विधायिका (Legislature) || 11th Class Pol. Science Ch-5 ( Book-1) || Notes in Hindi

 विधायिका

(Legislature)



❇️ सरकार के तीन अंग होते है :-

🔹 विधायिका 

🔹 कार्यपालिका 

🔹 न्यायपालिका 


संविधान के अनुच्छेद 76 के अनुसार भारतीय संसद में दो सदनों के साथ – साथ राष्ट्रपति को भी सम्मिलित किया जाता हैं ।


❇️ विधायिका :-

🔹  संघ की विधायिका को संसद कहा जाता है , यह राष्ट्रपति और दो सदन , जो राज्य परिषद ( राज्य सभा ) और जनता का सदन ( लोक सभा ) से बनती है । राज्यों की विधायिका को विधानमंडल या विधानसभा कहते हैं । 

🔹 विधायिका का चुनाव जनता द्वारा होता है । इसलिए यह जनता का प्रतिनिधी बनकर कानून का निर्माण करता है । इसकी बहस विरोध , प्रदर्शन , बहिर्गमन , सर्वसम्मति , सरोकार और सहयोग आदि अत्यंत जीवन्त बनाए रखती है । 

🔹  लोकतंत्रीय शासन में विधायिका का महत्व बहुत अधिक होता है । भारत में संसदीय शासन प्रणाली अपनायी गयी है जो कि ब्रिटिश प्रणाली पर आधारित हैं । 

❇️ विधायिका दो प्रकार के हैं :-

( 1 ) केंद्र में संसद

( 2 ) राज्य में राज्य विधानमंडल

❇️ भारतीय संसद के दो भाग है :-

🔹 लोकसभा :- भारतीय संसद के अस्थायी सदन को लोक सभा कहते है । जिसका कार्यकाल 5 वर्ष का होता है और इसके 542 सदस्य चुने जाते है ।

🔹 राज्यसभा :- भारतीय संसद के अन्य सदन जो स्थायी होता है राज्यसभा कहते है । इसके सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष होता है ।

❇️ संसद में दो सदनों की आवश्यकता :- 

🔹 विविधताओं से पूर्ण देश प्राय : द्वि – सदनात्मक राष्ट्रिय विधायिका चाहते है ताकि समाज के सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जा सके । 

🔹 इसका एक अन्य लाभ यह है कि एक सदन द्वारा लिए गए प्रत्येक निर्णय पर दुसरे सदन में पुनर्विचार हो जाता है । 

🔹 प्रत्येक विधेयक और निति पर दो बार विचार होता है । 

🔹 एक सदन कोई भी निर्णय जल्दबाजी में थोप नहीं पाता है ।

❇️ संसद के प्रमुख कार्य :-

🔹 कानून बनाना । 

🔹 कार्यपालिका पर नियंत्रण ।

🔹 वित्तीय कार्यः बजट पारित करना 

🔹 संविधान संशोधन ।

🔹 निर्वाचन संबंधी कार्य । 

🔹 न्यायिक कार्य ।

🔹 प्रतिनिधित्व ।

🔹 बहस का मंच । 

🔹 विदेश नीति पर नियन्त्रण ।

🔹 विचारशील कार्य ।

❇️ द्वि – सदनात्मक विधायिका वाले प्रान्त :-

🔹 बिहार

🔹 जम्मू और कश्मीर

🔹 उत्तर – प्रदेश

🔹 महाराष्ट्र

🔹 कर्नाटक 

❇️ राज्यसभा :-

🔹 भारतीय संसद का ऊपरी सदन राज्यसभा हैं इसके अधिकतम 250 सदस्य होते है जिनमें 12 राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत और 238 राज्यों द्वारा अप्रत्यक्ष चुनाव द्वारा निर्वाचित होते हैं । इनका निर्वाचन 6 वर्ष के लिए किया जाता है । राज्य सभा एक स्थायी सदन है । प्रत्येक 2 वर्ष बाद इसमें एक तिहाई सदस्यों का चुनाव होता है । मनोनीत सदस्य साहित्य , विज्ञान , कला , समाजसेवा , खेल आदि क्षेत्रों से लिये जाते है । 

❇️ राज्यसभा का सदस्य बनने की योग्यताएं :-

🔹 वह भारत का नागरिक हो ।

🔹 30 वर्ष की आयु का हो । 

🔹 इनका निर्वाचन एकल संक्रमणीय अनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली से होता है । 

