतह , पारंपरिक रूप से प्रमुख दल , तथा हमास , जिसने हाल ही में उसे चुनावी चुनौती दिया ।