🔹 1951 के जन – प्रतिनिधि कानून के अनुसार राज्यसभा या लोक सभा के उम्मीदवार का नाम किसी न किसी संसदीय निर्वाचक क्षेत्र में पंजीकृत होना आवश्यक है ।

❇️ राज्यसभा की शक्तियाँ :-

🔹 समान्य विधेयकों पर विचार कर उन्हें पारित करती है और धन विधेयकों में संशोधन प्रस्तावित करती है । 

🔹 संवैधानिक संशोधनों को पारित करती है । 

🔹 प्रश्न पूछ कर तथा संकल्प और प्रस्ताव प्रस्तुत करके कार्यपालिका पर नियंत्रण करती है । 

🔹 राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव में भाग लेती है और उन्हें और सर्वोच्य न्यायलय के न्यायधीशों को हटा सकती है । 

🔹उपराष्ट्रपति को हटाने का प्रस्ताव केवल राज्यसभा में ही लाया जा सकता है । 

🔹 यह संसद को राज्य सूची के विषयों पर कानून बनाने का अधिकार दे सकती है । 

🔹 यह राज्यों की हितों ( शक्तियों ) की रक्षा करती है ।

❇️ वित्तिय शक्तियां :-

🔹 वित्त विधेयक पर राज्यसभा 14 दिन तक विचार कर सकता है । 

🔹 संविधान संशोधन संबंधी शक्तियां । 

🔹 प्रशासनिक शक्तियां – मंत्रियों से उनके विभागों के संबंध में प्रश्न राज्यसभा में जो पूछे जा सकते है । 

🔹 अन्य शक्तियाँ चुनाव , सहभियोग , आपात स्थिति की घोषणा न्यायधीश को उसके पद से हटाया जाना इत्यादि पर दोनों सदनों पर अनुमति जरूरी है । 

❇️ लोकसभा :-

🔹 लोकसभा भारतीय संसद का निम्न सदन है । इसमे अधिकतम 550 सदस्य हो सकते है । वर्तमान में लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य है और दो सदस्य ( एंग्लो इंडियन ) को राष्ट्रपति मनोनित कर सकता है । लोकसभा के सदस्यों का चुनाव जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से किया जाता हैं इसका कार्यकाल 5 वर्ष निर्धारित है परंतु उसे समय से पहले भी भंग किया जा सकता है । 

🔹  भारत में संसदीय शासन प्रणाली होने के कारण लोकसभा अधिक शक्तिशाली है क्योंकि इसके सदस्यों का निर्वाचन प्रत्यक्ष रूप से होता है । इसे कार्यपालिका को हटाने को शक्ति भी प्राप्त है ।

❇️ लोकसभा का सदस्य बनने की योग्यताएं :-

🔹 भारत का नागरिक ।

🔹 आयु 25 वर्ष ।

🔹 पागल व दिवालिया न हो ।

🔹 किसी लाभप्रद सरकारी पद पर न हो ।

❇️ लोकसभा की विशेष शक्ति :-

🔹 संध सूची और समवर्ती सूची के विषयों पर कानून बनाती है । धन विधेयकों और समान्य विधेयकों को प्रस्तुत और पारित करती है ।

🔹 कर – प्रस्तावों , बजट और वार्षिक वित्तीय वक्तव्यों को स्वीकृति देती है ।

🔹 प्रश्न पूछ , पूरक प्रश्न पूछ कर , प्रस्ताव लाकर और अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से कार्यपालिका को नियंत्रण करती है ।

🔹 लोकसभा संविधान में संशोधन का कार्य करती है ।

🔹 आपातकाल की घोषणा को स्वीकृति देती है ।

🔹 राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव करती है और उन्हें और सर्वोच्य न्यायलय के न्यायधीशों को हटा सकती है ।

🔹 समिति और आयोगों का गठन करती है और उनके प्रतिवेदन पर विचार करती है ।

🔹 धन विधेयक केवल लोकसभा में में ही प्रस्तुत किये जा सकते है। लोकसभा के पास राज्यसभा से अधिक शक्तियाँ है । राज्यसभा को जनता नहीं बल्कि विधायक चुनते है ।

🔹  संविधान द्वारा अपनायी गई लोकतान्त्रिक व्यवस्था में जनता के पास अंतिम शक्ति होती है । यही कारण है कि संविधान ने निर्वाचित प्रतिनिधियों ( लोकसभा ) के पास ही सरकार को हटाने और वित् पर नियंत्रण रखने की शक्ति दी है ।

❇️ कानून बनाने की प्रक्रिया :-

🔹  विधेयक :- प्रस्तावित कानून के प्रारूप को विधेयक कहते है ।

🔹 विधेयक प्रस्तावित कानून का प्रारूप अनुच्छेद 107-112 कानून निर्माण ।

❇️ विधेयक के प्रकार :-

🔹 विधेयक के दो प्रकार होते है :-

🔶 सरकारी विधेयक ( जो मंत्रियों द्वारा पेश किए जाते है । )

1. धन विधेयक

2. साधारण विधेयक

3. संविधान संशोधन विधेयक

🔶 गैर सरकारी विधेयक ( संसद का अन्य कोई सदस्य पेश करता है )

1. साधारण विधेयक

2. संविधान संशोधन विधेयक

❇️ सरकारी विधेयक :-

🔹 वह विधेयक जिसे सरकार का कोई मंत्री संसद में पेश / प्रस्तुत करता है । सरकारी विधेयक कहलाता है । सरकारी विधेयक दो प्रकार के होते है ।

🔶 साधारण विधेयक :- धन या वित्तीय विधेयक को छोड़कर सभी सरकारी विधेयक साधारण विधेयक होते हैं । जैसे – जनता से जुडी मामलों के लिए कोई नया कानून बनाना हो या संविधान में कोई संसोधन करना हो ।

साधारण विधेयक दो प्रकार के होते है ।

1. समान्य विधेयक 

2. संविधान संसोधन विधेयक 

🔶 धन या वित्तीय विधेयक :- वह विधेयक जो किसी नए कर , छुट या अन्य वित्तीय लेनदेन से संबंधित हो या किसी कार्य के लिए धन मुहैया कराना हो ऐसे विधेयक को वितीय विधेयक कहते है ।

❇️ गैर – सरकारी विधेयक :-

🔹 वह विधेयक जिसे मंत्री के अलावा संसद का कोई अन्य सदस्य संसद में प्रस्तुत करे तो उसे निजी विधेयक कहते है ।

❇️ प्रक्रिया :-

🔹 प्रथम वाचन ।

🔹 द्वितीय वाचन ( समिति स्तर ) 

🔹 समिति की रिपार्ट पर चर्चा 

🔹 तृतीय वाचन । 

🔹 दूसरे सदन में प्रक्रिया । 

🔹 राष्ट्रपति की स्वीकृति । 

❇️ संसदीय नियंत्रण के साधन :-

🔹 बहस और चर्चा – प्रश्न काल , शून्य काल , स्थगन प्रस्ताव । 

🔹 कानूनों की स्वीकृति या अस्वीकृति । 

🔹 वित्तीय नियंत्रण । 

🔹 अविश्वास प्रस्ताव , निन्दा प्रस्ताव ।

❇️ संसदीय समितियां :-

🔹 विभिन्न विधायी व दैनिक कार्यों के लिए समितियों का गठन संसदीय कामकाज का एक जरूरी पहलू है । ये विभिन्न मामलों पर विचार विमर्श करती है और प्रशासनिक कार्यों पर निगरानी रखती है ।

❇️ वित्तीय समितिया :-

🔹 लोक लेखा समिति :- भारत सरकार के विभिन्न विभागों का खर्च नियमानुसार हुआ है या नहीं । 

🔹 प्राकलन समिति :- खर्च में किफायत किस तरह की जा सकती है । 

🔹 लोक उपक्रम :- सरकारी उद्योगों की रिपोर्ट की जांच करती है कि उद्योग या व्यवसाय कुशलता पूर्वक चलाया जा रहे है या नहीं । 

❇️ विभागीय स्थायी समितियां :-

🔹 नियमन समिति । 

🔹 विशेषाधिकार समिति । 

🔹 कार्य – मंत्रणा समिति । 

🔹 आश्वासन समिति । 

❇️ तदर्थ समितियां :-

🔹 विशिष्ट विषयों की जांच – पड़ताल करने तथा रिपोर्ट देने के लिए समय – समय पर गठन किया जाता है । बौफोर्स समझौतों से संबंधित संयुक्त समिति । समितियों द्वारा दिये गए सुझावो को संसद शायद ही नामंजूर करती है । 

❇️ संसद स्वयं को किस प्रकार नियंत्रित करती है :-

🔹 संसद का सार्थक व अनुशासित होना । 

🔹 सदन का अध्यक्ष विधायिका की कार्यवाही के मामलों में सर्वोच्च अधिकारी होता है । 

🔹 दल बदल निरोधक कानून द्वारा 1985 में 52 वां संशोधन किया गया । 91 वें संविधान संशोधन द्वारा संशोधित किया गया । यदि कोई सदस्य अपने दल के नेतृत्व के आदेश के बावजूद – सदन में उपस्थित न हो या दल के निर्देश के विपरीत सदन में मतदान करें अथवा स्वेच्छा से दल की सदस्यता से त्यागपत्र दें उसे ‘ दलबदल ‘ कहा जाता है । अध्यक्ष उसे सदन की सदस्यता के अयोग्य ठहरा सकता है ।

🔹 भारतीय संघात्मक सरकार में 29 राज्य 7 केंद्र शासित इकाईयों को मिलाकर भारत में संघीय शासन की स्थापना करती है । दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दर्जा दिया गया हैं ।

🔹 भारत के प्रत्येक राज्य में विधानमंडल की व्यवस्था एक समान नहीं है । कुछ राज्यों में एक सदनीय तथा कुछ राज्यों में द्वि – सदनीय व्यवस्था है । 

🔹राज्यों में कानून निर्माण का कार्य विधानमंडलों को दिया गया है :-

1. निम्न सदन को विधानसभा । 

2. उच्च सदन को विधान परिषद कहा जाता है । 

❇️ द्विसदनीय राज्य :-

🔹 जम्मू और कश्मीर , उत्तर प्रदेश , तेलंगाना , बिहार , महाराष्ट्र , कर्नाटक व आन्ध्र प्रदेश , सात राज्य बाकी सभी राज्य एक सदनीय है । 

❇️ विधानसभा की शक्तियां :-

🔹 विधायी कार्यशक्ति । 

🔹 वित्तीय शक्तियां । 

🔹 कार्यपालिका शक्तियां । 

🔹 चुनाव संबंधी कार्य । 

🔹 संविधान संशोधन सबंधी शक्तियां । 

❇️ विधान परिषद की शक्तियां :-

🔹 विधायी शक्तियां । 

🔹 वित्तीय शक्तियां । 

🔹 कार्यपालिका शक्तियां । 

🔹 दोनों सदन राज्य विधानपालिका के आवश्यक अंग होते हुए भी संविधान ने विधानसभा को बहुत शक्तिशाली व प्रभावशाली स्थित प्रदान की है ।

❇️ दलबदल :-

🔹 यदि कोई सदस्य अपने दल के नेतृत्व के आदेश के बावजूद सदन में उपस्थित न हो या दल के निर्देश के विपरीत सदन में मतदान करे अथवा स्वेच्छा से दल की सदस्यता दे दे तो उसे दलबदल कहते है ।

❇️ दलबदल निरोधक कानून :-

🔹  संविधान के 52 वाँ संशोधन द्वारा सन 1985 में एक कानून बनाया गया जिसके द्वारा सदन का अध्यक्ष अपने सदस्यों के व्यवहार को नियंत्रित करता है । इसे दलबदल निरोधक कानून कहते है। यदि यह सिद्ध हो जाये कि कोई सदस्य ने दलबदल किया है तो उसकी सदन की सदस्यता समाप्त हो जाती है । उअर ऐसे दलबदलू को किसी भी राजनितिक पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाता है ।





इतिहास विश्व इतिहास के कुछ विषय

Chapter 1: - समय की शुरुआत से (From the Beginning of Time)

Chapter 2: - लेखन कला और शहरी जीवन (Writing and City Life)

Chapter 3: - तीन महाद्वीपों में फैला हुआ साम्राज्य (An Empire Across Three Continents)

Chapter 4:- इस्लाम का उदय और विस्तार (The Central Islamic Lands )

Chapter 5:- यायावर साम्राज्य (Nomadic Empires)

Chapter 6:- तीन वर्ग (The Three Orders)

Chapter 7:- बदलती हुई सांस्कृतिक परम्पराएँ (Changing Cultural Traditions)

Chapter 8:- संस्कृतियों का टकराव (Confrontation of Cultures)

Chapter 9:- औद्योगिक क्रांति (The Industrial Revolution)

Chapter 10:- मूल निवासियों का विस्थापन (Displacing Indigenous Peoples)

Chapter 11:- आधुनिकीकरण के रास्ते (Paths to Modernization)

राजनीति विज्ञान  भारत का संविधान : सिद्धांत और व्यवहार

Chapter 1:- संविधान क्यों और कैसे (Constitution because and how)

Chapter 2:- भारतीय संविधान में अधिकार (Rights in the Indian Constitution)

Chapter 3:- चुनाव और प्रतिनिधि (Election and Representative)

Chapter 4:- कार्यपालिका (Executive)

Chapter 5:- विधायिका (Legislature)

Chapter 6:- न्यायपालिका (Judiciary)

Chapter 7:- संघवाद (Federalism)

Chapter 8:- स्थानीय शासन (Local Government)

Chapter 9:- संविधान एक जीवंत दस्तावेज़ (Constitution a living document)

Chapter10:- संविधान का राजनितिक दर्शन (Political Philosophy of the Constitution)

 

 

- राजनितिक सिद्धांत

Chapter 1:- राजनीतिक सिद्धांत एक परिचय (Political Theory - An Introduction)

Chapter 2:- स्वतंत्रता (Freedom)

Chapter 3:- समानता (Equality)

Chapter 4:- सामाजिक न्याय (Social justice)

Chapter 5:- अधिकार (Rights)

Chapter 6:- नागरिकता (Citizenship)

Chapter 7:- राष्ट्रवाद (Nationalism)

Chapter 8:- धर्मनिरपेक्षता (Secularism)

Chapter 9:- शांति (Peace)

Chapter 10:- विकास (Development)

 

 

भूगोल   भौतिक भूगोल के मूल सिद्धांत

Chapter 1:- भूगोल एक विषय के रूप में (Geography as A Discipline)

Chapter 2:- पृथ्वी की उत्पत्ति एंव विकास (The Origin and Evolution of the Earth)

Chapter 3:- पृथ्वी की आन्तरिक संरचना (Interior of the Earth)

Chapter 4:- महासागरों और महाद्वीपों का वितरण (Distribution of Oceans and Continents)

Chapter 5:- खनिज एंव शैल (Minerals and Rocks)

Chapter 6:- आकृतिक प्रक्रियाएँ (Geomorphic Processes)

Chapter 7:- भू आकृतियाँ तथा उनका विकास (Landforms and their Evolution)

Chapter 8:- वायुमण्डल का संघटन एवं संरचना (Composition and Structure of Atmosphere)

Chapter 9:- सौर विकिरण, ऊष्मा संतुलन एवं तापमान (Solar Radiation , Heat Balance and Temperature)

Chapter 10:- वायुमंडलीय परिसंचरण तथा मौसमी प्रणालियाँ (Atmospheric Circulation and Seasonal Systems)

Chapter 11:- वायुमंडल में जल (Water in the Atmosphere)

Chapter 12:- विश्व की जलवायु एवं जलवायु परिवर्तन (World Climate and Climate Change)

Chapter 13:- महासागरीय जल (Ocean Water)

Chapter 14:- महासागरीय जल संचलन (Movements of Ocean Water)

Chapter 15:- पृथ्वी पर जीवन (Life on the Earth)

Chapter 16:- जैव विविधता एवं संरक्षण (Biodiversity and Conservation)

 

 

 भारत : भौतिक पर्यावरण

Chapter 1:- भारत स्थिति (India - Location)

Chapter 2:- संरचना तथा भू - आकृति विज्ञान (Structure and Physiography)

Chapter 3:- अपवाह तंत्र (Drainage System)

Chapter 4:- जलवायु (Climate)

Chapter 5:- प्राकृतिक वनस्पति (Natural Vegetation)

Chapter 6:- मृदा (Soils)

Chapter 7:- प्राकृतिक आपदाएं और संकट (Natural Hazards and Disaster)

 

 

 


0 comments: